Phone Reset kaise kare, Mobile Reset kaise kare, Mi Phone Reset kaise kare

Phone Reset Kaise kare – फोन रिसेट करना सीखें सिर्फ 2 मिनट में

Phone Reset kaise kare, Mobile Reset kaise kare, Mi Phone ko Reset kaise kare, वीवो फोन रिसेट कैसे करें, Phone Reset Kaise Karte Hain, Samsung Mobile Ko Reset Kaise Kare

हेलो दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आए है, जिसमे हम बात करने वाले है, की फोन रिसेट कैसे करें ( Phone Reset Kaise kare ) के बारे में, 

साथ मे हम जानेंगे की, Mobile Reset Kaise Kare, Phone ko Reset Kaise Kare, फोन रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें ओर वीवो फ़ोन रिसेट कैसे करें जैसे इन सभी विषय के ऊपर आज हम बात करने वाले है।

आज के समय मे सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है, जिसमे से ज्यादातर लोगों के पास Mi, Samsung, Vivo ओर Realme कंपनी के फ़ोन है।
.
Phone Reset kaise kare, Mobile Reset kaise kare, Mi Phone Reset kaise kare
.
अलग कंपनी के फ़ोन के कारण सभी लोग फोन को रिसेट करने का तरीका सर्च करते है, जैसे कि Mi Phone Reset कैसे करें, वीवो फोन रिसेट कैसे करें ओर जिओ फोन को रिसेट कैसे करें, के बारे में ज्यादातर लोग सर्च करते है।
 
फ़ोन चाहे किसी भी कंपनी का क्यो ना हो सभी फ़ोन की Phone Reset Setting एक जैसी होती है, फ़ोन को रिसेट करने के कई सारे कारण होते है, जिसके बारे में आगे हम बात करने वाले है।
.

फोन रिसेट करने के कारण जानें ?

फ़ोन को रिसेट करने के कई सारे कारण होते है, जोकि निम्नलिखित है –
.
  • फ़ोन के हेंग होने के कारण भी फोन को रिसेट किया जाता है।
  • फ़ोन गर्म होने के कारण भी कई सारे लोग फ़ोन को रिसेट करना पसंद करते है।
  • फ़ोन का Slow काम करने पर भी लोग परेशान होकर फ़ोन रिसेट करते है।
  • फ़ोन की मेमोरी फुल हो जाने के कारण भी फ़ोन रिसेट किया जाता है।
इन प्रमुख कारणों के कारण सभी लोग फ़ोन को रिसेट करना पसंद करते है, आइये अब जानते है, की फ़ोन रिसेट करना क्या होता है।
.

Back Up ओर Reset क्या होता है ? 

फोन रिसेट या फैक्ट्री डेटा रिसेट फ़ोन की एक ऐसी सेटिंग है, जिसकी मदद से फ़ोन का सारा देता एक साथ Erase यानिकि Delete कर सकते हो, फोन को रिसेट करने के बाद आपका फ़ोन एक दम नए जैसा हो जाता है।
.
ओर फ़ोन का परफॉर्मेंस भी पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हो जाता है, फ़ोन Slow ओर फ़ोन Hang होने की समस्या भी कुछ समय के लिए बंद हो जाती है, लेकिन फ़ोन का फैक्ट्री डेटा रिसेट करने पर फोन का सारा डेटा जैसे कि,
.
फोटोज, वीडियोस, फाइल्स, सांग, नंबर, ऐप्स ओर फोन की सारी फाइल्स भी डिलीट हो जाती है। कहने का तात्पर्य यह है, की आपके फ़ोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है, उसके साथ-साथ फ़ोन के Virus भी डिलीट हो जाता है।
.
वैसे आप फ़ोन का फैक्ट्री डेटा रिसेट करते समय फ़ोन के फोटोज, वीडियो, कांटेक्ट नंबर और जरूरी फाइल्स का बैकअप ले सकते है, जिससे कि आपके फ़ोन के सभी जरूरी वीडियो,
.
फोटोज ओर नंबर डिलीट होने से बच जाते है, आइये अब बात करते है, की फोन का बैकअप कैसे ले।
.

Phone में Backup कैसे ले ?

यदि आपको फोन में जरूरी फाइल्स, फोटोज, वीडियो और कांटेक्ट नंबर का बैकअप लेना नही आता है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने फ़ोन में बैकअप ले सकते है, 

एक ओर जरूरी बात यह है, की सभी कंपनी के फोन में बैकअप लेना का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है- 

  • फोन में बैकअप लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है।
  • अब आपको About Phone, More Setting या फिर System में जाना है।
  • सभी ऑप्शन क्लिक करके देख ले एक ना एक ऑप्शन में आपको Backup And Restore का ऑप्शन मिल ही जायेगा।
  • अब आपको Backup पर क्लिक करना है, जहां पर आपको Backup ऑप्शन को On करना है।
  • अब आपको Backup के लिए Account सेलेक्ट करना है, आप जिस भी Account में Backup लेना चाहते है, वह सेलेक्ट करें।
  • अब आपको Google Account पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको Backup To Google Drive को Enable करना है।
  • अब आप यदि अपने मोबाइल डेटा से बैकअप लेना चाहते है, तो Backup Using Mobile Data को On करदे ओर Wi-Fi वाले ऑप्शन को Off करदे।
  • अब आप Back Up Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में बैकअप ले सकते है। 

अब तक आपने जाना कि फ़ोन में बैकअप कैसे ले, ओर फ़ोन रिसेट करने के क्या कारण है, आइये अब जानते है, की फोन रिसेट कैसे करें, ओर Mi Phone Reset Kaise Karte Hain.

फोन रिसेट कैसे करें | Phone Reset Kaise kare :

फ़ोन को रिसेट करना बहुत ही आसान है, आप फोन को दो तरह से रिसेट कर सकते है, मोबाइल हैंग होने पर दूसरा फ़ोन लॉक होने पर हार्ड रिसेट करें – 

Step -1 फ़ोन रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है।

Step -2 फ़ोन सेटिंग में जाने के बाद आपको Additional Setting या फिर More Setting में जाना है, आपके पास Mi Phone है, तो आपको About Phone वाले ऑप्शन में जाना है, ओर यदि Vivo या Realme Phone है, तो आपको Additional Setting में जाना है।

Mobile Reset Kaise kare

Step -3 Additional Setting या About Phone की Setting में जाने के बाद आपको Back up And Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mobile Reset Kaise kare

Step -4 Back up And Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे दिख रहे, Erase All Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Phone Reset Kaise kare

Step -5 Erase All Data पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर Erase Data पर क्लिक करना है।

Mobile Reset Kaise kare

Step -6 जैसे ही आप Erase Data पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में जितने भी Photo, Video, Apps, Files ओर Contact Number है, वह सभी डिलीट हो जाते है, ऐसे में आप हमारे द्वारा ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपने फोन का Back Up ले सकते है।

Phone को Reset करने के बाद कुछ समय के लिए आपका फ़ोन बंद हो जाता है, करीबन 15 से लेकर 20 मिनेट के लिए आपका फोन स्विच ऑफ हो जाता है, 15 से 20 इन्तेजार करने के बाद आपका फोन चालू हो जाएगा, 

यह भी पढ़े : 

फ़ोन चालू करने के बाद आपको फ़ोन की Terms & Condition को फॉलो करते हुए चालू करना है, अब आपका फ़ोन बिल्कुल नए फ़ोन जैसा दिखेगा, अब तक आपने जाना फोन रिसेट कैसे करें, आइये अब बात करते है, की Hard Reset कैसे करते है। 

Phone Lock होने पर Hard Reset कैसे करें ?

दोस्तो बहुत बार अपनी गलती से या फिर फोन का पासवर्ड भूल जाने पर फोन लॉक हो जाता है, जिसके कारण हम काफी घबरा जाते है, ओर किसी दुकानदार के पास लॉक तुड़वाने के लिए जातें है।

जबकि आप अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट करके फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हो, फोन को हार्ड रिसेट करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे – 

  • हार्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करना है।
  • फ़ोन स्विच ऑफ करने के बाद अब आपको Volume + Power Button को एक साथ कुछ सेकंड के लिए प्रेष करना है।
  • अगर आपके पास Samsung का फ़ोन है, तो आपको Volume + Power + Home Button को एक साथ कुछ सेकंड के लिए Hold करना है।
  • कुछ सेकंड तक यह सारे बटन होल्ड करके रखने पर हार्ड रिसेट के ऑप्शन ऑप्शन दिखने लगेंगे।
  • अब आपको Volume Button की मदद से Wipe Data /  Factory Reset के ऑप्शन पर जाना है, ध्यान रखे इस दौरान आपकी स्क्रीन काम नही करती है, आपको Power ओर Volume Button की मदद से Factory Reset वाले ऑप्शन पर जाना है।
  • Factory Reset के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको Power Button को दबाना है, उसके बाद आपको Yes Delete All Data के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इतना करने के बाद लास्ट में आपको Reboot System Now पर क्लिक करना है, इस तरीके से आप अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट कर सकते है।

दोस्तो इस तरीके से आप अपने फ़ोन का लॉक तोड़ सकते है, ध्यान रहे सभी स्टेप को सावधानी पूर्वक फॉलो करे, फ़ोन को हार्ड रिसेट करने के दौरान आपकी स्क्रीन काम नही करती है, आपको Volume ओर Power बटन का उपयोग करना है। 

इस दौरान फ़ोन को रिसेट होने के कुछ समय लगता है, जिसके बाद फ़ोन ऑटो स्टार्ट हो जाता है, आइये अब बात करते है, की फ़ोन रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें।

 

फ़ोन रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें ?

फ़ोन रिसेट कैसे करें इसके बारे में तो आप जान चुके हो, लेकिन बहुत से लोगो को फ़ोन रिसेट करने के बाद चालू करने में बहुत दिक्कत आती है, ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि फ़ोन को रिसेट होने में 20 मिनेट का समय लगता है।

इस दौरान आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है, फ़ोन रिसेट होने बाद जब आपका फ़ोन चालू होता है, तो कुछ फ़ोन में आपको Gmail ID डालनी पड़ती है, ऐसे में फ़ोन रिसेट करते समय अपनी Gmail Id ओर Password याद रखें।

आप चाहे तो इसे कही ना कही नोट करके रख सकते है, जीमेल आईडी डालने के बाद आपको फ़ोन की सभी Terms & Condition को Allow करना है, ओर बाकी ऑप्शन को स्किप करते जाना है।

ह भी पढ़े :

इस तरीके से आप फ़ोन रिसेट होने के बाद भी चालू कर पाएंगे, फोन रिसेट होने के बाद आपका फ़ोन बहुत अच्छे से काम करेगा और आपको कोई भी समस्या नही आने वाली है, दोस्तो उमीद करते है, की अब आप समझ गए होंगे, की फोन रिसेट कैसे करें

फ़ोन रिसेट करने के फायदे ?

वैसे तो जरूरत पड़ने पर ही फोन को रिसेट करना चाहिए, क्योकि बार-बार फ़ोन रिसेट करेंगे, तो आपको फ़ोन सेटअप करने में टाइम लगेगा, ऐसे में बार-बार फोन रिसेट ना करें, 
 
अब तक हमने आपको फ़ोन बैकअप से लेकर रिसेट करने तक कि जानकारी दी है, आइये अब बात करते है, की फ़ोन क्यो रिसेट करना चाहिए, ओर फ़ोन रिसेट करने के फायदे क्या है- 
.
  • मोबाइल की परफॉर्मेंस पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हो जाती है।
  • ब्राउज़िंग ओर हैवी गेम खेलने के दौरान फ़ोन हैंग करना बंद कर देता है।
  • आपके फ़ोन में UnUsed Data, File, Apps ओर Virus एक ही बार मे Remove हो जाता है।
  • फ़ोन गर्म भी नही होता है, ओर आपका फ़ोन पहले की तुलना में फ़ास्ट काम करना स्टार्ट कर देता है।
  • मोबाइल की सेटिंग यदि आपके हाथों इधर – उधर हो जाती है, तो वह भी सही हो जाएगी।
  • आपका फ़ोन बिल्कुल न्यू फ़ोन की तरह दिखेगा भी सही और कार्य भी करेगा।

फ़ोन रिसेट करने के नुकसान ?

फ़ोन रिसेट करने पर सिर्फ एक ही नुकसान है, की आपके फ़ोन का सारा डेटा रिसेट हो जाता है, यदि आप पहले से ही बैकअप ले लेते है, तो आपके फ़ोन में नुकसान ना के बराबर हो जाता है, फोन रिसेट होने पर निम्नलिखित डेटा डिलीट हो जाता है – 
 
  • Photo &Video 
  • Contact Number
  • All Third Party Apps
  • Google Account
  • Files & Document

Phone Reset kaise Kare से संबंधित FAQ 

दोस्तो Phone Reset kaise kare से संबंधित आपके मन मे ओर भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
 

वीवो फ़ोन रिसेट कैसे करें ?

वीवो फ़ोन को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है, अब आपको Additional Setting में जाना है, अब आपको Back Up And Reset पर क्लिक करना है, Reset पर क्लिक करने के बाद आपको Erase All Data पर क्लिक करना है, अब आपका वीवो फ़ोन रिसेट हो जाएगा।

Mi फ़ोन को रिसेट कैसे करें ?

Mi फ़ोन को रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले फ़ोन सेटिंग में जाना है, जिसके बाद Back Up And Reset Setting सर्च कर्रे, Reset Setting सर्च करने के बाद Erase All data पर क्लिक करके आप Mi फ़ोन रिसेट कर सकते हो।

बैकअप एंड रिसेट करने से क्या होता है ?

बैकअप एंड रिसेट करने के बाद आपका फोन फ़ास्ट काम करता है, फ़ोन के वायरस डिलीट हो जाते है, इसके अलावा फ़ोन का परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है।

वाइप डाटा क्या है ?

फ़ोन के लॉक हो जाने के बाद हार्ड रिसेट किया जाता है, जहां पर वाइप डाटा को रिसेट करके फ़ोन का लॉक तोड़ा जाता है।

फ़ोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं ?

फ़ोन रिसेट करने के बाद जीमेल आईडी ओर पासवर्ड होतो आप डायरेक्ट फ़ोन को स्टार्ट कर सकते है, या फिर आप फ़ोन चालू करते समय जीमेल आईडी बना सकते है।

सैमसंग फोन को रिसेट कैसे करें ?

सैमसंग फ़ोन को रिसेट करने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाये, जिसके बाद about Phone में जाना है, About में जाने के बाद Back Up And Reset पर क्लिक करें, अब आपको Erase Data पर क्लिक करना है, इस तरह से आप सैमसंग फ़ोन को रिसेट कर सकते है।

मोबाइल रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें?

फोन रिसेट करने के बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है फोन रिसेट होने के बाद अपने आप ही चालू हो जाता है आपको सिर्फ टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सप्टेड करते जाना है, इसके अलावा आप कुछ स्टेप को Scipe भी कर सकते है, सभी स्टेप को ध्यानपूरक फॉलो करने के बाद अब आपका फोन चालू हो जाएगा।

निष्कर्ष : 

आसा करते है, की आपको Mobile Reset Kaise kare | Phone Reset Kaise kare से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Mi Phone Reset kaise kare,
 
फोन रिसेट कैसे करें ओर वीवो फोन रिसेट कैसे करें के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें,
.
ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!