फोन पे का यूपीआई पिन कैसे चेंज करें, Phone Pe ka UPI Pin Kaise Change Kare, फोन पे यूपीआई पिन कैसे चेंज करें, How to Change UPI pin in phonepe 2023, Phone Pe UPI Pin kaise Change Kare
हेलो दोस्तो हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए एक मजेदार जानकारी लेकर आए है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम फोन पे का यूपीआई पिन कैसे चेंज करें (Phone Pe ka UPI Pin Kaise Change Kare) से संबंधित जानकारी देने वाले है।
साथ में जानेंगे, की फोन पे यूपीआई पिन कैसे चेंज करें, How to Change UPI pin in Phonepe 2023 और Phone Pe UPI Pin kaise Change Kare 2023 से संबंधित तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तों आप सभी को पता ही है कि आज के वर्तमान समय में यूपीआई ऐप का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है, और दोस्तों आप यहां भी जानते ही होंगे कि इन यूपीआई एप जैसे फोन पे में यूपीआई पिन का कितना महत्त्व रहता है।
Phonepe UPI PIN Change या Reset कैसे करे?
जी हां फोन पे का यूपीआई पिन चेंज किया जा सकता है, आप समय समय पर अपने फोन पे का यूपीआई पिन चेंज और रिसेट कर सकते है।
यूपीआई पिन कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
दोस्तो वैसे तो आप यूपीआई पिन बार बार चेंज कर सकते है, लेकिन एक दिन में 3 बार से ज्यादा आप यूपीआई पिन चेंज नहीं कर सकते है, क्योंकि यह फोन पे की पॉलिसी के खिलाफ है।
Phonepe UPI PIN Change कैसे करते है?
दोस्तो फोन पे यूपीआई पिन चेंज करना बहुत ही ज्यादा आसान है, फोन पे का यूपीआई पिन चेंज करने के लिए फोन पे ऐप ओपन करें, अपने प्रोफाइल के सेक्शन पर क्लिक करे, जिसके बाद अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, अब Change UPI Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें, अपना पुराना यूपीआई एंटर करें, जिसके बाद ओटीपी एंटर करें अब आप अपना नया यूपीआई पिन बना सकते है।
Phonepe UPI PIN Change या Reset कैसे करे?
दोस्तो जिस प्रकार से फ़ोन पे में यूपीआई पिन चेंज किया जाता है, उसी प्रकार से आप अपना फोन पे पिन रिसेट कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास आपकी बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना आवश्यक है, साथ ही आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास ही होना चाहिए, तभी आप पिन रिसेट कर सकते है।
फोन पे यूपीआई पिन कैसे चेंज करते हैं ?
दोस्तो फोन पे यूपीआई पिन चेंज करना काफी ज्यादा आसान है, फोन पे का यूपीआई पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर टैप करें, अब नीचे दिखाई दे रहे बैंक अकाउंट पर क्लिक करें,
अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला Reset UPi Pin और दूसरा Change UPI Pin अब आपको Change यूपीआई पिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका वर्तमान यूपीआई पिन डाले और ओटीपी सबमिट करें अब आप अपना नया चार या छ अंको का यूपीआई पिन बना सकते है।
क्या यूपीआई पिन चेंज करने के लिए कोई चार्ज लगता है ?
जी नही दोस्तो, यूपीआई पिन चेंज करने, यूपीआई पिन बनाने या यूपीआई पिन रिसेट करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है, यह बिल्कुल फ्री है।
निष्कर्ष :
दोस्तो आसा करते है, की आपको फोन पे का यूपीआई पिन कैसे चेंज करें (Phone Pe ka UPI Pin Kaise Change Kare) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा Phone Pe UPI Pin kaise Change Kare 2023 से संबंधित तमाम जानकारी दी गई है।
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस जानकारी को अपने दोस्तो तक अवश्य शेयर करें ओर यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही और भी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।