PF Check karne Wala Apps, पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स, पीएफ चेक कैसे करते हैं, PF Check Karne Ke Liye Apps, PF Check Karne Ka Apps
हेलो दोस्तो इंफोस हिंदी में आप सभी का फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम PF Check karne Wala Apps के बारे में बात करने वाले है,
साथ में जानेंगे कि PF Check Karne Ka Apps Download कैसे करें, ओर PF Check Karne Ke Liye Apps कौन सा है, से जुड़े हुए, सभी सवालों के जवाब आज हम आपके साथ साझा करने वाले है।
दोस्तो आज के समय मे भारत मे ऐसे लाखो सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारी है, जोकि अपना कुछ पैसा PF यानिकि Provident Fund में निवेश कर रहे है, ताकि उन्हें 8.5% तक का ब्याज मिल सके, ओर उनका यह थोड़ा-थोड़ा पैसा मिलकर एक बड़ा अमाउंट बन जाये,
वैसे तो कोई कर्मचारी PF में निवेश नही करना चाहता है, परंतु वह जिस कंपनी में काम करते है, वह कंपनी उनका कुछ पैसा PF में इन्वेस्ट कर देती है, ताकि आगे जाकर उनके कर्मचारियों को एक बड़ी राशि मिल सके,
.

.
ऐसे में कंपनी हर महीने सभी कर्मचारियों का कुछ PF जमा करती है, परन्तु PF की जानकारी ज्यादातर लोगों को नही होती है, की उनका कितना पैसा जमा हुआ है, ओर उन्हें कितना ब्याज प्राप्त हुआ है,
ऐसे में आज हम आपको 7 ऐसे एप्स के बारे में बताने वाले है, जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना PF Check कर सकते है, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की PF Check Karne Wala Apps कौन से है।
7 Best PF Check Karne Wala Apps
दोस्तो वैसे तो पीएफ चेक करने वाले कई सारे एप्स है, जिनकी मदद से आप पीएफ चेक कर सकते है, लेकिन उनमें से कई सारे ऐप फ्रॉड है, ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको 7 बेस्ट पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले है,
जिनकी मदद से आप आसानी से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, इसके अलावा हम आपको सभी ऐप के डाउनलोड लिंक भी देने वाले है, जिनकी मदद से आप इन ऐप को डाउनलोड भी कर सकते है-
1- PF Balance, EPF Passbook Claim
दोस्तो PF Balance एक बहुत ही शानदार पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स है, इस ऐप की मदद से आसानी से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, इस ऐप की मदद से PF Balance Check करने के लिए आपके पास अपना UAN NUMBER होना चाहिए।
ओर आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए, ओर यदि आपका UAN नंबर एक्टिव नहीं है, तो आप अपना UAN नंबर एक्टिव कर सकते है, जिसके बाद आप इस ऐप की मदद से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, अलावा भी इस ऐप में कई सारे फीचर्स दिए गए है।
जैसे यूएएन एक्टिवेशन, म्यूचुअल फंड, ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, ईपीएफ पासबुक ओर पीएफ क्लेम की स्थिति चेक कर सकते है, इत्यादि फीचर्स इस ऐप में दिए गए है, गूगल प्लेस्टोर पर इस पीएफ चेक करने वाला ऐप्स के 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है,
ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.6 रिव्यू रेटिंग दी गई है, दोस्तो इस ऐप की खास बात यह है, की इस ऐप की मदद से आसानी से PF बैलेंस चेक कर सकते है, यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Name | PF Balance Checker App |
Download | 5 Million |
Rating | 4.6 Star |
Link | DOWNLOAD |
.
2- Umang App
Umang App भी एक लोकप्रिय PF Check Karne Ke Liye Apps है, इस ऐप की मदद से भी आप बड़ी ही आसानी से पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है, इसके लिए आपको पहले Umang App को डाउनलोड करना होगा,
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर या जीमेल से लॉगिन होना है, अब आप अपना UNO NUMBER डालकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, इसके अलावा भी Umang App में कई सारे फीचर्स दिए गया है, जैसे – स्वास्थ्य देखभाल, वित्त, शिक्षा, आवास, ऊर्जा, कृषि, परिवहन,
उपयोगिता और रोजगार एवं कौशल शामिल हैं, दोस्तो गूगल प्लेस्टोर पर इस PF Check Karne ka Apps के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.2 रिव्यु रेटिंग दी गई है, ओर यह ऐप मात्र 18MB का है,
Umang App की खास बात यह है, की इस ऐप में 21815 से अधिक सेवाएं मिल जाती है, यदि आप इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Name | Umang App |
Download | 10 Million |
Rating | 4.2 Star |
Link | DOWNLOAD |
.
3- EPF Portal & PF Passbook
दोस्तो यह भी उच्चस्तरीय पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स है, इस ऐप के द्वारा भी आप UNO NUMBER की मदद से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, पीएफ बैलेंस चेक करने के अलावा इस ऐप में केवाईसी, ई-नामांकन, पीएफ निकासी,
ईपीएफओ, बैलेंस चेक जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है, इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के गूगल प्लेस्टोर पर 1 मिलियन से अधिक भी डाउनलोड है, ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.7 रिव्यु रेटिंग दी गई है, ओर यह ऐप मात्र 6 MB का है,
यह ऐप हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है, ऐसे में यदि आप इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Name | EPF Portal & PF Passbook |
Download | 1 Million |
Rating | 4.7 Star |
Link | DOWNLOAD |
.
4- EPF Balance Check PF Claim Passbook
दोस्तो PF Check karne Wala Apps की लिस्ट में इस ऐप का नाम चौथे स्थान पर आता है, यह भी एक उच्चस्तरीय पीएफ चेक करने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से भी आप मात्र 10 मिनेट में UAN NUMBER की सहायता से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
दोस्तो इस ऐप की मदद से पीएफ चेक करने के लिए UNO NUMBER के साथ-साथ EPFO MEMBER PASSWORD की जरूरत होती है, इन पासवर्ड की जरूरत आपको ऊपर दिए गए, एप्स भी पड़ सकती है, दोस्तो कुलमिलाकर यह एक कमाल का ऐप है,
क्योकि गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है, ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 रिव्यु रेटिंग दी गई है, जबकि यह ऐप मात्र 5 MB का है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस को डाउनलोड कर सकते है।
Name | EPF Balance Check PF Claim Passbook |
Download | 1 Million |
Rating | 4.5 Star |
Link | DOWNLOAD |
.
5- EPF Balance Check : PF Check
दोस्तो के EPF भी एक बहुत ही लोकप्रिय पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स है, इस applicaton के द्वारा आप UNO Number की सहायता से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, पीएफ बैलेंस चेक करने के अलावा भी इस एप्लीकेशन में कही सारे फीचर्स दिए गए है,
गूगल प्लेस्टोर पर इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, ओर यह मात्र 8.7 MB का है, इसके अलावा लोगो के द्वारा इस ऐप को 3.7 रिव्यु रेटिंग दी गई है, इस ऐप की मदद से आप पीएफ के अलावा पेंशन की जांच भी कर सकते है।
दोस्तो अगर देखा जाए तो यह ऐप हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है, अगर आप इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Name | EPF Balance Check : PF Check |
Download | 1 Million |
Rating | 3.7 Star |
Link |
.
6- PF Balance Check: PF Passbook
दोस्तो यह भी एक शानदार PF Check karne Wala Apps है, इस ऐप की मदद से भी आप UNO NUMBER की सहायता से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, दोस्तो पीएफ बैलेंस चेक करने के अलावा भी इस ऐप में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं,
इनकम टैक्स कैलक्यूलेटर, ईएमआई केल्क्युलेटर, म्यूच्यूअल फण्ड जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है, जोकि इस एप्फ को एक उपयोगी ऐप बनाने में मदद करते है, गूगल प्लेस्टोर पर इस पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स के 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है,
ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.3 रिव्यु रेटिंग दी गई है, ओर यह ऐप मात्र 8MB का है, यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिये गए लिंक की मदद से आप इस ऐप को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Name | PF Balance Check : PF Passbook |
Download | 1 Lakh |
Rating | 4.3 Star |
Link | DOWNLOAD |
.
7- PF Check Withdrawal KYC Online
दोस्तो PF Check karne Wala Apps की लिस्ट में इस ऐप का नाम सातवे स्थान पर आता है, दोस्तो इस ऐप के द्वारा भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है, सभी ऐप की तरह इसमे भी आपको UNO नंबर और EPFO मेंबर पासवर्ड डालने होते है,
जिसके बाद यह ऐप आपको आपका पीएफ बैलेंस चेक करके दे देगा, दोस्तो पीएफ चेक करने के अलावा इस ऐप में आपको पीएफ निकासी, केवाईसी, ई-नॉमिनेशन जैसे उपयोगी फीचर्स मिल जाते है, इस ऐप के गूगल प्लेस्टोर पर 50 हजार से भी ज्यादा डाउनलोड है,
लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.2 रिव्यु रेटिंग दी गई है, ओर यह ऐप मात्र 6 MB का है, अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Name | PF Check Withdrawal KYC Online |
Download | 50 Thousand |
Rating | 4.2 Star |
Link | DOWNLOAD |
दोस्तो यह 7 प्रमुख ऐप है, इन ऐप की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से पीएफ चेक कर सकते है, दोस्तो इन ऐप की मदद से पीएफ चेक करने के पहले आपको इन ऐप को डाउनलोड करना होगा, आइये अब जानते है, की पीएफ चेक कैसे करते हैं।
पीएफ चेक कैसे करते हैं ?
दोस्तो पीएफ चेक करना इतना मुश्किल कार्य नही है, आप बड़ी ही आसानी से पीएफ चेक कर सकते है, पीएफ चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे-
.
- दोस्तो सबसे पहले पीएफ चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें, आप ऊपर दिए गए, ऐप में से किसी एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
- दोस्तो ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन होना है, लॉगिन होने के बाद ऐप में कई सारे फीचर्स दिखाई देंगे।
- जिनमे से आपको पीएफ पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
- पीएफ पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना UNO NUMBER ओर EPFO Member Password दर्ज करना है।
- जिसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है, दोस्तो अब आपके सामने पीएफ बैलेंस दिखाई देगा, जिसमे आपका डिपॉजिट अमाउंट दिखाई देगा एवं ब्याज दिखाई देगा।
दोस्तो इस प्रकार से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है, दोस्तो आसा करते है, की PF Check karne Wala Apps से संबंधित यह जा जानकारी पसंद आई होगी।
अंतिम शब्द :-
दोस्तो आसा करते है, की आपको PF Check karne Wala Apps से सम्बंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा PF Check Karne Ka Apps Download कैसे करें, से संबंधित जानकारी दी गई है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होतो,
इस लेख को अपने दोस्तों और रिलेटिव तक जरूर साझा करें और यदि आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी जानकारी जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।