Output Device Kya hai, आउटपुट डिवाइस क्या है, Output Device In Hindi, आउटपुट डिवाइस क्या है हिंदी में, What is Output Device In Hindi, इनपुट और आउटपुट क्या है, Meaning Of Output Device in hindi

आउटपुट डिवाइस क्या है ? (What Is Output Device in hindi)

Output Device Kya hai, आउटपुट डिवाइस क्या है, Output Device In Hindi, आउटपुट डिवाइस क्या है हिंदी में, What is Output Device In Hindi, इनपुट और आउटपुट क्या है, Meaning Of Output Device in hindi, आउटपुट डिवाइस के 10 उदाहरण

दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में जहां पर हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आने वाले है, इस लेख में हम आउटपुट डिवाइस क्या है (Output Device Kya hai) के बारे में बात करने वाले हैं।
 
साथ में हम आपको इनपुट और आउटपुट क्या है, आउटपुट डिवाइस के 10 उदाहरण क्या है, आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस के बीच अंतर क्या है, और आउटपुट डिवाइस के प्रकार क्या है, से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आपने कंप्यूटर अध्ययन के दौरान आउटपुट के बारे में जरूर सुना होगा, और ज्यादातर लोगो को आउटपुट के बारे में जानकारी भी जरूर होगी, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे आउटपुट डिवाइस से जुड़ी हुई जानकारी नही होगी, दोस्तो अगर आपको भी आउटपुट डिवाइस क्या है, 
Output Device Kya hai, आउटपुट डिवाइस क्या है, Output Device In Hindi, आउटपुट डिवाइस क्या है हिंदी में, What is Output Device In Hindi, इनपुट और आउटपुट क्या है, Meaning Of Output Device in hindi
से जुड़ी हुई जानकारी नही है और आप जानना चाहते है की आउटपुट डिवाइस क्या है और आउटपुट डिवाइस के कितने प्रकार के होते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है की आउटपुट डिवाइस क्या है।
 

आउटपुट डिवाइस क्या है ? (Output Device Kya hai)

दोस्तो आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होता है, जिसका कार्य आउटपुट देना होता है, आउटपुट डिवाइस का कार्य कंप्यूटर में प्राप्त होने वाले इनपुट डेटा को यूजर के सामने डिस्प्ले (Display) पर प्रदर्शित करना होता है, दूसरे शब्दों में कहें तो आउटपुट एक ऐसा हार्डवेयर होता है, 
 
जोकि डेटा को प्राप्त करता है, और उस डेटा को दर्शाता है, दोस्तो आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस का उल्टा होता है, आउटपुट डिवाइस एक इलेक्ट्रोमेकेनिकल डिवाइस है, सीपीयू से प्राप्त परिणाम को अलग अलग स्वरूप या प्रकार में परिवर्तित करके उपयोगकर्ता के सामने दर्शाता है, 
 
कंप्यूटर की मेमोरी में संग्रहित संसाधित डेटा को आउटपुट यूनिट में भेजता है, जिसके बाद आउटपुट यूनिट इस डेटा को यूजर फ्रेंडली रूप में परिवर्तित करके उपयोगकर्ता के पास प्रस्तुत करता है, जिसे उपयोगकर्ता आसानी से समझ सकते है, 
 
आउटपुट डिवाइस वीडियो, टेक्स्ट और ऑडियो फॉर्म में डेटा को दर्शाता है, आउटपुट डिवाइस के उदाहरण बात करें तो इसके मुख्य उदाहरण : मॉनिटर (Monitor), प्रिंटर (Printer), प्रोजेक्टर (Projector), स्पीकर (Speaker), हैडफ़ोन (Headphone) आदि है।
 

आउटपुट डिवाइस के प्रकार – Types Of Output Device in hindi

दोस्तो आउटपुट डिवाइस के कई सारे प्रकार होते है, या यूं कहे उदाहरण होते है, जोकि इस प्रकार है –
  1. Monitor (मॉनिटर)
  2. Printer (प्रिंटर)
  3. Speaker (स्पीकर)
  4. Plotter (प्लॉटर)
  5. Projector (प्रोजेक्टर)
  6. Headphone (हैडफ़ोन)
  7. Sound Card (साउंड कार्ड)
  8. Video Card (विडियो कार्ड)
  9. GPS (जीपीएस)
  10. VR Headset (वीआर हेडसेट)
  11. Speech Synthesizer (स्पीच सिंथेसाइज़र)

1- Monitor (मॉनिटर)

दोस्तो मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है, इस डिवाइस कोई डिस्प्ले और CRT के नाम से भी जाना जाता है, यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और उपोयगी आउटपुट डिवाइस माना जाता है, मॉनिटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है, जोकि स्क्रीन पर चित्रात्मक रूप से छवियों को प्रदर्शित करता है।
 
वर्तमान समय में डिजिटल डेटा के दृश्य के लिए मॉनिटर और डिस्प्ले सबसे उपयोगी आउटपुट डिवाइस माने जाते हैं, यह उपकरण अलग अलग आकारों, रेजुलेशन, शेलियों में आते है, जोकि हमारे लिए व्यवसायिक और व्यक्तिगत दोनों रूप से उपयोगी साबित होते है।
 
डेस्कटॉप मॉनिटर से लेकर पोर्टेबल डिस्प्ले स्क्रीन तक आप अपनी जरूरत के अनुसार सही डिवाइस चुन सकते है, मॉनिटर आउटपुट डिवाइस की मदद से हम वीडियो, फोटोज और टेक्स्ट जैसे सभी प्रकार के कंटेंट और डेटा को देख सकते है।
 

2- Printer (प्रिंटर)

दोस्तो प्रिंटर एक और आउटपुट डिवाइस है, वर्तमान समय में प्रिंटर एक उपयोगी और महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है, प्रिंटर कंप्यूटर से टेक्स्ट, फोटोज, ग्राफिक्स को स्वीकार करता है, और उन्हे कागज पर स्थांतरित कर देता है, आमतौर पर इसका आकार 8.5 होता है।
 
प्रिंटर एक और अन्य आवश्यक आउटपुट डिवाइस है, सरल शब्दों में कहा जाए तो प्रिंटर का इस्तेमाल टेक्स्ट, फोटोज और ग्राफिक्स को कागज में प्रिंट करना होता है। दोस्तो यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जोकि कंप्यूटर की Soft Copy को Hard Copy में बदलता है।
 
प्रिंटर के कई प्रकार होते है, जैसे लेज़र प्रिंटर, फ़ोटो प्रिंटर, कलर प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, डिजिटल प्रिंटर आदि, दोस्तो प्रिंटर की खास बात यह है की यह किसी भी आकर में प्रिंट कर देता है, बड़े विज्ञापन और स्वीकृतियां को प्रिंटर की मदद से ही प्रिंट किया जाता है।
 

3- Speaker (स्पीकर) 

दोस्तो स्पीकर भी एक आउटपुट डिवाइस है, यह डिवाइस Sound (ध्वनि) उत्पन्न करता है, स्पीकर को चलाने के लिए साउंड कार्ड की जरूरत पड़ती है, वर्तमान समय में कई प्रकार के स्पीकर आते है, जिनकी मदद से आप कंप्यूटर की ध्वनि को सुन सकते है।
 
स्पीकर को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए वायर, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई फाई का इस्तेमाल किया जाता है, स्पीकर बहुत ही हल्के डिवाइस होते है, और आप अपनी जरूरत के अनुसार स्पीकर खरीद भी सकते है।
 

4- Plotter (प्लॉटर)

Plotter भी एक आउटपुट डिवाइस है, प्लॉटर का इस्तेमाल High Quality Graphics को प्रिंट करने के लिए किया जाता है, प्लॉटर के अंदर सभी प्रकार के रंग होते है, जोकि ग्राफिक्स को प्रिंट करने में मदद करते है, Plotter का इस्तेमाल Printer की तरह ही किया जाता है, 
 
लेकिन Plotter का इस्तेमाल हाई क्वालिटी ग्राफिक्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसकी क्षमता अधिक होती है। इसके अलावा Plotter का उपयोग 3D पोस्टर, 3D इमेज, 3D डिज़ाइन प्रिंट करने के लिए भी किया जाता है। प्लॉटर के मुख्य प्रकार Drum Plotter, Flat Bed Plotters, Ink Jet Plotters है।
 

5- Projector (प्रोजेक्टर)

दोस्तो प्रोजेक्टर भी एक आउटपुट डिवाइस है, जो वीडियो या चित्र को दीवारों और स्क्रीन पर बड़े रूप में दिखाता है, प्रोजेक्टर कंप्यूटर या ब्लू-रे प्लेयर द्वारा उत्पन्न छवियों को लेता है, और उन्हे स्क्रीन, दीवार या अन्य किसी सतह पर प्रोजेक्शन के द्वारा पुनः पेश करता है।
 
प्रोजेक्टर के द्वारा वीडियो या चित्र देखने के लिए दीवार या स्क्रीन के आस पास अंधेरा करना पड़ता है, ताकि वीडियो या चित्र को अच्छी क्वालिटी में देख पाए, जिस प्रकार हम थेथर में मूवीज देखते है, उसी प्रकार प्रोजेक्टर के माध्यम से भी हम एक बड़े साइज में प्रोजेक्ट को देख पाते है।
 
दोस्तो सरल शब्दों में कहें तो “Projector” एक ऑप्टिकल डिवाइस है जिसके द्वारा हम वीडियो या इमेज को बहुत बड़े साइज में देख सकते है, प्रोजेक्टर का इस्तेमाल, कॉलेज, स्कूल, बिजनेस और आर्गेनाइजेशन में किया जाता है, 
 
प्रोजेक्टर के मुख्य प्रकार 4K Projector, LED projector, LCD projector, Nebula Projector, Light Projector आदि है।
 

6- Headphone (हैडफ़ोन) 

दोस्तो हेडफोन भी एक आउटपुट डिवाइस है, हेडफोन को कभी कभी इयरफोन के रूप में संदर्भित किया जाता है, हेडफोन एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस होता है, जिनका इस्तेमाल ऑडियो, आवाज और म्यूजिक सुनने के लिए किया जाता है।
 
इसका इस्तेमाल एक समय में केवल एक ही व्यक्ति कर सकता है, और इसमें दो छोटे छोटे स्पीकर लगे होते है, जिन्हें आप अपने कानों में लगाकर गाने सुन सकते है, और हेडफोन को आप कही पर लेजा भी सकते है, हेडफोन को आप ब्लूटूथ और यूएसबी के साथ कनेक्ट कर सकते है।
 

7- Sound Card (साउंड कार्ड)

दोस्तो Sound Card भी एक आउटपुट डिवाइस है, साउंड कार्ड एक ऐसा आउटपुट डिवाइस होता है जिसे कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इंसर्ट किया जाता है ताकि कंप्यूटर की आवाज को बेहतर बनाया जा सके, जिससे की यूजर आसानी से आवाज सुन सके।
 
Sound Card का इस्तेमाल ज्यादातर गेम खेलने, गाने सुनने और मूवीज देखने के लिए किया जाता है, साउंड कार्ड दो प्रकार के होते है इंटरनल और एक्सटर्नल। सबसे पहले साउंड कार्ड का अविष्कार 1972 में Sherwin Gooch ने किया था, Sound Card को audio adapter भी कहा जाता है।
 

8- Video Card (विडियो कार्ड)

दोस्तो विडियो कार्ड भी एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है वीडियो कॉल एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इंसर्ट किया जाता है, ताकि इससे वीडियो की क्वालिटी बधाई जा सके, और लोगो को वीडियो देखने में कोई परेशानी ना हो।
 
दोस्तो वीडियो कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए किया जाता है, आज के समय में कंप्यूटर में पहले से ही वीडियो कार्ड मौजूद रहते है, ऐसे में हमें अलग से वीडियो कार्ड डालने की जरूरत नही पड़ती है, वीडियो कार्ड को Graphics card भी कहते हैं।
 

9- GPS (जीपीएस)

दोस्तो जीपीएस भी एक आउटपुट डिवाइस होता है, GPS का पूरा नाम global positioning system होता है, जीपीएस का इस्तेमाल सटीक Location का पता लगाने किया जाता है, यह रेडियो पर आधारित Navigation System होता है।
 
जो किसी Location का पता लगाने के लिए रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करता है, दोस्तो GPS में 24 satellite होती है, और यह सटीक लोकेशन बताने में हमारी मदद करता है, वर्तमान समय में गूगल मैप्स का इस्तेमाल लोकेशन जानने और एक से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किया जाता है।
 

10- VR Headset (वीआर हेडसेट)

दोस्तो वीआर हेडसेट भी एक आउटपुट डिवाइस है, वीआर हेडसेट आभासी वास्तविकता के अनुभवों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला आउटपुट डिवाइस है, जो उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर जनित वातावरण में डूबो देता है, VR Headset बहुत ज्यादा उपयोगी डिवाइस माना जाता है।
 

11- Speech synthesizer (स्पीच सिंथेसाइज़र)

दोस्तो स्पीच सिंथेसाइज़र भी एक आउटपुट डिवाइस है, स्पीच सिंथेसाइज़र एक ऐसी Device है जो text को Speech में बदल देती है, स्पीच सिंथेसाइज़र एक कार्ड होता है, जो कंप्यूटर के साथ जुड़ा रहता है।
 

आउटपुट डिवाइस के अनुप्रयोग – Applications of Output Device in Hindi

दोस्तो आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल कही जगह पर किया जाता है, जैसे
  • आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल User को डेटा भेजने के लिए किया जाता है।
  • आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल डेटा को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।
  • आउटपुट डिवाइस का उपयोग Data को Sound (ध्वनि) में बदलने के लिए किया जाता है।
  • आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल Data के Size बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  • आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल physical reproduction के लिए किया जाता है।

आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस में अंतर क्या है ?

दोस्तो आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस में कई सारे अंतर है, जोकि निम्नलिखित है –
आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस 
यह यूजर को data देता है।यह यूजर के Data को लेता है।
इसे प्रोसेसर Command देता है।इसे यूजर Command देता है।
इनका design कम complex होता है।इनका design अधिक complex होता है।
यह प्रोसेसर से प्रोसेस्ड डेटा लेता है और फिर उसे यूजर को देता है।

यह यूजर से डेटा लेता है और उसे प्रोसेसर को भेजता है।

यह मशीन के instruction को यूजर के द्वारा समझने वाले instruction में बदल देता है।यह यूजर के द्वारा दिए गये instruction को मशीन instruction में बदल देता है।
दोस्तो आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस में यह प्रमुख अंतर है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आसा है की आपको आउटपुट डिवाइस क्या है (What is Output Device in hindi) से जुड़ी हुई यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

What is Output Device in hindi से संबंधित FAQs

4 आउटपुट डिवाइस के नाम क्या है?

दोस्तो 4 आउटपुट डिवाइस के नाम कुछ इस प्रकार है – Moniter, Printer, Speaker, Projector.

10 आउटपुट डिवाइस के नाम क्या है?

दोस्तो 10 आउटपुट डिवाइस के नाम निम्नलिखित है –
मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, हैडफ़ोन, प्रोजेक्टर, जीपीएस, 3D प्रिंटर, साउंड कार्ड, वीडियो कार्ड और प्लॉटर।

स्पीकर कौन सी डिवाइस है?

दोस्तो स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल गाने सुनने, आवाज सुनने के लिए किया जाता है।

आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल उद्देश्य क्या हैं?

दोस्तो आउटपुट डिवाइस का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसे रूप में जानकारी प्रदान करना है, जिसे की आसानी से समझा जा सके, वो चाहे, वीडियो टेक्स्ट या छवि हो।

आउटपुट डिवाइस का क्या कार्य है?

दोस्तो आउटपुट डिवाइस का कार्य यूजर को आउटपुट करना होता है।

निष्कर्ष: 

दोस्तो उम्मीद है की आपको आउटपुट डिवाइस क्या है (What is Output Device in hindi) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा आउटपुट डिवाइस के प्रकार, आउटपुट डिवाइस और इनपुट डिवाइस में अंतर, आउटपुट डिवाइस के अनुप्रयोग से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है,
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक अवश्य शेयर करें ताकि वह भी Output Device Kya Hai के बारे में जान पाए, इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालों के जवाब दे पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!