Pilot Kaise Bane, पायलट क्या होता है, Pilot Meaning In Hindi, पायलट कैसे बने, कमर्शियल पायलट कैसे बने,
हेलो दोस्तो InfosHindi में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम पायलट कैसे बने (Pilot Kaise Bane) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे की पायलट क्या होता है, Commercial Pilot kaise Bane, एयर फोर्स पायलट कैसे बने, पायलट की सैलरी कितनी होती है, से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
दोस्तो स्कूल में 10वी पास करने के बाद हर स्टूडेंट का एक सपना होता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है और कोई पुलिस बनना चाहता है लेकिन कुछ स्टूडेंट का सपना पायलट बनने का होता है।
क्या आप भी पायलट बनना चाहते है, यदि आपका जवाब हां है, तो आज के इस लेख में हम 12वी पास करने से लेकर पायलट बनने तक की जानकारी देने वाले है, जिसमे हम आपको पायलट क्या होता है।
(What is Pilot In Hindi), पायलट कैसे बने, पायलट के लिए पढ़ाई कैसे करे, 12वी बाद पायलट कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, पायलट बनने के लिए कोनसा कोर्स करना जरूरी होता है।
ओर पायलट की सैलरी कितनी होती है, से जुड़ी हुई सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको देने वाले है, आइये पहले यह जानते है, की पायलट क्या होता है।
Table of Contents
पायलट क्या होता है ? (Pilot Meaning In Hindi)
हवाई जहाज को उड़ाने वाले ड्राइवर को पायलट कहा जाता है, पायलट अपनी सूझ-बूझ ओर समझ का प्रयोग करके हवाई जहाज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है, हवाई जहाज पायलट बनने के लिए कड़ी मेहनत एवं तैयारी करनी होती है।
जिसके बाद ही कोई इंसान पायलट बन जाता है, आसमानों मे बादलों के बीच से हवाई जहाज को ले जाना एक कला होती है, जिसे प्राप्त करने के लिए पायलट से संबंधित कोर्स करने पड़ते है, पायलट एक Air Crew Officer होता है।
जोकि ऐरोप्लेन की उड़ान को नियंत्रित ओर संचालित करता है, आज के समय मे इंडिया में बहुत से युवा कमर्शियल ओर लोको पायलट बनना चाहते है, क्योकि पायलट बनना समाज मे बहुत गर्व की बात होती है, आइये अब बात करते है, की पायलट कितने प्रकार की होती है।
पायलट कितने प्रकार के होते है? (Type Of Pilot In Hindi)
पायलट कई प्रकार के होते है, जैसे इंडियन एयर फोर्स पायलट, कमर्शियल पायलट, चार्टेड पायलट, लड़ाकू पायलट, एयरलाइन पायलट ऐसे कई प्रकार के पायलट होते है, आइये इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है-
एयरलाइन पायलट :
एयरलाइन पायलट वह पायलट होता है, जोकि दुनिया भर में अधिक दूरी पर यात्रियों को कार्गो के एक निचित विमान से ले जाना का कार्य करता है, यह पायलटों का नंबर एक कैरियर माना जाता है।
चार्टर पायलट :
चार्टर पायलट वह पायलट होता है, जोकि विशिष्ट गंतव्यों के लोगो अर्थात की वीआईपी या बिज़नेस मैन जैसे रतन टाटा या मुकेश अम्बानी को चार्टर विमान के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का कार्य करता है, इसे एयर टैक्सी भी कहा जाता है।
कॉर्पोरेट पायलट :
कॉर्पोरेट पायलट वह पायलट होता है, जोकि निजी उद्यमों या व्यक्तियों के लिए छोटे कॉर्पोरेट टर्बोप्रॉप और जेट विमान की उड़ान को नियंत्रित ओर संचालित करता है।
लड़ाकू पायलट :
लड़ाकू पायलट एक सैन्य पायलट होता है, जैसे कि आप कोई पायलट एयर फोर्स के विमान को नियंत्रित ओर संचालित कर रहा है, तो वह पायलट लड़ाकू पायलट कहलाता है, लड़ाकू पायलट बनने के लिए कठिन मेहनत और ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ता है।
दोस्तो इतियादी प्रमुख प्रकार के पायलट होते है, आइये अब बात करते है, की पायलट कैसे बने।
पायलट कैसे बने ? (Pilot Kaise Bane)
दोस्तो यदि आपका भी सपना पायलट बनने का है, ओर आप भी पायलट बनकर हवाओ से बातें करना चाहता है, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और अध्ययन करना होगा, क्योकि यह एक डिफिकल्ट जॉब होती है।
क्योकि पायलट के हाथों में ही विमान में बैठे लोगों जिंदगी होती है, पायलट बनने लिए आपको सबसे पहले 12वी कक्षा को अच्छे अंको से पास करना होगा, इसके अलावा 12वी कक्षा में आपके पास मैथ्स, केमेस्ट्री ओर फिजिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है।
यदि आपके पास यह सभी सब्जेक्ट है, ओर आपने 12वी कक्षा अच्छे अंको से पास करली है, तो आप राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली एंट्रेन्स एग्जाम देकर पायलट कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है।
ध्यान रहे जितने अच्छे कॉलेज से आप पायलट की डिग्री हासिल करते हैं, उतने ही ज्यादा चांस आपके पायलट बनने के बढ़ जाते हैं, पायलट बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
- पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वी पास करनी होगी।
- 10 वी पास करने के बाद 11वी ओर 12वी मैथ्स, केमेस्ट्री ओर फिजिक्स सब्जेक्ट से करे।
- 12वी कक्षा अच्छे अंको से पास करने की कोशिश करें, क्योकि यदि आप 12वी अच्छे अंक से पास करेंगे, तो आप एंट्रेन्स एग्जाम आसानी से पास कर सकते है।
- 12वी पास करने के बाद राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली एंट्रेन्स एग्जाम देना होता है, यदि एंट्रेन्स एग्जाम में आपकी रेंक अच्छी आती है, तो आप पायलट बनने के लिए एलिजिबल हो जाते है।
- एंट्रेन्स एग्जाम देने के बाद आपको NDA प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है, जिसके बाद आप पायलट बनने के लिए कोर्स कर सकते है।
- NDA एग्जाम देने के बाद आपको किसी अच्छी पायलट ट्रेनिंग सेंटर में भाग ले सकते है, जहाँ आपको विमान ऑपरेट करने के बारे में सारी जानकारियां दी जाएगी।
- पायलट ट्रेनिंग सेंटर में आपको 2 से 3 साल का समय लग सकता है, जिसके बाद आपको पायलट बनने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाता है।
- इस दौरान आपको पायलट बनने के लिए आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी बनाना पड़ता है।
- दोस्तो पायलट बनने के लिए आपको अपनी इंग्लिश भी मजबूत करनी होगी, क्योकि बिना इंग्लिश मजबूत किये आप पायलट नही बन पाओगे।
दोस्तो इस तरह से 10वी पास करने से लेकर पायलट बनने तक का सफर होता है, इस दौरान आपको कई छोटी-बड़ी बातो का ध्यान रखना पड़ता है।
जिनके बारे में आपको पायलट बनते समय जानकारी हो जाती है, आइये अब जानते है, की कमर्शियल पायलट कैसे बने।
कमर्शियल पायलट कैसे बने ? (Commercial Pilot kaise Bane)
दोस्तो कमर्शियल पायलट वह होता है, जोकि इंडियन एयरलाइंस के खास प्लेन को उड़ाता हो, वैसे इसके लिए इंडियन एयरलाइंस से ऑथोरिटी लेनी पड़ती है, जिसके बाद ही कोई कमर्शियल प्लेन को उड़ा सकता है।
आपने Air India, Indigo, Jat Airways का नाम तो सुना ही होगा, यह सभी इंडियन एयरलाइंस के खास प्लेन होते है, जिन्हें सिर्फ कमर्शियल पायलट ही उड़ा सकते है, कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
- कमर्शियल पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वी पास करनी होगी।
- 10 वी पास करने के बाद 11वी ओर 12वी मैथ्स, केमेस्ट्री ओर फिजिक्स सब्जेक्ट से करे।
- 12वी कक्षा अच्छे अंको से पास करने की कोशिश करें, क्योकि यदि आप 12वी अच्छे अंक से पास करेंगे, तो आप एंट्रेन्स एग्जाम आसानी से पास कर सकते है।
- पायलट बनने के लिए एडमिशन ले, वैसे आप दो तरह से एडमिशन ले सकते है, पहला तरीका फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन ले सकते है, ओर दूसरा तरीका कैडेट पायलट प्रोग्राम में एडमिशन ले।
- अब आपको ( SPL ) स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, यह Goverment of India के अंतर्गत आता है, इस लाइसेंस के बनने के बाद ही कोई स्टूडेंट प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकता हैं।
- दोस्तो स्टूडेंट पायलट लाइसेंस ( SPL ) का ट्रेनिंग टाइम 60 घण्टे का होता है, यह पूरा होने के बाद आप प्राइवेट पायलट लाइसेंस यानिकि (PPL) के लिए एलिजबल हो जाते हो।
- प्राइवेट पायलट लाइसेंस थोड़ा मुश्किल होता है, यह पायलट बनने का नेक्स्ट स्टेप होता है, PPL लाइसेंस SPL की तुलना में थोड़ा कठिन होता है।
- PPL के दौरान आपके 210 घण्टे की उड़ान ट्रेनिंग पूरी करनी होती है, इस दौरान आपको एडवांस लेवल पर सिखाया जाता हैं।
- अब आप CPL यानिकि Commercial Pilot License के लिए अप्लाई कर सकते है, CPL में अप्लाई करने के बाद आपसे कुछ टेस्ट लिए जाएंगे।
- आपको एंट्रेन्स एग्जाम, मेडिकल ओर इंटरव्यू टेस्ट देना होगा, जिसके बाद ही आप किसी विशिष्ट एयर लाइन्स में कैडेट पायलट प्रोग्राम जॉइन कर सकते है।
- कैडेट पायलट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको CPL यानिकि कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिल जाता है, अब आप एअर इंडिया के किसी भी प्लेन के लिए कमर्शियल पायलट बन सकते है।
एयर फोर्स पायलट कैसे बने? (Air Force Pilot kaise Bane)
- NDA (National Defence Academy)
- SSCE (Short Service Commission Entry)
- CDSE (Combined Defence Service Exam)
- NCC (National Cadet Corps)
पायलट बनने में कितना समय लगता है ?
दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की पायलट बनने में कितना समय लगता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि पायलट बनने के लिए 3 साल का ट्रेनिंग कोर्स कंप्लेट करना है।
ट्रेनिंग कोर्स कंप्लेट करने के पहले 12वी पास करनी होगी, जिसके बाद एंट्रेन्स एग्जाम देने होते हैं, अब आपको फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा,जो Directorate General of civil(DGCA) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
जिसके बाद किसी अच्छे इंस्टिट्यूट और ट्रेनिंग सेंटर से पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, अगर देखा जाए तो पायलट बनने में 3 साल का समय लगता है, आइये अब बात करते है, की पायलट बनने के लिए योग्यता क्या है।
पायलट बनने के लिए योग्यता क्या है ?
- पायलट बनने के लिए आपको 12वी मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स सब्जेक्ट के पास करनी होती है, इसके अलावा आपको 12वी 50% से ज्यादा अंको से पास करनी होगी।
- पायलट बनने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- कमर्शियल पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एयर फोर्स पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 16 वर्ष से लेकर अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की आंखों का विजन 6/6 होना चाहिए, इसके अलावा पायलट को आंखों से संबंधित कोई भी समस्या नही होनी चाहिए।
- आपको इंग्लिश बोलना एवं समझना अच्छी तरह से आना चाहिए, क्योकि पायलट बनने के बाद सबसे ज्यादा इंग्लिश बोलने की ही जरूरत होती है।
- पायलट बनने वाले उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- पायलट बनने वाले उम्मीदवार का वजन 55 किलों से अधिक होना चाहिए।
- पायलट बनने वाले उम्मीदवार की फाइट 5.5 फिट से ज्यादा होनी चाहिए।
पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है ?
पायलट की सैलरी कितनी होती है?
Senior First Officer – 3 लाख से 4 लाख
First Officer- 1.5 लाख से 2.5 लाख
Junior First Officer – 50 हजार से 1 लाख
पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इन इंडिया
लोकप्रिय पायलट ट्रेनिंग सेंटर
- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी – इंदौर
- ब्लू डायमंड एविएशन – पुणे
- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग – दिल्ली
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन – नई दिल्ली
- इंडियन एविएशन एकेडमी – मुंबई
लोकप्रिय पायलट ट्रेनिंग कॉलेज
- मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
- सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
- ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
- उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
- राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
- सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
- राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
- पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
- गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
- अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
- इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
पायलट बनने के लिए जरूरी स्किल्स
- समस्या को सुलझाने की क्षमता
- लीडरशिप
- मजबूत फोकस और मल्टीटास्किंग
- शारीरिक रूप से फिट
- उत्तम नेत्रज्योति
- टीम वर्किंग स्किल्स
- निर्णय लेने का क्षमता
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- मेंटिलिटी
Major Recruiters ( प्रमुख भर्तीकर्ता )
- Air India
- IndiGo
- Air Asia
- Spice Jet
- Air India Charters Ltd
- Alliance Air
- India Jet Airways
- Air Costa
पायलट कैसे बने से संबंधित FAQ
पायलट बनने के लिए फीस कितनी है ?
पायलट बनने के लिए आपको 15 से 20 रुपये खर्च करने पड़ सकते है, क्योकि पायलट बनना इतना आसान काम नही है, ओर इस फील्ड में सैलरी पैकेज भी अच्छा मिल जाता है, इस हिसाब से आपको 20 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है।
कमर्शियल पायलट क्या होता है ?
कमर्शियल पायलट वह होता है, जोकि इंडियन एयरलाइंस के खास प्लेन को उड़ाता हो, जैसे Air India, Indigo, Jat Airways का नाम तो सुना ही होगा, यह सभी इंडियन एयरलाइंस के खास प्लेन होते है
कमर्शियल पायलट की सैलरी ?
इंडिया में कमर्शियल पायलट की सैलरी 1 लाख से लेकर 3 लाख के बीच होते है, इसके अलावा आप कैप्टेन बनने के बाद आपकी सैलरी बढ़कर 6 लाख से ऊपर हो जाती है।
लोको पायलट कैसे बने ?
लोको पायलट बनने के लिए पहले आपको 12वी मैथ्स, केमेस्ट्री ओर फिजिक्स सब्जेक्ट से पास करनी होगी, उसके बाद आप इंडिया में भारतीय रेलवे लोको पायलट के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करवाती है।
जिन्हें पास करने के बाद आप किसी इंस्टीट्यूट में लोको पायलट बनने के लिए एडमिशन ले सकते है, जहाँ आपको 2 से 3 सालो के लिए लोको पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग कंप्लेट करनी होगी, उसके बाद आप लोको पायलट बन सकते हो।
एयर फ़ोर्स पायलट की सैलरी कितनी होती है ?
एयर फोर्स पायलट की सैलरी 90 हजार से लेकर 2 लाख के बीच होती है।
पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
पायलट बनने वाला उम्मीदवार 12वीं (इंटरमीडिएट) कक्षा में फिजिक्स(भौतिक विज्ञान) ,केमिस्ट्री(रसायन विज्ञान) , मैथ (गणित) से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
पायलट के लिए बारहवीं में कौन से विषय होने चाहिए ?
पायलट बनने वाला उम्मीदवार कक्षा 12वी में साइंस या मैथ्स सब्जेक्ट से पास होना चाहिए, और योग्य उम्मीदवार कम से कम 50% से ज्यादा अंको से 12 वी कक्षा पास होना चाहिए।
पायलट बनने के लिए 12वीं कक्षा को किन सब्जेक्ट के साथ पास करना होगा?
पायलट बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 12वी कक्षा मैथ्स या साइंस सब्जेक्ट के साथ पास करनी होगी, एवं योग्य उम्मीदवार के 12वी कक्षा में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए।