ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/NIA Kya Hai - एनआईए क्या है, एनआईए फुल फॉर्म, एनआईए ऑफिसर कैसे बने ? -
NIA Kya Hai, एनआईए क्या है, NIA Full Form In Hindi,

NIA Kya Hai – एनआईए क्या है, एनआईए फुल फॉर्म, एनआईए ऑफिसर कैसे बने ?

NIA Kya Hai, एनआईए क्या है, NIA Full Form In Hindi, एनआईए का फुल फॉर्म है, What Is NIA In Hindi, एनआईए ऑफिसर कैसे बने, एनआईए की सैलरी कितनी होती है 1

दोस्तो आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एनआईए क्या है (NIA Kya Hai) के बारे में जानकारी देने वाले है।
 
साथ में जानेंगे की NIA Full Form In Hindi, एनआईए का पूरा नाम क्या है, एनआईए ऑफिसर कैसे बने, एनआईए की सैलरी कितनी होती है और एनआईए का फुल फॉर्म से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो भारत में अक्सर आए दिन आतंकवादी खतरनाक घटनाओं को अंजाम देते है, जिससे पूरे देश में अक्रोस का माहोल बना रहता है, वैसे आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की सेना ही काफी है, लेकिन आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए भारत में एनआईए (NIA) का गठन किया गया है।
 
यह एक प्रकार की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है, जोकि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनपर इन्वेस्टिगेट करने का कार्य करती है, जितने भी बड़े या छोटे आतंकवादी हमले होते है, सभी की जांच सेना के अलावा एनआईए को सौंपी जाती है, 
 
NIA Kya Hai, एनआईए क्या है, NIA Full Form In Hindi,
अब आपमें से बहुत से लोग सोच रहे है, होंगे की आखिर एनआईए क्या है, और एनआईए कैसे काम करती है, अगर आपको एनआईए क्या है से जुड़ी हुई बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि आज हम आपको एनआईए का फुल फॉर्म से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है।
 

एनआईए का फुल फॉर्म क्या है? (NIA Full form In Hindi)

दोस्तो एनआईए का फुल फॉर्म National Investigation Agency (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) होता है, जिसको हिंदी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कहते है, दोस्तो यह एक राष्ट्रीय लेवल की जांच एजेंसी है, जोकि भारत में आतंकवाद को रोकने,
 
और आतंकवादी गतिविधियों पर जांच करने का कार्य करती है, एनआईए का प्रमुख कार्य भारत में हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर जांच करना एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोक लगाने का कार्य करती है, आइए एनआईए के बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

एनआईए क्या है ? (NIA Kya hai)

दोस्तो एनआईए का पूरा नाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) होता है, जिसको हिंदी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कहते है, यह एक प्रकार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी है, जोकि भारत में आतंकवादी गतिविधियों पर जांच करती है,
 
एनआईए एजेंसी का गठन 31 दिसंबर को संसद के द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जांच एजेंसी विधेयक 2008 के तहत हुआ था, जब इस एजेंसी की स्थापना हुई थी उस समय पर इस एजेंसी के संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे।
 
भारत में कई प्रकार की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है, उन्ही एजेंसियों में से एक एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) है, एनआईए हमारे देश की पेशेवर इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों में से एक है, जो के मुख्य द्वार पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनको जड़ से नष्ट करने के लिए जरूरी निर्णय लेती है।
 
एनआईए एजेंसी भारत में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कई प्रकार के अहम निर्णय लेती है, और सेना के साथ मिलकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का कार्य करती है एनआईए एजेंसी एक खुफिया एजेंसी की तरह कार्य करती है,
 
एनआईए एजेंसी में कार्य करने वाले ऑफिसर बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल और क्रिएटिव माइंड के होते हैं, इनका दिमाग बहुत ही तेजी से कार्य करता है और यह आसानी से किसी भी आतंकवादी ठिकाने का पता लगा सकते है, एनआईए एक पेशेवर इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है।
 
ऐसे में एनआईए को सरकार की तरफ से कई प्रकार के विशेष अधिकार प्रदान किए गए है, जिनकी वजह से एनआईए अपने हिसाब से किसी भी गतिविधि पर जांच कर सकते है, एनआईए के द्वारा टेररिस्ट एक्टिविटी में शामिल लोगों पर काफी कठोर कार्यवाही की जाती है।
 
और ऐसे लोगो की सारी संपत्ति सरकार के कब्जे में आ जाती है, और अगर ऐसे लोगो का आतंकवादी से कोई कनेक्शन होता है, तो उन्हे भी एनआईए की तरफ से आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है, आइए अब जानते है, की एनआईए के कार्य क्या है।
 

एनआईए के कार्य क्या है?

दोस्तो एनआईए एक बड़ी भारतीय जांच एजेंसी है, ऐसे में एनआईए को कई प्रकार के कार्य करने होते है, जोकि इस प्रकार है –
  • भारत देश की सुरक्षा में एनआईए अपनी अहम भूमिका निभाती है।
  • एनआईए का प्रमुख कार्य आतंकवादी गतिविधियों को रोकना भी है।
  • एनआईए के प्रमुख कार्यों में से एक आतंकवादी ठिकानो का पता लगाकर उन्हे नष्ट करना।
  • एनआईए भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने का कार्य भी करती है।
  • एनआईए का कार्य आपराधिक आतंकवादियों की धरपकड़ करके उनके ऊपर केस चालू करना।
  • आतंकवादी संगठन से मिले हुए, लोगो का पता लगाकर उनपर कैस दर्ज करना, और उनकी संपत्ति पर कब्जा करना।
  • आतंकवादी हमलों को रोकना और आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाना।
दोस्तो यह एनआईए ऑफिसर के कार्य होते है, जिनकी जिम्मेदारी सारी एनआईए की होती है, आइए अब जानते है की एनआईए बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है।
 

एनआईए बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

दोस्तो एनआईए बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता निर्धारित की गई है, अगर आप इन योग्यताओं के अंतर्गत आते हो, तो आप एनआईए ऑफिसर बनने के उम्मीदवार हो –
  • देश के किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है।
  • एनआईए ऑफिसर बनने के लिए योग्य उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • एनआईए ऑफिसर बनने के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 21 साल से लेकर 32 के बीच होनी चाहिए। 
  • एनआईए ऑफिसर के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिलाओ की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • एनआईए बनने के लिए पुरुषो का सीना 76 सेंटीमीटर होना चाहिए और सीना फुलाने की स्थिति में 81 सेंटीमीटर तक होना चाहिए, महिलाओ के लिए कोई योग्यता नही रखी गई है।
  • पुरषो और महिलाओ की आंखों का विजन 6/6 होना चाहिए, और उन्हे सारी चीजे साफ सूत्री दिखाई देनी चाहिए, अर्थात उनकी आंखों का कलर सही होना चाहिए।

एनआईए ऑफिसर कैसे बने ? (NIA Kaise Bane)

दोस्तो वर्तमान समय में बहुत से युवा एनआईए में नोकरी पाना चाहता है, क्योंकि एनआईए में कार्य करना एक बड़ी बात होती है, ऐसे मे जो भी व्यक्ति एनआईए ऑफिसर बनना चाहता है, उसे एसएससी सीजीएल की एग्जाम को पास करना आवश्यक है, 
 
जोकि कुल 4 चरणों में संपूर्ण होती है, जिसे Tier1, Tier2, Tier3 और Tier4 के नाम से जाना जाता है, आइए एनआईए ऑफिसर कैसे बने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है –
 
स्टेप- 1 दोस्तो एनआईए ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास करें।
 
स्टेप- 2 दोस्तो 12वी कक्षा पास करने के बाद अब आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर लेनी है।
 
स्टेप- 3 दोस्तो स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद अब आपको एसएससी सीजीएल की एग्जाम के लिए अप्लाई करना है, जिसके बाद एसएससी सीजीएल की एग्जाम 4 टियर में होती है।
 
स्टेप- 4 दोस्तो यह एग्जाम का फर्स्ट चरण होता है, इसमें जनरल नॉलेज, जनरल स्टडी, मैथमेटिक्स, रीजनिंग और अंग्रेजी के विषय से संबंधित सवाल आते है, सभी विषय से 25-25 सवाल आते है, इस हिसाब से चारो विषय से मिलकर 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, 
 
और इन 100 क्वेश्चन का टोटल अंक 200 होता है, अर्थात एक सवाल के लिए 2 अंक मिलते है, अगर किसी स्टूडेंट के द्वारा एक सवाल का भी जवाब गलत हो जाता है, तो उसके 0.50 अंक काट लिए जाते है, अर्थात इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है।
 
स्टेप- 5 यह एसएससी सीजीएल की एग्जाम का दूसरा चरण होता है, जहां पर अंग्रेजी और गणित से संबंधित सवाल आते है, इस पेपर में गणित से 200 नंबर के 100 सवाल और अंग्रेजी से 200 नंबर के 200 सवाल पूछे जाते हैं, और इस दौरान छात्रों को इन पेपर को देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
 
इसमें भी अगर किसी स्टूडेंट के द्वारा सवाल का गलत जवाब हो जाता है, तो उसके 0.25अंक काट लिए जाते है, इस पेपर में भी नेगेटिव मार्किंग होती है, ऐसे में यह पेपर भी काफी कठिन माना जाता है।
 
स्टेप- 6 दोस्तो यह एसएससी सीजीएल की एग्जाम का तीसरा चरण होता है, इस चरण में आपको एग्जाम में किसी एक विषय पर निबंध लिखना होता है।
 
स्टेप- 7 दोस्तो यह एसएससी सीजीएल की एग्जाम का अंतिम चरण होता है, इस चरण में आपको कंप्यूटर प्रोबेबिलिटी टेस्ट देना होता है जिसका अर्थ है कि आपको टाइपिंग टेस्ट देना होता है, इसके अलावा आपको यह बताना होता है, की आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज है।
 
दोस्तो एनआईए ऑफिसर बनने के लिए आपको इन प्रमुख चरणों से होकर गुजरना पड़ता है, चारो टियर कंप्लेट होने के बाद आप एनआईए में ऑफिसर बनने के लिए योग्य हो जाते है, एनआईए में मौजूद पद कौन से है।
 

एनआईए में मौजूद पदों के नाम 

एनआईए में आप निम्नलिखित पदों पर नौकरी कर सकते है, नीचे बताए गए इन पदों पर एनआईए के द्वारा समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है –
  • टेक्निक फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट
  • वरिष्ठ लोक अभियोजक 
  • सब इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • कनिष्ठ अनुसंधान अधिकारी
  • फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट
  • वरिष्ठ निजी सचिव
  • उप कानूनी सलाहकार
  • एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट
  • साइबर फॉरेंसिक एग्जामिनर
  • क्राइम सीन असिस्टेंट
  • बायोलॉजी एक्सपर्ट
  • फोटोग्राफर
  • अकाउंटेंट
  • असिस्टेंट
  • पुलिस उप अधीक्षक
  • अपर पुलिस अधीक्षक
  • इंस्पेक्टर
  • सार्वजनिक अभियोक्ता 
  • वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी
  • अनुसंधान अधिकारी
  • आशुलिपिक

एनआईए में नोकरी के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तो एनआईए में नोकरी के लिए आवेदन करना काफी ज्यादा आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके एनआईए में नोकरी के लिए आवेदन कर सकते है –
  • सबसे पहले आप जिस पद के लिए आप योग्य है, उस पद की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े।
  • दोस्तो नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अब आपको संबंधित डिपार्टमेंट की ऑफिशियल साइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद पोस्ट के नाम ऊपर क्लिक करें और जरूरी जानकारियों को भरकर अपना आवेदन पूरा करें।
  • दोस्तो आवेदन पूरा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
  • इस प्रकार ऊपर बताए गए स्टेप के माध्यम से आप एनआईए में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तो इस प्रकार से आप एनआईए में नोकरी के लिए आवेदन कर सकते है, आइए अब जानते है की एनआईए ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है।
 

एनआईए ऑफिसर की सैलरी कितनी है?

दोस्तो एनआईए में कई सारे पद होते है, ऐसे में सभी पदों की सैलरी अलग अलग होती है, नीचे हम आपको सभी पदों की सैलरी बताने वाले है –
 
पद का नाममासिक वेतनग्रेड पे
Technical Forensic Psychologist15600-39100/-5400/-
Assistant9300-34800/-4200/-  
Photographer9300-34800/-4200/-
Crime Scene Assistant15600-39100/-5400/-
Cyber Forensic Examiner15600-39100/-5400/-
Superintendent of Police15600-39100/-7600/-
Additional Superintendent of Police15600-39100/-6600/-
Deputy Superintendent of Police15600-39100/-5400/-
Explosive Expert15600-39100/-5400/-
Biology Expert15600-39100/-5400/-
Accountant9300-34800/-4200/-
Stenographer9300-34800/-4200/-
Sub Inspector9300-34800/-4600/-

दोस्तो एनआईए में कार्यरत ऑफिसरों की इस प्रकार से सैलरी होती है, अब आप जान गए होंगे की एनआईए ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है, आसा करते है की एनआईए क्या है (NIA Kya Hai) से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

 

NIA का फुल फॉर्म क्या है?

एनआईए का फुल फॉर्म National Investigation Agency (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) होता है, जिसको हिंदी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कहते है।

एनआईए को हिंदी में क्या कहते हैं?

दोस्तो एनआईए को हिंदी में राष्ट्रीय जांच संस्था कहते है।

एनआईए की स्थापना कब हुई थी?

एनआईए एजेंसी का गठन 31 दिसंबर को संसद के द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जांच एजेंसी विधेयक 2008 के तहत हुआ था।

एनआईए का हेड क्वार्टर कहां है?

नई दिल्ली

एनआईए किससे संबंध है?

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स।

एनआईए में कितनी हाइट चाहिए?

एनआईए ऑफिसर के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिलाओ की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

निष्कर्ष: 

दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे एनआईए क्या है (NIA Kya Hai) द्वारा से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी साझा की गई है, इसके अलावा हमारे द्वारा एनआईए का फुल फॉर्म क्या है, एनआईए ऑफिसर कैसे बने के बारे में भी बताया गया है, 
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें, और अगर आपके मन में और भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, इसके अलावा ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!