Koo App Kya hai, What Is Koo App In Hindi, कू ऐप का मालिक कौन है, कू ऐप क्या है, 

Koo App Kya Hai – Koo App का उपयोग कैसे करें ?

Koo App Kya hai, कू क्या है, What Is Koo App In Hindi, कू ऐप का मालिक कौन है, कू ऐप क्या है

हेलो दोस्तो हमारी इस ब्लॉग पोस्ट में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Koo App Kya hai (What Is Koo App In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेंगे कि कू ऐप क्या है, कू ऐप डाउनलोड कैसे करें, कू ऐप का उपयोग कैसे करें, कू ऐप का मालिक कौन है ओर कू ऐप किस देश का है, से जुड़ी जुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो क्या आप भी भारत के माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते है, यदि आपका जवाब हां है, तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

Koo App Kya hai, What Is Koo App In Hindi, कू ऐप का मालिक कौन है, कू ऐप क्या है, 

क्योकि आज के इस लेख में हम आपको कू ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, दोस्तो कू ऐप ट्विटर की तरह ही एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, जिसे भारत मे ही बनाया गया है, ओर इसे भारतीय डेवलपर के द्वारा ही डेवेलोप किया गया है।

दोस्तो कू ऐप क्या है, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े, आइये दोस्तो अब बिना किसी टाइम जाया करें, जानते है, की कू ऐप क्या है ओर कू ऐप का संस्थापक कौन है।

कू ऐप क्या है ? ( Koo App Kya hai )

दोस्तो कू ऐप ट्विटर की तरह एक माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, यह भारत का पहला ऐप है, जोकि ट्विटर का अल्टरनेटिव है, यह एक लोकप्रिय ऐप है, गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है,

वही इस ऐप को बहुत शानदार रिव्यु रेटिंग दी गई है, जोकि 5 में से 4.6 है, इस ऐप में आपको 400 Words की पोस्ट ओर 1 मिनेट तक के ऑडियो ओर वीडियो शेयर कर सकते है, इसके अलावा आप लोगो को फॉलो कर सकते है, 

वही लोग आपको फॉलो कर सकते है, इतना ही नही ट्विटर की तरह आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली ओर फॉलोवर से चैट भी कर सकते है, इसके अलावा इस ऐप में आपको अलग-अलग कैटगरी में न्यूज़ & वीडियो देखने को मिल जाते है। 

कू ऐप को भारत मे ही डेवेलोप किया गया है, ऐसे में उपयोगकर्ता अपनी भाषा मे कुछ भी पोस्ट प्रकाशित कर सकते है, इसके अलावा जब आप इस ऐप में सिग्नउप करते है, तो आपके सामने भारतीय भाषाओं का चयन करने का ऑप्शन मिल जाता है।

आप अपने हिसाब से हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली ओर तमिल भाषा मे इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, वैसे इंडिया में ज्यादातर लोग हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा मे इस ऐप का उपयोग करते है।

इस ऐप में वौइस् टाइपिंग ओर वौइस् सर्चिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है, जो इस ऐप को खास बनाता है, दोस्तो इस ऐप में आप अपनी राय पोस्ट के माध्यम से अपडेट ओर साझा कर सकते है, इसके अलावा दैनिक लाइव और ब्रेकिंग न्यूज और विषयों पर चर्चा कर सकते है।

इतना ही नही आप बॉलीवुड कलाकारों, पत्रकारों, राजनेताओं, क्रिकेटरों, अभिनेताओं / अभिनेत्रियों, कार्यकर्ताओं और अन्य दिलचस्प लोगों को फॉलो करके उनके बारे में जान सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, की कू ऐप का मालिक कौन है और कू ऐप किस देश का है।

कू ऐप का मालिक कौन है, ओर कू ऐप किस देश का है ?

दोस्तो कू ऐप का मालिक अप्रमेय राधा-कृष्ण है, ओर इसके सीईओ भी अप्रमेय राधा-कृष्ण ही है, इन्होंने मार्च 2020 में कू ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर लांच किया है, कू ऐप एक भारतीय ऐप है, इसका मुख्यालय बंगलोर, भारत मे स्थित है, कू ऐप को भारत मे ही डेवलपर के द्वारा डेवेलोप किया गया है, 

कू ऐप भारत का ट्विटर माना जाता है, बहुत से अभिनेता और राजनेता कू ऐप का इस्तेमाल करते है, आने वाले समय मे कू ऐप ओर ज्यादा पॉपुलर हो सकता है, आइये दोस्तो अब जानतें है, की कू ऐप की विशेषताएं क्या है।

यह भी पढ़े :

कू ऐप की विशेषताएं क्या है ?

दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की कू ऐप एक ट्विटर की तरह माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, कू ऐप में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, कू ऐप की विशेषताएं निम्नलिखित है- 

  • कू ऐप एक भारतीय ऐप है, ओर इसे आप भारत की सभी भाषाओं में यूज़ कर सकते है।
  • कू ऐप का इस्तेमाल करके आप अभिनेताओं, राजनेताओं, कलाकारों और क्रिकेटरों को फॉलो कर सकते है।
  • कू ऐप पर एकाउंट बनाकर आप खुद अपनी राय साझा कर सकते है।
  • कू ऐप पर आप अपने फॉलोवर, परिवार और फैमिली वालो से चैटिंग कर सकते है।
  • भारत के टॉप समाचारों के माध्यम से न्यूज़ पढ़ सकते है, ओर उस न्यूज़ को शेयर भी कर सकते है।
  • इंडियन न्यूज़ के द्वारा डाली गई पोस्ट या अभिनेताओं, राजनेताओं, कलाकारों और क्रिकेटरों के द्वारा डाली गई पोस्ट को लाइक, कमेंट ओर शेयर कर सकते है।
  • आप खुद अपने विचारों को लोगों के सामने पोस्ट के माध्यम से रख सकते है।

दोस्तो कू ऐप की यह प्रमुख विशेषताएं है, जिनके बारे में अब आप जान चुके है, कू ऐप बहुत ही शानदार ऐप है, और यह भारतीयों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भी है, आइये अब जानते है, की कू ऐप का उपयोग कैसे करें।

कू ऐप का उपयोग कैसे करें ?

दोस्तो अब तक आपने जाना कि कू ऐप क्या है, अब हम कू ऐप का इस्तेमाल करने के बारे में जानने वाले है, दोस्तो कू ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है, आप निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो करके कू ऐप का इस्तेमाल कर सकते है- 

  • दोस्तो कू ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको कू ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • Koo App डाउनलोड करने के बाद अब आपको कू ऐप में अपनी भाषा का चुनाव करना होगा।
  • जिसके बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
  • मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको यूजरनाम ओर प्रोफाइल फोटो डालनी है।
  • दोस्तो Koo App का इस्तेमाल करने के दौरान आप चाहे तो अपने बारे में कुछ जानकारी डाल सकते है।
  • दोस्तो अब आप कू ऐप का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, अब किसी की भी पोस्ट को लाइक, कमेंट ओर शेयर कर सकते है।
  • दोस्तो अब आप Koo App पर पोस्ट भी डाल सकते है, ओर न्यूज़ भी पढ़ सकते है।

दोस्तो इस तरह से आप कू ऐप का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर सकते है, दोस्तो आसा करते है, की अब आप समझ गए होंगे कि कू ऐप का इस्तेमाल कैसे करते है, आइये अब हम जानते है, की Koo App Download कैसे करें।

यह भी पढ़े:- 

Koo App Download कैसे करें ?

दोस्तो कू ऐप डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप सिर्फ 2 मिनेट में गूगल प्लेस्टोर से कू ऐप को डाउनलोड कर सकते है, कू ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर कू ऐप सर्च करना होगा, 

उसके बाद आपके सामने कू ऐप दिखाई देगा, जहाँ पर अब आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इस तरह से आप कू ऐप को डाउनलोड कर सकते है, यदि आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी कू ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

DOWNLOAD NOW

दोस्तो आसा करते है, की कू ऐप क्या है (Koo App Kya hai) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Koo App Kya hai संबंधित FAQ

दोस्तो Koo App Kya hai से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल में निचे मिल जाएंगे- 

कू ऐप के फाउंडर कौन है ?

दोस्तो कू ऐप के फाउंडर अप्रमेय राधा-कृष्ण ओर मयंक बिदावतका है, यह दोनो भारतीय है।

कू ऐप का मुख्यालय कहां है ?

कू ऐप का मुख्यालय बंगलोर, कर्नाटक में स्थित है।

क्या कू ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए ?

जी हां यदि आप भारतीय है, ओर आप ट्विटर जैसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है, तो आपको कू ऐप का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह एक भारतीय ऐप है, और भारतीय को भारत की किसी भी अच्छी और ट्रस्टेड ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

प्लेस्टोर पर कू ऐप के कितने डाउनलोड है ?

दोस्तो गूगल प्लेस्टोर पर कू ऐप के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो कू ऐप से आप कुछ तरीको से पैसे कमा सकते है, जेसे की कू ऐप पर डेली विजित करके, कू ऐप को रेफर करके, Koo App पर स्पॉन्सरशिप के द्वारा और Koo पर प्रोडक्ट बेचकर।

निष्कर्ष : 

उम्मीद करते है, की दोस्तो आपको Koo App Kya hai से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने What Is Koo App In Hindi के बारे में भी जानकारी साझा की है,
.

इसके अलावा हमने Koo App Ka Malik Kon hai के बारे में भी बताया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने फ्रेंड्स ओर फैमिली तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना है,

तो आप बिना किसी परेशानी के हमसे कमेंट के माध्यम से सवाल पूछ सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!