Kirana store ka Profit badhane ka Tarika, Kirana Store Ka Profit Kaise Badhaye

5 बेस्ट आईडियाज़ जिससे बढ़ेगा आपके किराना स्टोर का मुनाफा

किराना स्टोर खोलने की जानकारी, Kirana store ka Profit badhane ka Tarika, किराना दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा, Kirana Store Ka Profit Kaise Badhaye

दोस्तों आज हम आपको किराना स्टोर का प्रॉफिट बढ़ाने का तरीका (Kirana store ka Profit badhane ka Tarika) के बारे में जानकारी देने वाले है, साथ मे जानेगे की Kirana Store Ka Profit Kaise Badhaye दोस्तो अगर आप अपनी किराना दुकान बढ़ाना चाहते हैं,

और मुनाफा बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, किराना स्टोर भारतीय बाजार की रीढ़ है और महामारी के दौरान बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। किराना स्टोर एक डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह है,

जो लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, किराना की दुकान देश की हर गली के कोने-कोने में मौजूद है, महामारी के दौरान जब लगभग हर बिज़नेस अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा था, किराने की दुकानों ने दैनिक आवश्यक वस्तुओं की लगभग स्थिर सप्लाई बनाए रखा।

Kirana store ka Profit badhane ka Tarika, Kirana Store Ka Profit Kaise Badhaye

इसने न केवल देश भर में इन स्टोरों के महत्व को प्रदर्शित किया है, बल्कि ग्राहकों के विश्वास को लॉकडाउन अवधि के बाद के लिए प्रोत्साहित किया है, किराना स्टोर सदाबहार रहेंगे,

क्योंकि भारत में अधिकांश लोग अभी भी आवश्यक जरूरतों के लिए अपने स्थानीय किराना स्टोर पर निर्भर हैं। इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें की कैसे बढ़ेगा आपके किराना दुकान का बिज़नेस और प्रॉफिट। आइये अब जानते हैं, की Kirana Store Ka Profit Kaise Badhaye

5 टिप्स जो बढ़ाएंगे आपकी किराना दुकान का मुनाफा (Kirana Store Ka Profit Badhane Ka Tarika)

किराना दुकान जितनी ज्यादा चलती है उससे ज्यादा इसमें कम्पटीशन रहता है क्योंकि हर गली-नुक्कड़ पर आपको एक किराना स्टोर मिल जाएगी इसलिए अगर आप अपनी किराना दुकान का मुनाफा बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिये गए Kirana store ka profit badhane ka tarika

1- डिजिटल दुकान शुरू करें 

आज के दौर में अगर अपने नए बिज़नेस आईडियाज को सफल बनाना है तो डिजिटल प्लेटफार्म पर एक्टिव होना बहुत ज़रूरी है। हालांकि पूरे देश से लॉकडाउन प्रतिबंध हट गए हैं, फिर भी लोग आगे बढ़ने के बारे में अनिश्चित हैं। लगभग हर कोई डिजिटल लेनदेन को प्राथमिकता देता है,

क्योंकि वे खुद को वायरस के संपर्क में नहीं लाना चाहते हैं। आज जब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, तो अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन लाना लाभ दायक हो सकता है। ऑनलाइन किराना स्टोर कोई नया आईडिया नहीं है। कई किराना स्टोर मालिकों ने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है।

अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन लाना एक व्यापक प्रदर्शन प्रदान करता है और बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करता है। आपके ग्राहक अपने घरों में बैठकर आपकी दुकान से आर्डर कर सकते हैं जिससे आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ेगी और साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा। 

2- वैरायटी रखें सही 

आपको अपनी किराना दुकान में वही सामान की वैरायटी रखना चाहिए जो आपके ग्राहकों के लिए सही है और जिसकी उन्हें ज़रूरत है। जबरदस्ती अपनी किराना दुकान को बड़ा दिखने के लिए कुछ भी आइटम्स रखना बेकार साबित हो सकता है। 

इसलिए अगर आपको अपनी किराना दुकान की बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़ाना है तो अपने ग्राहकों की खरीदी समझें और उसके अनुसार ही सामान रखें। 

3- उत्सवों पर दें डिस्काउंट

अक्सर किराना दुकान वाले इस चीज़ को नहीं समझते हैं और अपनी दुकान की चीज़ें MRP पर ही देते हैं, पर अगर आपको अपनी किराना दुकान की बिक्री बढ़ाना है और प्रॉफिट भी दोगुना करना है तो आपको छोटे-बड़े उत्सवों का ध्यान रखते हुए अपने ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट देना चाहिए। 

उत्सव जैसे होली, दिवाली, रक्षाबंधन, ईद, नया साल आदि ऐसे सभी बड़े उत्सव में अगर आप डिस्काउंट या कुछ अलग देंगे तो आपके पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहक भी आपकी किराना दुकान की तरफ खिंचें चले आएंगे। 

4- सामान-सजावट का रखें ध्यान 

किराना दुकान में अक्सर सारे सामान इधर उधर फैले होते हैं जो बाद में मिलते नहीं हैं और ग्राहक को इंतज़ार करना पड़ता है, अपनी किराना दुकान की अलमारियों को सजाएं और सामानों को व्यवस्थित केटेगरी रखें। 

जैसे एक रैक में सिर्फ बिस्किट, दूसरे में केवल स्नैक्स और अपनी दुकान की अलमारियों को सजाएं। किराना दुकान की सजावट बहुत फर्क डालती है,  अगर आप अपने किराना दुकान के बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं और प्रॉफिट भी कमाना चाहते हैं तो ऐसी सामान-सजावट बहुत ज़रूरी है।

5- मार्केटिंग, ब्रांडिंग और प्रचार 

किराना दुकान को बढ़ाने का एक और उपाय है, मार्केटिंग। वैसे तो ये सबसे ज्यादा कारगर उपाय है मगर हर बार मार्केटिंग या प्रचार काम नहीं करता, आपको अपनी किराना दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए और मुनाफा बढ़ाने के लिए सही मार्केटिंग करना चाहिए,

और वो भी सही समय पर अगर आप चाहते हैं की मार्केटिंग का रिजल्ट आपके पक्ष में हो और आपको प्रचार से लाभ हो तो प्रचार का सही समय चुनें साथ ही सही जगहों पर प्रचार करें जो आपके बजट में भी हो और ज्यादा मुनाफा दे सके। 

जैसे सोशल मीडिया पर प्रचार, इसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं लगते बस आपको किसी विज्ञापन एजेंसी से जुड़कर यह काम करवाना होता है, दोस्तो आसा करते है, की अब आपको किराना स्टोर का प्रॉफिट बढ़ाने का तरीका (kirana store ka profit badhane ka tarika) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।

और अंत में 

किराना दुकान बढ़ाने और उसका मुनाफा बढ़ाने के लिए ऊपर हमने कुछ टिप्स लिखे हैं जो बेशक बहुत ही कारगर हैं। किराना बिज़नेस आपको हमेशा मुनाफा ही देता है अगर आप उसे सही रूप से मैनेज करते हैं और ढंग से चलाते हैं तो।

अगर नए बिज़नेस आइडियाज के हिसाब से सोचे तो किराना दुकान को ऑनलाइन लेजाने की सारे सोच रहे है और काफी हद तक खरीदने वाले भी ऑनलाइन ही खरीद रहे है, हमारे हिसाब से ये 5 Kirana Store ka Profit Badhane ka Tarika,

आपकी किराना दुकान की बिक्री और मुनाफा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं तो बस इन टिप्स के बारे में सोचिये और बजट के अनुसार इन टिप्स पर काम करके अपनी किराना दुकान को दिनों-दिन बढ़ाते जाए। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!