फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं, Photo Ko PDF Kaise Banaye, Photo Se PDF kaise Banaye, फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं, Online Photo Ka PDF kaise Banaye, फोटो से पीडीएफ कैसे बनाते हैं
हेलो दोस्तो आप सभी का आज की इस ब्लॉग पोस्ट में एक दफा फिर से स्वागत है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं (Photo Ko PDF Kaise Banaye) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानने वाले है, की Photo Se PDF kaise Banaye, Online Photo Ka PDF kaise Banaye और फोटो से पीडीएफ कैसे बनाते हैं से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो बहुत से लोगो को जरूरी काम हेतु अपने फोटो पीडीएफ के रूप में चाहिए होते है, आजकल ऑफिस कार्य हो या पर्सनल कार्य हो, सभी के लिए हमे पीडीऍफ़ की कभी न कभी तो जरुरत पड़ती है, जिनके लिए लोग बहुत ज्यादा परेशान होते है,
क्योंकि वह अपने फोटो को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट नही कर पाते है, यदि आप भी अपने फोटो को पीडीएफ फाइल के रूप में नही बना पाते है, ओर फोटो आपको पीडीएफ के रूप में चाहिए तो इस लेख को अंत तक पढ़े,
.
Credit – Photo Ko PDF Kaise Banaye
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं से, संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले है, आइए दोस्तो अब बिना किसी देरी के जानते है, की फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं।
Table of Contents
फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ? (Photo Ko PDF Kaise Banaye)
दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन कोई भी कार्य करना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर नए नए सॉफ्टवेयर आ चुके हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन कोई सा भी कार्य कर सकते है,
जैसे वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, और भी कई सारे कार्य कर सकते हैं उसी प्रकार आप ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट भी कर सकते हैं, यदि आपको फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना नहीं आता है,
तो हम आपको बताना चाहेंगे कि फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप निम्नलिखित तरीकों से फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है।
ILovePdf से फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ?
ILovePdf वेबसाइट से फोटो का पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके फोटो का पीडीएफ बना सकता है –
Step -1 दोस्तो अपने फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर Photo To PDF Converter या Ilovepdf सर्च करना है।
Step -2 गूगल पर Photo To PDF Converter सर्च करने के बाद अब आपको ILovePdf नाम से एक वेबसाइट दिखाई देगी, जिस पर आप को क्लिक करना है।
Step -3 ILovePdf की वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर SELECT PDF Image नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step -4 SELECT PDF Image पर क्लिक करने के बाद अब आप जिस फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट करना चाहते हैं उस इमेज को सेलेक्ट करना है।
Step -5 इमेज सिलेक्ट करने के बाद अब आपको लाल कलर में नीचे दिख रहे, ऑप्शन Convert To PDF पर क्लिक करना है।
Step -6 Convert To PDF पर क्लिक करने के बाद अब आपको Download PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका पीडीएफ आपके फोन में सेव हो जाएगा।
दोस्तो इस प्रकार से आप अपने फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है, आइए अब जानते है, की दूसरे तरीके से Photo Se PDF Kaise Banaye.
Small PDF से फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ?
Small PDF वेबसाइट से फोटो से पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके फोटो का पीडीएफ बना सकता है –
Step -1 दोस्तो फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर Photo To PDF Converter या Small PDF सर्च करना है।
Step -2 गूगल पर Small PDFवेबसाइट सर्च करने के बाद अब आपको Small PDF नाम से एक वेबसाइट दिखाई देगी, जिस पर आप को क्लिक करना है।
Step -3 Small PDF की वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर JPG TO PDF नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, और नीचे Choose Files वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step -4 Choose Files पर क्लिक करने के बाद अब आप जिस फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट करना चाहते हैं उस फोटो को सेलेक्ट करें।
Step -5 इमेज सिलेक्ट करने के बाद अब आपको लाल कलर में नीचे दिख रहे, ऑप्शन Convert पर क्लिक करना है।
Step -6 Convert पर क्लिक करने के बाद अब आपको Download PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका पीडीएफ आपके फोन में सेव हो जाएगा।
दोस्तो इस प्रकार से आप अपने फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है, आइए अब जानते है, की App से Photo Se PDF Kaise Banaye.
दोस्तो ऐप के माध्यम से भी फोटो से पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, ऐप के माध्यम से फोटो से पीडीएफ बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
.
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से JPG TO PDF CONVERTER APP को डाउनलोड करना होगा, आप गूगल प्लेस्टोर या नीचे दिए गए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको इस ऐप को ओपन करना है, आप जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, कुछ एड्स दिखाई देंगे, उनको आपको स्किप करना है।
दोस्तो एड देख लेने के बाद आपके सामने कुछ परमिशन दिखाई देंगी जिनको आपको Allow करना है।
इतना करने के बाद अब आपको App में नीचे दिख रहे Tools वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके Image To PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Image To PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको फोटो सेलेक्ट कर लेना है, जिसको आप कन्वर्ट करना चाहते है।
फोटो सेलेक्ट करने के बाद Convert वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपका फोटो पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट हो जाएगा।
अब आप अपने फोटो को पीडीएफ फाइल के रूप में सेव और शेयर कर सकते है, इस प्रकार से आप इस ऐप से फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है, इतना ही नही आप Text To PDF भी कर सकते है, और PDF TO Image और पीडीएफ को टेक्स्ट में भी कन्वर्ट कर सकते है, आइए दोस्तो अब जानते है, की Photo Ko PDF Banane Wala App कौनसा है।
Photo Ko PDF Banane Wala App (Photo To PDF Converter App)
दोस्तो वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर कई सारे बेहतरीन ऐप मौजूद है, जिनकी मदद से आप फोटो को पीडीएफ फाइल के रूप में कन्वर्ट कर सकते है, लेकिन हम आपको 5 बेस्ट ऐप के नाम बताने वाले हैं, जोकि निम्नलिखित है –
दोस्तो इन सभी ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है, आसा करते है, की फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा।
दोस्तो फोटो से पीडीएफ कैसे बनाते हैं से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे –
Pdf कैसे बनाया जाता है?
दोस्तो पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के माध्यम से फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते है।
PDF को JPG कैसे बनाएँ?
दोस्तो हमने हमारे इस लेख में कुछ एप्स के बारे में बताया है, जिनके माध्यम से आप PDF से JPG बना सकते है, इसके अलावा आप गूगल पर PDF TO JPG सर्च कर सकते है, जिसके बाद में आपको जो टॉप पर वेबसाइट दिखाई देती है, आप उनके माध्यम से भी पीडीएफ टू जेपीजी बना सकते है।
Google se pdf kaise banaye ?
दोस्तो गूगल की मदद से फोटो को पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप गूगल पर ILovepdf सर्च कर सकते हैं जिसके बाद आपको ILovepdf के नाम से एक वेबसाइट दिखाई देगी, उस वेबसाइट पर आपको जाना है वेबसाइट पर जाने के बाद आप पीडीएफ बना सकते हैं।
फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें?
फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर ILovepdf या Photo To PDF सर्च करना है, जिसके बाद आपको ILovepdf Website पर जाना है, अब आप इस वेबसाइट से फोटो को पीडीएफ बना सकते है।
क्या मैं स्क्रीनशॉट को पीडीएफ में बदल सकता हूं?
जी हां आप स्क्रीनशॉट को पीडीएफ के रूप में बदल सकते हैं, स्क्रीनशॉट को पीडीएफ के रूप में बदलने के लिए आपको Ilovepdf website पर जाना है, जिसके बाद आपको स्क्रीनशॉट सेलेक्ट करना है, जिसका आप पीडीएफ बनाना चाहते है, स्क्रीनशॉट सेलेक्ट करने के बाद आप फोटो का पीडीएफ बना सकते है।
Gallery Photo ko PDF kaise banaye ?
गैलरी फोटो को पीडीएफ बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ILovepdf और Smallpdf दोनो वेबसाइट की मदद से गैलरी फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।
फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं ?
फोटो से वीडियो बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों की मदद से फोटो को पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं, आप ILovepdf और Smallpdf दोनो वेबसाइट की मदद से गैलरी फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।
निष्कर्ष :
दोस्तो आसा करते है, की फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं (Photo Ko PDF Kaise Banaye) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Photo Se PDF Kaise Banaye से संबंधित और भी जानकारी दी गई है,
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों तक जरूर साझा करें और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।