पेटीएम केवाईसी कैसे करें, Paytm Ki KYC kaise kare, पेटीएम की केवाईसी कैसे करें, Online Paytm KYC Kaise kare
हेलो दोस्तो आप सभी का Infos Hindi में स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम पेटीएम केवाईसी कैसे करें (Paytm Ki KYC kaise kare) के बारे में बात करने वाले हैं।
साथ में हम जानेंगे कि Online Paytm KYC Kaise kare, घर बैठे पेटीएम की केवाईसी कैसे करें और Paytm Me KYC Kaise Kare 2022 से संबंधित सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
पेटीएम एक ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका उपयोग आज के समय हर कोई कर रहा है। मार्केट में फल-सब्जी वाले से लेकर दुकानों तक हर जगह पेमेंट रिसीव करने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा पेटीएम ऐप की मदद से बिजली बिल,
मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज ओर फ्लाइट बुकिंग आसानी से कर सकते है, पेटीएम ऐप की इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पहले आपको पेटीएम ऐप में अपना एकाउंट बनाकर केवाईसी करनी पड़ती है, तभी आप पेटीएम ऐप की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है,
बहुत से लोग पेटीएम ऐप में अपना एकाउंट तो बना लेते है, लेकिन केवाईसी नही कर पाते है, यदि आप भी केवाईसी को लेकर परेशान है, तो यह लेख पूरा पढ़े, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की Paytm KYC Kaise kare.
पेटीएम केवाईसी कितनी प्रकार की होती है ?
दोस्तो पेटीएम की केवाईसी करने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि पेटीएम केवाईसी कितने प्रकार की होती है, दोस्तो अगर देखा जाए तो पेटीएम केवाईसी 3 प्रकार की होती है,
- 1- पेटीएम मिनिमम केवाईसी
- 2- पेटीएम सेल्फ केवाईसी
- 3- पेटीएम फुल केवाईसी
दोस्तो पेटीएम केवाईसी तीन प्रकार की होती है, यह तो आपने जान लिया आइये अब जानते है, की Paytm Ki KYC kaise kare.
पेटीएम केवाईसी कैसे करें ? (Paytm Ki KYC kaise kare)
दोस्तों पेटीएम की केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप पेटीएम की केवाईसी घर बैठे बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, दोस्तो पेटीएम केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है,
जिसके बाद आप खुद ही अपने मोबाइल से पेटीएम केवाईसी कर सकते है, आइये पहले जानते है, की पेटीएम मिनिमम केवाईसी क्या होती है, ओर मिनिमम पेटीएम केवाईसी कैसे करें-
1- पेटीएम मिनिमम केवाईसी
दोस्तो पेटीएम मिनिमम केवाईसी आप घर बैठे 2 मिनेट में कर सकते है, पेटीएम मिनिमम केवाईसी करने के बाद आप अपने पेटीएम वॉलेट में ₹10000 तक रख सकते हैं, इसके अलावा आप पेटीएम ऐप की मदद से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिजली बिल,
जैसी सुविधाओं का लाभ बड़ी ही आसानी से उठा सकते हैं, लेकिन आप अपनी बैंक से किसी को फ्रेंड को पैसे ट्रांसफर नही कर सकते है, इसके अलावा मिनिमम केवाईसी सिर्फ 24 महीनों के लिए ही वैलिड होती है, आइये जानते है, की मिनिमम पेटीएम केवाईसी कैसे करें।
मिनिमम पेटीएम केवाईसी कैसे करें ?
दोस्तों पेटीएम की मिनिमम केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप मात्र 2 मिनट में पेटीएम की मिनिमम केवाईसी कर सकते हैं, पेटीएम की मिनिमम केवाईसी करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
Step -1 दोस्तों पेटीएम की मिनिमम केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Step -2 पेटीएम ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है।
Step -3 पेटीएम ऐप में लॉगिन होने के बाद अब आपको अपनी प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
अगर आपके पेटीएम एकाउंट के होम पेज पर केवाईसी का ऑप्शन दिखता है, तो आप उस पर भी क्लिक कर सकते है।
Step -4 केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Complete Your Minimum Kyc and Activate Wallet का Option दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step -5
दोस्तो मिनिमम केवाईसी करने के लिए 4 प्रमुख डॉक्यूमेंट की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमे से आप पासपोर्ट या वोटर आईडी सेलेक्ट कर सकते है।
Step -6 उदाहरण के लिए हमने वोटर आईडी सेलेक्ट किया है, अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ पर अब आपको अपना वोटर आईडी नंबर और पूरा नाम लिखे।
Step -7 ओर नीचे दिख रहे I Agree के बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करदे, दोस्तो अब 5 से 10 मिनिट में आपके पेटीएम एकाउंट की मिनिमम केवाईसी हो जाएगी।
दोस्तो इस प्रकार से आप मिनिमम पेटीएम केवाईसी कर सकते है, इसके अलावा आप चाहे तो इसी प्रकार से सेल्फ केवाईसी भी कर सकते है, अब जानते है, की पेटीएम सेल्फ केवाईसी कैसे करें।
2- पेटीएम सेल्फ केवाईसी
दोस्तो पेटीएम सेल्फ केवाईसी भी आप घर बैठे कर सकते है, पेटीएम सेल्फ केवाईसी में आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करवाना होता है, पेटीएम सेल्फ केवाईसी भी मिनिमम केवाईसी की तरह होती है, पेटीएम सेल्फ केवाईसी करने के बाद।
आप किसी को भी अपनी बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, एवं पेटीएम की अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है, परन्तु आप अपने वॉलेट में 1 लाख रुपये तक नही रख सकते, आइये जानते है, की पेटीएम सेल्फ केवाईसी कैसे करते हैं।
पेटीएम सेल्फ केवाईसी कैसे करें ?
दोस्तो पेटीएम सेल्फ केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके पेटीएम सेल्फ केवाईसी कर सकते है-
- सबसे पहले पेटीएम ऐप डाउनलोड करके पेटीएम में अपना एकाउंट बनाये।
- दोस्तो अब आपको पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है, आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन हो सकते है।
- पेटीएम ऐप में लॉगिन होने के बाद अब आपको केवाईसी वाले ऑप्शन पर जाना है, यदि आपको होम पर ही केवाईसी ऑप्शन दिख रहा है, तो उसपर क्लिक करें।
- या फिर आप चाहे तो पेटीएम ऐप में अपनी प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको केवाईसी का ऑप्शन दिख जाएगा।
- दोस्तो केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अब आपको आधार कार्ड नंबर डालने का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिसपर आपको क्लिक करना है, अब आपको अपना आधार नंबर डालना है, ओर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे आपको ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है, अब आपकी एक सेल्फ मिनिमम केवाईसी हो जाएगी।
दोस्तो इस प्रकार से आप पेटीएम सेल्फ केवाईसी कर सकते है, आइये अब जानते है, की Paytm Full KYC Kaise kare.
3- Paytm Full KYC
दोस्तो पेटीएम फुल केवाईसी का अर्थ तो आप समझ ही गए होंगे, पेटीएम फुल केवाईसी करने के बाद आप पेटीएम ऐप की A To Z सुविधाओं का लाभ ले सकते है, पेटीएम फुल केवाईसी करने के बाद आप पेटीएम के सभी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे,
पेटीएम फुल केवाईसी करने के लिए आपके पास ओरिजनल आधार कार्ड और ओरिजिनल पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है, तभी आप ऑनलाइन पेटीएम वीडियो केवाईसी कर सकते है, आइये जानते है, की Paytm Full KYC Kaise kare.
Paytm Full KYC Kaise kare ?
दोस्तो पेटीएम फुल केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, पेटीएम की फुल केवाईसी आप दो तरह से कर सकते है, पहला तरीका वीडियो केवाईसी ओर दूसरा तरीका पेटीएम एजेंट के पास जाकर, आइये इन दोनों तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है-
पेटीएम वीडियो केवाईसी कैसे करें –
दोस्तो पेटीएम फुल केवाईसी आप घर बैठे भी कर सकते है, इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है, पेटीएम वीडियो केवाईसी करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले पेटीएम ऐप डाउनलोड करके पेटीएम में अपना एकाउंट बनाये।
- दोस्तो अब आपको पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है, आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन हो सकते है।
- पेटीएम ऐप में अपनी प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको केवाईसी का ऑप्शन दिख जाएगा।
- केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपडेट केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपडेट केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, Video KYC ओर KYC At Your Doorstep.
- अब आपको Video KYC सेलेक्ट करना है, जिसके बाद आपको Video KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना ओरिजिनल आधार ओर ओरिजिनल पैन कार्ड अपने साथ रख लेना है।
- Video KYC पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे वेरीफाई करने के बाद आपकी वीडियो केवाईसी स्टार्ट हो जाएगी।
- दोस्तो वीडियो केवाईसी स्टार्ट होने के बाद पेटीएम कस्टमर केअर आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाने को बोलेगा।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाने के बाद आपकी वीडियो केवाईसी कंप्लेट हो जाएगी।
पेटीएम एजेंट के द्वारा फुल केवाईसी कैसे करें –
Paytm KYC Kaise kare Video
Paytm KYC Kaise Kare से संबंधित सवाल-जवाब
दोस्तो Paytm Ki KYC Kaise Kare से संबंधित आपके मन में और भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे-
पेटीएम केवाईसी के लिए शुल्क क्या हैं?
दोस्तो पेटीएम केवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं है। यह पूरी तरह से मुफ़्त है, अगर पेटीएम का कोई एजेंट आपसे शुल्क मांगता है, तो आप कस्टमर केअर पर उसकी शिकायत कर सकते है।
पेटीएम केवाईसी कब चालू होगा ?
दोस्तो पेटीएम केवाईसी करने के बाद 2 से 3 वर्किंग डे में आपकी केवाईसी हो जाएगी, अब आप पेटीएम की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
Paytm KYC Customer Care Number
Paytm KYC Customer Care Number – 0120-4456-456
पेटीएम केवाईसी कैसे करें मोबाइल से ?
दोस्तो मोबाइल से पेटीएम केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, मोबाइल से पेटीएम केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है, उसके बाद केवाईसी के ऑप्शन पर जाकर आप मिनिमम ओर फुल केवाईसी दोनों ही कर सकते है, पेटीएम केवाईसी के लिए आधार ओर पैन कार्ड की जरूरत होगी।
Paytm KYC kaise kare 2022 ?
दोस्तो पेटीएम केवाईसी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप मोबाइल से पेटीएम केवाईसी कर सकते है, मोबाइल से पेटीएम केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है, उसके बाद आप केवाईसी के ऑप्शन पर जाकर मिनिमम ओर फुल केवाईसी दोनों कर सकते है।
Paytm KYC kab chalu hogi ?
दोस्तो पेटीएम केवाईसी करने के बाद 2 से 3 दिनों में आपकी केवाईसी चालू हो जाएगी, अब आप पेटीएम की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
Paytm kyc kaise kare in hindi ?
दोस्तो यदि आप पेटीएम केवाईसी करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप अपने मोबाइल डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद पेटीएम ऐप में लॉगिन होना है, अब आप केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड केवाईसी कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े