PGDCA kya Hota hai, पीजीडीसीए कैसे करे, PGDCA full form, PGDCA ka Full form

PGDCA Ka Full Form in hindi – पीजीडीसीए क्या होता है?

PGDCA kya Hota hai, पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या है, PGDCA ka Full form, पीजीडीसीए कोर्स क्या है, PGDCA full Form In Hindi
 

दोस्तो InfosHindi में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम PGDCA Full Form In Hindi (PGDCA ka Full form क्या है) के बारे में बात करने वाले है। 

साथ मे जानेंगे कि PGDCA Kya Hota hai, पीजीडीसीए कैसे करें, पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी है से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आज के समय मे कंप्यूटर ओर मोबाइल का इस्तेमाल बहुत अधिक हो रहा है, कोई भी फील्ड क्यो ना हो, हर फील्ड में कंप्यूटर का उपयोग बहुत अधिक हो रहा है, आपने देखा होगा कि आप या आपका कोई दोस्त यदि जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाता है।
 
PGDCA kya Hota hai, पीजीडीसीए कैसे करे, PGDCA full form, PGDCA ka Full form
 
तो इंटरव्यू के दौरान हमेसा यह सवाल जरूर पूछा जाता है, की आपको कंप्यूटर चलाना आता है, या नही। यदि आपको कंप्यूटर चलाना आता है, तो इंटरव्यू में पास होने के चांस बढ़ जाते है, कंप्यूटर सीखने के लिए कंप्यूटर कोर्स जैसे,
 
DCA या PGDCA करना पड़ता है, जिसके बारे में आज हम जानने वाले है, साथ मे PGDCA Admission Proccess के बारे में भी जानने वाले है, आइये पहले यह जानते है, की पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है।
 

Table of Contents

PGDCA ka Full form क्या है? (PGDCA Full Form In Hindi)

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म Post Graduation Diploma in Computer Application होता है, यह कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में 1वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होता है।
 
यह कोर्स आम तौर पर DCA Course (Diploma In Computer Application) या फिर ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है, PGDCA Course को दो सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।
 
लेकिन कई सारी यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स की सिर्फ एक ही फाइनल एग्जाम होती है, आइये PGDCA कोर्स के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

पीजीडीसीए कोर्स क्या है?  (PGDCA kya Hota hai)

दोस्तो जैसा कि हमने आपको बताया है, की कंप्यूटर विज्ञान में पीजीडीसीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होता है, सामान्य तौर पर कंप्यूटर ओर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मैं नौकरी पाने के लिए पीजीडीसीए कोर्स किया जाता है।

यह कोर्स भारत के यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय और कॉलेजों में किया जा सकता है, इस कोर्स में कंप्यूटर विज्ञान के बारे में सारी जानकारी दी जाती है यह है एक कंप्यूटर का उच्चस्तरीय कोर्स होता है। 

इस कोर्स के दौरान C++ लैंग्वेज, HTML, टैली, वेब डिजाइनिंग, सिस्टम एनालिसिस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटा प्रॉसेसिंग, एमएस डॉस, कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग ओर कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारी के बारें मे बताया जाता है। 

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विशेष परीक्षण प्रदान करना है, ओर इस कोर्स को करने वाले छात्रों को टेक्निकल नॉलेज ओर क्यूमिनिकेशन स्किल्स को डेवेलोप करना है। 

यदि कोई भी छात्र PGDCA कोर्स को कर लेता है, उसके लिए कई सारी जॉब्स को करने के लिए ऑप्शन अवेलेबल हो जाता है, आइये अब बात करते है, की पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें।

पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें? (PGDCA Course Kaise kare)

यदि कोई भी छात्र इस कोर्स को करना चाहता है, वह 10 पास होना चाहिए, इसके अलावा 10+2 में आपके 35% से ज्यादा अंक आने चाहिए, इसके बाद आप पीजीडीसीए कोर्स कर सकते है, पीजीडीसीए कोर्स आप दो तरीके से कर सकता है।

पहला तरीका यह है, की आप DCA Course करने के बाद PGDCA कोर्स को कर सकते है, दूसरा तरीका यह है, की आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करके डायरेक्ट पीजीडीसीए कोर्स कर सकते हैं।

इस दौरान आपको DCA कोर्स करने की जरूरत नही पड़ती है आप डायरेक्ट ही PGDCA कोर्स करने के लिए कोई अच्छा कॉलेज चुन सकते है, अगर पीजीडीसीए कोर्स में आयु की बात करें, तो आयु निर्धारित नही की गई है।

लेकिन फिर अगर बात की जाए तो 18 साल से ज्यादा आयु के स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते है, आप चाहे तो जिस भी कॉलेज से पीजीडीसीए करना चाहते है, आप कॉलेज में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है, आइये अब जानतें है, की PGDCA Course की Fees कितनी होती है।

पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है ?

अगर बात की जाए पीजीडीसीए कोर्स की फीस की तो पीजीडीसीए कोर्स की फीस हमेशा कॉलेज ओर कॉलेज के स्ट्रकचर के ऊपर निर्भर करती है, इंडिया में कई सारे ऐसे कॉलेज है, जिनकी फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख तक है।

तो कई सारे कॉलेज ऐसे भी है, जिनकी फीस 10 हजार से लेकर तो 30 हजार तक है, अगर एवरेज देखा जाए तो एक अच्छे पीजीडीसीए कॉलेज की फीस 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये हो सकती है।

एक बात का हमेसा ध्यान रखे कि कम फीस वाले कॉलेज पर ध्यान ना देकर कोई अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करे जिसमे आपको आगे तक फायदा मिले, आइये अब PGDCA Course Syllabus के बारे में बात करते है।

PGDCA Course Syllabus In Hindi 

दोस्तो पीजीडीसीए कोर्स एक साल का होता है, जोकि 2 अलग-अलग सेमेस्टर में विभाजित होता है, दोनों ही सेमेस्टर में आपको अलग-अलग विषय के ऊपर जानकारी दी जाती है, जोकि निम्नलिखित है-
 
Semester -1Semester -2
Operating SystemData Stretcher
Database ManagementSoftware Engineering
Basic Computer ManagementWeb Programming
Communication SkillsComputer Network
.
दोस्तो आपको इन प्रमुख विषय के बारे में पढ़ाया जाता है, जोकि PGDCA के मुख्य सब्जेक्ट होते है, आइये अब बात करते है, की पीजीडीसीए के बाद क्या करें।

 

पीजीडीसीए के बाद क्या करें ?

दोस्तो PGDCA के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर की बड़ी-बड़ी IT कंपनी में जॉब कर सकते है, एवं आप चाहे तो खुद की IT कंपनी खोल सकते है, या फिर आप PGDCA के बाद MBA, MCA, या फिर MA कर सकते है, 
 
PGDCA करने के बाद आपको जॉब्स की कई सारी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है, पीजीडीसीए कोर्स करने के साथ-साथ यदि आप इंग्लिश लैंग्वेज अच्छे से सिख जाते हैं, तो आपको किसी बड़ी आईटी कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है, आप निम्नलिखित पदों के रूप में कार्य कर सकते है।
  • Computer Operator
  • IT Teacher / Computer Teacher
  • Basic Programmer
  • Mobile App Developer
  • Database Operator
  • Computer System Analysis
  • Software Engineer
  • Gaming Developer
  • IT Computer Operator
  • C++ Language Developer
  • Software Developer
दोस्तो इन मुख्य पदों पर आपको पीजीडीसीए करने के बाद जॉब्स मिल सकती है, इसके अलावा भी बहुत से ऐसे पद होते है, जिनके लिए कंप्यूटर डिप्लोमा करना आवश्यक रहता है, आइये अब बात करते है, की पीजीडीसीए के बाद सैलरी कितनी मिलती है।
 

पीजीडीसीए के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

दोस्तो पीजीडीसीए करने के बाद सैलरी आपके पद और क्षेत्र के ऊपर निर्भर करती है, यदि आपका पद बड़ा होगा तो आपको सैलरी भी अच्छी खासी मिल सकती है, लेकिन दोस्तो आपको शूरूआती दिनों में,
 
आपको सैलरी पैकेज कम मिल सकता है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही है, क्योकि यह बहुत अच्छी फील्ड हैं और यहां पर सैलरी कभी भी बढ़ सकती है, लेकिन अगर देखा जाए तो शुरुआती कुछ महीनों में,
 
आपको 20 हजार रुपए तक सैलरी आसानी से मिल जाएगी, ओर कुछ महीनों या सालो के बाद आपकी सैलरी 30 हजार से लेकर 50 हजार तक हो जाएगी, आइये अब बात करते हैं, की पीजीडीसीए करने के फायदे क्या है।

 

पीजीडीसीए करने के फायदे 

दोस्तो पीजीडीसीए एक कंप्यूटर से संबंधित कोर्स है, जिसके कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है- 
  • पीजीडीसीए करने के बाद आपको कंप्यूटर की फील्ड में सम्पूर्ण नॉलेज आ जायेगा।
  • आपको कंप्यूटर की फील्ड में एक एक्स्ट्रा डिग्री मिल जाती है,जोकि किसी भी जॉब मे आपके काम आ सकती है.
  • पीजीडीसीए कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर टीचर बन सकते है।
  • पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर की फील्ड में आसानी से जॉब मिल सकती है।
  • पीजीडीसीए कोर्स आपके लिए हर फील्ड में काम आएगा, इसके अलावा आप एक आईटी एक्सपर्ट बन सकते है।

PGDCA ka Full Form से संबंधित FAQ

दोस्तो PGDCA Kya Hota Hai से संबंधित आपके मन मे कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे- 
 

पीजीडीसीए की कितनी फीस है?

आमतौर पर पीजीडीसीए कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये होती है, लेकिन बहुत सी यूनिवर्सिटी में यह फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए भी हो सकती है।

कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?

अगर देखा जाए, तो पीजीडीसीए कोर्स सबसे बेस्ट है, लेकिन इसके अलावा आप BCA और CPCT भी कर सकते है।

कंप्यूटर कोर्स कितने दिन का होता है?

कंप्यूटर कोर्स जैसे DCA ओर PGDCA दोनों एक-एक साल के कोर्स है, जिन्हे दो 2 सेमेस्टर में बांटा गया है।

पीजीडीसीए कब कर सकते हैं?

ग्रजुवशन कंप्लेट करने के बाद कोई भी पीजीडीसीए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।

10th के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

10th के बाद कोई भी छात्र DCA कोर्स कर सकता है, लेकिन यदि आप 10वी के बाद कंप्यूटर कोर्स नही करना चाहते है, तो आप ग्रेजुएशन के बाद पीजीडीसीए कोर्स कर सकते है।

बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

बैंक में जॉब करने के लिए आप चाहे तो DCA Course कर सकते है, या फिर आप चाहे तो PGDCA Course कर सकते है।

पीजीडीसीए कौन सी क्लास के बाद होता है?

पीजीडीसीए करने के लिए पहले ग्रजुवशन कंप्लेट करना होगा, ग्रेजुएशन करने के बाद ही आप यह कंप्यूटर कोर्स कर सकते है।

डीसीए कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

डीसीए कोर्स में बेसिक कंप्यूटर एप्लिकेशन के सारे सब्जेक्ट जैसे टैली, कंप्यूटर एप्लिकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्डडिस्क, कंप्यूटर बेसिक नॉलेज ओर कंप्यूटर थ्योरी जैसे सभी सब्जेक्ट सामिल है।

PGDCA Kitne Saal ka Hota Hai ?

PGDCA Course 1 साल का होता है, जिसे 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है, दोनों सेमेस्टर 6-6 मंथ के होते है।

PGDCA Full Form in Hindi ?

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म Post Graduation Diploma in Computer Application होता है, यह कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में 1वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होता है।

निष्कर्ष : 

आसा करते है, की आपको पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या है से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी है, पीजीडीसीए कोर्स क्या है ओर PGDCA full Form In Hindi के बारे में भी जानकारी दी है।
 
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।
 

1 thought on “PGDCA Ka Full Form in hindi – पीजीडीसीए क्या होता है?”

  1. Hey, I couldn’t agree more to the content of this article. I have been reading several articles on this topic for a while now but the points on which you have built this post are totally awesome. I agree with every word that you’ve written in this post. As I seem to love this useful article, I’m going to share it on my Facebook page. Thank me for that. Hey, just kidding!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!