पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye

PNB Atm Pin Generate kaise Kare | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ?

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye
 

हेलो दोस्तो आप सभी का Infos Hindi पर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और नई जानकारी  लेकर आए है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम  पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (PNB Atm Pin Generate kaise Kare) के बारे में जानकारी देने वाले है।

साथ में जानने वाले है, की पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, एटीएम का पिन कैसे बनाते हैं और PNB Atm Pin Kaise Banaye से संबंधित तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आज के समय में सभी लोग एटीएम का इस्तेमाल करते है, क्योंकि एटीएम की मदद से कभी भी किसी भी समय पैसे निकाल सकते है, एटीएम मशीन ने लोगो की जिंदगी काफी ज्यादा आसान बनादी है, एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती है। 
 
खाताधारक को डेबिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाता है, एटीएम कार्ड प्राप्त करने के बाद एटीएम कार्ड पिन बनाने पढ़ते है, जिसके बाद कोई व्यक्ति एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकता है, आज हम आपको पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाले है, 
.
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye
PNB Atm Pin Kaise Banaye
दोस्तो यदि आपका बैंक अकाउंट पीएनबी बैंक में है, और आपको पीएनबी एटीएम का पिन बनाना नहीं आता है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि आज हम पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें से संबंधित तमाम जानकारी देने वाले वाले है।
 

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ? (PNB Atm Pin Generate kaise Kare)

दोस्तो आज के समय में बैंक से जुड़ी हुई हर जानकारी आपको होनी चाहिए उसी प्रकार एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना भी आपको आना चाहिए, यदि आपको एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना नहीं आता है,
 
तो हम आपको एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने के बारे में बताने वाले हैं, दोस्तों पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग और एसएमएस के द्वारा पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं,
 
इसके अलावा आप एटीएम की मदद से भी पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं, आइए दोस्तो पहले जानते है, की एटीएम मशीन की मदद से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें,
 

एटीएम मशीन से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ?

दोस्तो एटीएम की मदद से पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना बहुत ही ज्यादा आसान है यह एटीएम पिन जनरेट करने का पहला तरीका है, एटीएम की मदद से पिन जनरेट करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होंगे –
 
STEP -1 सबसे पहले किसी भी पीएनबी एटीएम मशीन पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें।
 
STEP -2 दोस्तो अब आपको Create Pin / GPin वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करना है।
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye 
Credit – Enka News
STEP -3 आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे, OTP Generation और OTP Validation, अब यदि आपका एटीएम पिन अभी तक Generate नहीं हुआ है, तो OTP Generation वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye 
Credit – Enka News
STEP -4 अब आपका OTP Generate हो गया होगा, और आपके मोबाइल पर आ गया होगा, अब आपको कार्ड निकालकर वापस से डालना है।
 
STEP -5 दोस्तो अब आपको दोबारा से Create Pin / GPin वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा।
 
STEP -6 अब आपके सामने वही दो ऑप्शन आ रहे होंगे, OTP Generation और OTP Validation अब आपको इन दोनो में से OTP Validation वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
 
STEP -7 अब आपको 6 अंको का OTP डालकर YES पर क्लिक करना है, दोस्तो जो ओटीपी हमने पहले जनरेट किया था, वह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया होगा, 
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye, PNB ka ATm pin kaise banaye 
Credit – Enka News
उस 6 अंक के ओटीपी को आपको एंटर करके YES पर क्लिक करना है, दोस्तो Yes पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर आपको इंतजार करना है, क्योंकि ओटीपी वेरिफाइड हो रहा है।
 
STEP -8 अब आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर पिन एंटर करने का ऑप्शन आया होगा, अब आपको अपना पसंदीदा 4 अंको का पिन एंटर करना है, और ओके पर क्लिक करना है।
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, PNB Atm Pin Generate kaise Kare, पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं, PNB Atm Pin Kaise Banaye
Credit – Emka News
कृपया पिन की पुष्टि के लिए वही 4 अंकों की संख्या दोबारा दर्ज करें, और ओके पर क्लिक करें, अब यदि आपके द्वारा डाले गए पिन दोनो बार मेल खाते है, तो एटीएम आपके पिन को एटीएम कार्ड पिन के रूप में सेव कर लेगा, और आपके एटीएम स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश आ जाएगा।
 
दोस्तो मुबारक हो, आपका पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट हो गया है, इस तरह से आप एटीएम के द्वारा एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते है, अब आप इस पिन का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते है, आइए अब आप जानते हैं कि पीएनबी वन ऐप के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं।
 

पीएनबी वन ऐप के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ?

दोस्तो पीएनबी वन ऐप के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
 
  • सबसे पहले पीएनबी वन ऐप ओपन करके लॉगिन करें।
  • पीएनबी वन ऐप में लॉगिन होने के बाद डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर नेक्स्ट पेज में ग्रीन पिन जनरेट करें पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में, ड्रॉप-डाउन से, उस खाता संख्या का चुनाव करें जिससे कार्ड जुड़ा हुआ है और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • सिस्टम आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कार्ड नंबर की समाप्ति तिथि (अर्थात माह और वर्ष) और 6 अंकों के ओटीपी के लिए मैसेज भेजेगा। उपरोक्त जानकारी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करना है। 
  • आपके क्रेडेंशियल्स के सफल सत्यापन के बाद, अगली स्क्रीन आपको डेबिट कार्ड के पिन के रूप में अपनी पसंद के 4 अंकों की संख्या दर्ज करने और फिर से दोबारा दर्ज करने के लिए कहेगी।
  • यदि दोनों जगह पर 4 अंकों की संख्या मेल खाती है, तो सिस्टम इसे पिन के रूप में चयन कर लेगा और आपको पीएनबी वन ऐप की स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण मैसेज प्राप्त होगा।
  • आपका पिन सफलतापूर्वक सेट कर दिया गया है। कृपया इसे किसी के साथ शेयर न करें।
दोस्तो इस तरीके से आप पीएनबी वन ऐप के द्वारा एटीएम पिन बना सकते है। आइए अब जानते है, की SMS के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं।
 

SMS के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

दोस्तों आप एसएमएस द्वारा भी पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं, यह एटीएम पिन बनाने का दूसरा तरीका है S.M.S. के द्वारा पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
.
  • दोस्तो SMS के द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक मैसेज सेंड करके ओटीपी जनरेट करना होता है।
  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से DCPIN <space> card Number डालना है और 5607040 पर एसएमएस भेजना है।
  • अब आपके कार्ड/मोबाइल क्रेडेंशियल के सफल सत्यापन के तुरंत बाद, 72 घंटे की वेधता के लिए एक ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • इस 6 अंक के ओटीपी का इस्तेमाल करके आप किसी भी PNB एटीएम खाते के माध्यम से अपनी पसंद का एटीएम कार्ड पिन बना सकते हैं।
बधाई हो आपका पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन सफलतापूर्वक हो गया है, इस तरीके से आप SMS के द्वारा एटीएम पिन बना सकते है। आसा करते है, की आपको PNB Atm Pin Kaise Banaye से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

PNB ATM Pin Generate kaise Kare Video

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें से संबंधित सवाल जवाब 

दोस्तो PNB Atm Pin Generate kaise Kare से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे –
 

मैं अपना पीएनबी एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे जनरेट कर सकता हूं?

दोस्तो आप अपना पीएनबी बैंक का एटीएम पिन दो तरह से जनरेट कर सकते है, पहला तरीका एटीएम मशीन के द्वारा और दूसरा तरीका पीएनबी वन ऐप इन दोनो के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से पीएनबी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है।

PNB ATM PIN Generate कैसे करें?

दोस्तो एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाना है, जिसके बाद अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें, और Create Pin/ GPin वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको पिन जनरेट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आप अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

PNB Bank के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको पीएनबी एटीएम मशीन पर जाना होगा, जिसके बाद आप मात्र 2 मिनट में अपना पीएनबी बैंक की एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

क्या ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है ?

जी हां दोस्तो आप ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं आप ऑनलाइन पीएनबी वन एप की मदद से अपना एटीएम पिन जनरेट कर पाएंगे ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

पीएनबी बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

दोस्तो आप अपना पीएनबी बैंक का एटीएम पिन दो तरीके से बना सकते है, पहला तरीका एटीएम मशीन के द्वारा और दूसरा तरीका पीएनबी वन ऐप इन दोनो तरीकों के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से पीएनबी बैंक का एटीएम पिन बना सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है।

निष्कर्ष :

दोस्तो आशा करते हैं कि आपको पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (PNB Atm Pin Generate kaise Kare) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा इस लेख में हमारे द्वारा PNB ATM Pin Kaise Banaye से संबंधित और भी जानकारी दी गई है,
 
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए INFOS HINDI के साथ जुड़े रहे।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!