Phishing Attack kya hai, फिशिंग अटैक क्या है, What Is Phishing Attack in Hindi, Phishing Attack In Hindi
नमस्ते फ्रेंड्स INFOS HINDI में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की Phishing Attack kya hai | फिशिंग अटैक क्या है के बारे में
साथ मे जानेंगे कि Phishing Meaning In Hindi, Phishing Attack in hindi ओर फिशिंग अटैक से कैसे बचें, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आप कभी ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, क्या आपने कभी किसी अनजान वेबसाइट पर अपना क्रेडिट कार्ड और बैंक डिटेल की जानकारी शेयर की है।
जिसके बाद आपके अकाउंट से पैसे साफ हो गए हो, अगर आपके साथ इस तरह की कोई भी घटना हुई है तो आज हम आपको ऐसे ही साइबर अटैक या फिर साइबर क्राइम के शिकार होने से कैसे बचना चाहिए।
इसी को लेकर आज हम आपको आगाह करने वाले है, दोस्तो आपके पास किसी अनजान नंबर या फिर अनजान जीमेल से मैसेज आया होगा, ओर उस मेसैज में आपको लालच दिया होगा।
कि आप 1लाख रुपये जीत गए हो, या फिर Lucky Draw में आपका नाम आ गया है, या फिर आप एक Iphone 11 जीत गए हो, इस तरीके के संदिग्ध मैसेज आपको आये होंगे।
उसके बाद आपसे आपका बैंक एकाउंट डिटेल्स, बैंक एटीएम कार्ड डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स माँगी होगी, जीसके बाद अगर आप यह जानकारी उस संदिग्ध लिंक या मेसैज पर डाल देते हो।

तो ऐसे बहुत से केस में ऐसा देखा जाता है, की यूजर के बैंक एकाउंट में से पैसे साफ हो जाते है, इसी को साइबर अटैक यानिकी साइबर हमला कहा जाता है।
इसी तरीके से न जाने कितने लोगों के बैंक एकाउंट से लाखों-करोड़ों रुपये निकाल लिए जाते है, हाल ही कि एक रिपोर्ट के मुताबिक साइबर क्राइम का शिकार होने वाला भारत तीसरा देश है।
जहाँ हर रोज हजारो लोगो के साथ ऐसा होता है, आइये दोस्तो फिशिंग अटैक क्या है, ओर फिशिंग अटैक से कैसे बचें इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है।
Phishing kya hai | Phishing meaning in hindi:
दोस्तो Phishing Meaning in Hindi का अर्थ ऑनलाइन धोखाधड़ी होता है, Phishing के द्वारा हैकर आपके मोबाइल पर कॉल, मेसैज, जीमेल या फिर किसी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई लिंक भेजते है,
जो आपको रियल ओर ट्रस्टेड लगता है, क्योकि ऐसे लिंक या मैसेज का डिज़ाइन कुछ इस प्रकार का होता है, की कोई भी यूज़र्स उस मेसैज को देखता है, तो डायरेक्ट उस मेसैज के डिज़ाइन को देखकर उसपर एक्शन ले लेता है,
क्योंकि इस प्रकार के मैसेज पर आपको जो लिंक दिखता है, वो आपको रियल लगता है, ओर हैकर इस तरीके से आपसे धोखाधड़ी कर लेते है। दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे कि फिशिंग क्या है, अब बात करते है, की फिशिंग अटैक क्या है।
Phishing attack kya hai ?(Phishing Meaning In Hindi)
दोस्तो फिशिंग अटैक करने के लिए हैकर हमेसा से ही किसी सॉफ्टवेयर का सहारा लेते है, उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन करते है, की किसी भी उपभोक्ता को अंदेशा न हो कि यह मैसेज किसी अनजान नंबर से आया है,
या फिर किसी ट्रस्टेड कंपनी या बैंक से आया है, इसके बाद आपको व्हाट्सएप्प, कॉल, जीमेल, एस.एम.एस या फिर किसी सोशल साइट्स के द्वारा यह मैसेज सेंड करते है, इन मैसेज में हैकर आपको आफर देते हैं, जो ऑफर कुछ इस प्रकार के हो सकते है –
- बधाई हो आपने एक मारुती सुजुकी जीत ली है, इसके लिए आपको अपनी बैंक एकाउंट की जानकारी देनी होगी।
- Congratulations आपने 5 लाख का इनाम जीत लिया है।
- आपकी बैंक की तरफ से आपसे सिक्युरिटी के लिए आपका बैंक नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर चाहिए।
- आपके नंबर पर Lucky Draw का आफर आया है, अभी चेक करें।
- आपके ATM Card को Renew करना है, कृपया आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स शेयर कीजिए।
- बैंक एकाउंट के लिए आधार कार्ड की जरुरत है, कृपया अपनी बैंक एकाउंट ओर आधार कार्ड डिटेल्स शेयर कीजिए।
- कोन बनेगा करोड़पति में आपका नाम आ गया है, इसके लिए आपको आपके नंबर पर एक 6 डिजिट का ओटीपी आया है, वो बताना होगा।
- बैंक एकाउंट के लिए आपको अपना एकाउंट नंबर वेरीफाई करवाना होगा।
दोस्तो आपको हैकर के द्वारा कुछ इस प्रकार के आफर दिए जाते है। यह ऑफर आपको Call, SMS, जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, या फिर किसी सोशल मीडिया के माध्यम से आपको इस टाइप के मैसेज आ सकते है, आइये अब जानते है, की फिशिंग अटैक कितने प्रकार का होता है।
फिशिंग अटैक कितने प्रकार का होता है ?
दोस्तो अगर देखा जाए तो फिशिंग अटैक कई प्रकार का होता है, लेकिन हम आपको कुछ मुख्य प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले है-
Email Phishing Attack
दोस्तो अपराधियों के लिए फिशिंग अटैक करने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका ईमेल ही है, यह साइबर अपराधियों का सबसे पुराना तरीका है, ईमेल के माध्यम से साइबर अपराधी एक साथ कई लोगो को फर्जी ईमेल के द्वारा ईमेल भेजते है,
ओर उन्हें किसी आफर या फिर किसी वस्तु का लालच देते है, यह जिस जीमेल आईडी से ईमेल भेजते है, वह एक दम रियल ही लगती है, दिए गए ऑफर को पाने के लिए भोले-भाले लोग अपनी पर्सनल जानकारी अपराधियों को ईमेल पर भेज देते है। और वह फिशिंग अटैक के शिकार हो जाते है।
Spear Phishing Attack
दोस्तो स्पीयर फिशिंग अटैक अपराधियों का दूसरा ओर सबसे सफल तरीका है, स्पीयर फिशिंग अटैक अन्य फिशिंग अटैक की तुलना में कई ज्यादा शक्तिशाली है, क्योकि इस प्रकार के साइबर अटैक में अपराधी एक विशेष मैसेज भेजकर लोगो को ललचाते है,
वह जिस मैसेज को भेजते है, उसमे एक लिंक होती है, जिसपर वह क्लिक करने के लिए कहते है, ओर इस तरीके से भी अपराधी लोगो से उनकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते है।
Whaling Phishing Attack
दोस्तो स्पीयर फिशिंग की तरह यह भी एक फिशिंग अटैक का तरीका है, स्पीयर ओर वेलिंग फिशिंग दोनों में इतना सा फर्क है, की स्पीयर फिशिंग में छोटी प्रोफाइल ओर ऑर्गनाइज़ेशन को टारगेट किया जाता है,
ओर Whaling Phishing में हाई प्रोफाइल लोगो ओर ऑर्गनाइज़ेशन को टारगेट किया जाता है, जैसे CEO, Manager इत्यादि।
Smishing Phishing Attack
दोस्तो स्मिशिंग फिशिंग अटैक एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से हैकर लोगो के मोबाइल पर एक फर्जी मैसेज भेजते है, ओर लोगो को ललचाकर उनसे उनकी पर्सनल डिटेल्स लेते है,
फर्जी मैसेज के रूप में हैकर कुछ ऑफर्स का लालच देते है, जिसके बाद उस ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए कई लोग उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल्स हैकर को दे देते है।
Vishing Attack
दोस्तो साइबर अटैक का सबसे लेटेस्ट ओर पॉपुलर तरीका विशिंग अटैक है, आजकल अपराधी फौन कॉल के माध्यम से कई लोगो को कॉल करके उनसे उनकी पर्सनल डिटेल्स लेते है, यहाँ तक कि ओटीपी भी कॉल पर ही लेते है,
विशिंग अट्रैक के माध्यम से अपराधी किसी यूजर को कॉल करके अपने आप को असली व्यक्ति बताने की कोशिस करते है, जैसे हम बैंक से बात कर रहे है, या किसी इन्शुरन्स कंपनी से बात कर रहे है,
जिसके बाद यूजर को बहला फुसलाकर उससे उसकी सारी जानकारी लेते है, ओर इस तरह से कोई यूजर साइबर अपराधी की चपेट में आ जाता है।
दोस्तो साइबर अपराधी के यह कुछ तरीके थे, जिनके द्वारा कोई भी साइबर अपराधी किसी यूजर को लुटता है, आइये अब जानते है, की आप साइबर अटैक से कैसे बचें और यदि कोई भी हैकर आपको परेशान करता है, तो आप उसका जवाब किस तरह से दे सकते है।
Phishing Attack से कैसे बचें | How to Avoid Phishing Attack :
दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे कि फिशिंग क्या होता है, ओर फिशिंग अटैक क्या होता है, दोस्तो अब हम बात करते है, की आप फिशिंग अटैक से अपने आप को कैसे बचा सकते है।
क्योकि अगर आप इस तरीक़े के Cyber Crime के शिकार हो जाते हो, तो ऐसे में आपके बैंक एकाउंट से पैसे उड़ने का डर रहता है, अतः आपको Cyber Attack से हमेसा बचकर रहना चाहिए।
साइबर क्राइम से बचने का सबसे आसान तरीका यह कि आपको किसी भी प्रकार के अनजान Link या SMS को ओपन नही करना चाहिए, ओर नाहीं किसी व्हाट्सएप्प मैसेज को ओपन करना चाहिए।
जैसे आपके पास व्हाट्सएप्प के द्वारा आपका कोई करीबी ही ऐसा मैसेज सेंड करता होगा कि Jio ने 3 महीने के लिए रिचार्ज फ्री कर दिया है, या फिर Airtel ने 6 मंथ के लिए internet फ्री कर दिया है।
इस तरह के मैसेज से आपको सावधान रहना चाहिए, ओर अगर कोई आपको जीमेल के जरिये कोई ऐसा आफर देता है, तो आपको उस मैसेज को डिलीट का देना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपको कोई कॉल करता है ,की हम स्टेट बैंक से बात कर रहे है, आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है, इस प्रकार की अगर कोई आपसे कॉल पर बात करता है।
तो उसे आपको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देना चाहिए, आपको किसी भी प्रकार का कोई भी अनजान व्यक्ति लालच अर्थात ऑफर देता है, तो उसे स्वीकार न करे।
और ऐसे ही किसी भी लिंक को ओपन न करें और जो आपके करीबी लोग या रिश्तेदार के साथ भी ऐसी घटना हो रही है, तो उसे भी सावधान रहने को कहना चाहिए।
अगर आप चाहें तो हमारे इस आर्टिकल को आप उनके पास शेयर कर सकते है, ताकि कोई भी सरीफ इंसान इस तरीके की धोखाधड़ी का शिकार न हो।
फिशिंग अटैक क्या है से संबंधित सवाल जवाब
फिशिंग अटैक के दौरान क्या होता है?
दोस्तो फिशिंग अटैक के दौरान साइबर अपराधी अक्सर मैसेज और जीमेल के द्वारा हमला करते है, अपराधी सुनिश्चित करते है, की मैसेज या मेल वेध दिखाई दे और किसी को उन पर सक भी नहीं हो।
फिशिंग अटैक से कौन सी जानकारी चुराई जा सकती है?
दोस्तो फिशिंग अटैक दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी चुराई जा सकती है, जैसे पासवर्ड, अकाउंट नंबर या सामाजिक सुरक्षा नंबर और पैसे भी चुराए जा सकते है, इसके अलावा आपके सोशल मीडिया अकाउंट के आईडी पासवर्ड भी चुराए जा सकते है।
किस देश की साइबर सुरक्षा सबसे अच्छी है?
America और United Kingdom
Phishing Meaning In Hindi
फिशिंग अटैक का अर्थ ऑनलाइन धोखाधड़ी होता है, Phishing के द्वारा हैकर आपके मोबाइल पर कॉल, मेसैज, जीमेल के माध्यम से आपकी पर्सनल डिटेल चुराने की कोशिश करते है।
निष्कर्ष :
दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको फिशिंग अटैक क्या है | What Is Phishing Attack in hindi से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने Phishing meaning in hindi ओर Phishing Attack kya hai के बारे में भी जानकारी साझा की है,
अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर, क्योकि हम इस देश के नागरिक होने के नाते आपसे यह अनुरोध कर रहे है।
कि कोई भी व्यक्ति Cyber Attack का शिकार न हो, ओर अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप बेझिझक सवाल कर सकते है।
इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Infos hindi को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।