Pan Card Kaise Banaye, पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023, Online Pan Card kaise banaye, Mobile Se Pan Card kaise Banaye
हेलो फ्रेंड्स हमारे इस ब्लॉग INFO HINDI में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल हम बात करने वाले Pan Card Kaise Banaye Online (पैन कार्ड कैसे बनाएं) के बारे में आज हम बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि Online Pan Card kaise banaye 2023, Pan Card kaise Banaye Mobile Se ओर पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है से जुड़े हुए तमाम सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम देने वाले है।
दोस्तो आजकल हर कोई के पास अपना पैनकार्ड होता है, यदि आपके पास नही भी है, तो उन लोगो के पास पेनकार्ड तो जरूर होता है, जो कही नोकरी या बिज़नेस करते है।
ओर उन लोगो की सैलरी 15 हजार रुपये महीने से अधिक होती है, उन लोगो के पास पेनकार्ड होना अनिवार्य होता है, क्योकि पैनकार्ड आजकल हर किसी जरूरत है, यदि पैनकार्ड आपके पास नही है।
तो आपको आने वाले कुछ सालों में पैनकार्ड बनवाना पड़ेगा, क्योकि इंडिया में बिना पैनकार्ड से आप न तो बैंक एकाउंट खुलवा पाएंगे, ओर न ही Income Tex भर पाएंगे।
दोस्तो Pancard ऑनलाइन ओर ऑफ़लाइन दोनो तरीको से बना सकते है। Pancard Online बनाना बहुत ही आसान है, आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 मिनेट में पेनकार्ड बना सकते है।
उसके बाद आपका पेनकार्ड 5 से 6 दिनों में आपके पास आ जाता है, लेकिन आप पेनकार्ड की कॉपी डाउनलोड करके उसका तुरंत इस्तेमाल कर सकते है, यदि आप किसी साइबर कैफे से Pan Card बनाते है।
तो आपका पेनकार्ड 8 से 10 दिनों में आपके पास आ जाता है। आइये दोस्तो पेनकार्ड बनाने से पहले पेनकार्ड के बारे में जानने की कोशिश करते है।
पैन कार्ड क्या है, ओर बनाना क्यों जरूरी है ?
Pancard का पूरा नाम Permanent Account Number होता है, इसमे 10 अंक का एक यूनीक नंबर होता है, जोकि आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता है, Pancard का उपयोग आयकर विभाग के लिए किया जाता है।
यदि दोस्तों आप इंडिया में रहते हैं और इंडिया में आप नौकरी या कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको इंडियन गवर्नमेंट को अपनी इनकम का कुछ % का टैक्स देना होता है, यह टेक्स भरना अनिवार्य होता है,
यदि आपकी इनकम सालाना 5 लाख या उससे अधिक होती है, तो ही आपको अपनी इनकम का टैक्स देना होता है, यदि आपकी इनकम 5 लाख से कम है तो आपको कोई भी टैक्स नहीं भरना पड़ता है।
इसके अलावा भी Pan card का उपयोग कई जगह पर होता है, किसी भी प्रकार की लेन-देन या फिर बैंक एकाउंट ओपन करने पर पेनकार्ड का उपयोग किया जाता है, अतः आयकर विभाग द्वारा Pancard कुछ सालों बाद बनाना अहम हो जाएगा।
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तो पैन कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, जोकि निम्नलिखित है-
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी
- एड्रेस प्रूफ
- 10वी की मार्केशीट
- 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
दोस्तो इन पैन कार्ड बनाने के लिए इन प्रमुखदस्तावेज की जरूरत होती है, आइये दोस्तो अब हम बात करते है, की मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ओर ऑनलाइन सिर्फ 10 में पैन कार्ड कैसे बनाएं
10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं (Online Pan card kaise banaye)
Online तरीके से Pan Card बनाना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 10 मिनट में अपने फ़ोन से पैन कार्ड बना सकते है, ऑनलाइन मोबाइल से पेनकार्ड से बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
STEP – 1
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर Pan Card Apply सर्च करना है, उसके बाद में आपको Income Tex की सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है।
या फिर आप Apply Pan card के इस Option पर भी क्लिक कर सकते है। उसके बाद आप Income Tex की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
STEP – 2
अब आपके सामने Pan Card Apply करने के लिए एक पेज ओपन होगा, जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

अब आपको यहाँ नीचे की ओर स्क्रॉल करना है, जहाँ पर आपको Income Tex की कुछ सर्विसेज दिखेगी जिसमे से आपको पर Instant Pan पर क्लिक करना है। (ऊपर चित्र में देखे )
STEP – 3
Instant e-Pan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अब एक ओर पेज ओपन होगा

जहाँ आपको Get New e-Pan पर क्लिक करना है। ( ऊपर चित्र में देखे )
STEP – 4
अब आपके सामने Pan Card बनाने के लिए Get New e-Pan का एक पेज ओपन हो जाएगा,

जहाँ आपको सबसे पहले अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है, डालने के बाद I Confirm That के एक छोटे डिब्बे पर टिक करना है, उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है। ( ऊपर चित्र में देखे )
STEP – 5
आधार नंबर डाल देने के बाद आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ I Confirm That के एक छोटे से डिब्बे पर टिक करके दोबारा से Continue पर क्लिक करें। (ऊपर चित्र में देखे )
STEP – 6
अब आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको 6 खाली डिब्बे दिखेंगे, जिसमे आपको आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
जिसे आपको इन ब्रेकेट में डालना है, ध्यान रहे आपका Pan Card तभी बन पाएगा जब आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक रहेगा।
STEP – 7
आपका आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद अब आपके सामने आधार आपके कार्ड की सारी डिटेल्स आ जायेगी, जैसे कि आपका आधार नंबर, नाम, आधार लिंक मोबाइल नंबर, आपकी आयु, जीमेल ईडी, एड्रेस यह सारी चीजें आपको अपनी स्क्रीन पर दिखेगी।
STEP – 8
सारी डिटेल्स यदि आपने चेक करली है, ओर सारी डिटेल्स यदि सही है, तो अब आपको निचे आपको Accept छोटे डिब्बे पर राइट टिक करके Continue पर क्लिक करना है, इतना करने के बाद आपके पैन कार्ड के लिए Request Submit हों जाएगी।
Request Submit करने के बाद अब आपके पास एक Acknowledgement Number आएगा, जिससे आप अपने Pan Card Status चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े :
दोस्तो इस तरीके से आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन खुद बना सकते है। हमने आपको बहुत ही सिंपल स्टेप में यह सारी प्रॉसेस बताई है, जिसे फॉलो करके आप अपना पैन कार्ड आसानी से बना सकते है।
Pan card kaise Check kare | Pan Card Kaise Download karen :
दोस्तो जिस प्रकार आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं उसी प्रकार से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है।
हम आपको बहुत ही सिंपल स्टेप में ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं यदि आपने पैन कार्ड बनवा लिया है।
तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड का स्टेटस चेक करके ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं यह बहुत ही सिंपल स्टेप में हो जाता है आइए दोस्तों सबसे पहले यह जानते हैं कि ऑनलाइन पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते हैं।
STEP – 1 ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक करने ओर डाउनलोड करने के लिए आपको उसी ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करना है, आप चाहे तो यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
अब आपको Income Tex Services के Home Page पर नीचे की ओर दोबारा से Instant E-Pan पर क्लिक करना है।
STEP – 2 Instant E-Pan पर क्लिक करने के बाद आपको अब Get New E-Pan पर क्लिक न करके, उसके नीचे वाले ऑप्शन Check Status / Download Pan पर क्लिक करना है।
STEP – 3 Download Pan पर क्लिक करने के बाद आपके पास Aadhar Card Number डालने का एक ऑप्शन आता है, जहाँ पर आपको 12 अंको का आधार नंबर डालना है।
आधार नंबर डालकर Accept वाले छोटे डिब्बे पर टिक करना है, उसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
STEP – 4 Continue पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे वेरीफाई करना है, आधार वेरिफिकेशन के बाद आपके Pan Card का status आपके सामने दिख जाएगा।
STEP – 5 दोस्तो यदि आपका Pan Card Show हो जाता है, तो आप Download Pan के ऑप्शन पर क्लिक करके E-Pan डाउनलोड कर सकते है।
इस तरीके से आप अपना Pan Card का स्टेटस चेक कर सकते है, ओर इन्ही स्टेप को फॉलो करके आप अपना Pan Card Download कर सकते है।
Pancard बनाते समय ध्यान देनी वाली बातें :
पैन कार्ड बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, आपको दो बातों पर जरूर ध्यान देना है –
पहली बात :
यह है कि आपको पैन कार्ड बनाते समय आपकी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन करेक्ट डालने हैं जैसे नाम नंबर आधार नंबर और एड्रेस बिल्कुल सही होना चाहिए उसके बाद ही आपका पैन कार्ड बन सकता है।
यदि आप पर्सनल इंफॉर्मेशन सही तरीके से नहीं भरेंगे तो आपका पैन कार्ड नहीं बन पाएगा ऐसे में आपको अपने आस पास नजदीकी ऑनलाइन शाखा से संपर्क कर सकते है, वह आपसे पैन कार्ड बनाने के लिए कुछ चार्ज ले सकता है।
दूसरी बात :
दोस्तों यदि आपने पहले आप अपना पैन कार्ड बना चुके है, तो दोबारा से पेनकार्ड के लिए अप्लाई न करे, क्योकि एक आदमी अपना एक ही पैन कार्ड बना सकता है।
लेकिन यदि आप दोबारा से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसका कुछ हर्जाना भुगतना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े :
Pan Card Kaise Banaye से संबंधित FAQ
क्या पैन कार्ड बनाना जरूरी है ?
जी हाँ दोस्तो पैन कार्ड बनाना हर एक भारतीय के लिए जरूरी है, खास करके उन भारतीय के लिए तो जरूरी है, जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है, ओर जो कही ना कही जॉब कर रहे है, या उनका खुद का बिज़नेस है, क्योकि आने वाले समय मे बिना पैन कार्ड के बैंक एकाउंट तक ओपन नही हो पायेगें, ऐसे में आप समझ ही जाइये की पैन कार्ड हम सभी के लिए कितना जरूरी है।
पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है ?
पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है।
पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा
दोस्तो यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते हो, तो उसके लिए 106 रुपये आवेदन के रूप में लगते है, ओर यदि आप किसी दुकानदार पर पैन कार्ड बनवाते हो तो उसके लिए आपको 250 रूपए देने होंगे।
पैन कार्ड कहां बनता है ?
दोस्तो पैन कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन से भी बना सकते है, ओर अगर आप चाहे तो किसी दूकानदार पर भी पैन कार्ड बनवा सकते है, जोकि पैन कार्ड बनाता हो।
पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा ?
दोस्तो पैन कार्ड मात्र 10 मिनेट में बनाया जा सकता है, लेकिन पैन कार्ड की ओरिजनल कापी 10 से 15 दिनों के अंदर मिलती है।
पैन कार्ड किस काम में आता है ?
पैन कार्ड के कई सारे उपयोग है, पैन कार्ड इनकम टैक्स भरने में काम आता है, बैंक एकाउंट ओपन करने में काम आता है, GST टेक्स भरने में काम आता है, लोन लेने में काम आता है, ओर भी कई सारी जगह पर पैन कार्ड काम आता है।
भारत में पैन कार्ड कब शुरू हुआ?
भारत में पैनकार्ड सन 1972 में शुरू हुआ था।
क्या पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है?
जी नहीं पैन कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नही होती है।
पैन कार्ड कैसे बनाये?
दोस्तो पैन कार्ड बनाने के लिए आपको Income Tex की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आप पैन कार्ड बना सकते है, पैन कार्ड बनाने के लिए आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है।
पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
दोस्तो यदि आप खुद मोबाइल से पैन कार्ड बनात हो, तो पैन कार्ड बनाने में 106 रुपए लगते है, लेकिन यदि आप किसी दुकानदार पर पैन कार्ड बनवाते हो, तो आप 200 रुपए देने होंगे।
क्या पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है ?
जी हां दोस्तो जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है, वह सभी व्यक्ति पैन कार्ड बना सकते है।
पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
दोस्तो NSDL की वेबसाइट से आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है।
निष्कर्ष :
आसा करते है, की आपको Pan Card Kaise banaye (पैन कार्ड कैसे बनाएं) इस आर्टीकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा, साथ में आपने सिखा की पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है,
Pan card kaise Banaye Mobile Se यह आपने इस आर्टिकल में सीखा, अगर यह सभी जानकारी आपको पसंद आई है, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
ओर यदि इस आर्टीकल से संबंधित कोई सवाल या राय है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, ओर ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर फॉलो या सब्सक्राइब करें।