Mobile Ki RAM Kaise Badhaye Without Root, अपने मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए, Mobile Ki RAM Kaise Badhaye, मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाते हैं, Apne phone ki RAM Kaise Badhaye, Mobile ki RAM badhane wala App
दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए (Mobile Ki RAM Kaise Badhaye Without Root) के बारे में बात करने वाले हैं।
साथ में जानेंगे कि Mobile ki RAM badhane wala App कौन सा है, अपने मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए, Apne phone ki RAM Kaise Badhaye, और मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए बिना रूट के, से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
दोस्तो बहुत से लोग बजट के कारण 2GB रैम वाले ही मोबाइल खरीद लेते है, जोकि कुछ समय के बाद हैंग करने लग जाते है, क्योंकि इन मोबाइल की स्टोरेज क्षमता कम होती है, इसके अलावा मोबाइल में जल्दी गर्म हो जाता है या फिर मोबाइल कभी कभी एक दम से रुक जाता है,
जिसके कारण आपको मोबाइल इस्तेमाल करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं आप 2GB RAM वाले मोबाइल में मल्टीटास्किंग भी नही कर सकते है और आप कम रैम वाले मोबाइल में हेवी गेम्स भी नही खेल सकते है,
ऐसे में आपको अपने मोबाइल की RAM बढ़ानी होगी, तभी आप कम रैम वाले का इस्तेमाल अच्छे से कर पाएंगे। आज हम आपको कुछ Mobile ki RAM badhane wala App के बारे में बताने वाले है, जिनकी मदद से आप बिना रूट के मोबाइल की रैम बढ़ा सकते है।
मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए ? (Mobile Ki RAM Kaise Badhaye Without Root)
दोस्तो मोबाइल की रैम बढ़ाना काफी ज्यादा आसान है, आप सिर्फ 2 मिनट में अपने फोन की रैम बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको हम दो तरीके बताने वाले है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की रैम आसानी से बढ़ा पाएंगे, आइए जानते है, की SWAP App की मदद से अपने मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए।
SWAP App से मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए ?
दोस्तो SWAP App एक Without Root mobile की RAM बढ़ाने वाला एक ऐप है, SWAP App की मदद से आप अपने मोबाइल की रैम बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है, इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल की रैम 2GB से बढ़ाकर 8GB तक कर सकते है, वो भी बिना मोबाइल को रूट किए,
SWAP ऐप आपके मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके Virtual रैम create कर देता है, जिससे आपके फोन की स्टोरेज बढ़ जाती है, और फोन की SPEED भी पहले से फास्ट हो जाती है, इस ऐप से RAM बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –
स्टेप -1 दोस्तो अपने मोबाइल की रैम बढ़ाने के लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से SWAP – No ROOT App को डाउनलोड करें, आप ऐप के नाम पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप -2 दोस्तो SWAP – No ROOT ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करें, और जिसके बाद मोबाइल की रैम बढ़ाने के लिए आपको Energy gain करना होगा, अर्थात आपको 2 पॉइंट प्राप्त करना होगा।
स्टेप -3 इसके लिए आपको दो बार App में दिखाई देने वाले Ads को देखना होगा, जिसके लिए आपको GAIN ENERGY के हरे रंग के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद ENERGY GAIN हो जायेगी।
स्टेप -4 दोस्तो इतना करने के बाद अगर आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड लगा हुआ है तो आपको MOVE SWAP TO EXTERNAL STORAGE पर क्लिक करना है।
स्टेप -5 दोस्तो अगर आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड नहीं लगा हुआ है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नही है, सिर्फ आपको रैम साइज सेलेक्ट करना है।
स्टेप -6 दोस्तो इतना करने के बाद अब आपको ऊपर दिखाई Swap Size MB पर GB का साइज TYPE करना है, अगर आप अपने फोन की 2GB RAM बढ़ाना चाहते है, तो 2000 टाइप करें, और अगर आप अपने मोबाइल की 4GB RAM बढ़ाना चाहते है, तो 4000 टाइप करें।
स्टेप -7 दोस्तो RAM Size Type करने के बाद अब आपको Create SWAP पर क्लिक करना है, जिसके बाद प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जायेगा और 2 से 3 Minut में virtual RAM क्रिएट हो जायेगी।
स्टेप -7 दोस्तो इतना करने के बाद अब आपको सिर्फ अपने मोबाइल को एक बार ReStart करना है, अब आपके मोबाइल की रैम बढ़ गई होगी।
दोस्तो इस प्रकार से आप SWAP ऐप का इस्तेमाल करके बिना रूट के मोबाइल की रैम बढ़ा सकते है, यह मोबाइल की रैम इंक्रीज करने का बहुत ही सरल तरीका है, आइए अब जाते जानते है, की More RAM App से अपने मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए।
इन्हें भी पढ़े :-
More RAM Simulator से मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए?
दोस्तो यह बिना रूट के मोबाइल की रैम बढ़ाने का दूसरा तरीका है, इस तरीके से भी मोबाइल की रैम बढ़ाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जिसका नाम More RAM Simulator है, इस ऐप से रैम बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –
- दोस्तो अपने मोबाइल की रैम बढ़ाने के लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Download More RAM Simulator को डाउनलोड करें, आप ऐप के नाम पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, जहां पर आपको आपके मोबाइल की रैम दिखाई देगी।
- दोस्तो अब अगर आप अपने मोबाइल की रैम बढ़ाना चाहते है, तो आपको More RAM वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आप जैसे ही More RAM वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहां पर 2GB, 4GB, 8GB, 16GB और 32GB का ऑप्शन नजर आएगा।
- अब आप अपने फोन की जितनी रैम बढ़ाना चाहते है, वह सेलेक्ट करें जैसे आप अपने मोबाइल की रैम 8GB तक बढ़ाना चाहते है, तो 8GB चयन करें, और जिसके बाद कन्फर्मेशन के लिए Sure पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल की RAM डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, यह रैम 2 से 5 मिनट में डाउनलोड हो जाती है।
- दोस्तो अब आपके सामने Congratulations Your Successfully Download 8GB RAM ऐसा लिखा हुआ आएगा, अब आपको Sweet पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद अब आप देखेंगे कि कुछ समय के बाद आपकी रैम बढ़ गया होगा, अगर रैम नही बढ़ी हो तो आप अपने फोन को Switch Off कर ले।
नोट : दोस्तो इस ऐप से आप अपने मोबाइल की रैम 2GB से 4GB, 8GB और 16GB तक बढ़ा सकते है, इससे ज्यादा अगर आप रैम बढ़ाएंगे, तो आपका मोबाइल सपोर्ट नहीं कर पायेगा।
दोस्तो इस प्रकार से आप More RAM Simulator App के द्वारा अपने फोन की रैम बढ़ा सकते है, दोस्तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपनी रैम बढ़ा सकते है, दोस्तो बहुत से स्मार्टफोन में आप डायरेक्ट स्टोरेज सेटिंग में जाकर अपने फोन की रैम बड़ा सकते है।
Mobile ki RAM badhane wala App
दोस्तो हमारे द्वारा आपको 2 रैम बढ़ाने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी गई है, इसके अलावा भी हम आपको 4 बेहतरीन मोबाइल की रैम बढ़ाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देने वाले है, जोकि निम्नलिखित है –
दोस्तो यह प्रमुख एप्स है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की रैम बढ़ा सकते है, आसा करते है, की मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए (Mobile Ki RAM Kaise Badhaye Without Root) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
यह भी पढ़े:
मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए से संबंधित FAQS
मोबाइल की रैम कैसे बढ़ा सकते हैं?
दोस्तो अगर आप मोबाइल की रैम बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इस लेख मे दो ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताया गया है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की रैम बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है, इन दोनो ऐप का नाम SWAP – No ROOT App और More RAM Simulator है।
मोबाइल में कितना रैम होना चाहिए?
दोस्तो आज के समय में एक नॉर्मल इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन की रैम कम से कम 4GB से 8GB तक जरूर होनी चाहिए, क्योंकि हेवी गेम्स के लिए 4GB RAM की रिक्यूर्मेंट होती है।
क्या मेरे फोन की रैम बढ़ाना संभव है?
जी हां दोस्तो आपके मोबाइल की रैम बढ़ाना संभव है, हमारे द्वारा इस लेख मे दो ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताया गया है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की रैम बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है।
मोबाइल में रैम की क्या जरूरत है?
दोस्तो मोबाइल फोन में रैम की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, आप बिना रैम के मोबाइल में ना तो कोई एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है, ना ही किसी एप्लीकेशन को मोबाइल में रन कर सकते है, जिस प्रकार एक घर बनाने के लिए जगह की जरूरत होती है, उसी प्रकार मोबाइल में किसी प्रोग्राम को चलाने के लिए रैम की जरूरत होती है।
निष्कर्ष:
इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए (Mobile Ki RAM Kaise Badhaye Without Root) के बारे में जानकारी दी गई है, इसके अतिरिक्त Apne phone ki RAM Kaise Badhaye और Mobile ki RAM badhane wala App
से संबंधित जानकारी भी हमारे द्वारा दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।