ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Olymp Trade kya hai - Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी -
Olymp Trade kya hai, What Is Olymp Trade In hindi, Olymp Trade App Download, Olymp Trade Me Paise Kaise Lagaye, Olymp Trade Me Account Kaise Banaye

Olymp Trade kya hai – Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

Olymp Trade kya hai, Olymp Trade क्या है, Olymp Trade Details In Hindi, Olymp Trade App kya hai
 

दोस्तों इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम बात करने वाले हैं कि Olymp Trade kya hai (What Is Olymp Trade In hindi) के बारे में बात करने वाले हैं।

साथ में जानेंगे की Olymp Trade Me Paise Kaise Lagaye और Olymp Trade Me Account Kaise Banaye से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो यदि आप एक ट्रेडर है, ओर फोरेक्स मार्केट या कमोडिटी में निवेश करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक बेहतर ट्रेडिंग ऐप की जरूरत पड़ती है, वैसे तो प्लेस्टोर पर कई सारे ऐप मिल जाएंगे जिनसे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।
 
लेकिन फोरेक्स मार्किट में ट्रेड करने के लिए आपको एक बेहतर प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है, जिससे की आप कमोडिटी गोल्ड, मेटल, सिल्वर ओर नेचुरल गैस में निवेश कर पाएं, जैसा हमने आपको बताया है।
 
Olymp Trade kya hai, What Is Olymp Trade In hindi, Olymp Trade App Download, Olymp Trade Me Paise Kaise Lagaye, Olymp Trade Me Account Kaise Banaye
 
यह ऐप आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योकि इस ऐप में कई सारे फ़ीचर्स दिए हुए, Olymp Trade kya hai के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, आइये पहले जानते है, की Olymp Trade क्या है।
 

Olymp Trade Kya hai (What is Olymp Trade in hindi)

दोस्तो अक्सर आपने यूट्यूब या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Olymp Trade का एड देखा होगा, तो आपके मन मे एक सवाल जरूर आया होगा कि Olymp Trade Kya hai, ओर इससे पैसे कैसे कमाए।
 
तो हम आपको बताना चाहेंगें की ओलम्पिक ट्रेड एक अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर है जो अपने उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर 100+ वित्तीय साधनों में ट्रेड करने की अनुमति देता है। Olymp Trade बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफार्म है।
 
Olymp Trade App की स्थापना सन 2014 में हुई थी, तभी से यह ऐप लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है, आज के समय मे गूगल प्लेस्टोर पर Olymp Trade के 50M से भी ज्यादा डाउनलोड है, ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.3 रिव्यु रेटिंग दी गई है।
 
दोस्तो Olymp Trade App की मदद से आप Tesla, Apple ओर Google जैसे स्टॉक में निवेश कर सकते है, इतना ही नही आप फोरेक्स मार्किट में भी Olymp Trade की मदद से ट्रेडिंग कर सकते है।
 
इसके अलावा आप कमोडिटी गोल्ड, मेटल, सिल्वर ओर नेचुरल गैस में भी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है। Olymp Trade App की खास बात यह है, की इस ऐप में आप डेमो एकाउंट बना सकते है, ओर ट्रेडिंग करना सीख सकते है।
 
किसी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, उसी प्रकार फॉरेस्ट मार्किट या कमोडिटी मे ट्रेडिंग करने से पहले आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
 
इसीलिए Olymp App आपको डेमो एकाउंट बनाने का विकल्प देती है, ताकि आप समझ सके कि मार्केट कैसे चलता है, आइये अब जानते है, की Olymp Trade किस देश का ऐप है।
 

Olymp Trade App किस देश का है ? 

हम आपको पहले ही बता चुके है, की ओलम्पिक ट्रेड एक अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर है, जो की फोरेक्स मार्किट ओर कमोडिटी में ट्रेडिंग करने की अनुमति प्रदान करता है।
 
Olymp Trade Saint Vincent and the Grenadines देश का ऐप है, जोकि Caribbean रीजन में पड़ता है, आइये अब जानते है, की Olymp Trade Me Account Kaise Banaye.
 

Olymp Trade Me Account Kaise Banaye ? 

Olymp Trade App से Trading करने से पहले हमें इस ऐप में अपना एकाउंट बनाना पड़ता है, Olymp Trade App में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके Olymp Trade App में अपना एकाउंट बना सकते है- 
 
Step -1 Olymp Trade App में एकाउंट बनाने से पहले आपको Olymp App Download करना होगा, आप गूगल प्लेस्टोर की मदद से Olymp Trade App Download कर सकते है।
 
Step -2 Olymp Trade डाउनलोड करने के बाद अब आपको इस ऐप को ओपन करना है, जहाँ पर आपके सामने दो ऑप्शन नजर आते है, पहला फेसबुक और दूसरा गूगल का, ओर नीचे एक ओर ऑप्शन दिखाई देता है, वह जीमेल आईडी का होता है।
 
Step -3 तीनो में से किसी एक ऑप्शन को चूस करके Olymp Trade App में रजिस्ट्रेशन कर सकते है, उदाहरण के लिए आप जीमेल आईडी से रेजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आपको अपनी जीमेल आईडी ओर पासवर्ड डालना है, साथ मे आपको Currency सेलेक्ट करनी है।
 
Step -4 करेंसी में आपको INR सेलेक्ट कर लेना है, अब आपको Terms & Condition वाले ऑप्शन पर टिक करना है, टिक करने के बाद रेजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, जिसके बाद Olymp App में आपका रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
 
Step -5 रेजिस्ट्रेशन होने के बाद Olymp App का Home Page ओपन होता है, जिसके लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देता है, ओर नीचे सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसपर आपको क्लिक करना है।
 
Step -6 क्लिक करने के बाद अब आपको पर्सनल सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको अपना पूरा नाम डालना है, जिसके बाद जीमेल आईडी वेरीफाई करना है, आपकी जीमेल ओर एक ओटीपी जाता है, जिसे डालने के बाद आपकी जीमेल वेरीफाई हो जाएगी।
 
Step -7 जीमेल वेरिफिकेशन के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है, नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, जिसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर जाता है, उस ओटीपी को Olymp App में डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है।
 
इतना कर लेने के बाद आपको जिस स्टॉक में ट्रेड करना है, वह सेलेक्ट करले, सेलेक्ट करने के बाद Olymp App में आपका एकाउंट बन जाता है, इस प्रकार से आप Olymp App में अपना एकाउंट बना सकते है, आइये अब जानते हैं, की Olymp Trade Download कैसे करें।
 

Olymp Trade Download कैसे करें ?

Olymp Trade App Download, Olymp Trade Download

दोस्तो यदि Olymp Trade App Download करना बहुत ही आसान है, आप गूगल प्लेस्टोर की मदद से Olymp Trade Download को डाउनलोड कर सकते है, या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से Olymp Trade App Download कर सकते है।

 

Olymp Trade Me Paise Kaise Lagaye ?

दोस्तो Olymp Trade में एकाउंट बनाने के बाद Olymp Trade के होम पेज पर एक ग्राफ दिखाई देता है, जोकि स्टॉक मार्केट की तरह ऊपर – नीचे जाता है, इसी ग्राफ को देखकर आपको ट्रेड लगानी होती है।
 
Olymp Trade में Trade लगाने से पहले स्टॉक एनालिसिस करना जरूरी होता है, क्योकि ट्रेडिंग करने में झोकिम की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में किसी भी स्टॉक में ट्रेड करने से पहले उसकी अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी है।
 
यदि उदाहरण के लिए आप नेचुरल गैस में पैसा लगाना चाहते है, तो Olymp App के Home Page पर आपको ग्राफ दिखाई देता है, जिसके ठीक ऊपर स्टॉक दिखाई देता है, अब आपको उस स्टॉक पर क्लिक करके नेचुरल गैस सर्च कर लेना है।
 
नेचरल गैस सर्च करने के बाद यदि आपको लगता है, की मार्किट ऊपर की ओर जाएगा तो Up के बटन पर क्लिक करना है, ओर यदि आपको लगता है, की मार्किट नीचे की ओर जाएगा तो Down के बटन पर क्लिक करना है।
 
Up या Down पर क्लिक करने से पहले आपको आपका बजट तय करना है, की आप 1000 रुपये लगाना चाहते है, या कोई बड़ी राशि लगाना चाहते हैं, उस हिसाब से आपका अमाउंट सेलेक्ट करले, अमाउंट के साथ – साथ आपको Time जरूर सेलेक्ट करना है।
 
की आप ट्रेड कितनी देर तक चलाना चाहते है, वह सेलेक्ट करें, उसके बाद ही आपको Trade लगाना है, यदि उदाहरण के लिए आपने Up पर क्लिक किया है, ओर मार्किट ऊपर की ओर जा रहा है।
 
तो आपको Profit होगा, ओर यदि मार्किट नीचे की ओर जाएगा तो आपको Loss होगा। दोस्तो इस तरीके से आप Olymp Trade में पैसे लगा सकते है।
 

Olymp Trade is Real Or Fake in hindi

दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की Olymp Trade App Real है, या Fake, यदि आपके मन मे भी यह सवाल है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की Olymp Trade App 100% Real App है।
 
हमने खुद ने इस ऐप का इस्तेमाल किया है, इस ऐप के रियल होने की पुष्टि इस बात से हो जाती है, की गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 50M से ज्यादा डाउनलोड है, ऐसे में आप भी इस ऐप पर भरोसा कर सकते है।
 

Olymp Trade Sebi से Registered है या नही ?

दोस्तो यदि आपके मन मे भी यह सवाल है, की Olymp Trade इंडिया में Sebi से Registered है, या नही तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Olymp Trade App इंडिया में Sebi यानिकी,
 
Securities and Exchange Board of India से रेजिस्ट्रेड नही है, लेकिन यह ऐप एक रियल ऐप है, ऐसे में इस एप को इंडिया में बैन भी नही किया गया है, अतः आप इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
 

Olymp Trade Customer Care Number 

Olymp Trade Customer Care Number निम्नलिखित है – 
 
Number – 02271279540India, Mumbai
Gmail – support-hi@olymptrade.com
 

Olymp Trade Kya hai से जुड़े हुए FAQ

दोस्तो Olymp Trade kya hai से संबंधित आपके मन में ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे – 
 

Olymp Trade Se Paise kaise kamaye ?

दोस्तो Olymp Trade से आप सिर्फ एक ही तरीके से पैसे कमा सकते हो, Olymp Trade App से पैसे कमाने का एक मात्र तरीका ट्रेडिंग ही है।

ओलिम्प ट्रेड क्या सही है?

Olymp Trade ऐप एक International Broker App है, हम आपको पहले ही बता चुके है, की ओलिम्पिक ट्रेड एप एक Trusted ओर Real App है, लेकिन यह Sebi से रेजिस्ट्रेड नही है, लेकिन फिर भी यह ऐप इंडिया में बेन भी नही है, आप आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Olymp Trade क्या है?

ओलम्पिक ट्रेड एक अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर है जो अपने उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर 100+ वित्तीय साधनों में ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है। Olymp Trade एक लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, गूगल प्लेस्टोर पर इसके 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड है।

Olymp Trade से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Olymp Trade से दो तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं पहला तरीका है ट्रेडिंग करके और दूसरा तरीका है, ओलंपिक ट्रेड को रेफर करके इन दोनों तरीकों से आप Olymp Trade से पैसे कमा सकते हैं।

Olymp Trade App का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में Olymp Trade को Saledo Global LLC कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है।

निष्कर्ष :Olymp Trade क्या है

दोस्तो आसा करते हैं, की आपको Olymp Trade kya hai ओर What is Olymp Trade in hindi  से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।
 
इस लेख में हमारे द्वारा Olymp Trade Details In Hindi के बारे में भी जानकारी दी है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई होतो, इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें,।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!