Pinterest kya hai | What is Pinterest in Hindi :
(Pinterest Meaning in hindi) दोस्तो Pinterest एक Photos & Video Sharing App है, इस ऐप पर लोग अपने कंटेंट को फोटोज ओर वीडियो के माध्यम से शेयर करते है, ओर अपने बिज़नेस को ग्रो करते है,
दोस्तो देखा जाए तो Pinterest भी एक Social Media App है, जो कि Instagram ओर Facebook से मिलता जुलता App है, Pinterest App की शुरुआत सन 2009 मे कैलिफोर्निया United Stated हुई थी।
Pinterest App दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, Pin+Interest जहाँ Pin का मतलब है किसी भी पोस्ट को पिन करना और Interest का मतलब है आपके Interest की पोस्ट सर्च करना या डालना।
Pinterest App का अल्गोरिथम इंस्टाग्राम के अल्गोरिथम की तरह काम करता है, जिस तरह आप Facebook, instagram पर Video, Photos, ओर Content शेयर करते है।
उसी तरह आप Pinterest app पर भी अपने कंटेंट को Video ओर Photos के रूप में पिन कर सकते है, पिंटरेस्ट ऐप्प के ओर भी कई सारे फ़ीचर्स है, जिनका आप लाभ उठा सकते है।
पिंटरेस्ट ऐप्प की गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 रेटिंग है, ओर एप्पल प्लेस्टोर पर 4.8 रेटिंग है, ओर गूगल प्लेस्टोर पर पिंटरेस्ट के 500M से अधिक डाउनलोड है। जोकि किसी एक देश की आबादी से भी ज्यादा है,
बस यही एक वजह है, की पिंटरेस्ट ऐप टॉप 5 सोशल मीडिया ऐप्प में गिना जाता है, पिंटरेस्ट ऐप्प का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आइये जानने की कोशिश करते है, की पिंटरेस्ट ऐप किस देश का है।
पिंटरेस्ट ऐप किस देश का है ?
दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की पिंटरेस्ट ऐप की शुरुआत सन 2009 में केलिफोर्निया, अमेरिका में हुई थी, ओर इसको तीन लोगों ने मिलकर बनाया था,
जिनका नाम Ben Silbermann, Evan Sharp, और Paul Sciarra है, यह एक सोशल मीडिया ऐप है, जोकि काफी उपयोगी ऐप माना जाता है, आइये अब जानते है, की Pinterest App Use Kaise kare.
.
Pinterest Use Kaise kare | How to Use Pinterest App in Hindi :
दोस्तो पिंटरेस्ट का उपयोग करना बहुत ही सरल है, पिंटरेस्ट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको पिंटरेस्ट एप्प्स अपने मोबाईल में डाउनलोड करना होगा, उसके बाद ही आप पिंटरेस्ट एप्प्स का उपयोग कर सकते है।
पिंटरेस्ट एप्प्स के माध्यम से आप अपने Business को आसानी से Grow कर सकते हैं, Pinterest को यूज़ करना बहुत ही ज्यादा आसान है, इसमे आप पोस्ट को Pin As Pinterest कर सकते हो।
इसके साथ दूसरे की Pin Post को सेव भी कर सकते हो। Pinterest App की मदद से आप सिर्फ 1 Place पर सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है।
इसमे आपको Helth, Beauty, Fashion, Lifestyle, Dance, Comedy, Business, Sales, Educational संबंधित सारे Content मिल जाएंगे।
जिन्हें आप Video ओर Photos के रूप में देख सकते है, ओर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते है, आइये दोस्तो अब हम जानते है, की Pinterest App Features क्या है।
पिंटरेस्ट ऐप की विशेषताएं | Pinterest App Features In Hindi:
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप एक बेहतरीन सोशल मीडिया ऐप माना जाता है, क्योकि पिंटरेस्ट ऐप में कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है, जोकि निम्नलिखित है-
1) – Pin
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप में आप किसी भी फोटोज वीडियो को पिन कर सकते है, अर्थात आप फोटोज के साथ वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हो, यह पिंटरेस्ट ऐप का सबसे शानदार फ़ीचर्स माना जाता है।
2) – Categories
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप में एक कैटेगरी का फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है, जिसमें आपको एक कैटगरी से जुड़े हुए सभी फोटोज ओर कंटेंट देखने को मिल जाते है, जैसे अपने टेक्नोलॉजी सर्च किया तो अब आपके सामने टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए ही फ़ोटो दिखाई देंगे।
3)- Board
Pinterest में आप फ़ोटो की board create कर सकते हो। मतलब की आप photos/pin की अलग अलग group create कर सकते हो।
4)- Analytics
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप में भी Analytics की सुविधा मिल जाती है, जिससे आप यह पता लगा सकते है, की आपकी कोनसी पोस्ट कितनी वायरल हुई है, ओर कितने लोगो ने उसे देखा, कितने लाइक आये है, ओर उस फ़ोटो पर कितने शेयर आये है, यह सब जानकारी पिंटरेस्ट ऐप पर देखने को मिल जाती है।
5)- Message
दोस्तो इस ऐप में भी फेसबुक, लिंकेडीन ओर इंस्टाग्राम की तरह एक मैसेज का फ़ीचर्स भी मिल जाता है, जिससे आप अपने फ़्रेंड्स ओर फ़ॉलोवेर से बातें कर सकते हो।
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप में यह 5 प्रमुख फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है, जिसकी वजह से पिंटरेस्ट ऐप इतना पॉपुलर माना जाता है, आइये अब जानते है, की Pinterest Account kaise banaye.
.
Pinterest Account kaise Banaye | how to create pinterest account In Hindi:
दोस्तो Pinterest Account बनाना बहुत ही आसान है, Pinterest Account बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे। –
Step -1: Pinterest Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest Download करना होगा,
आप गूगल प्लेस्टोर या फिर हमारे इस लिंक से Pinterest Account को डाउनलोड कर सकते हो।
Step – 2: दोस्तो Pinterest Download करने के बाद आपको Pinterest App Open करना है, जहाँ आपके पास कुछ इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा।
दोस्तो Pinterest Account बनाने के लिए आप Email ID, Facebook या फिर Google से Signup कर सकते है।
Step – 3: Pinterest Signup करने के बाद आपको Pinterest Password डालना है,
Step – 4: Pinterest Signup करने के बाद Pinterest Password डालने के बाद आपके पास एक ओर पेज ओपन होगा।
अब यहाँ पर आपको अपना Full Name डालना है, नाम डालकर आपको Next पर क्लिक करना है।
Step -5: Pinterest एकाउंट में अपना नाम डालने के बाद आपके पास कुछ इस प्रकार का एक ओर पेज ओपन होगा।
दोस्तो यह Pinterest Account बनाने की आखरी स्टेप है, जहाँ पर आपको अपनी Age डालनी है, Age डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
Step -6: दोस्तो अब आपको सिर्फ Pinterest Account की Setting में जाकर अपनी प्रोफाइल फोटो और Gender अपडेट करना है। दोस्तो इस प्रकार आप पिंटरेस्ट पर एकाउंट बना सकते हो, आइये जानते है, की Pinterest में Board क्या है।
.
Pinterest में Board क्या है ?
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप में बोर्ड को आप एक ग्रुप बोल सकते है, और इस बोर्ड अर्थात ग्रुप में आप Pins मतलब Photos को रख सकते है, और आप बोर्ड अलग-अलग टॉपिक के अनुसार अलग-अलग बना सकते है, आप Pinterest App में चाहे जितने बोर्ड बना सकते है, और Pins को अपनी प्रोफाइल में सेव कर सकते है, आइए अब जानते है, की Pinterest में Pins क्या है।
.
Pinterest में pins क्या है? (What is pin in pinterest in hindi)
दोस्तो Pinterest में Pins का मतलब Upload किए गए Photos है, दोस्तो Pinterest में फोटोज, फोटोज की नाम, और उस फोटोज की Source site की link को एक साथ Pins बोला जाता है, दोस्तो Pins को Baord के अंदर रख सकते है,
और Pins किए गए फोटोज को डाउनलोड भी कर सकते है, फोटोज Pins करने के साथ-साथ फोटोज में लिंक भी ऐड कर सकते है, आइए अब जानते है, की पिंटरेस्ट ऐप डाउनलोड कैसे करे।
.
Pinterest Download kaise kare ?
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ दो मिनट में गूगल प्लेस्टोर से पिंटरेस्ट ऐप डाउनलोड कर सकते है, आपको सिर्फ गूगल प्लेस्टोर पर पिंटरेस्ट ऐप सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने पिंटरेस्ट ऐप दिखाई देगी,
जिसके बाद आपको इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके पिंटरेस्ट डाउनलोड कर लेना है, आप चाहे तो नीचे दिए लिंक की सहायता से भी पिंटरेस्ट ऐप डाउनलोड कर सकते है।
.
.
यह भी पढ़े :
Pinterest App ke Fayde | Pinterest App Benefits In Hindi:
दोस्तो पिंटरेस्ट ऐप्प सोशल मीडिया ऐप है, जिसका इस्तेमाल कंटेंट, वीडियो, ओर फोटोज शेयर करने के लिए किया जाता है, पिंटरेस्ट ऐप के कई सारे फायदे भी है, जोकि कुछ इस प्रकार से है –
.
- 1 :- पिंटरेस्ट ऐप्प टॉप 5 सोशल मीडिया ऐप्प में से एक है, अतः पिंटरेस्ट एप्प्स का उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
- 2 :- पिंटरेस्ट एप्प्स की गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 रेटिंग ओर 500M से अधिक डाउनलोड है, पिछले कुछ सालों में इसके डाउनलोड लगातार बड़े है।
- 3 :- पिंटरेस्ट एप्प्स के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट ओर ब्लॉग के आर्टिकल को पिंटरेस्ट ऐप्प पर पिन कर सकते है, ओर ब्लॉग और वेबसाइट को Grow कर सकते है।
- 4 :- पिंटरेस्ट एप्प्स के माध्यम से आप अपने यूट्यूब वीडियो को पिंटरेस्ट एप्प्स पर पिन कर सकते है, इससे आपके यूट्यूब चैनल और वीडियो के Grow होने के चांस बड़ जाते है।
- 5 :- पिंटरेस्ट एप्प्स के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को आसानी से ग्रो कर सकते है, ओर अपने बिज़नेस की सर्विस ओर प्रोडक्ट को लोगो तक आसानी से पहुँचा सकते है।
दोस्तो यह पिंटरेस्ट एप्प्स के कुछ फायदे थे, जो हमने आपको बताये हम आपको यही सलाह देंगे कि आपको पिंटरेस्ट एप्प्स का उपयोग करना चाहिए।
क्योकि आप पिंटरेस्ट का उपयोग करके अपने बिज़नेस को ग्रो भी कर सकते है, ओर पिंटरेस्ट का उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते है।