Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale

Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale 2022 – जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
.

हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले हैं की Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale ( जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले ) के बारे में,

साथ मे जानेंगे कि Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale ओर जिओ नंबर की हिस्ट्री कैसे निकाले से जुड़ी हुई तमाम महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले हैं।
 
दोस्तो बहुत से लोग अपने जिओ नंबर या फिर अपने किसी करीबी जैसे वाइफ या गर्ल फ्रेंड के जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, मगर जानकारी के अभाव में वह जिओ नंबर की कॉल डिटेल से नहीं निकाल पाते हैं, हम आपको बताना चाहेंगे,
.
Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
.
कि जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप सिर्फ 2 मिनट के अंदर जिओ सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं यदि आप भी जिओ सिम की कॉल डिटेल से नहीं निकाल पा रहे हैं और आप जिओ सिम की कॉल डिटेल्स चेक करना चाहते हैं।
 
तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम आपको जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैं, आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के जानते हैं कि Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale.
 

Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale ?

दोस्तो जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालना बहुत ही आसान है, जिओ सिम की कॉल डिटेल्स 2 तरीके से निकाल सकते हैं, जिओ ऐप के द्वारा ओर जिओ वेबसाइट के द्वारा इन दोनों तरीको से जीओ सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते है-
 

Jio App से Jio Call Details Kaise Nikale 

दोस्तो जिओ ऐप के माध्यम से जिओ की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होंगे-

STEP -1 

दोस्तो यदि आपके फ़ोन में माय जिओ ऐप नही है, तो सबसे पहले जिओ ऐप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करें। माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने जिओ नंबर से माय जिओ ऐप में लॉगिन करना है, 
Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
जब आप अपने जिओ नंबर डालेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद अब आपका नंबर जिओ ऐप में लॉगिन हो जाएगा यदि आपका जीओ नंबर पहले से ही लॉगिन है, तो आपको अब तक कुछ नही करना है।
 

STEP -2 

माय जिओ ऐप में लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने माय जिओ ऐप का होम पेज दिखाई देगा, जहाँ पर My Account के निचे आपका मोबाइल नंबर ओर आपका रिचार्ज प्लान दिखाई देगा, 
Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
जिसके ठीक नीचे Trending Now का एक ओर Option दिखाई देगा, जहाँ पर अब आपके सामने कई सारे अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से अब आपको Usage Details के Option पर क्लिक करना है।
 

STEP -3 

Usage Details पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने DATA, CALLS, SMS ओर WIFI के 4 चार ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि अब आपको DATA HISTORY निकालनी है, तो उसपर क्लिक करें,
Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
और यदि आपको CALLS HISTORY निकालनी है, तो उसपर क्लिक करें, फिलहाल हमे CALLS HISTORY निकालनी है, तो CALLS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना।
 

STEP -4 

CALLS वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको सारी CALL DETAILS दिखाई देगी, यहाँ पर आपको OUTGOING CALL HISTORY दिखाई देगी, MY JIO APP पर डायरेक्ट सिर्फ 2 से 3 दिन की कॉल HISTORY दिखाई देती है।
Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
यदि आपको पिछले तीन महीने या एक महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है, तो नीचे स्क्राल करके DO YOU WANT USAGE STATEMENT वाले ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करना है।
 

STEP -5 

Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale, जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, Jio Call Details Kaise Nikale, Jio Ki Incoming Call Details Kaise Nikale
.
STATEMENT वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर की ओर स्टेटमेंट की डेट दिखाई देगी, अब आप डेट सेलेक्ट कर सकते हैं, डेट सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने 3 ओर ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे –
 
1- EMAIL STATEMENT – दोस्तो यदि आपको कॉल डिटेल्स ईमेल आईडी पर चाहिए तो अब आपको EMAIL STATEMENT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद अपनी ईमेल आईडी डाले अब कॉल डिटेल्स आपकी ईमेल आईडी पर सेव हो जाएगी।
 
2- DOWNLOAD STATEMENT – दोस्तो यदि आपको कॉल डिटेल्स डाउनलोड करनी है, तो अब आपको DOWNLOAD STATEMENT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद स्टेट आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
 
3- VIEW STATEMENT– यदि आपको तुरंत ही कॉल डिटेल्स देखनी है, तो VIEW STATEMENT पर क्लिक करें, जिसके बाद कॉल डिटेल्स आपको माय जिओ पर तुरंत ही दिख जाएगी।
 
दोस्तों इस प्रकार से आप माय जिओ ऐप की मदद से अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं, दोस्तो अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि जियो सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले, दोस्तों यदि आप किसी अन्य नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं,
 
तो पहले आपको दूसरे जिओ नंबर से लॉगिन होना होगा, दूसरे जिओ नंबर से लॉगिन होने के बाद ही अब आप अपने दूसरे नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं, आइये अब जानते है, की जिओ वेबसाइट से जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले।
 

Jio Website से Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale

दोस्तो वैसे तो ज्यादातर लोग जिओ ऐप की मदद से कॉल डिटेल्स निकालना पसंद करते है, लेकिन कुछ लोग जिओ वेबसाइट के माध्यम से जिओ सिम की कॉल डिटेल निकलना चाहते है, जिओ वेबसाइट से जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होंगे- 
 
  • दोस्तो सबसे पहले जिओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाए।
  • दोस्तो जिओ वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे- MOBILE, JIOFI, JIO Fiber, JIO Link इत्यादि।
  • अब हमें Mobile वाले Option पर क्लिक करना है, क्योकि हमें Mobile Sim की डिटेल्स निकालनी है।
  • Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको जिस जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालनी है उससे लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको Sent OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • जिओ वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद अब आपको My वेबसाइट पर My Statement वाला Option ढूंढना है।
  • दोस्तो अब आपको My Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, My Statement पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, 
  • View Statement, Download Statement ओर Email Statement जिनमे से अब आप View Statement पर क्लिक करके अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप जिओ वेबसाइट के माध्यम से अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो, दोस्तो आसा करते है, की आपको जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, आइये अब जानते है, की JIO Sim Call Details निकालने के फायदे।
 

JIO Sim Call Details निकालने के फायदे 

दोस्तो JIO Sim Call Details निकालने के कई सारे फायदे हैं जो कि निम्नलिखित है- 
.
  • यदि आपकी वाइफ या जीएफ किसी से अनजान व्यक्ति से बात कर रही है, तो उसकी जानकारी निकाल सकते है।
  • अनजाने में डिलीट हुए नंबर आसानी से निकाल सकते है।
  • जरूरी कॉल की डिटेल्स निकाल सकते है।
  • जिओ ऐप की मदद से फ्री में जिओ सिम की इन्फॉर्मेशन मिल जाती है।
दोस्तों JIO Sim Call Details निकालने के फायदे क्या है, से जुड़ी हुई जानकारी आपको मिल गई होगी, दोस्तो ऊपर बताए गए तरीको को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
 

JIO Sim ki Call Detail Kaise Nikale से संबंधित FAQ

दोस्तो JIO Sim ki Call Detail Kaise Nikale से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे इस लेख में मिल जाएंगे-
 

जिओ फ़ोन में डिलीट कॉल कैसे देखे ?

दोस्तो जिओ फोन में डिलीट कॉल डिटेल्स को जिओ ऐप की मदद से निकाल सकते है,इसके लिए आपको सबसे पहले जिओ ऐप में लॉगिन होना होगा, उसके बाद आपको Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको जिओ फ़ोन के डिलीट नंबर मिल जाएंगे।

जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालने का तरीका क्या है ?

दोस्तो जिओ सिम की कॉल निकालने के दो तरीक़े है, My Jio App ओर Jio Website से Jio Sim की कॉल डिटेल निकाल सकते है।

जिओ नंबर डिटेल्स कैसे निकाले ?

दोस्तो My Jio App ओर Jio Website से Jio Sim की कॉल डिटेल निकाल सकते है। लेकिन सिर्फ आप आउटगोइंग कॉल की ही डिटेल निकाल सकते है।

अंतिम शब्द :-

दोस्तों उमीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, आर्टिकल मैं हमारे द्वारा Jio Sim Ki Call Detail Kaise Nikale ( जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले ) से संबंधित जानकारी साझा की है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी,
 
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं इसके अलावा ऐसी ही और भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए कृपया हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!