mobile hang kare to kya karen, Mobile Hang Problem Solution in Hindi, Phone Hang Kare to kya karen, Phone Hang Hone Par Kya Karen, मोबाइल हैंग करे तो क्या करें
नमस्ते साथियो आज के इस लेख में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की mobile hang kare to kya karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi,
के बारे में, साथ मे जानेगे की Phone Hang Kyon Hota hai, mobile Hang Hone ke kya karan hai ओर Phone Hang Kare to kya karen इन सभी विषय के बारे में भी आज हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले है।

दोस्तो भारत में ज्यादातर Mobile Phone की कंपनी चीन की होती है, क्योकि दोस्तो आजकल इंडिया में इंडिया की खुद की स्मार्टफोन की कोई बड़ी कंपनी नही है
जिस कारण से हमे China की Company के Phone खरीदने पड़ते है, लेकिन दोस्तो China की कंपनी के फ़ोन तो बढ़िया होते है, फोन की कंपनी पर हम कोई आरोप नही लगा सकते है,
फोन हैंग होने का कोई एक कारण नही है, कई सारे कारण हो सकते है, जिनकी वजह से Phone Hange होने लगता है, आइये दोस्तो पहले यह जानते है कि फ़ोन हैंग क्यो होता है, फिर जानेगे की मोबाइल हैंग करे तो क्या करें।
Mobile Hang kyon hota hai | why does mobile hang :
दोस्तो फोन हैंग होने के समाधान से पहले यह बात करना जरूरी है, की आखिर मोबाइल हैंग क्यो होंता है, दोस्तो Mobile Phone Hang कई सारे कारणों के करता है,
कोई एक कारण नही जिसकी वजह से फोन हैंग करता है, सबसे पहले हम आपको फोन हेंग होने के कुछ प्रमुख कारण बताने वाले है, जिनके वजह से आपको स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या का सामना करना पड़ता है,
मोबाइल हैंग होने के कारण | Mobile Hang Hone ke kya karan hai :
दोस्तो मोबाइल के हँग होने के कई सारे कारण है, जिनके कारण मोबाइल हैंग होता है, यदि दोस्तो आपका भी Mobile hang kar raha hai, तो आपके मोबाइल हैंग होने के निम्नलिखित कारण हो सकते है।
1 – मोबाइल का 2 साल से ज्यादा पुराना होना:
मोबाइल का 2 साल से पुराना हो जाना मोबाईल के हेंग होने का प्रमुख कारण होता है, क्योकि 2 सालो में मोबाईल के सॉफ्टवेयर इतना लोड नही उठा पाते जितना कि मोबाइल में होता है,
इस कारण से भी मोबाइल हैंग होता है। क्योकि बहुत से घरों में सिर्फ एक मोबाइल होता है। ओर उस मोबाइल फोन का यूज़ करने वाले 2 से 3 लोग होते है।
ऐसे में उस स्मार्टफोन को बिल्कुल भी आराम नही मिलता है, जिसके कारण उस मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग होने लगता है, ओर मोबाइल हैंग करने लगता है।
2- Heavy Apps के कारण :
दोस्तो मोबाइल के हैंग होने का दूसरा कारण है मोबाइल में हैवी एप्स का होना ही, मोबाईल हैंग होने का दूसरा प्रमुख कारण है हैवी एप्प्स जैसे PUBG, Free fayer,
इसके अलावा भी बहुत से हेवी एप्प्स होते है, जो आपके फोन को हैंग करते है। क्योकि हैवी ऐप का लोड मोबाइल नही उठा पता है, ओर बार-बार हैंग करता है।
3 – Phone की Ram ओर Rom का कम होना :
दोस्तो ज्यादातर लोग इंडिया में 2जीबी ओर 3जीबी फोन का उपयोग करते है, फोन में अगर स्पेस कम होगी, ओर मोबाइल फोन पूरी तरह से भरा रहेगा,
तो मोबाइल थोड़े टाइम बाद हैंग करने लग जाएगा, ऐसे में आप को खास तौर पर अपने फोन की स्टोरेज पर ध्यान देना होगा। ओर फोन की स्पेस को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
4 – अनवांटेड एप्प्स का होना :
दोस्तो मोबाइल फ़ोन में फालतू की Apps होने के कारण भी Mobile Phone Hang होने लग जाता है, क्योंकि इसके कारण फोन की Storage में स्पेस नही होता है, इस कारण से भी फोन हैंग होता है।
5 – मोबाइल फोन में फालतू वीडियो & फ़ोटो का होना :
दोस्तो अगर आप अपने Phone में बिना काम के Photos & Videos रखेंगे तो आपके Phone के हैंग होने के Chance बढ़ जाते है,
साथ मे दोस्तो आपको बड़ी बड़ी फाइलों को भी अपने Phone में रखने के कारण भी फ़ोन हैंग हो सकता है।
दोस्तो यह 5 कारण जो मेने आपको बताये है, इस वजह से आपका फ़ोन हैंग होना स्टार्ट कर देता है, जो की आपको यूज़ करने में काफी कठनाईया पैस करता है,
ऐसे में अब हम आपको बताने वाले है, की फ़ोन को हैंग होने से कैसे बचाये, जिसके बाद आपका फ़ोन कभी हैंग नही करेगा। आइये अब बात करते है, की मोबाइल हैंग करे तो क्या करें।
Mobile Hang kare to kya karen | Mobile Hang Problem Solution in hindi :
1 – Time पर मोबाइल का फैक्ट्री डेटा रिसेट करे :
दोस्तो Mobile को Hang होने से बचाना है, तो सबसे पहले आपको हर 6 महीने मैं Phone का Data Reset करना होगा,
अगर आप Mobile को Reset नही करेंगे तो आपका Phone Hang होगा, में आपको यही सलाह दूंगा की 6 Month में Phone को 1 बार जरूर Reset करे।
2 – जरुरी फ़ोटो & वीडियो को गूगल ड्राइव में स्टोर करे
दोस्तो आपके पास जितने भी जरूरी Photo है, Video है, या फिर कोई Document है, तो उसे Google Drive में Store करके रखे,
जिससे आपके Phone में Space हमेसा रहेगी, ओर आपका Phone Hang नही करेगा।
3 – मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे
दोस्तो आपके Phone में हर 1 से 2 Month में Software Update करने का ऑप्शन आता है, आपको Software Update करते रहना होगा,
इसके अलावा आपको Reboot भी करना है, समय समय पर जिससे आपके Phone की Speed बढ़ जाएगी।
4 – Heavy apps को install ना करे
दोस्तो फ़ोन में Heavy apps को रखने से बचना चाहिए, अगर आपके Phone की RAM कम है, तो आपको बिल्कुल भी हेवी Apps को नही रखना है,
इसके अलावा आप चाहे तो Force Stop भी कर सकते है, जिससे की आपके Phone में Storage Clear रहेगा।
5 – Heavy Games ओर Multitasking से बचना होगा
फ़्रेंड्स आपको हेवी Games ओर Multitasking से दूर रहना चाहिए अगर आपके Phone की Storage कम है, तो आपको heavy games को बहुत कम यूज़ करना चाहिए,
ओर कम स्टोरेज में Multitasking Games भी Download नही करना चाहिए, अगर आप ऐसा नही करते है, तो आपका फोन कभी हैंग नही करेगा।
6 – फोन को Pure ओर Clean रखें
दोस्तो अगर आप मोबाइल को ठीक तरीके से Pure ओर Clean रखेंगे, तो आपका फोन आपके अनुसार काम करेगा, ओर कभी भी आपका फ़ोन हैंग नही होगा,
ऐसे में आपको बेकार के ऐप फोन में इनस्टॉल नही करना है, ओर आपके फोन में जितने भी ऐप है, उन ऐप के डेटा को क्लियर करते रहे, ओर जो उपयोगी ऐप ना हो, उन्हें फ़ोर्स स्टॉप करके रखे।
7 – Apps के Lite Version को इनस्टॉल करे
दोस्तो आज के समय में हैवी गेम्स या ऐप्स को बहुत से लोग इनस्टॉल नही करते है, ऐसे मे app Developer आजकल सभी एप्प्स के Lite Version को लांच करते है,
यह ऐप ऑफिसियल एप्प्स की तरह ही काम करते हैं। ओर जिससे कि फोन में आपको हैवी ऐप लोड ना करना पड़े, दोस्रो फेसबुक ऐप का तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे,
फेसबुक ऐप का भी एक Lite Version जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है, यह ऐप्प सिर्फ 2 MB का है।
8 – Junk Files ओर CPU Cooler का उपयोग करें
दोस्तो सभी फोन में Phone Master या Phone Maneger ऐप होता है, इस ऐप में junk Files ओर CPU Cooler के 2 ऑप्शन होते है, इन ऑप्शन का उपयोग करने
पर फाइल्स को रेफ़रेश करके रखा जा सकता है, ओर फोन के सॉफ्टवेयर को ठंडा करने के लिए CPU Cooler का उपयोग करना चाहिए, यह फोन को हैंग होने से रोकता है।
9 – Home Screen पर ऐप को ना रखे
दोस्तो बहुत सारे लोग Home Screen पर कई सारे ऐप्प रखते है, जिसके कारण फोन का सॉफ्टवेयर हँग होने लगता है,
ऐसे में आपको सिर्फ जरूरी एप्प्स को फ़ोन की होम स्क्रीन पर रखें, ओर जो ज्यादा जरूरी एप्स नही है, उन्हें होम स्क्रीन पर ना रखें।
10 – Anti Virus App का उपयोग करें
फोन को हैंग होने से बचाने के लिए एंटीवायरस एप्स का उपयोग करना चाहिए एंटीवायरस एप्स मोबाइल में मौजूद वायरस को खत्म करके फोन को हैंग होने से बचाते हैं,
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एंटीवायरस एप्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते है। दोस्तो इस तरह आप अपने Phone को Hang होने से बचा सकते है,
11- समय – समय पर फ़ोन को Restart करें
दोस्तो मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए आपको एक ओर खास बात का ध्यान देना होगा, जैसा कि आप हैडिंग देखकर समझ ही गए होंगे, की समय-समय पर फ़ोन को स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करना जरूरी है।
क्योकि फ़ोन को स्विच ऑफ करने पर फ़ोन बार-बार हैंग नही करता है, जिस तरह हमे शाम को सोना जरूरी है, उसी तरह फ़ोन को भी हर दो से तीन दिन में Restart करना जरूरी है, आसा करते है, की अब आप इस बात का ध्यान रखेंगे।
दोस्तो हमने आपको सिर्फ यह बेसिक तरीके बताए है, अगर आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपका फोन हैंग होना बंद हो जाएगा। ओर आपका फ़ोन कभी भी भविष्य में हैंग नही होगा, दोस्तों इस तरीके से आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते है।
यह भी पढ़े:
- Whatsapp पर लोकेशन कैसे भेजे।
- Aadhar Card Download कैसे करें।
- Google Translate का यूज़ कैसे करें।
- Whatsapp Call Record कैसे करें।
- Instagram पर स्टोरी कैसे डाले।
Mobile Hang kare to Kya karen से संबंधित FAQ
Mobile Hang problem solution app download
दोस्तो यदि आपका मोबाइल हैंग हो रहा है, तो आप निम्नलिखित ऐप का इस्तेमाल करके मोबाइल को हैंग होना रोक सकते है-
1- Phone Master – Junk Clean Master
2- One Booster Antivirus&Cleaner
3- Kaspersky Security & VPN
4- AVG Antivirus & Security
5- Phone Cleaner – Cache Cleaner
Vivo Phone Hang ho To Kya karen ?
दोस्तो यदि आपके पास वीवो का फ़ोन है, ओर वह हैंग हो रहा है, तो आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखकर के अपने वीवो फोन को हैंग होने से रोक सकते है-
1 – Time पर मोबाइल का फैक्ट्री डेटा रिसेट करे।
2 – जरुरी फ़ोटो & वीडियो को गूगल ड्राइव में स्टोर करे।
3 – मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे।
4 – Heavy apps को install ना करे।
5 – Heavy Games ओर Multitasking से बचना होगा।
6 – फोन को Pure ओर Clean रखें।
7 – Apps के Lite Version को इनस्टॉल करे।
Samsung phone hang solution in Hindi ?
दोस्तो यदि आपके पास Samsung का फ़ोन है, ओर उसमें हैंग प्रोब्लम है, तो आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर के अपने फ़ोन को हैंग होने से रोक सकते है-
1– Time पर मोबाइल का फैक्ट्री डेटा रिसेट करे।
2 – जरुरी फ़ोटो & वीडियो को गूगल ड्राइव में स्टोर करे।
3 – मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे
4 – Heavy apps को install ना करे।
5 – Heavy Games ओर Multitasking से बचना होगा।
Mobile hang problem solution app
दोस्तो आप निम्नलिखित ऐप का इस्तेमाल करके मोबाइल को हैंग होना रोक सकते है-
1- Phone Master – Junk Clean Master
2- One Booster Antivirus&Cleaner
3- Kaspersky Security & VPN
4- AVG Antivirus & Security
5- Phone Cleaner – Cache Cleaner
Conclusion :
दोस्तो आसा करता है कि आपको Mobile Hang kare to Kya karen | Mobile Hang Problem Solution in Hindi से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा,
इस लेख में हमारे द्वारा Mobile Hang kyon hota hai, Mobile hang hone ke kya karan hai ओर Phone hang kare to Kya karen के बारे में भी बताया गया है,
अगर यह आर्टीकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे, ओर कोई सवाल आपके मन मे है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते।
ओर ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए ब्लॉग Infos Hindi को आप सर्च भी कर सकते है।