एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है, NCVT Full form in Hindi, NCVT Meaning In Hindi, एनसीवीटी क्या होता है, NCVT Ka Full form क्या है, NCVT का मतलब क्या है

NCVT Full form in Hindi – एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है ?

एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है, NCVT Full form in Hindi, NCVT Meaning In Hindi, एनसीवीटी क्या होता है, NCVT Ka Full form क्या है, NCVT का मतलब क्या है
 

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस लेख में हम एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है (NCVT Full form in Hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे की NCVT Meaning In Hindi, एनसीवीटी क्या होता है, NCVT का मतलब क्या है, एनसीवीटी और एससीवीटी में क्या अंतर है, और एनसीवीटी कैसे करें से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो वर्तमान समय में आईटीआई एक बहुत ही शानदार डिप्लोमा है, आईटीआई डिप्लोमा करके आप इलेक्ट्रिशियन की फील्ड में अपना करियर बना सकते है, आईटीआई एक 2 साल का डिप्लोमा होता है, आज के समय में बहुत से युवा आईटीआई डिप्लोमा करते है। 
एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है, NCVT Full form in Hindi, NCVT Meaning In Hindi, एनसीवीटी क्या होता है, NCVT Ka Full form क्या है, NCVT का मतलब क्या है
दोस्तो अगर आप एक स्टूडेंट है, और आपने हाल ही में 12वी कक्षा पास की है, और अगर आप आईटीआई करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम आपको आईटीआई से संबंधित NCVT के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।
 

एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है ? (NCVT Full form in hindi)

दोस्तो एनसीवीटी का फुल फॉर्म National council for Vocational Training (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) होता है, जिसको हिंदी भाषा में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद कहते है।
 
दोस्तो जब हम आईटीआई डिप्लोमा के बारे में जानकारी प्राप्त करते है, उस समय पर एनसीवीटी का नाम सामने आता है, एनसीवीटी भारत सरकार की एक संस्था है, जिसका कार्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, आइए एनसीवीटी क्या होता है, के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।
 

एनसीवीटी क्या होता है ? (What Is NCVT In Hindi) 

दोस्तो जैसा की ऊपर आपको बताया है, की एनसीवीटी का पूरा नाम National council for Vocational Training (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) होता है, एनसीवीटी भारत सरकार की एक संस्था है, जिसका मुख्य कार्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
 
एनसीवीटी की स्थापना 1956 में की गयी थी, यह प्रकार की भारत सरकार की सलाहकार बॉडी है, एनसीवीटी का कार्य सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर रोजगार के लिए सुधार करने का प्रयास करना और प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। एनसीवीटी यह एक सरकारी आर्गेनाइजेशन है।
 
जो राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है, यह भारत के सभी आईटीआई संस्थान जोकि एनसीवीटी के अंतर्गत आते हैं, वह सभी आईटीआई संस्थान Ministry Of Skills Development और Government के नियमो के अनुसार से चल रहे है, या नही यह देखने और नियम का पालन कराने का काम करती है।
 
एनसीवीटी को Ministry Of Skills Development & Entrepreneurship के द्वारा संचालित किया जाता है, इस संस्था का मुख्य उद्देश्य आईटीआई करने वाले छात्रों को एक अच्छी जानकारी के साथ अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि छात्र एक अच्छी स्किल्स सिख पाए और टेक्नोलॉजी की फील्ड में आगे बढ़ पाए।
 
और छात्र आईटीआई करके अपना स्व-रोजगार या नौकरी के क्षेत्र में करियर बना पाए, मिनिस्ट्री और भारत सरकार के सभी नियम शर्तो को एनसीवीटी आईटीआई संस्थानों में लागू करवाता है, और समय समय पर सभी आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षण की जानकारी लेना एनसीवीटी का मुख्य कार्य होता है।
 
इसके अलावा भी एनसीवीटी विभिन्न प्रकार के कार्य करता है, आईटीआई छात्रों को बेहतरीन व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए एनसीवीटी हमेशा तत्पर रहता है, ताकि भारत के युवा इलेक्ट्रीशियन की फील्ड में अपना करियर बना पाए और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को विकसित बनाने में मदद करें।
 

NCVT कैसे काम करता है ?

दोस्तो जैसा की आप सब जानते है, की एनसीवीटी एक राष्ट्रीय स्तर संस्था है, जोकि आईटीआई करने वाले छात्रों को Vocational Training अर्थात व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है, इसके अतिरिक्त एनसीवीटी कई अन्य कार्य भी करता है, एनसीवीटी यह भी सुनिश्चित करता है,
 
की NCVT के अंतर्गत आने वाले सभी ITI संस्थानों में आधुनिक मानकों से परिपूर्ण हो, इसके साथ साथ एनसीवीटी ITI संस्थानों के Infrastructure, lab की Facilities आदि की जानकारी भी अपने पास रखता है, NCVT संस्था किसी राज्य में नही बल्कि पूरे देश के ITI संस्थानों पर अपनी नजर बनाए रखता है।
 

NCVT की स्थापना कब हुई ?

दोस्तो NCVT का संचालन Ministry of employment & Labour’ द्वारा किया जाता है, NCVT की स्थापना सन 1956 में की गई थी, वर्तमान समय में यह भारत सरकार की एडवाइजरी बॉडी के रूप में कार्यरत है, आइए अब जानते है की NCVT के अंतर्गत आने वाले कोर्स के बारे में बात करते है।
 

NCVT के अंतर्गत आने वाले Courses 

दोस्तो भारत में जितने भी ITI कॉलेज वह NCVT के अंतर्गत आते है, इन सभी कॉलेज में कई प्रकार के आईटीआई कोर्स करवाए जाते है, जोकि निम्नलिखित है –
  • ITI ऑटोमोबाइल
  • ITI इलेक्ट्रीशियन
  • ITI फिटर आईटीआ
  • सर्वेयर ITI
  • ITI डीजल मैकेनिक
  • ITI टूल एंड डाई मेकर
  • ITI टर्नर
  • ITI ऑटोमोबाइल
  • ITI वेल्डर
  • ITI ड्राफ्ट्समैन सिविल
  • ITI ड्राफ्टमैन मैकेनिकल
  • पंप ऑपरेटर
  • एसी एंड रेफ्रिजरेटर मैकेनिक
  • हैंड कंपोजिटर
  • फूड प्रोसेसिंग
  • ड्रेस मेकिंग 
  • फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग
  • लैब टेक्नीशियन इंश्योरेंस एजेंट
  • इंश्योरेंस एजेंट
  • लैब टेक्नीशियन
  • स्टेनोग्राफर
  • लेदर गुड्स मेकर

NCVT MIS क्या होता है? 

दोस्तो NCVT MIS का पूरा नाम NCVT Management Information System होता है, यह मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम को मुख्यतः ITI छात्रों के लिए बनाया गया है, जिसमे इन छात्रों को कोर्सेज से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती हैं।
 
इसके अतिरिक्त यहां Computerized Database भी प्रदान करता है, जिसमें छात्रों को विभिन्न आईटीआई संस्थानों एवं उनमें पढ़ाए जाने वाले Engineering Courses और enrollment के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है, इन सभी कॉलेज में जो छात्र आईटीआई कर रहे। 
 
उन सभी छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी NCVT MIS की आधिकारिक Site पर मिल जाती है, इस वेबसाइट के माध्यम से छात्र किसी भी Important Documents को डाउनलोड कर सकते है, और वेरिफाई भी कर सकते है।
 

एनसीवीटी और एससीवीटी में अंतर क्या है ?

दोस्तो एनसीवीटी और एससीवीटी दोनो के अंतर्गत आईटीआई संस्थान आते है, और दोनो संस्थाओं में कुछ मुख्य अंतर जरूर है, जोकि निम्नलिखित है –
  • एनसीवीटी के पूरे भारत के आईटीआई संस्थानों के लिए कार्य करता है, जबकि एससीवीटी कुछ राज्य के लिए कार्य करता है।
  • एनसीवीटी में सेमेस्टर के रूप में एग्जाम होती है, जबकि एससीवीटी में इयरली एग्जाम होती है।
  • एनसीवीटी की ऑफिसियल वेबसाइट एक होती है, जबकि एससीवीटी में हर राज्य या यूनिवर्सिटी की अलग अलग वेबसाइट होती है।
  • एनसीवीटी के अंतर्गत भारत के सभी 15000 आईटीआई संस्थान आते है, जबकि एससीवीटी में भारत के कुछ ही राज्य के संस्थान आते है।
  • भारत के किसी भी राज्य में नोकरी करने के लिए एससीवीटी वालो को कुछ ना कुछ परेशानी जरूर आती है, जबकि एनसीवीटी के साथ ऐसा नहीं है।
  • एनसीवीटी और एससीवीटी दोनो की एग्जाम प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न अलग अलग होती है।
दोस्तो एनसीपीटी और एससीपीटी में यह प्रमुख अंतर है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आसा करते है, की आपको एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है (NCVT Full form in Hindi) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

NCVT Full form in Hindi से संबंधित FAQS

NCVT का फुल फॉर्म क्या है?

NCVT का फुल फॉर्म National council for Vocational Training (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) होता है।

SCVT का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तो SCVT का फुल फॉर्म State Council of Vocational Training ( स्टेट काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग) होता है।

NCVT की स्थापना कब हुई?

दोस्तो भारत सरकार के द्वारा NCVT की स्थापना सन 1956 में की गई थी, वर्तमान समय में यह भारत सरकार की एडवाइजरी बॉडी के रूप में कार्यरत है।

एससीवीटी या एनसीवीटी कौन सा बेहतर है?

दोस्तो एनसीवीटी और एससीवीटी दोनो लगभग एक समान ही है, और दोनो एक ही तरीके से कार्यरत है, लेकिन NCVT के अंतर्गत पूरे भारत के आईटीआई संस्थान आते है, ऐसे में एनसीवीटी थोड़ी ज्यादा बेहतर है एससीवीटी की तुलना में।

एनसीवीटी क्या है ?

दोस्तो NCVT का पूरा नाम National council for Vocational Training होता है, एनसीवीटी भारत सरकार की एक सरकारी संस्था है, जिसका मुख्य कार्य ITI के क्षेत्र में छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, एनसीवीटी की स्थापना 1956 में की गई थी, भारत के सभी आईटीआई संस्थान NCVT के अंतर्गत और एनसीवीटी की देख रेख में चलते है।

निष्कर्ष :- NCVT का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तो आसा करते है, की आपको एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या होता है (NCVT Full form In Hindi) से जुड़ा हुआ यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा NCVT क्या है, NCVT की स्थापना कब हुई, NCVT और SCVT में अंतर, NCVT Mis क्या है, 
 
और NCVT कैसे काम करती है, से जुड़ी भी जानकारी हमारे द्वारा दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य साझा करें, ओर अगर आपके मन में लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं, 
 
पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए, दोस्तो इसके अलावा ऐसी और भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!