KreditBee App Kya hai, KreditBee App Details In Hindi, KreditBee App Se Loan kaise Le, KreditBee App Download कैसे करें, KreditBee App Fake Or Real,

KreditBee App क्या है – KreditBee App Se Loan kaise Le

KreditBee App Kya hai, KreditBee app क्या है, KreditBee App Details In Hindi, KreditBee App Se Loan kaise Le, KreditBee App Fake Or Real In Hindi, क्रेडिटबी लोन कैसे ले
 

हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi में आपका एक बार फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम KreditBee App Kya hai (KreditBee App Details In Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है।

साथ मे जानेगे की KreditBee App Se Loan kaise Le, KreditBee App Download कैसे करें, क्रेडिटबी लोन कैसे ले ओर KreditBee App Loan Interest Rate से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो आज के समय लोन लेने की जरूरत हर किसी पड़ती है, चाहे वो पर्सनल लोन हो या फिर होम लोन हो, लोन लेना कोई बुरी बात नही है, लेकिन दोस्तो लोन सही प्लेटफार्म से लेना जरूरी है, जहाँ पर आपको Interest Rate कम देना पड़े।
KreditBee App Kya hai, KreditBee App Details In Hindi, KreditBee App Se Loan kaise Le, KreditBee App Download कैसे करें, KreditBee App Fake Or Real,
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि गूगल प्लेस्टोर पर आज के समय मे कई सारे बेहतरीन एप्स है, जिनकी मदद से आप लोन ले सकते है, उन्ही में से एक ऐप KreditBee है, KreditBee की मदद से भी आप घर बैठे Loan ले सकते है।
 
यदि आपको KreditBee App के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, ओर आप KreditBee App के बारे में जानना चाहते है, कृपया यह लेख पूरा पढ़े, क्योकि इस लेख में हम आपको KreditBee App Kya Hai,
 
ओर KreditBee App Se Loan Kaise Le से जुड़ी हुई हर छोटी से बड़ी जानकारी आज के इस लेख में देने वाले है, आइये अब बिना किसी वक्त जाया करें, जानते है, की KreditBee App Kya Hai.
 

Table of Contents

KreditBee App Kya Hai ? (KreditBee App Details In Hindi) :

दोस्तो KreditBee एक Online Loan App है, इस App की मदद से आप घर बैठे Loan ले सकते है, Best Loan App की सूची में KreditBee App का भी नाम आता है, KreditBee एक Trusted  Loan Approval App है।
 
यह ऐप सिर्फ 24 घण्टो के अंदर आपको Loan दे देती है, KreditBee App को Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd के द्वारा सन 2018 में पब्लिस किया गया है, इस ऐप की मदद से पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन ओर शॉपिंग लोन ले सकते है।
 
इसके अलावा आप KreditBee Card भी बनवा सकते हो, इस ऐप के द्वारा आप 1000 से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर ले सकते है, यह ऐप NBFC के द्वारा Approved है, ओर यह ऐप RBI Registered है।
 
अर्थात KreditBee App आरबीआई की गाइडलाइंस को फॉलो करती है, KreditBee App के गूगल प्लेस्टोर पर 10M से भी ज्यादा डाउनलोड है, ओर इस ऐप को लोगो के द्वारा 4.4 रिव्यु रेटिंग दी गई है।
 
ओर KreditBee App पर 1करोड़ से ज्यादा भारतीयों का भरोसा है, KreditBee App से लोन अप्रूवल हो जाने के बाद लोन अमाउंट सीधे आपके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता है, ओर इस ऐप की खास बात यह है। 
 
की यह ऐप मिनिमम प्रोसेसिंग फीस पर लोन देता है, लोन लेने के लिए सबसे जरूरी बात यह है, की आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है, ओर आपकी माशिक सैलरी 12 हजार से ज्यादा है।
 
तो आप इस ऐप से लोन ले सकते है, आसा करते है, की अब आप समझ गए होंगे की KreditBee App kya hai, आइये अब जानते है, की KreditBee का मालिक कौन है।
 

KreditBee का मालिक कौन है ?

KreditBee एक ऑनलाइन लोन देने वालीं ऐप है, जिसके मालिक और सीईओ मधुसूदन एकंबरम हैं जिन्होंने 10 मई 2018 में इस ऐप को लॉन्च किया गया था. आज के समय मे KreditBee लोकप्रिय लोन एप में से एक है।
 

KreditBee का मुख्यालय कहाँ है ?

KreditBee App एक भारतीय कंपनी है, KreditBee App का मुख्यालय अर्थात हेडऑफिस बंगलौर, कर्नाटक में स्थित है, आइये अब जानते है, की KreditBee App Interest Rate कितना है।
 

KreditBee App Interest Rate कितना है ?

दोस्तो बहुत से लोग हमेसा लोन लेने से पहले ब्याज अर्थात Interest Rate के बारे में जानना चाहते है, हम आपको बताना चाहेंगे कि KreditBee App का Interest Rate बाकी लोन की तुलना में बेहद ही कम है।
 
KreditBee App का Interest Rate सिर्फ 0% से लेंकर 30% तक होता है, जोकि बाकी ऐप की तुलना में बेहद ही कम है, आइये उदाहरण में समझते कि कितने लोन पर आपको कितना ब्याज देगा होगा- 
 
उदहारण – लोन राशि: 50,000
समय सीमा: 12 महीने
इंटरेस्ट रेट: 20%
प्रोसेसिंग फीस: 1250 (2.5%)
नया सीएक्स ऑनबोर्डिंग शुल्क: 200
प्रोसेसिंग और ऑनबोर्डिंग शुल्क पर जीएसटी: 261
कुल ब्याज: 5,581
माशिक ईएमआई:  4,632 
अप्रैल: 23.2%
ऋण राशि: 50,000
वितरित राशि: 48,289
कुल ऋण चुकौती राशि: 55,581
 

Kreditbee कितने प्रकार के लोन देती है ? (KreditBee Loan Details in Hindi)

दोस्तो KreditBee कई प्रकार के लोन देती है, जिनके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है, KreditBee निम्न प्रकार के लोन देती है- 
 

Flexi Personal Loan –

KreditBee Loan App से आप Flexi Personal Loan ले सकते है, KreditBee इस दौरान 1,000 से 5,000 तक का Loan प्रदान करती है, जिसकी समय अवधि 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक होती है, इस लोन को लेने के लिए केवल पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
 

Premium Loans For Salaried –

यदि आप कोई नोकरी करते है, तो आप भी KreditBee Loan App से Premium Personal Loan ले सकते है, KreditBee App इस दौरान 10 हजार से 2 लाख तक का Loan प्रदान करती है।
 
जिसकी समय अवधि 3 महीनों से लेकर 15 महीने तक होती है, इस लोन को लेने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी प्रूफ की जरूरत होती है, इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए और आपकी सैलरी 15 हजार से ज्यादा होनी चाहिए।
 

Premium Loan For Self Employed –

यदि आप एक Self Employed है, तो KreditBee Loan App से Premium Personal Loan ले सकते है, KreditBee App इस दौरान 40 हजार से 2 लाख तक का Loan प्रदान करती है।
 
जिसकी समय अवधि 3 महीनों से लेकर 10 महीने तक होती है, इस लोन को लेने के लिए केवल पैन कार्ड ओर एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
 

Online Shopping Loan –

दोस्तो KreditBee Loan App की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग लोन भी ले सकते है, आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट ओर अमेज़न से शॉपिंग करके ईएमआई योजना का लाभ उठा सकते है।
 
क्रेडिट बी ईएमआई का लाभ उठाने के लिए सिर्फ पैन कार्ड ओर एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
 

KreditBee Card –

दोस्तो KreditBee App से ना सिर्फ लोन ले सकते है, बल्कि आप KreditBee Card के लिए अप्लाई कर सकते है, KreditBee Card की मदद से आप शॉपिंग कर सकते है।
 
पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है, KreditBee Card का लाभ उठाने के लिए सिर्फ पैन कार्ड ओर एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
 
दोस्तो यह प्रमुख प्रकार के लोन आप KreditBee App की मदद से ले सकते है, आइये अब जानते है, की KreditBee App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।
 

KreditBee App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

दोस्तो KreditBee App से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरूरत होती है, जोकि निम्नलिखित है-
 
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Bank Details
  • Gmail ID
  • Mobile Number
  • Salary Slip
यदि यह प्रमुख दस्तावेज आपके पास है, तो आप KreditBee App से Loan ले सकते है, आइये अब बात जानते है, की KreditBee App से Loan लेने के लिए आवश्यक क्राइटेरिया क्या है।
 

KreditBee App से Loan लेने के लिए क्राइटेरिया क्या है ?

दोस्तो KreditBee App से लोन लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया भी रखा गए है, जोकि निम्नलिखित है –  
 
  • आपकी भारतीय होनी चाहिए।
  • आपकी आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका Cibil Score 720 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आपकी मंथली सैलरी 20 हजार से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपकी जॉब किसी अच्छे विभाग में होनी चाहिए या आप सेल्फ इंप्लॉयड होने चाहिए,
  • आपके बैंक अकाउंट में हर महीने 20 हजार रुपए से अधिक क्रेडिट होने चाहिए।
यदि आप इन प्रमुख क्राइटेरिया के अंतर्गत आते हो तो आपको क्रेडिट बी लोन एप्स से Loan आसानी से मिल जाएगा, आइये अब जानते है, की KreditBee App Se Loan Kaise Le.
 

क्रेडिटबी लोन कैसे ले ? (KreditBee App Se Loan Kaise Le)

दोस्तो KreditBee App से लोन लेना बहुत ही आसान है, यदि आप क्रेडिट बी से लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप क्रेडिट बी से लोन ले सकते है आइए जानते है, क्रेडिटबी लोन कैसे ले
 
Step -1 KreditBee App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको KreditBee App Download करना होगा, आप गूगल प्लेस्टोर से KreditBee को download कर सकते है।
 
Step -2 KreditBee App Download करने के बाद अब आपको KreditBee App में अपना एकाउंट बनाना है, जिसके लिए आपको  अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
 
Step -3 KreditBee App पर रजिस्टर करने के बाद आपके सामने KreditBee का होम पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको 3 से 4 तरीके के लोन दिखाई देंगे, अब आपको जो लोन लेना है, वह सेलेक्ट करें, ओर लोन Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
Step -4 Loan पर अप्लाई करने के बाद अब आपको अपनी पूरी डिटेल्स डालनी है, जैसे कि आपका पूरा नाम, Date Of Birth, Gender, एड्रेस, इत्यादि।
 
Step -5 अब आपको अपना पैन कार्ड वेरीफाई करवाना है, जिसके लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, उसके बाद आपके पैन कार्ड रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसके बाद पैनकार्ड वेरिफिकेशन कंप्लेट हो जाएगा।
 
Step -6 अब आपकी Loan Application वेरीफाई होगी, जिसके लिए 2 से 3 मिनेट का समय लग सकता है, यदि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हो तो अब आपको आगे की प्रोसेस पूरी करनी है।
 
Step -7 अब आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन कंप्लेट करना है, आप दो तरीके से आधार कार्ड वेरिफिकेशन कंप्लेट कर सकते है, पहला मोबाइल ओटीपी के द्वारा ओर दूसरा आधार के फ्रंट ओर बैक साइड के फोटो वेरिफिकेशन करके।
 
Step -8 आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद अब आपको पैन कार्ड का फ़ोटो क्लिक करके अपलोड करना है, जिसके आपका पैनकार्ड वेरिफिकेशन कंप्लेट हो जाएगा।
 
Step -9 पैनकार्ड वेरिफिकेशन के बाद अब आपको अपनी Selfie Click करके अपलोड करनी है, जिसके बाद आपको कॉन्टिनुए पर क्लिक करना है।
 
Step -10 दोस्तो अब आख़री स्टेप में आपको अपना बैंक डिटेल्स डालकर बैंक एकाउंट को वेरीफाई करवाना है, जिसके लिए एकाउंट नंबर और IFSC Code की जरूरत होती है, बैंक एकाउंट वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अमाउंट कुछ टाइम में आपके बैंक एकाउंट में डाल दिया जाता है।
 
दोस्तो इन स्टेप को फॉलो करके आप KreditBee App में Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो, हमारे द्वारा आपको बहुत ही सरल तरीके से लोन के अप्लाई करने के बारे में बताया गया है, आइये अब जानते है, की KreditBee App download कैसे करें।
.

KreditBee App Download कैसे करें ?

दोस्तो KreditBee App Download करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप सिर्फ 2 मिनेट में गूगल प्लेस्टोर की सहायता से KreditBee App को download कर सकते हों, आप सिर्फ गूगल प्लेस्टोर पर जाकर KreditBee App सर्च करना है।
 
उसके बाद KreditBee App आपको दिख जाएगा, जहाँ से आप इस एप को डाउनलोड कर पाएंगे, या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए डाऊनलोड लिंक पर क्लिक करके भी क्रेडिट बी को डाउनलोड कर सकते हो, दौनलोअ
.

KreditBee App Fake Or Real

दोस्तो बहुत से लोग जानना चाहते है, की KreditBee App Fake App है, या Real Loan App है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह एक Real Loan App है, आप इस App पर भरोसा कर सकते हो, क्योकि इस के गूगल प्लेस्टोर पर 1करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है।

KreditBee App के फायदे 

दोस्तो KreditBee App से Loan लेने के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है – 
 
  • KreditBee App से लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है।
  • KreditBee App का इंटरेस्ट रेट सिर्फ 10% से लेकर 30% तक है।
  • KreditBee App से Instant Loan मिल जाता है।
  • KreditBee App की Loan Processing Fees अन्य Loan App की तुलना में कम होती है।
  • KreditBee App की मदद से आप 1000 से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • KreditBee App से Personal Loan के अलावा Shopping Loan भी ले सकते है।
  • KreditBee App के गूगल प्लेस्टोर पर 10M से ज्यादा डाउनलोड है।
दोस्तो KreditBee App के यह प्रमुख लाजवाब फायदे है, आइये अब बात करते है, की KreditBee Customer Care Number क्या है।
.

KreditBee App Customer Care Number क्या है ?

दोस्तो KreditBee App से लोन लेते समय आपको कई समस्याएं आ सकती है, ऐसे में आप KreditBee App के Customer care से बात कर सकते है, KreditBee App Customer Care Number निम्नलिखित है –

Gmail: help@kreditbee.in
Call: 08044292200

आप निम्नलिखित नंबर या जीमेल पर कॉल या मैसेज करके लोन संबंधित जानकारी KreditBee App के Customare से ले सकते है, दोस्तो आसा करते है, की आपको KreditBee App Kya hai (KreditBee Loan Details In Hindi) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।
.

KreditBee App Kya hai से संबंधित FAQ

दोस्तो What is KreditBee App In Hindi से संबंधित आपके मन में ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
 

KreditBee email ID क्या है ?

KreditBee App का मुख्यालय कहाँ है ?

KreditBee App का मुख्यालय बंगलुरू, कर्नाटक में है।

क्रेडिट बी के संस्थापक कौन है ?

क्रेडिट बी ऐप के संस्थापक सीईओ मधुसूदन एकंबरम है।

KreditBee का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

KreditBee App का कस्टमर केयर नंबर 08044292200 है।।

KreditBee से कितना लोन ले सकते हैं?

दोस्तो क्रेडिटबी ऐप से आप मिनिमम 5 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और यदि आप लोन रीपेमेंट टाइम पर करते हैं तो आपके लोन की Credit limit बढ़ा दी जाती है।

क्रेडिटबी का लोन न चुकाने पर क्या होता है?

क्रेडिटबी एप का लोन ना चुकाने पर आपके खिलाफ क्रेडिट्बी कोई एक्शन तो ले ही सकता है, साथ में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है, जिसके कारण भविष्य में आपको किसी भी बैंक या प्राइवेट फाइनेंशियल कंपनी से लोन नहीं मिल पाता है।

KreditBee app क्या है?

दोस्तो KreditBee एक Online Loan Application है, आप इस App की मदद से घर बैठे Personal Loan और Shopping Loan ले सकते है, Best Online Loan App की सूची में KreditBee App का भी नाम आता है, KreditBee एक Trusted Loan Approval Application है।

निष्कर्ष :- KreditBee App Kya hai 

आसा करते हैं, की आपको KreditBee App kya hai (What is KreditBee App in Hindi) ओर KreditBee App Se Loan kaise Le से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा KreditBee App Review In Hindi, 
 
KreditBee Loan Details in Hindi ओर What is KreditBee App In Hindi के बारे में भी जानकारी दी है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई होतो, इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें,
 
इसके अलावा आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, ऐसी ओर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!