Microsoft Windows kya hai, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है, What is Microsoft Windows In Hindi, Operating System Kya hai, Microsoft Windows क्या है
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमें हम Microsoft Windows kya hai (What is Microsoft windows In Hindi) के बारे में बताएंगे,
साथ में जानेगे कि Operating System kya hai, Microsoft Windows ki Visheshta क्या है, विंडोज कितने प्रकार के होते है, ओर Microsoft Windows क्या है
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है से जुड़ी हुई सारी जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है, के बारे में आपमें से बहुत ही कम लोगो को पता होगा।

Table of Contents
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है | Microsoft Windows kya hai :
Microsoft windows की अगर में बात करें तो यह एक Grafical Interface Operating systeam होता है, जिसका निर्माण लोकप्रिय Microsoft नामक एक IT कंपनी ने किया है, Microsoft Windowsएक पॉपुलर Computer Operating सिस्टम है।
कंप्यूटर उपयोगकर्ता माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को बेहद ही ज्यादा पसंद करते है, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ग्राफिकल डिस्प्ले ओर अन्य कई सारे फ़ीचर्स की वजह से इतना लोकप्रिय है, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर के डेटा,
फाइल्स, एंड ऑपरेटिंग सिस्टम को मैनेज करता है, Microsoft Windows बहुत ही अच्छे Grafics के साथ आपको display ओर ऑपरेटिंग विंडोज सिस्टम प्रोवाइड कराते है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में अन्य कई सारे ऐसे फ़ीचर्स है, जोकि इस विंडोज को आम से खास बनाने में मदद करते है, अगर देखा जाए तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 2 प्रकार के होते है।
जिनके बारे में आगे हम बात करने वाले है, Microsoft का सबसे नवीनतम वर्ज़न Windows 10 है, आइये अब जानते है, की Operating System Kya Hai ओर ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्या है।
Operating system Kya Hai | what is operating system :
दोस्तो ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे ओर कंप्यूटर के बीच के बीच का एक माध्यम या एक रास्ता है, जो हमारे दिए गए निर्देश को कंप्यूटर तक पहुचाने का काम करता है, डायरेक्ट कंप्यूटर को हमारे दिए गए निर्देश समझ मे नही आते है।
ऐसे में Operating Systeam हमारे दिए गए निर्देशों को सुरक्षित तरीके से कंप्यूटर प्रोग्राम तक भेजने का काम करता है। साफ सब्दो में कहा जाए तो Operating systeam के बिना कंप्यूटर का कोई मतलब नही है। आइये अब जानते है, की ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य कोनसे है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य | functions of operating system :
- कंप्यूटर सिस्टम को सरल बनाता है।
- हार्डवेयर सूचनाओं को छिपा लेता है।
- मध्यस्था करता है।
- सरल माध्यम उपलब्ध करवाता है।
- संसाधनों का प्रबंधन करता है।।
दोस्तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य है, आइये अब बात करते है, की ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
- Windows OS
- Linux OS
- Mac OS
- iOS
- Android OS
- Ubuntu
- Symbian OS
- MS-DOS
दोस्तो 8 प्रमुख प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम होते है, जिनमे से विंडोज ओर लिनक्स बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय OS है, आइये अब बात करते है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कितने प्रकार के होते है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कितने प्रकार के होते है?
विंडोज कई प्रकार के होते है, जिन्हें हम अलग अलग भागो में विभाजित कर सकते है, लेकिन इनमें से Windows के 2 महत्व पूर्ण प्रकार होते है –
1 – Single User Os :-
सिंगल यूजर Os में एक समय पर केवल एक ही आदमी कर सकता है, एक यूजर से ज्यादा काम नही कर सकते है, क्योकि यह एक प्रकार का सिंगल यूजर ओपेटेटिंग सिस्टम होता है।
2 – Multiple User Os :-
Multiple User Operating systeam में एक समय मे कई आदमी कंप्यूटर पर काम कर सकते है, इसकी जरूरत बड़ी बड़ी कंपनियों में Workload को मैनेज करने के लिए किया जाता है।
दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इतना लोकप्रिय क्यो है, आइये अब हम बात करते है, की
Microsoft Windows के इतिहास की जिसने Internet जगत को बदल कर रख दिया, आइये अब बात करते है, की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास कैसा है।
यह भी पढ़े :
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास क्या है ?
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने 10 नवम्बर 1983 को Microsoft windows का निर्माण किया था। Microsoft windows 1.0 को सन, 1985 में लांच किया था।
सुरुवात में इसे $100 US डॉलर में बेचा गया था, अक्टूबर 1992 में वर्कग्रुप 3.1 के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जारी किया, इसके बाद से ही microsoft के नए नए वर्जन पेस किये गए। जो क्रमशः इस प्रकार है,
Microsoft windows 1.0
यह Microsoft Windows का पहला Version है, जिसे सन 1985 में लांच किया गया इसकी स्टार्टिंग में $100 US डॉलर में बेचा गया था, इसका संछिप्त नाम Interface Manager था, इसकी थोड़ी बहुत लोकप्रियता के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कई और version निकाले।
Microsoft Windows 2.0
यह microsoft windows का 2.0 version है, जिसे सन 1987 में लांच किया था, इसे Windows 286 ओर Windows 386 के नाम से भी जाना जाता है, यह Windows Grafical User Interface आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का एतिहासिक संस्करण है।
Windows 3.0
इस version को 22 मई सन 1990 को लांच किया था, यह माइक्रोसॉफ्ट वर्जन की तीसरी बड़ी सीरीज है, इस version में ग्राफिकल डिस्प्ले के साथ इसमे 16 कलर थे जो इसे खास बनाते थे, जिसको देखकर इसके 1 करोड लाइसेन्स मार्केट में बेचे गए।
Windows 3.1
सन 1992 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 3.1 मार्केट में उतारा, इस Version में अन्य नए नए फीचर्स develop हुए, इस Version के फीचर्स थे जो इसे खास बनाते थे।
Windows 95
इस Version को 24 अगस्त सन 1995 को माइक्रोसॉफ्ट ने प्रतिपादित किया, इसमे अन्य ओर भी फीचर्स ऐड किये गए, जैसे यह 32Bit एप्पलीकेशन को support करता था, इसमे स्टार्ट बटन, स्टार्ट मेनू, ओर टास्कबार को ऐड किया एवं इसमे long file name को सामिल किये जाना लगा।
Windows 98
सन 1998 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 98 को लांच किया जिसमें कई नई तकनीक जैसे, FAT32, AGP, MMS, USB, DVD जैसे कई नए फीचर्स ऐड किये, साथ मे इसमे back & Forword बटन को add किया।
Windows ME
सन 2000 में इस Version को लांच किया गया, (millennium edition) ME का आखरी Os था, जिसे MS-DOS के साथ build किया गया था। इसमे Digital Media को भी ऐड किया गया।
Windows 2000
सन 2000 में ही Windows 2000 नाम का संस्करण लांच किया गया जिसमे internet Side, प्रिंटर्स, तथा विभिन्न प्रकार की सॉफ्टवेयर एप्पलीकेशन को ऐड किया,
साथ मे इसमे बहुत से Device को Plugin and Play किया जा सकता था, इसमे Windows के ऑटोमैटिक update सिस्टम को भी ऐड किंया गया।
Windows XP
सन 2001 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows XP को लांच किया जिसमे Home एवं प्रॉफेसनल के 2 वर्जन लांच किए।
यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Windows में से एक है,यह best User friendly Operating सिस्टम साबित हुआ।इसमे Start Menu ओर टास्कबार को अपडेट करके एक नया लुक दिया।
Windows Vista
सन 2006 में Windows Vista नाम का नया version लांच किया जिसमें Multi Media, Photography, Videography, display Design को
ओर अधिक अपडेट करके नया look दिया गया, इसमे DVD मेकर ओर Photo गैलरी को भी include किया गया, साथ मे अन्य नए फीचर्स भी install किये गए।
Windows 7
सन 2009 में Windows 7 नाम का एक ओर Version लांच किया गया। Windows 7 में Photo, music, video, internet explorer, Photo Flipping, Recognition
जैसे अन्य फीचर्स भी ऐड किये गए, इसमे फाइल्स & फ़ोल्डर्स को लॉक करने जैसे फीचर्स भी ऐड किये गए, जो Data को सुरक्षित रखने में यह फीचर्स काम आते है।
Windows 8
सन 2012 में Windows 8 को लांच किया गया, इस Version में Grafical Display को पूरी तरीके से बदल दिया गया।
Windows 8 में Messenger, People, News Program, Weather, Being, Microsoft App Store को भी लांच किया गया, इस Version ने Internet का पूरा प्रारूप ही बदल दिया, अनेको परिवर्तन कर दिए गए।
Windows 8 काफी ज्यादा faster है, यह USB 3.0 को भी support करता है, साथ मे ओर भी बहुत से फीचर्स ऐड कर दिए गए।
Windows 10
माइक्रोसॉफ्ट ने सन 2015 में, Windows 10 को लांच किया गया, जोंकी Windows 8 की तुलना में बेहतर माना गया, Windows 7 ओर Windows 8 को मिलाकर Windows 10 बनाया गया,
जिसमे internet से जुड़े अनेको फीचर्स ऐड किये गए, इसके अलावा मोबाइल के लिए भी बहुत से फीचर्स Windows 10 में ऐड किये गए, इसमे आप PC को Tablet mode में भी switch कर सकते है। जो कि बहुत ही कमाल का फीचर्स है।
यह सभी Version माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने लांच किए, जिसने internet को काफी ऊपर लेवल तक ले जाने का काम किया है, आइये अब बात करते हैं Microsoft Windows की विशेषता की।
विंडोज की विशेषता | Windows ki visheshta :
दोस्तो इसकी विशेषता की बात करे तो इस कंपनी का सबसे पहला Os ( Operating Systeam) सन, 1985 में लांच हुआ था, जिसे हम Microsoft Windows 1.0 के नाम से जानते है।
उसके बाद से ही कंपनी ने इसके नए नए Version लांच किए है। इसकी खास बात यह कि इसके हर नए Version में कुछ न कुछ खास फीचर्स जरूर मिलते है।
तब से अब तक इस IT कंपनी ने कई नए प्रारूप लांच कर दिए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा latest Version Microsoft 10 है। आइये अब बात करते है, की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एडवांटेज क्या है।
यह भी पढ़े :
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के फायदे | Advantage of Microsoft Windows in Hindi :
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कई सारे फायदे है, क्योकि आज के युग में कंप्यूटर ने लोगो की जिंदगी बहूत ही आसान बना दी है,
जिसमे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की बहुत ही अहम भूमिका है, हम आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के 3 महत्वपूर्ण फायदे बताने वाले है, जो कुछ इस प्रकार है-
1 – Software : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पूरा सॉफ्टवेयर पर टिका है, हर छोटे से बड़े कामो में हमें सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है, सॉफ्टवेयर की लोकप्रियता के,
कारण ही लाखो – करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल करते है, जितने ज्यादा लोग इनका उपयोग करेंगे, उतने ही ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवेलोप होंगे, ओर कई सारे लोगो के लिए यह एक रोजगार की तरह होगा।
2 – Easy To Use : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने पिछले कुछ सालों में अपने आप को बहुत ही ज्यादा डेवेलोप ओर आसान बनाया है, जिसके कारण अब ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हो गया है,
हालांकि जो लोग नए होते है, उन्हें इसको समझने में टाइम लग सकता है, लेकिन कूछ समय बाद किसी भी आयु वर्ग या उम्र के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
3 – Compatibility : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज अपने पुराने वर्जन पर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम को अपने नई वर्जन पर भी सपोर्ट करता है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नुकसान | Disadvantage of Microsoft Windows in Hindi :
दोस्तों जिस तरीके से किसी चीज के फायदे होते हैं उसी तरीके से उसके कुछ नुकसान भी होते हैं, इसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के भी कुछ नुकसान है, जो निम्नलिखित है –
1 – Price : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की कीमत दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – Linux के मुकाबले ज्यादा होती है।
2 – Security : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की सिक्युरिटी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले थोड़ी कमजोर होती है, इसे बड़े-बड़े हैकर आसानी से हैक कर सकते है,
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में सिक्युरिटी हमेसा से ही एक समस्या का विषय रहा है, ऐसे में आपको इसके लिए एक्स्ट्रा सिक्युरिटी डालनी पड़ेगी।
3 – Realiability : विंडोज को थोड़े-थोड़े समय में पर Reboot ओर रेफ़रेश करना पड़ता है, नही तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम हँग होने लगता है।
यह थे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के फायदे ओर नुकसान जिनके बारे में अब आप जान चुके होंगे।
यह भी पढ़े :
Microsoft Windows Kya hai से संबंधित सवाल-जवाब
कंप्यूटर में विंडोज क्या है ?
दोस्तो कंप्यूटर में विंडोज एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, आप सभी जानते ही होंगे, की कंप्यूटर एक तरह की मशीन है, अब यदि आप मशीन को किसी कार्य को करने के लिए बोलेंगे तो वह मशीन उस कार्य को कैसे कर पायेगी, क्योकि कंप्यूटर आपकी भाषा नही समझता है,
ऐसे में विंडोज कंप्यूटर को कंप्यूटर की भाषा मे उस कार्य को करने के लिए बोलता है, विंडोज आपके दिशा-निर्देश को अपनी भाषा मे बदलकर कंप्यूटर तक पहुँचाता है।
विंडोज के पास कौन सा इंटरफेस होता है ?
दोस्तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक तरह का कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसके पास ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस होता है, यह इंटरफेस कंप्यूटर के उपयोग को ओर ज्यादा आसान बनाता है।
विंडोज 7 की विशेषता ?
दोस्तो विंडोज ने अपने आप ओर बेहतर बनाने और कंप्यूटर के इस्तेमाल को ओर ज्यादा आसान बनाने के लिए सन 2009 में Windows 7 नाम का एक ओर वर्जन लांच किया,
विंडोज 7 में Photo, music, video, internet explorer, Photo Flipping, Recognition जैसे कई सारे अन्य फीचर्स लांच किए, यह फीचर्स कंप्यूटर डाटा को ओर अधिक सुरक्षित रखने में काम आते है।
विंडोज एक्सप्लोरर क्या है ?
दोस्तो विंडोज एक्सप्लोरर एक तरह का फ़ाइल मैनेजर अनुप्रयोग है, जिसे विंडोज 95 के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया गया।
विंडोज का अविष्कार किसने किया?
दोस्तो विंडोज का अविष्कार माइक्रोसॉफ्ट नामक कंपनी ने किया, जिसके संस्थापक बिल गेट्स है।
विंडोज का नवीनतम संस्करण कौन सा है?
दोस्तो विंडोज का नवीनतम संस्करण Windows 10 है, जिसे सन 2015 में लांच किया गया है। यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सबसे नया संस्करण है।
विंडोज 10 की विशेषता ?
दोस्तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 2015 में Windows 9 जगह Windows 10 लांच किया गया, Windows 7 ओर Windows 8 से मिलकर Windows 10 को बनाया गया, जिसमे इंटरनेट से जुड़े हुए अनेको फीचर्स ऐड किये गए,
विंडोज 10 की खास बात यह है, की यह कम्प्युटर्स से लेकर Mobile Phone, Tablets , Gaming Device तथा इंटरनेट डिवाइसों के लिए एक समान कार्य करता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तो उमीद करते है, की आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा, मेने आज के इस article में Microsoft Windows kya hai ( What is Microsoft windows In Hindi ) के साथ मे हमारे द्वारा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है,
Operating System kya hai, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास क्या है, Microsoft Windows क्या है और इसके बहुत से प्रारूप के बारे में जानकारी दी है। आशा करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आई हो, अगर पसंद आयी है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे,
ओर कुछ रह गया है, इस ऑर्टिकल में तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है। ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Infoshindi.com गूगल पर सर्च कर सकते है।