Mppsc Ka Full Form, Mppsc Full form in hindi, Mppsc kya hota hai, MPPSC Exam क्या है, एमपीपीएससी का फुल फॉर्म
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे आज हम MPPSC ka Full Form क्या है, के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे की Mppsc Full Form In Hindi, MPPSC Kya hota hai, MPPSC के लिए योग्यता क्या है ओर एमपीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है से जुड़ी हुई सारी जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो यदि आप भी मध्यप्रदेश में रहते है, ओर MPPSC के बारे में जानना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योकि आज इस लेख में हम आपको Mppsc Full Form से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने वाले है,
यदि यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ेंगे तो आपको आपके सारे प्रश्नों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे आइये अब बिना वक्त गवाएं पहले यह जानते है, की MPPSC ka Full Form क्या है।
MPPSC Ka Full Form | MPPSC Ka Full in hindi
दोस्तो एमपीपीएससी का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission होता है, जिसे हिंदी मे मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भी कहते है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( mppsc ) एक आधिकारिक सेवा संस्था है, जो मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत अपनी सेवाए देने वाले,
विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे सिविल सेवाओं में भर्ती हेत परीक्षाऐ आयोजित करवाता है, सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी mppsc के ऊपर होती है, ओर यह परीक्षाएं काफी कठिन मानी जाती है, आइये अब जानते है, की MPPSC Kya Hota Hai.
What Is MPPSC | MPPSC kya Hota hai
दोस्तो जैसे कि हमने आपको बताया है, की MPPSC ka Full Form “Madhya Pradesh Public Service Commission होता है, हिंदी में MPPSC को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कहा जाता है।
इस आयोग का सर्वप्रथम कार्य मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे सिविल सेवाओं में भर्ती हेतु परीक्षाओ का आयोजन करवाना होता है, सभी परीक्षाएं MPPSC के अंतर्गत होती है।
MPPSC के द्वारा आयोजित परीक्षाओं को सबसे कठिन, प्रतिष्ठित तथा सम्मानीय परीक्षाएं माना जाता है, जिसके लिए छात्रों को कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ पढ़ाई करनी पडती है।
दोस्तो MPPSC की Exam पूरे MP में होती है, इस आयोग की स्थापना 1 September 1956 को की गई थी, 1956 से लेकर अब तक यह आयोग प्रभावी रूप से अपनी सेवाएं दे रहा है,
भारतीय संविधान ( अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक ) राज्य एवं संघ को लोक सेवा आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करता है, इस प्रकार का आयोग एक संवैधानिक संस्था है।
MPPSC आयोग मध्यप्रदेश में कई प्रकार की परीक्षाओ का आयोजन करवाता है, जिनमे वनविभाग, सिविल सर्विसेज, स्वास्थ्य विभाग, डिप्टी कलेक्टर,
सहायक पुलिस से लेकर अन्य कई प्रकार की परीक्षाऐ MPPSC के अंतर्गत होती है। में आपको सभी प्रकार की परीक्षाओ की जानकारी आपको डिटेल में बताऊंगा।
MPPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाऐं
दोस्तो आपको बता दे कि MPPSC एक बहुत बड़ा आयोग है, MPPSC के द्वारा हर साल मध्यप्रदेश में कई विभागों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है, MPPSC के द्वारा देश मे निम्नलिखित विभागों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है-
1 – राज्य सेवा परीक्षा ( State Services Examination )
मध्यप्रदेश की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे सहायक पुलिस अधिकारी ( DSP ) , क्षेत्रिय यातायात अधिकारी ( RTO ) , ब्लाक विकास अधिकारी ( BDO ), सहायक कमिश्नर, जेल सुपरिटेंडेंट,
जिला खाद्य वितरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसे अन्य अनेक पदों की नियुक्ति की परीक्षाऐ इसी आयोग के द्वारा होती है।
2 – राज्य वन सेवा परीक्षा ( State Forest Services Examination )
मध्यप्रदेश राज्य में वन सेवा में सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति हेतु परीक्षाऐं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) के द्वारा ही होती है।
3 – राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा ( State Engineering Services Examination )
दोस्तो मध्यप्रदेश राज्य में इंजीनियरिंग सेवा के अंतर्गत इंजिनीयरिंग क्षेत्र अधिकारी सभी प्रकार की परीक्षाएं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) के द्वारा होती है। इस प्रकार की परीक्षा में शामिल होने के लिए इंजिनीरिंग में स्नातक होना जरूरी है।
4 – स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा ( Medical Officer Examination )
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति हेतु परीक्षा इसी आयोग ( MPPSC ) के द्वारा होती है, इसमें सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम योग्यता MBBS में स्नातक होंना जरूरी है।
5 – जिला सहायक अभियोग शिक्षा पक्षाधिकारी परीक्षा ( District Assistant Prosecuting Officers Exams )
MPPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मलित होने न्यूनतम योग्यता कानून में स्नातक होना जरूरी है। यह परीक्षा तीन चरणों मे होती है, जिसमे दो चरण लिखित ओर एक चरण की परीक्षा साक्षात्कार में होती है।
दोस्तो हर साल मध्यप्रदेश मे निम्नलिखित विभागों में परीक्षाओं का आयोजन MPPSC करवाता है, आइये अब जानते है, की MPPSC के लिए योग्यता क्या है।
यह भी पढ़े :
MPPSC के लिए योग्यता ?
दोस्तो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए कुछ योग्यता मांगी जाती है, जोकि कुछ इस प्रकार से है –
Qualification :-
MPPSC में अप्लाई करने के लिए आपका किसी एक विषय मे स्नातक पूर्ण होना चाहिए, चाहे आप Science, Maths, या Art’s से स्नातक किये हो, आप इसे Apply कर सकते है।
उम्र सीमा ( Age Limit ) :-
आपकी उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच मे होनी चाहिए, तभी आप MPPSC Exam के लिए Apply कर सकते है, SC, ST, OBC के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष रखी गयी है।
शारीरिक मापदंड :-
यह केवल वर्दीधारी के लिए है –
- पुरष की ऊँचाई – 168 सेंटीमीटर
- महिला की ऊँचाई – 155 सेंटीमीटर
पुरुषों और महिलाओं की ऊँचाई इस प्रकार से होनी चाहिए।
आरक्षण :-
सभी वर्गों के लिए अलग – अलग प्रकार से आरक्षण है, जो कुछ इस प्रकार से है। SC – 16%, ST – 27%, EWS – 10% होना चाहिए, दोस्तो MPPSC के यह प्रमुख योग्यता होनी चाहिए, आइये अब जानते है, की MPPSC Exam कैसे होती है।
MPPSC Exam कैसे होती है ?
दोस्तो MPPSC की Exam तीन राउंड में होती है, जब आप तीनो राउंड को कम्पलीट कर लेते हो, तब आपका सेलेक्शन हो जाता है, वैसे तीनो राउंड काफी ज्यादा मुश्किल माने जाते है, ऐसे में आपको खूब मेहनत करनी होगी, दोस्तो तीनो राउंड कुछ इस प्रकार से होते है –
1- प्रारंभिक परीक्षा ( Pre Exam )
दोस्तो इस राउंड में वस्तुनिष्ठ के 100 प्रश्न पूछे जाते है, एक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाते है, ऐसे 2 पेपर होते है, जिनके लिए 400 अंक दिए जाते है। जब कोई इस राउंड को क्लेयर कर लेता है, तो अगले राउंड के लिए उसका सेलेक्शन हो जाता है।
2- मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )
दोस्तो इस राउंड में लिखित प्रश्न पूछे जाते है, इसमे सभी प्रश्न के लिए अलग – अलग नंबर दिए जाते है, जिसके लिए 1400 अंक दिए जाते है, जब कोई इस राउंड को क्लियर कर लेता है, तो उसका सेलेक्शन फाइनल राउंड के लिए हो जाता है।
3- साक्षात्कार ( Interview )
इसमे आपसे मौखिक प्रश्न पूछे जाते है, जिनके लिए 175 अंक निर्धारित किये जाते है, आपके जवाब के हिसाब से आपको अंक दिए जाते है,
प्राम्भिक परीक्षा ज्यादा मायने नही रखती है, मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई जाती है, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से प्राप्त अंको के आधार पर आपका सेलेक्शन होता है।
यह भी पढ़े :
दोस्तो इस प्रकार से आपकी MPPSC Exam होती है, इन Exam की तैयारी आप Mppsc Books के द्वारा कर सकते है, तथा इनके लिए आप Mppsc Notes भी खरीद के ला सकते है, आइये अब जानते है, की Mppsc में कौन कौन से पोस्ट होते है।
Mppsc में कौन कौन से पोस्ट होते है ?
दोस्तो MPPSC में अलग-अलग विभाग के निम्नलिखित पद होते है, जोकि कुछ इस प्रकार से है-
- Deputy Collector
- State Accounts Service
- labor officer
- DSP – Deputy Superintend of Police
- District Registrar
- Area organizer
- BDO – Block Development Officer
- ADF – Assistant Director Food / Food officer
- Assistant Superintendent land Records
- Project Officer Social and Rural intensive Literacy
- State TEX Officer
- DEO – District Excise Officer
- ARCS – Assistant Registrar Cooperative Societies
- DOTW – District Organizer Trible Welfare
- Employment Officer
- Subordinate Civil Services Naib Tehsildar
- District Women and Child Development officer
- Main Training Anganwadi
- Assistant Project Officer Special nutrition Program
- Sales Tax Inspector
- Excise Sub Inspector
- Transport Sub Inspector
- Cooperatives Inspector
- Area Organizer
- Additional Assistant Development Commissioner
- local fund Audit Director
- District Commandant home Guard
दोस्तो आप निम्नलिखित पदों में अपना फ्यूचर बना सकते है, आइये अब जानते है, की MPPSC के लिए हर साल कितने फॉर्म पड़ते है।
एमपीपीएससी के लिए हर साल कितने फॉर्म पड़ते है ?
दोस्तो एमपीपीएससी के लिए हर साल 3 से लेकर 4 लाख ऑनलाइन फॉर्म पड़ते है, जिसके बाद Pre Exam में सिर्फ 15 फीसदी लोगो को ही पास किया जाता है, अर्थात हर 100 लोगो मे से सिर्फ 15 लोगो का ही सेलेक्शन Pre एग्जाम के बाद हो पाता है
जिसके बाद Means Exam होती है, जिसमे 3 फीसदी लोगो को पास किया जाता है, ओर आखिर में इंटरव्यू एग्जाम होती है, आइये अब जानते है, की MPPSC के लिए आवेदन कैसे करे।
MPPSC के लिए आवेदन कैसे करे ?
दोस्तो आप Mppsc Exam के लिए आप Online आवेदन कर सकते है, mppsc, mponline पर mppsc 2022 की जानकारी आपको मिल जाएगी, तथा Mppsc की वेबसाइट पर आपको Mppsc exam Pettern, Mppsc Exam date, Mppsc Result,
Mppsc Syllabus 2022, Mppsc 2022, Mppsc News जैसी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी, इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी जानकारी ले सकते है, आइये अब जानते है, की MPPSC की तैयारी कैसे करें।
MPPSC की तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों आज के समय में किसी भी कंपटीशन एग्जाम में पास होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि हर साल लाखों लोग कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही % लोगो का सिलेक्शन हो पाता है।
क्योकि किसी भी कंपीटिशन एग्जाम में अगर 5000 वेकैंसी निकली है, तो उन 5000 वेकैंसी के लिए 2 लाख या उससे ज्यादा फॉर्म डलते है, ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट को निराशा ही हाथ लगती है, लेकिन अगर आप MPPSC की तैयारी कर रहे है
ओर MPPSC में अपना सिलेक्शन देखना चाहते है, तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इन Tips को जरूर फॉलो करना चाहिए।
10 कक्षा से अपना लक्ष्य बनाएं
दोस्तो यदि आप मध्यप्रदेश में रहते है, ओर MPPSC को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है, तो आपको 10वी कक्षा से ही अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए, ओर 10वी 11वी एवं 12वी कक्षा में खूब मेहनत करके पढ़ाई करनी चाहिए।
Time Table बनाये
दोस्तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद यदि आप MPPSC के लिए आवेदन करते है, तो आपको अपना ऐप टाइम टेबल बना लेना चाहिए आपको टाइम टेबल को फॉलो करते हुए नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए।
परीक्षा के पैटर्न को समझे
दोस्तो किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उस एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझ लेना चाहिए, जिससे कि आपको अंदाजा हो सके, की एग्जाम में क्या-क्या पूछे जाने वाला है, यदि आपको किताबों से यह जानकारी नही मिल पा रही है, तो आप इसके लिए यूट्यूब ओर गूगल की सहायता भी ले सकते है।
करंट अफेयर्स
दोस्तों आज के समय में ज्यादातर एग्जाम मैं करंट अफेयर से जुड़े हुए प्रश्न आते है, जनरल नॉलेज से जुड़े हुए सवाल किसी भी एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाते है, ऐसे में आपको नियमित रूप से अखबार पढ़ना चाहिए,
ओर हर प्रकार की न्यूज़ से अपडेट रहना चाहिए, आप चाहे तो करंट अफेयर्स की बुक्स भी खरीद सकते है, या फिर आप चाहे तो इसके लिए यूट्यूब ओर गूगल का भी सहारा ले सकते है।
लास्ट 5 साल के एग्जाम पेपर
दोस्तों किसी भी प्रकार की एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको उस एग्जाम के लास्ट 5 साल के एग्जाम पेपर का अध्ययन जरूर करना चाहिए, पुराने पेपर का अध्ययन करने से आपको एक अंदाजा हो जाएगा,
की एग्जाम में किस टाइप के क्वेश्चन आते है और किस जगह से क्वेश्चन आते है, इसके अलावा आपको पेपर किस प्रकार का आता है, यह जानकारी भी मिल जाएगी, आप MPPSC के लास्ट 5 साल के पेपर सेट को गूगल से डाउनलोड कर सकते है।
Mock Test
दोस्तो Mock Test एक ऐसा विकल्प है, जोकि आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है, आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते है, मॉक टेस्ट देने से आपको एग्जाम का पैटर्न समझ मे आ जायेगा,
ओर आप एग्जाम टाइम को मैनेज करना भी सिख सकते है, आप हर हप्ते एक मॉक टेस्ट दे सकते है, इसकी आपको एग्जाम में काफी ज्यादा हेल्प मिलने वाली है।
Youtube ओर Google की मदद ले
दोस्तो आप MPPSC की तैयारी के लिए यूटूब ओर गूगल की मदद ले सकते है, यूट्यूब और गूगल की मदद से हैं आप हर प्रकार के सवालों के जवाब पूछ सकते हैं, आपको यूट्यूब पर हर विषय के मोस्ट आईएमपी क्वेश्चन के जवाब मिल जाएंगे,
आप चाहे तो यूट्यूब के माध्यम से भी एग्जाम की तैयारी कर सकते है, यूट्यूब पर बहूत से लोग MPPSC एग्जाम एवं तैयारी को लेकर वीडियो बनाते है, आप उनकी मदद ले सकते है, एवं गूगल की मदद से आपको क्वेश्चन पेपर मिल जाएंगे।
रिवीजन करें
दोस्तो आप चाहे कितनी भी तैयारी कर ले, लेकिन यदि आप रिवीजन नही करेंगे, तो अच्छे से एग्जाम की तैयारी नही कर पाएंगे, आपको नियमित तौर पर रिवीजन करना चाहिए, एवं सभी विषय पर एक जैसा फोकस बनाये रखे, ताकि आप एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाए।
दोस्तो यदि आप इन निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखते है, तो आप निश्चित ही MPPSC की एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे, आखिर में एक बात और कहना चाहूंगा कि आपको अपना 110% देना होगा और खूब लग्न से मेहनत करनी होगी, तभी आप एग्जाम क्लियर कर सकते है।
MPPSC Ka Full Form से संबंधित सवाल-जवाब
दोस्तो MPPSC Full Form In Hindi से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब नीचे इस लेख के माध्यम से मिल जाएंगे-
एमपीपीएससी का पूरा नाम क्या है?
एमपीपीएससी का पूरा नाम Madhya Pradesh Public Service Commission होता है।
एमपीपीएससी प्री में कितने पेपर होते हैं?
दोस्तो MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते है, यह वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है, जोकि 400 अंको की होती है।
डिप्टी कलेक्टर के लिए MPPSC आयु सीमा ?
दोस्तो डिप्टी कलेक्टर के लिए MPPSC में आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
एमपीपीएससी में कितने पेपर होते है ?
दोस्तो एमपीपीएससी एग्जाम को तीन भागों में विभाजित किया गया है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा ओर साक्षात्कार, प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते है, मुख्य परीक्षा में चार पेपर होते है, ओर साक्षात्कार अर्थात अंत मे इंटरव्यू होता है।
MPPSC में इंग्लिश जरुरी है क्या ?
दोस्तो MPPSC में इंग्लिश जरूरी नही है, आप हिंदी में भी MPPSC की तैयारी कर सकते है।
एमपीपीएससी का इंटरव्यू कैसे होता है ?
दोस्तो MPPSC का इंटरव्यू मौखिक होता है, यह इंटरव्यू 175 अंको का होता है, इसमें आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है।
एमपीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है ?
दोस्तो एमपीपीएससी का फुल Madhya Pradesh Public Service Commission होता है, जिसको हिंदी में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कहते है।
Conclusion :
दोस्तो आसा करता हूँ कि आपको MPPSC full Form (MPPSC full form in hindi) से रिलेटेड यह आर्टीकल समझ मे आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा एमपीपीएससी का फुल फॉर्म ओर MPPSC ka full form के बारे में भी जानकारी दी गई है।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया है, तो अपने परिवार ओर दोस्तों तक जरूर शेयर करे, ओर यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन मे कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है,
हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए, दोस्तो ऐसी ही ओर महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करते है।