ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Patwari Kaise Bane - पटवारी कैसे बने, योग्यता, सैलरी
पटवारी कैसे बने, Patwari Kaise Bane In Hindi, पटवारी बनने के लिए क्या करें, How To Become Patwari In Hindi, पटवारी कैसे बनते हैं

Patwari Kaise Bane – पटवारी कैसे बने, योग्यता, सैलरी एवं भर्ती जानकारी

पटवारी कैसे बने, Patwari Kaise Bane In Hindi, पटवारी बनने के लिए क्या करें, How To Become Patwari In Hindi, पटवारी कैसे बनते हैं
 

दोस्तो आप सभी का infos Hindi पर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस लेख में हम आपको पटवारी कैसे बने (Patwari Kaise Bane In Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है।

साथ में जानेंगे की पटवारी बनने के लिए योग्यता 2024, पटवारी बनने के लिए क्या करें, पटवारी की सैलरी कितनी होती है, एमपी और राजस्थान पटवारी कैसे बने और पटवारी कैसे बनते हैं से संबंधित तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आज के समय में हर युवा का सपना यही होता है, की वह सरकारी नोकरी करें, और सरकारी नोकरी में अपना करियर बनाए, लेकिन दोस्तो सरकारी नोकरी पाना इतना आसान नहीं है, सरकारी नोकरी पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
 
बहुत से युवा डॉक्टर बनना चाहते है, तो बहुत से युवा टीचर और पुलिस बनना चाहते है, लेकिन इन सब के अलावा बहुत से स्टूडेंट 10वी कक्षा पास करने के बाद से ही पटवारी बनने के लिए तैयारी शुरू कर देते है, लेकिन उनमें से बहुत से स्टूडेंट जानकारी के अभाव में पटवारी नही बन पाते है, 
पटवारी कैसे बने, Patwari Kaise Bane In Hindi, पटवारी बनने के लिए क्या करें, How To Become Patwari In Hindi, पटवारी कैसे बनते हैं
Credit – Google Image
यदि आप भी पटवारी बनना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि आज के इस लेख में हम पटवारी कैसे बने और वर्तमान समय में पटवारी कैसे बनते हैं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है, आइए पहले जानते है, की पटवारी कौन होता है।
 

Table of Contents

पटवारी कौन होता है ? (Who Is Patwari In Hindi)

दोस्तो पटवारी जिन्हे हम राज्यपाल के नाम से भी जानते है, पटवारी राजस्व विभाग का वह अधिकारी होता है, जिसके के पास भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की सारी जमीनों का रिकॉर्ड होता है, पटवारी अपने पद भूमि मापन, 
 
भूमि की खरीदी-बिक्री से सम्बंधित कार्यों का रिकार्ड रखता है, वहीं पटवारी भूमि से जुड़े हुए भी सभी कार्य करता है, इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित कार्य भी पटवारी के अंतर्गत आते हैं।
 
पटवारी हर जिले के तहसीलों में कार्य करता है, पटवारी को हर राज्य में अलग अलग नामों से जाना जाता है, जैसे तलाटी, पटेल, कर्णम, अधिकारी, पटनायक इत्यादि। राज्य सरकार समय समय पर पटवारी की भर्तियां निकालती रहती है।
 
पटवारी की भर्ती को लेकर युवा काफी ज्यादा उत्साहित रहते है, हर बार लाखो युवा पटवारी बनने के लिए आवेदन देते है, अब आप समझ गए होंगे, की पटवारी कौन होता है, आइए अब जानते है, की पटवारी के कार्य क्या होते है।
 

पटवारी के कार्य

दोस्तो पटवारी के ज्यादातर कार्य राजस्व विभाग से संबंधित होते है, लेकिन राजस्व विभाग के अतिरिक्त भी पटवारी को कई सारे कार्य करने पड़ते है, जोकि निम्नलिखित है –
 
  • ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि/जमीन के नक्शे का रिकॉर्ड रखना।
  • जमीन से संबंधित विवादों को सुलझाना।
  • जमीन का नामांकन व हस्तांतरण करना।
  • किसी भी जमीन संबंधित आपदा से सरकार को अवगत करवाना।
  • दो पक्षों में विवाद की स्थिति में जमीन की सही माप करना।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना।
  • आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित कार्य करना।
  • जमीन बिक्री व खरीदी की जानकारी रखना।
  • जमीन रजिस्ट्रेशन में नाम जोड़ना एवं हटाना।
  • भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देना।
दोस्तो पटवारी को यह प्रमुख कार्य करने पड़ते है, इसके अलावा भी पटवारी को कई छोटे बड़े कार्य करने पड़ते है, जिनके बारे में आपको बता पाना मुस्किक होगा, आइए अब जानते है, की पटवारी बनने के लिए योग्यता क्या है।
 

पटवारी बनने के लिए योग्यता 

पटवारी बनने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है, जोकि निम्नलिखित है –
  • पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार 12वी पास होना चाहिए।
  • पटवारी बनने के लिये आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कंप्यूटर की डिग्री DCA/PGDCA होनी चाहिए।
  • पटवारी उम्मीदवार जिस राज्य में पटवारी बनना चाहता है, वह उसी राज्य का होना चाहिए।
 

पटवारी बनने के लिए आयु सीमा क्या है ?

दोस्तो पटवारी बनने के लिए मिनिमम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है, हालाकि ST, SC और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है, 
 
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष तक की अतिरिक्त छूट मिल जाती है, आइए अब जानते है, की पटवारी की चयन प्रक्रिया के बारे में और पटवारी बनने के लिए क्या करें।
 

पटवारी की चयन प्रक्रिया 

दोस्तो पटवारी बनने के लिए आपको एक चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, पटवारी पद के लिए 2 तरह की चयन प्रक्रिया होती है, जिसके आधार पर उम्मीदवार को पटवारी पद के लिए चुना जाता है –
 

1) Written Exam ( लिखित परीक्षा )

दोस्तो पटवारी बनने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी, यह परीक्षा बहुत ज्यादा मुस्किल मानी जाती है, क्योंकि पटवारी पद के लिए लाखो की संख्या में आवेदन आते है, और लाखो युवा इस एग्जाम को देते है, 
 
ऐसे में आपको इस परीक्षा के लिए पढ़ाई में बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी, ताकि आप इस परीक्षा को क्लियर कर पाएंगे, लिखित परीक्षा 100 अंको की होती है, जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
 

2) Interview ( साक्षात्कार )

दोस्तो जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते है, उन्हे दूसरे राउंड अर्थात साक्षात्कार में सामिल किया जाता है, यह एक तरह की मौखिक परीक्षा होती है, जिसमे उम्मीदवार से कुछ सवाल पूछे जाते है, 
 
जो उम्मीदवार सवालों का सही तरीके से जवाब देता है, उन्हे पटवारी पद के लिए चुन लिया जाता है, कुछ इस प्रकार से पटवारी पद की चयन प्रक्रिया होती है, आइए दोस्तो अब जानते है, की पटवारी कैसे बने।
 

पटवारी कैसे बने ? (Patwari Kaise Bane in Hindi) 

दोस्तो अब समय आ गया है, यह जानने का की पटवारी कैसे बने और आप पटवारी कैसे बन सकते है, दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे की पटवारी बनने के लिए आपको कुछ अलग नही करना है, सिर्फ आपको पढ़ाई पर ध्यान देना है, 
 
12वी पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना है, जिसके बाद आप पटवारी बनने के लिए आवेदन दे सकते है, आइए स्टेप बाय स्टेप जानते है, की पटवारी कैसे बने –
 

12वी कक्षा पास करें

पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी, उम्मीदवार किसी भी विषय जैसे साइंस, मैथ्स, आर्ट और कॉमर्स विषय से 12वी कक्षा पास कर सकता है।
 

ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करें

दोस्तों 12वीं कक्षा पास करने के बाद अब आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कोर्स करना है, आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।
 

कंप्यूटर डिप्लोमा करें

दोस्तों पटवारी बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा करना जरूरी माना जाता है, आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कंप्यूटर डिप्लोमा जैसे DCA या PGDCA कर सकते है, कंप्यूटर डिप्लोमा 1 वर्ष का होता है।
 

पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन करें

दोस्तो अब यदि आपके राज्य में पटवारी पद के लिए भर्ती निकलती है, तो आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के लिए आवेदन कर सकते हैं, हर राज्य में पटवारी पद के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट होती है, जिसपर जाकर आपको एग्जामिनेशन के लिए आवेदन देना होगा।
 

पटवारी की एग्जाम दें

दोस्तों अब आपको एग्जाम डेट पर पटवारी बनने के लिए एग्जाम देनी होगी, हम आपको बता दें कि पटवारी बनने के लिए आपको जो एग्जाम देनी है, वह बहुत ही ज्यादा मुश्किल होती है, Patwari Written Exam यानि लिखित परीक्षा का पेपर 100 अंकों का होता है, 
 
जिसमें कंप्यूटर आधारित बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। पटवारी चयन परीक्षा का पेपर हिन्दी, गणित एवं रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, पंचायती राज, कंप्यूटर सहित कुल 5 विषयों में बंटा होता है, इन 5 विषय से मिलकर क्वेश्चन आते है, एग्जाम के लिए उम्मदीवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
 

पटवारी बनने के लिए इंटरव्यू दे

दोस्तो यदि आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते है, तो आपको साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, यह एक तरह की मौखिक परीक्षा होती है, जिसमे उम्मीदवार से कुछ सवाल पूछे जाते है, जो उम्मीदवार सवालों का सही तरीके से जवाब देता है, उन्हे पटवारी पद के लिए चुन लिया जाता है।
 
दोस्तों इस तरीके से कोई भी उम्मीदवार पटवारी बन सकता है पटवारी बनने के लिए आपको इन स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा, दोस्तो पटवारी बनना इतना आसान नहीं हैइसके लिए आपको मेहनत करके पढ़ाई करनी होगी तभी आप पटवारी बन सकते हैं, दोस्तो अब आप समझ चुके होंगे कि पटवारी कैसे बनते हैं, आइए अब जानते है की Patwari Exam Pettern In Hindi.
 

Patwari Exam Pettern In Hindi

दोस्तो ज्यादातर राज्यों में लिखित परीक्षा के आधार पर पटवारी का चयन किया जाता है, जिन उम्मीदवार के सबसे अधिक अंक होते है, उन्हे ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, पटवारी चयन परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 5 विषयों का पेपर होता हैं जोकि कुछ इस प्रकार है –
 
विषय कुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge & Current Affairs)20 प्रश्न20 अंक
हिन्दी (Hindi)20 प्रश्न20 अंक
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)20 प्रश्न20 अंक
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)20 प्रश्न20 अंक
ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायतीराज प्रणाली (Rural Economy & Panchayati Raj)20 प्रश्न20 अंक
कुल प्रश्न & अंक100 प्रश्न100 अंक

पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

दोस्तो पटवारी बनना इतना आसान नहीं है, पटवारी बनने के लिए आपको एक मुश्किल लिखित परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है, ऐसे में पटवारी परीक्षा की आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी, क्योंकि हर बार लाखो युवा पटवारी बनने के लिए आवेदन देते है, 
 
जिसके कारण कंपिटेशन बढ़ जाता है, और सिर्फ उन ही लोगो का चयन हो पाता है, जिनके सबसे अधिक अंक होते है, ऐसे में आपको परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने होंगे, जिसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी, आइए जानते है की पटवारी की तैयारी कैसे करें –
 
  • किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सबसे पहले आपको उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न, अंक आवंटन और महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
  • दोस्तो मैथ्स रीजनिंग और जनरल नॉलेज को बढ़ाना होगा क्योंकि ज्यादातर क्वेश्चन मैथ्स, जनरल नॉलेज और रिजनिंग संबंधित पूछे जाते हैं।
  • पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन देने के बाद आपको हर दिन नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी और अनुशासित होकर पढ़ाई करें।
  • हर हफ्ते में एक बार मॉक टेस्ट देने की कोशिश करें इससे आपको पेपर देने में काफी ज्यादा हेल्प मिलेगी और आप अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे।
  • पटवारी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यह जरूर ध्यान में लाए उसके अनुसार ही पटवारी परीक्षा की तैयारी करें।

पटवारी कैसे बने वीडियो

पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तो पटवारी एक सरकारी पद होता है, पटवारी की सैलरी की अगर बात करें तो पटवारी की सैलरी अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती है, अगर एक एवरेज सैलरी की बात करें तो 5 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए महीना के बीच होती है।
 
यह सैलरी आपको कम लग रही होगी, लेकिन वास्तव में पटवारी बनने के बाद आप आसानी से 30 से 50 हजार रुपए कमा सकते है, क्योंकि आज के समय में हर क्षेत्र में एक एक्स्ट्रा इनकम होती है, उसी प्रकार पटवारी पद पर भी आपको एक एक्स्ट्रा इनकम मिलने वाली है, 
 
साथ में आपको कई सरकारी भत्ते भी मिलने वाले है, इसके अलावा आपको पेंशन की सुविधा भी मिल जाती है, दोस्तो अब आप समझ गए होंगे की पटवारी की सैलरी कितनी होती है, आसा करते है की आपको पटवारी कैसे बने से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।
 
यह भी पढ़े :

पटवारी कैसे बने से संबंधित सवाल जवाब

दोस्तो पटवारी कैसे बने से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेंगे –
 

राजस्थान पटवारी कैसे बने?

दोस्तो राजस्थान पटवारी बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

1) 12वी कक्षा पास करें।
2) ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करें।
3) कंप्यूटर डिप्लोमा करें।
4) पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन करें।
5) पटवारी की एग्जाम दें।
6) पटवारी बनने के लिए इंटरव्यू दे।

पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

दोस्तो पटवारी बनने के लिए आप 12वी कक्षा में कोई भी कोर्स ले सकते है, लेकिन पटवारी बनने के लिए आपको Mathematic लेना चाहिए क्योंकि पटवारी एग्जाम में मैथ्स सब्जेक्ट के 20 क्वेश्चन आते है, जिनके 20 अंक मिलते है।

क्या पटवारी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

जी हां दोस्तो पटवारी परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान होता है, लेकिन सभी राज्यों में अलग अलग हिसाब से परीक्षा होती है, कुछ राज्यो में नेगेटिव मार्किंग होती है, तो कुछ राज्यो में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

12वीं के बाद पटवारी की तैयारी कैसे करें?

यदि आप 12वी के बाद पटवारी की तैयारी करना चाहते है, तो पहले आपको ग्रेड्यूशन कोर्स पूरा करना होगा, जिसके बाद आपको कंप्यूटर डिप्लोमा करना है, अब आप पटवारी पद के लिए आवेदन दे सकते है, जिसके बाद आपको एक लिखित और एक मौखिक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है, यदि आप इन दोनो परीक्षाओं में पास हो जाते है, तो आप पटवारी बन जायेंगे।

पटवारी बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार 12वी पास होना चाहिए साथ में उम्मीदवार के पास कोई डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार को कोई कंप्यूटर डिप्लोमा भी करना होगा। तभी वह पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन दे सकता है।

क्या पटवारी परीक्षा कठिन है?

दोस्तो पटवारी परीक्षा ना तो सरल होती है, ना ही बहुत ज्यादा मुस्किल होती है, लेकिन पटवारी परीक्षा कठिन जरूर होती है, यदि आप पटवारी बनना चाहते है, तो आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी, तभी आप पटवारी परीक्षा क्लियर कर पाएंगे।

पटवारी भर्ती सिलेबस 2024 क्या है?

पटवारी की लिखित परीक्षा में 5 सेक्शंस या यूं कहे 5 सब्जेक्ट होते है, सामान्य ज्ञान, हिंदी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, ग्राम पंचायत प्रणाली और कंप्यूटर योग्यता इतियादी।

पटवारी भर्ती 2024 आवेदन के लिए शुल्क

पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होता है, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का शुल्क 500 रुपए होता है, जबकि SC/ST के उम्मीदवारों का शुल्क 250 रुपए होता है।

निष्कर्ष – पटवारी कैसे बने

दोस्तो आशा करते हैं कि आपको पटवारी कैसे बने (Patwari Kaise Bane) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी इस आर्टिकल में हमारे द्वारा पटवारी कैसे बनते हैं, पटवारी बनने के लिए क्या करें और How To Become Patwari In Hindi,
 
से संबंधित तमाम जानकारी बताई गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों तक जरूर साझा करें इसके अलावा यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!