Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

Mi Phone Reset Kaise kare – Mi फोन को रिसेट कैसे करें ?

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं ब्लॉक पोस्ट में हम Mi फोन को रिसेट कैसे करें (Mi Phone Reset Kaise kare) से संबंधित विषय पर बात करने वाले हैं।

साथ में जानेंगे कि Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Restore Kaise kare  और Mi फोन रिसेट कैसे करें से संबंधित तमाम सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं।

दोस्तो आपमें से कई सारे लोगो के पास Mi कंपनी के स्मार्टफोन होंगे, Mi कंपनी के स्मार्टफोन बहुत शानदार होते है, जबकि अंकित इनकी प्राइस भी कम होती है, Mi कंपनी एक बहुत ही शानदार और पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी है, इंडिया में Mi कंपनी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा बिकते है।

Mi कंपनी के स्मार्टफोन की प्राइस तो कम होती है, परंतु 2 से 3 साल के बाद फोन हैंग करना शुरू हो जाते है, जिसके कारण फोन चलाने में काफी ज्यादा परेशानी आती है, हैंग की प्रॉब्लम से बचने के लिए Mi Phone को Reset करना पड़ता है,

जबकि हर कंपनी के फोन को रिसेट करने का तरीका अलग अलग होता है, ऐसे में बहुत से लोग फोन को रिसेट नही कर पाते है, इसी प्रॉब्लम को देखते हुए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mi फोन को रिसेट कैसे करें से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

इस लेख में हम आपको Mi कंपनी के फोन को हार्ड रिसेट कैसे करें, और फोन रिसेट के बाद कैसे फोन को स्टार्ट करते है, यह जानकारी भी आपको देने वाले है, आइए दोस्तो अब बिना किसी इंतजार के जानते है, की Mi फोन को रिसेट कैसे करें।

Mi फोन रिसेट क्यों करें ?

दोस्तो Mi फोन रिसेट करने से पहले यह जान लेते है, की Mi फोन को रिसेट क्यों करते है, किस कारण से Mi फोन को रिसेट किया जाता है –

  • Mi फोन अगर बार बार हैंग करता है, तो ऐसे में फोन को रिसेट करने पर फोन हैंग होना बंद हो जाता है।
  • अगर आपका Mi फोन बार-बार गर्म होता है, तो आप Mi फोन को रिसेट कर सकते है।
  • अगर आपके Mi फोन की स्टोरेज फुल हो जाने पर फोन को रिसेट किया जाता है।
  • अगर फ़ोन Slow काम करने लगता है, तो भी लोग परेशान होकर फ़ोन रिसेट करते है।
  • फोन में कोई खराबी आने पर भी लोग फोन को रिसेट करते है।

इन प्रमुख कारणों के कारण सभी लोग फ़ोन को रिसेट करना पसंद करते है, आइए अब जानते है, की फोन रिसेट क्या होता है

फोन रिस्टोर और रिसेट क्या होता है ?

दोस्तों हर फोन में मोबाइल के सभी डाटा जैसे कंटेंट, फोटो वीडियो, नंबर और एप्लिकेशन को डिलीट करने के लिए एक ऑप्शन दिया जाता है, जिसकी मदद से फोन का सभी डाटा डिलीट कर सकते हैं, फोन की इसी सेटिंग को रिस्टोर या रिसेट कहा जाता है।

फोन के सभी डाटा को डिलीट अर्थात Erase करने के बाद फोन का परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है और फोन पहले की तुलना में फास्ट काम करता है, फोन एक दम नए जैसा हो जाता है, इसके अलावा फोन हैंग करना बंद कर देता है और फोन की स्पीड भी फास्ट हो जाती है।

लेकिन दोस्तों फोन को रिसेट करने पर आपके फोन में मौजूद फोटो, वीडियो, म्यूजिक, एप्लीकेशन मोबाइल नंबर और बहुत सारी चीजें डिलीट हो जाती है इसके साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते हैं, कहने का मतलब यह है कि आप आवश्यकता पड़ने पर अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं।

यदि आपका फोन बहुत ज्यादा हैंग कर रहा है, तो ऐसे में फोन रिसेट करना है एक बेहतर विकल्प माना जाता है, फोन रिसेट करने से पहले फोन में एक बैकअप ऑप्शन दिया जाता है, ऐसे में आप फोन रिसेट करने से पहले जरूरी फोटो, वीडियो और मोबाइल नंबर का बैकअप ले सकते है।

जिससे कि आपके फोन में मौजूद थे जरूरी फोटो वीडियो और मोबाइल नंबर डिलीट होने से बच जाते हैं, आइए अब जानते हैं कि Mi फोन का बैकअप कैसे ले।

यह भी पढ़े :

Mi फोन का बैकअप कैसे ले ?

दोस्तो यदि आप Mi फोन को रिसेट करने के दौरान अपने फोटो, वीडियो और कांटेक्ट डिटेल को डिलीट होने से बचाना चाहते हैं तो आपको पहले अपने Mi फोन का बैकअप लेना होगा आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके फोन का बैकअप ले सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने Mi फोन की सेटिंग में जाना है।
  • Mi फोन की सेटिंग में जाने के बाद अब आपको Backup And Restore वाली सेटिंग में जाना है।
  • जिसके बाद आपको Backup Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Backup Data पर क्लिक करने के बाद अब आपको Mi Cloud वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • Mi Cloud पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको दो से तीन सेटिंग दिखाई देंगी, जैसे Automatic Restore, Backup Account और Backup My Data को On कर लेना है।
  • इसके अलावा Backup Account की जगह पर अपनी एक्टिव ईमेल आईडी डाल देनी है।
  • इतना करने के बाद अब आपको Mi Cloud के अंदर जाना है, और यदि आप मोबाइल डाटा से बैकअप लेना चाहते है, तो उसका चयन करे या फिर आप Wifi की मदद से भी बैकअप ले सकते है।
  • दोस्तो अब आप फोटो, वीडियो और मोबाइल नंबर, मैसेज और एप्लिकेशन का बैकअप लेना चाहते है, तो सभी ऑप्शन को ऑन करदे।
  • अब आप Mi Cloud में Backup Data पर क्लिक करके अपने Mi Phone का बैकअप ले सकते है।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने Mi फोन का बैकअप ले सकते हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी अपने फोन का बैकअप ले सकते हैं, आइए अब जानते हैं कि Mi Phone Reset Kaise Kare.

Mi फोन को रिसेट कैसे करें ? (Mi Phone Reset Kaise kare)

दोस्तो अब बात आती है, की Mi फोन को रिसेट कैसे करें, हम आपको बताना चाहेंगे की Mi के सभी फोन एक जैसे तरीके से रिसेट होते है, और Mi Phone को रिसेट करना काफी ज्यादा आसान है, आप बड़ी ही आसानी से Mi Phone को रिसेट कर सकते है, 

Mi फोन को रिसेट करने के लिए आपको सिर्फ फोन की सेटिंग में जाना है, जिसके बाद आप Backup And Restore के ऑप्शन पर क्लिक करके फोन को रिसेट कर सकते है, आइए जानते हैं की Mi फोन को रिसेट कैसे करें –

स्टेप 1) दोस्तो अपने Mi फोन को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है।

स्टेप 2) Step Mi Phone की सेटिंग में जाने के बाद अब आपको Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

स्टेप 3) Additional Setting में जाने के बाद अब आपको नीचे की ओर जाना है, जहां पर आपको Backup And Reset का एक और ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

स्टेप 4) दोस्तो यदि Backup And Reset का यह ऑप्शन आपको Additional Setting में नही मिलता है, तो आप About Phone या फिर System वाले ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते है।

स्टेप 5) Backup And Reset के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको सबसे नीचे की ओर Erase all data (factory reset) का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

स्टेप 6) दोस्तो अब आपको Erase all data (factory reset) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको बताया जाएगा, की Erase All Data करने पर आपकी सारी चीजे डिलीट हो जायेगी।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

स्टेप 7) अब यदि आप सहमत है, तो आपको Erase all data पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपसे एक और बार Confirmation पूछा जायेगा, यदि आप फोन को रिसेट करना चाहते है, तो Erase All Data पर क्लिक करदे।

Mi फोन को रिसेट कैसे करें, Mi Phone Reset Kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare 2023, Mi Phone Reset Kaise Hota hai, Mi फोन रिसेट कैसे करें, Mi Phone Restore Kaise Kare

दोस्तो अब आपका Mi फोन रिसेट हो जाएगा, इस प्रकार से आप अपने Mi फोन को रिसेट कर सकते हैं, दोस्तो आपके Mi फोन में थोड़ी अलग सेटिंग हो सकती है, लेकिन आप इन्ही स्टेप को फॉलो करके अपने फोन को रिसेट कर सकते है, आइए अब जानते है की अपनी Mi फोन को हार्ड रिसेट कैसे करें।

Mi Phone को Hard Reset कैसे करें ?

दोस्तो यदि आप कभी अपने Mi फोन का पासवर्ड भूल जाते है, और फोन का लॉक तोड़ना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप Mi Phone को हार्ड रिसेट करके अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है, Mi Phone को Hard Reset करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • Mi Phone को Hard Reset करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mi फोन को Switch off यानी बंद करे।
  • अब आपको Volume Up Key और Power key दोनो को एक साथ दबाना है।
  • दोनो बटन को एक साथ दबाने के बाद अब आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Recovery Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपका Mi फोन फिर Switch Off होकर वापस खुलेगा।
  • फोन On होने के बाद अब आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, Volume Up वाले बटन से English को सेलेक्ट करे और फिर एक बार Power बटन दबाए।
  • अब आपको Volume Down बटन की मदद से Wipe & Reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, और फिर Power बटन को दबाना है।
  • Volume Key की मदद से अब आपको Wipe All Data वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और Power बटन को दबाना है।
  • अब Volume Up की मदद से Yes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Power Button को दबाना।
  • अब Ok पर क्लिक करते ही आपका Phone Reset होना शुरू हो जाएगा, और फिर आपको Next का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आपकी Screen काम नही करेगी ऐसे में एक बार Power Button को दबाना है।
  • इसके बाद Reboot वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके Power Button को दबाना है, और फिर Reboot System को सेलेक्ट करने के लिए एक बार फिर से Power Button को दबाना है।
  • अब आपका फ़ोन अपने आप ही चालू हो जाएगा, जिसके बाद आपका फोन Hard Reset हो जाएगा।

दोस्तो इस प्रकार से आप अपने Mi फोन को हार्ड रिसेट कर सकते है, दोस्तो इन स्टेप को आपको ध्यान से फॉलो करना है, आइए अब जानते है, की Mi फोन को रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें।

 

Mi फोन को रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें ?

दोस्तो आपमें से कई सारे लोग फोन को रिसेट तो कर लेते हैं, लेकिन फोन रिसेट करने के बाद चालू नहीं कर पाते है, यदि आपको भी फोन रिसेट करने के बाद चालू करना नहीं आता है, तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

दोस्तो अब तक आपने जाना की Mi फोन को रिसेट कैसे करें, अब हम बात करने वाले हैं कि फोन को रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि जब आप फोन को रिसेट करते हैं, तो फोन रिसेट होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है।

इस दौरान आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है फोन रिसेट होने के बाद जब आप चालू करते हैं तो आपको फोन के सभी Terms & Condition को फॉलो करते जाना है, एवं गूगल अकाउंट की जगह पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है,

ध्यान रखे कि जब भी आप अपने फोन को रिसेट करते हैं तो उसके पहले अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड को याद रखें, जीमेल और पासवर्ड डालने के बाद आपको फोन की सभी Terms & Condition को Allow करना है, इसके अलावा आप चाहे तो  Skip भी कर सकते हैं, 

जब आप फोन को चालू करते हैं तो आपको घबराना नहीं है, सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है और अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपकी जरूर मदद करेंगे, आशा करते हैं कि आपको Mi Phone Reset Kaise kare से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।

यह भी पढ़े : 

Mi फोन को रिसेट कैसे करें से संबंधित सवाल जवाब

दोस्तो Mi Phone Reset Kaise kare से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे –

एम आई फोन को रिसेट कैसे करते हैं?

एम आई फोन को रिसेट करना काफी ज्यादा आसान है, आप आसानी से अपने Mi फोन को रिसेट कर सकते है, Mi फोन को रिसेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, जिसके बाद आप Backup And Reset की सेटिंग पर जाकर अपने फोन को रिसेट कर सकते है।

रेडमी फोन को रीसेट कैसे करे?

रेडमी फोन को रिसेट करना काफी ज्यादा आसान है, रेडमी फोन को रिसेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, जिसके बाद आपको Backup And Reset की सेटिंग में जाना है, अब आपको Erase All Data का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप अपने फोन रिसेट कर सकते है।

Mi फ़ोन को रिसेट कैसे करें ?

दोस्तो आप आसानी से अपने Mi फोन को रिसेट कर सकते है, Mi फोन को रिसेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, अब आपको Backup & Reset की सेटिंग में जाना है, अब आपको Erase All Data का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप अपने फोन को रिसेट कर सकते है।

निष्कर्ष : Mi फोन को रिसेट कैसे करें

दोस्तो आसा करते है, की आपको Mi फोन को रिसेट कैसे करें (Mi Phone Reset Kaise kare) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा Mi Phone ko Reset kaise kare, Redmi Phone Reset Kaise Kare से जुड़ी हुई और भी जानकारी साझा की है।

यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों तक जरूर साझा करें, और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!