Meesho App kya hai

Meesho App Kya hai – मीशो ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Meesho App Kya hai, मीशो एप क्या है, What Is Meesho App In Hindi, मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आए, इस ब्लॉग पोस्ट में हम Meesho App Kya hai (What Is Meesho App In Hindiके बारे में बात करने वाले है।

साथ मे हम जानेंगे कि मीशो ऐप में एकाउंट कैसे बनाएं, मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए ओर मीशो ऐप क्या है जैसे इन सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में आपको मिल जाएंगे।

Meesho App kya hai

भारत मे पिछले कुछ समय से ऑनलाइन बिज़नेस, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार प्रसार बहुत ही तेजी से बढ़ने लगा है, आज से कुछ समय पहले तक लोगो को इंटरनेट का उपयोग करने के बारे में इतनी जानकारी नही थी।
 
लेकिन पिछले कुछ विगत वर्षों से एंड्राइड मोबाइल के आ जाने से अब भारत मे रहने वाले ज्यादातर लोगों को इंटरनेट के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो गई है, दोस्तो आपको यह तो पता है, की इंटरनेट का उपयोग करके पैसे कमाए जा सकते है,
 
ओर ऑनलाइन बिज़नेस भी किया जा सकता है, भारत में रहने वाले हजारो युवा ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे, ओर इंटरनेट का उपयोग करके पैसे कमा रहे है, अब ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे एप भी आ गए है,
 
उन्ही एप में से एक मीशो एप है, अगर मीशो ऐप क्या है के बारे में आपको ज्यादा कुछ नही पता है, तो दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको Meesho App Kya hai ओर Meesho App se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी देने वाले है।
 

Table of Contents

Meesho App Kya hai ? (What is Meesho App in hindi)

Meesho app एक Online reseller app है, इसे हम (Online Digital marketing App) भी कह सकते है, Meesho App उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री में गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, जहाँ से आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हो।
 
रेसेललिंग से आप मन में एक सवाल जरूर आया होगा, की Reselling App का मतलब क्या होता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि मीशो एक रेसलर एप है, अर्थात यह एक ऑनलाइन स्टोर है।
 
जहाँ पर भारत की तमाम बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनी मीशो एप पर अपने सामान को कम प्राइस में लिस्ट करती है, ऐसे में आप मीशो एप से शॉपिंग भी कर सकते है, ओर मीशो एप के सामान को सेल करके कमीशन कमा सकते है।
 
मीशो के सामान सेल करने से पहले मीशो एप पर एकाउंट बनाना होता है, उसके बाद आप मीशो पर दिख रहे, सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा सेल कर सकते है, मीशो एप की खास बात यह है।
 
की आप अपने हिसाब से इसमे दिख रहे प्रोडक्ट की प्राइस बड़ा सकते है, ओर घटा सकते है, उदहारण के लिए यदि कोई प्रोडक्ट 2000 रुपये का है, ओर यदि उस Product को आप 2400 रुपए में बेचना चाहते है।
 
तो आप मीशो एप में जाकर उसकी प्राइस को इनक्रीस कर सकते है, अर्थात की आप उस एप में 2000 के प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाकर 2400 रुपये कर सकते है, प्राइस बढ़ाने के बाद यदि आप उस प्रोडक्ट के लिंक को किसी सोशल मीडिया एकाउंट या व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करते हो।
 
जिसके बाद कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है, तो को शेयर करेंगे, या सेल करेंगे, तो 400 रुपए का कमीशन आपका बन जाता है। इस तरीके से आप मीशो एप की मदद से ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हो।
 
यदि आप एक प्रोडक्ट पर मिनिमम 200 रूपये भी कमाते हो, ओर यदि ऐसे डेली के 5 प्रोडक्ट भी सेल करने में कामयाब हो पाते हो, तो डेली के आप 200×5= 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हो, दोस्तो रेसेललिंग एक ऐसा बिज़नेस है।
 
जिसकी मदद से आप Meesho App पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेेेचकर आसानी से महीने का 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक कमा सकते है, मीशो एप पर आपको कुछ ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है, सिर्फ आपको Meesho app पर जाकर प्रोडक्ट को share करने है।
 
अगर कोई आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को Buy करता है। तो आपको आपका कमीसन मिल जाता है, लेकिन दोस्तो कमीशन तभी मिलता जब वह प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है, आइये दोस्तो अब बात करते है, की मीशो ऐप के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होती है।
 

Meesho App के Product की क्वालिटी कैसी होती है ?

ज्यादातर मामलों में देखा गया है, की मीशो के प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है, मीशो एप प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर काफी सीरियस रहता है, मीशो ने सभी प्रकार के प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर एक Standard Set किया है। 
 
मीशो एप के लिए उसके ग्राहक सबसे ज्यादा मायने रखते है, इसीलिए मीशो एप अपने द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष नजर रखता है, इसके अलावा मीशो एप यूज़र से प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर फ़ीडबैक मांगता है।
 
मीशो में सभी प्रकार के प्रोडक्ट की रिटर्न्स पालिसी भी बनाई है, आइये अब बात करते है, की मीशो एप की स्थापना किसने की ओर कब की थी।
 

मीशो ऐप की स्थापना कब हुई ओर किसने की थी ?

मीशो एक उच्चगुणवत्ता वाला रेसेललिंग एप है, मीशो एप की स्थापना सन 2015 में Vidit ओर Sanjeev Barnwal ने की थी, जोकि IIT Delhi के Alumni है, इन दोनों के द्वारा इस एप की स्थापना की गई है, 
 
दोनों का लक्ष्य था कि 2020 तक इस एप को 20M से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना, आइये अब बात करते है, की मीशो एप काम कैसे करता है।
 

मीशो ऐप कैसे काम करता है ?

मीशो एप बाकी रेसेललिंग कंपनियों से अलग है, मीशो एप पर इंडिया की टॉप होलसेल कंपनी लिस्टेड है, मीशो एप एक दुकान की तरह कार्य करता है, जैसे कि किसी दुकान पर होलसेल का सामान आता है। 
 
तो वह दुकानदार सामान को लाने का भाड़ा ओर प्रॉफिट जोड़कर एक ग्राहक को बेचता है, सेम यही कांसेप्ट मीशो एप में है, आप मीशो एप के प्रोडक्ट पर आपका मार्जिन ऐड करके उस प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो, मीशो की सबसे बड़ी खास बात यह है।
 
की इसपर अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट के मुकाबले प्रोडक्ट सस्ता मिलता है, ऐसे में आप यदि अपना प्रॉफिट एड भी करेंगे, तो भी ग्राहक को वह प्रोडक्ट महंगा नही लगेगा, यदि दोस्तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो।
 
जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, फेसबुक ग्रुप, OLX, व्हाट्सएप्प, यदि आप इन सभी एप पर एक्टिव रहते हो, यदि इन सभी एप पर आपके अच्छे खासे मित्र है, तो आप मीशो मोबाइल एप से हर महीने 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हो।
 
देखिये आपको शुरुआती दिनों में थोड़ी मुश्किलें आ सकती है, लेकिन आपको घबराना नही है, ओर काम पर फोकस रखना है, फ्रेंड ओर रिस्तेदारों को एक क्लाइंट में बदलना है, आप चाहे तो यूट्यूब से इसके बारे में थोड़ी बहूत जानकारी ले सकते हो, आइये अब बात करते है, की मीशो एप डाउनलोड कैसे करे।
 

Meesho App Download कैसे करें ? 

मीशो एप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप मीशो एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो, या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए  लिंक पर भी क्लिक करके मीशो एप को डाउनलोड कर सकते हो।
.
दोस्तो इस लिंक पर क्लिक करके आप मीशो एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, आइये अब बात करते है, की मीशो एप में अपना एकाउंट कैसे बनाएं।
 

मीशो एप में एकाउंट कैसे बनाएं ?

मीशो एप से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने से पहले मीशो एप पर जाकर sign up करना होता है, मीशो एप पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके मीशो एप में अपना एकाउंट बना सकते है।
 
  • मीशो एप में एकाउंट बनाने से पहले आपको मीशो एप डाउनलोड करना है। आप प्लेस्टोर की मदद से मीषो एप को डाउनलोड कर सकते हो।
  • मीशो एप को डाउनलोड करने बाद आपको मीशो एप में सिग्नउप करना है, जहा पर आपको मेरा reference डाल सकते है, जिससे आपको कुछ बेनिफिट्स मिल जाएंगे। Reffer code – YEMRTUD815
  • मीशो एप में सिग्नउप करते समय आपको अपना नाम, नंबर ओर जीमेल एड्रेस, सबमिट करना होता है।
  •  यह सभी इन्फॉर्मेशन सबमिट करने के बाद आपको अपना एड्रेस, जन्मतिथि, ओर बैंक एकाउंट नंबर डालना होता है, जिसके बाद आपका मीशो एकाउंट बन जाता है।
दोस्तो इस तरीके से आप मीशो एप पर अपना एकाउंट बना सकते हो, यह सभी जानकारी आपको आगे-पीछे फील करनी हो सकती है, ऐसे में परेसान होने की जरूरत नही है, आइये अब बात करते है, की मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए।
 

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? (Meesho App Se Paise Kaise kamaye)

दोस्तो मीशो पर एकाउंट बनाने के बाद अब बात आतीं है, की मीशो से पैसे कैसे कमाये, दोस्तो मीशो एप से आप कितने पैसे कमा सकते हो, यह आपके नेटवर्क पर डिफेंड करता है, यदि आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों ही जगह एक अच्छा नेटवर्क बेस है।
 
तो आप एक अच्छी इनकम कर सकते हो, मीशो एप से एअर्निंग करने के लिए हजारों की संख्या में आपके पास कस्टमर होने चाहिए, तभी आप मीशो एप की मदद से पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हो, ओर इस एप की सबसे अच्छी बात यह है।
 
की यह एक जीरो इनवेस्टमेंट का बिज़नेस है, जिसमे आपको पैसे देने की जरूरत नही है, उदाहरण के लिए आपके पास सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प को मिला के सिर्फ 1000 हजार फ्रेंड्स है, जिनमे से आप शेयर किए गए, प्रोडक्ट में रुचि रखने वाले लोग सिर्फ 200 है।
 
अब बात यह आती है, की 200 लोग तो आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे नही, अगर 5 से 10 लोग खरीद भी लेते है, तो वह डेली बेसेस पर थोड़ी सामान खरीदेंगे, ऐसे में आप मीशो एप से इतनी कमाई नही कर पाएंगे।
 
मीशो एप से पैसे कमाने के लिए आपके सोशल मीडिया एकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक ओर व्हाट्सएप्प पर 10 हजार से ज्यादा दोस्त ओर मेंबर होने चाहिए, इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप ओर व्हाट्सएप्प ग्रुप भी जॉइन कर सकते है।
 
जितने अधिक लोगो का नेटवर्क होगा, आप उतनी ही ज्यादा कमाई कर सकते है, आइये दोस्तो अब बात करते है, की मीशो एप से प्रोडक्ट कैसे सेल करें।
 

मीशो ऐप से प्रोडक्ट कैसे सेल करें ?

Meesho App kya hai, meesho App se paise kaise kamaye

दोस्तो मीशो एप से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करना इतना मुश्किल काम नही है, आप आसानी से कुुुछ Simple Step को फॉलो करके मीशो एप से प्रोडक्ट को सेल कर सकते है –
 

1 – मीशो ऐप पर एकाउंट बनाये :

दोस्तो सबसे पहले आपको मीशो पर अपना एकाउंट बनाना है, मीशो एप पर एकाउंट कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको ऊपर दी गयी है।
 

2 – Product सेलेक्ट करे :

दोस्तो मीशो में एकाउंट बनाने के बाद आपको अपना Product सेलेक्ट करना है, जिस Product को बेचना है, ( Sell On Meesho ) वह सेलेक्ट करें, आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है।
 

3 – Add To Cart पर क्लिक :

प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद अब आपको जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना है, तो Add To Cart पर क्लिक करें, उसके बाद Size ओर Quantity चुने, जिसके बाद एड्रेस डाले, एड्रेस डालने के बाद अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जायेगा।
 

3 – Product पर मार्जन ऐड करे :

जिस Product को आप Sell करना चाहते है, वहाँ पर Sell के ऑप्शन पर Yes क्लिक करें, अब उस प्रोडक्ट पर मार्जन ऐड करे, जैसे कोई Product 5000 का है, ओर उस प्रोडक्ट को आप 5800 रुपये में बेचना चाहते है।
 
तो उस प्रोडक्ट पर आप 800 रुपये का मार्जिन एड कर सकते है। 800 रुपये आपकी सुखी कमाई होगी। मीशो एप में सबसे अच्छी बात यह है, की आप प्रॉफिट को कम या ज्यादा कर सकते है।
 

4 – Social Media पर शेयर करे :

आपको जिस प्रोडक्ट को Sell करना है उसे सेलेक्ट करें, ओर अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram या फिर अपनी Website या Blog पर उस 
 
Product की लिंक को शेयर कर सकते है, आप चाहे तो Facebook Group ओर Whatsapp Group में उस प्रोडक्ट को शेयर करके आपकी सेल बड़ा सकते है।
 

5 – Payment प्राप्त करे :

आप किसी Product को Share करते है, ओर अगर कोई उस Product को कोई खरीदता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता तो है, लेकिन तब तक आपको कमीशन नही मिलेगा।
 
जब तक कि वह प्रोडक्ट डिलीवर ना हो जाता, जैसे ही प्रोडक्ट डिलिवर हो जाता है, वैसे ही 24 घंटे में आपका कमीशन आपके Meesho Account में एड हो जाता है।
 
दोस्तो इस तरीके से आप मीशो एप से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हो, आइये अब बात करते है, की मीशो Product को Resell कैसे करे।
 

Meesh के Product को Online Resell कैसे करें ?

बहुत सारे लोगो के मन मे अभी यही सवाल चल रहा होगा, की मीशो प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे सेल कैसे करे, तो हम आपको बताना चाहेगें की यह डिजिटल इंडिया है, यहाँ पर किसी सामान को ऑनलाइन बेचना बहुत आसान है।
 
क्योकि इंडिया अब हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, ओर सभी लोगो के मोबाइल में फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, OLX जैसे एप रहते ही है, आपको कुछ नही करना है, सिर्फ मीशो पर कोई प्रोडक्ट उठाना है।
 
ओर इन सभी प्लेटफार्म पर जाकर उस प्रोडक्ट को शेयर करना है, जब इन सभी सोशल मीडिया एप पर आपके फ्रेंड्स की संख्या हजारो में होगी तो बहुत से लोग होंगे जीने प्रोडक्ट पसंद आएंगे, ओर वह इन प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगें।
 
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये आप बहुत सारे प्रोडक्ट की रेसेललिंग कर सकते है। रेसेललिंग को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक मार्केटप्लेस ओर इंस्टाग्राम स्टोरी का इस्तेमाल जरूर करें, आइये अब बात करते है, की मीशो एप की विशेषता क्या है।
 

मीशो ऐप की विशेषताएं क्या है ?

मीशो एप में कई सारी विशेषताएं है, जोकि मीशो एप को आम से खास बनाती है, मीशो एप बाकी रेसेललिंग एप के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर ओर ज्यादा बढ़िया एप है, मीशो एप में प्रोडक्ट की गुणवत्ता बाकी एप के मुकाबले बेहतर होती है। 
 
मीशो एप पर प्रोडक्ट बाकी एप के मुकाबले सस्ते मिलते है, इसके अलावा मीशो एप में ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ कॅश ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन मिल जाता है, अर्थात आप जिस भी प्रोडक्ट को ख़रीदते है, उस प्रोडक्ट के पैसे प्रोडक्ट आपके पास आने के बाद दे सकते है।
 
यह मीशो कि सबसे बडी विशेषताओं में से एक है, इससे ग्राहक को प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत नही रहती है, आइये अब बात करते है, की मीशो एप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है।
 

मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है ?

मीशो एप की एक ओर सबसे बड़ी खास बात यह है, की मीशो एप 7 प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध है, लेकिन मीशो एप के फाउंडर का कहना है, की वह भारत मे रहने वाले छोटे-छोटे शहरों में इस एप को बढ़ाना चाहते है।
 
यह एप आपको आसानी से हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में मिल जाता है, साथ मे आने कुछ टाइम में इस एप में ओर भी भाषाओं को एड किया जाएगा, आइये अब बात करते है, की मीशो एप से ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए।
 

मीशो ऐप से अधिक पैसे कैसे कमाए ?

हमने आपको मीशो एप के बारे में पूरी कंप्लेट जानकारी दी है, लेकिन फिर भी कई सारे लोग मीशो एप से पैसे कमाने में कामयाब नही हो पाते है, ऐसे में हम आपको कुछ प्रो टिप्स देने वाले है, जिनकी मदद से आप अपनी इन्कम को चार से पांच गुना तक बड़ा सकते हैं, 
 
  • मीशो एप में मार्जिन एड करके ज्यादा कमाई की जा सकती है।
  • मीशो के प्रोडक्ट को फेसबुक ग्रुप में शेयर करके इन्कम को बड़ा सकते है।
  • अपना खुद का एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर के आप मीशो के प्रोडक्ट को अपने स्टोर पर बेचकर इनकम बड़ा सकते है।
  • मीशो एप में आपको हर सप्ताह टारगेट दिए जाते है, जिन्हें पूरा करके आप एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है।
  • मीशो के प्रोडक्ट को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करके रेसेललिंग को बड़ा सकते है।
  • फ़ेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करके रेसेललिंग ओर इनकम दोनों बड़ा सकते है।
  • फ़ेसबुक पर अपना खुद का फेसबुक पेज बनाकर के इनकम को ओर अधिक बड़ा सकते है।
  • आप जितने भी प्रोडक्ट को रीसेल कर रहै, उन प्रोडक्ट से अपने ग्राहक से अच्छे संबंध बनाइये और ग्राहक को ओर अधिक ग्राहक जोड़ने के बदले पेसो का लालच दे सकते है।
  • मीशो के प्रोड्क्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करके इनकम को बड़ा सकते है।
  • इस काम को एक बिज़नेस की तरह करिए, क्योकि यह बिना किसी इन्वेस्टमेंट का बिज़नेस है।
 

मीशो ऐप के फायदे – Meesho App benefits in hindi 

1. Meesho में खुद का margin add कर सकते है जैसे, कोई प्रोडूक्ट 500 का है ओर आपको इस प्रोडूक्ट को 600 में बेचना है तो आप बेच सकते है।

2. आप Meesho app को share करके भी पैसे कमा सकते है। Meesho App के Reference Program काफी ज्यादा पॉपुलर है।
 
3. Meesho app एक Trusted ओर बहूत ही सुरक्षित App है। Meesho app से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लाखों रुपए कमा सकते है एक सरल तरीके में, सिर्फ आपको Online Product को Sell करवाना है।
 
4. आपको Meesho app पर offers ओर deals भी मिल जाती है जिससे आप Meesho से आसानी से कमा सकते है, Meesho App पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपको प्रोडूक्ट को शेयर करना है, किसी भी तरह का कोई भी झोकिम उठाने की कोई जरूरत नही है।
 
5. Meesho App बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Reseller अप्प्स है, Meesho पर आपको अच्छी Quality के Product देखने को मिलते है। Meesho App पर आपको Target भी मिलते है, अगर आप उन्हें पूरा करते है, तो आपको Extra कमीशन मिलता है।
 
दोस्तो मीशो ऐप के यह प्रमुख फायदे है, आसा करते है की मीशो ऐप क्या है (What Is Meesho App In Hindi) से संबंधित यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
 

Meesho App kya hai से संबंधित FAQ 

Meesho App kya hai ओर Meesho App se paise kamaye से संबंधित आपके कई और भी सवाल होंगे जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
 

मीशो ऐप क्या है ?

Meesho app एक Online reseller app है, इसे हम (ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एप) भी कह सकते है, मीशो एप उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री में गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

मीशो ऐप यूज़ कैसे करें ?

मीशो एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, मीशो एप का यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले मीशो एप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद मीशो एप में एकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आपके सामने मीशो के प्रोडक्ट दिखाई देंगे, जिसे आप ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है।

मीशो क्रेडिट क्या है ?

मीशो क्रेडिट एक प्रकार का डिस्काउंट होता है, जोकि आपको मीशो एप रेफेर करने पर मिलता है, कभी-कभी ऑफर के रूप में भी मिल जाता है, इस क्रेडिट का उपयोग आप मीशो से सामान खरीदने पर कर सकते है।

मीशो के संस्थापक कौन है ?

मीशो एप एक रेसेललिंग एप है, इसके संस्थापक विदित आत्रे ओर संजीव बार्नवाल है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

महिलाएं घर बैठे मीशो रेसेललिंग एप की मदद से पैसे कमा सकती है, मीशो एप पर महिलाओं के कई सारे सामान होते है, जिन्हें रिसेल करके महिलाएं पैसे कमा सकती है, अधिक जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढे।

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाते है ?

मीशो एप की मदद से व्हाट्सएप्प से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, मीशो एप पर उपलब्ध प्रोडक्ट को व्हाट्सएप्प पर रिसेल करके पैसे कमा सकते है, अधिक जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढे।

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं ?

मीशो एप पर उपलब्ध प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर रिसेल करके पैसे कमाए जा सकते है, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढे।

निष्कर्ष:

फ्रेंड्स उमीद करता हूँ कि हमारे द्वारा लिखा गया, यह लेख Meesho App Kya hai (What is Meesho App in hindi) आपको पसंद आया हो, हमारे द्वारा आपको बहूत ही कम और आसान शब्दो मे मीशो ऐप क्या है के बारे में समझाया है।
 
इस लेख में हमारे द्वारा मीशो ऐप क्या है, मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में भी जानकारी दी है, दोस्तो अगर जानकारी आपको पसंद आया होतो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!