नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi पर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, आज हम पोस्टर कैसे बनाएं ( Poster Kaise Banaye ) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे हम जानेंगे कि पोस्टर क्या है, बैनर पोस्टर कैसे बनाएं, Poster Banane Ka Tarika क्या है, Poster Kaise Banta hain ओर Poster Banane Wala App कोनसा है, से जुड़े हुए तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
किसी को भी बर्थडे विश करने के लिए एक अच्छे पोस्टर का होना बहुत ही ज्यादा मायने रखता है, इंडिया में आये दिन त्यौहार आते रहते है, ऐसे में हम एक-दूसरे को टेक्स्ट के रूप में, वीडियो के रूप में या फिर बैनर पोस्टर के रूप में सुभकामनाएँ देते रहते है।
पोस्टर का उपयोग ना सिर्फ सुभकामनाएँ देने के लिए किया जाता है, बल्कि किसी बिज़नेस के लिए प्रचार करने के लिए भी पोस्टर बैनर का उपयोग किया जाता रहा है, आपने देखे होंगे कि सड़कों किनारे पोस्टर लगे हुए रहते है, पोस्टर प्रचार-प्रसार करने का एक अच्छा जरिया है।
ऐसे में हर कोई पोस्टर बनाना सीखना चाहता है, यदि आपको भी पोस्टर बनाना नही आता है, ओर आप सीखना चाहते है, की बैनर पोस्टर कैसे बनाएं, तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योकि आज इस लेख में हम आपको पोस्टर कैसे बनाएं से संबंधित जानकारी देने वाले है।
Table of Contents
पोस्टर क्या है ?
दोस्तो पोस्टर दो चीजों से बना हुआ एक बैनर होता है, पोस्टर में शब्दों, चित्रों एवं यूनिक डिज़ाइन का संयोजन होता है, किसी भी पोस्टर को बनाने के पीछे का लक्ष्य लोगो को जानकारी देना और किसी वस्तु का प्रचार-प्रसार करना होता है।
इसके अलावा बर्थडे विश करने या एनिवर्सरी के समय पर भी पोस्टर का उपयोग किया जाता है, आमतौर पर पोस्टर सड़को किनारे या किसी पब्लिक प्लेस जैसे- हॉस्पिटल के सामने, रेस्टोरेंट के सामने, ओर स्कूलों एवं कॉलेजों के सामने लगे हुए होते है, पहले के समय मे विज्ञापन के लिए सड़कों किनारे पोस्टर लगाए जाते थे।
लेकिन अब जमाना बदल गया है, आज के समय में डिजिटल पोस्टर बनाएं जाते है, ओर यह पोस्टर आपको विज्ञापन के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखाई देखने को मिल जाएंगे, आइये अब जानते है, की पोस्टर कितने प्रकार के होते है।
पोस्टर कितने प्रकार के होते है ?
दोस्तो अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो पोस्टर दो प्रकार के होते है, लिखित पोस्टर ओर मौखिक पोस्टर। लेकिन इसके अलावा भी कई प्रकार के पोस्टर होते है, जोकि निम्नलिखित है- इनविटेशन पोस्टर, विज्ञापन पोस्टर, विशिंग पोस्टर ओर अभियान पोस्टर इतियादी।
दोस्तो सभी पोस्टर के अपने अलग-अलग महत्व होते है, ओर सभी प्रकार के पोस्टर को अलग-अलग प्रकार से डिज़ाइन किया जाता है, आइये अब जानते है, की पोस्टर कैसे बनाएं।
Poster Kaise Banaye –बैनर या पोस्टर कैसे बनाएं ?
दोस्तो आज के समय मे किसी भी कैटगरी का पोस्टर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप घर बैठे Poster Banane Wala App की मदद से किसी भी प्रकार का पोस्टर बहुत ही आसानी से बना सकते हो, ओर उस पोस्टर को प्रिंट आउट की मदद से निकाल सकते हो,
दोस्तो गूगल प्लेस्टोर पर बहुत सी ऐसी एप्लिकेशन मौजूद है, जिनकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनेट में एक प्रोफेशनल पोस्टर बना सकते है, आइये अब कुछ स्टेप में जानते है, की Poster Kaise Banta hain-
Step -1 पोस्टर या बैनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी पोस्टर बनाने वाला ऐप या फिर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा।
Step -2 दोस्तो आपको अपने स्मार्टफोन में पोस्टर बनाने वाला ऐप को डाउनलोड करना होगा, आप गूगल प्लेस्टोर की मदद से Canva App को डाउनलोड कर सकते है।
Step -3 पोस्टर बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको उस एप को ओपन कर लेना है, अगर लॉगिन या सिग्नउप का ऑप्शन आ रहा है, तो अपने मोबाइल नंबर या गूगल से सिग्नउप करले।
Step -4 दोस्तो अब आपको एप्लिकेशन के अंदर सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको जिस भी कैटगरी का पोस्टर बनाना है, उसे सर्च करले, उदाहरण के लिए आपको इनविटेशन पोस्टर बनाना है, तो आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके,
इनविटेशन पोस्टर टाइप करना है, जिसके बाद इनविटेशन पोस्टर से जुड़े हुए कुछ टेम्पलेट आपको दिखाई देंगे, जिनमे से आपको अपने हिसाब से टेम्पलेट सेलेक्ट कर लेना है।
Step -5 टेम्पलेट सेलेक्ट कर लेने के बाद उसपर क्लिक करें, अब आपको नीचे उस टेम्पलेट को कस्टमाइज करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे- टेक्स्ट, कलर, फॉन्ट, बैकगॉउन्ड, एनीमेशन, फ़िल्टर, क्रॉप इसके अलावा भी कई सारे ऑप्शन दिखाई दे सकते है,
इनकी मदद से आप पोस्टर को अपने हिसाब से कस्टमाइज अर्थात एडिट कर सकते है, आप पोस्टर में अपने हिसाब से कुछ भी टेक्स्ट ओर डिज़ाइन ऐड कर सकते है, ओर रिमूव भी कर सकते है।
Step -6 दोस्तो जब आपका पोस्टर बनकर तैयार हो जाता है, तो अब आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके पोस्टर को सेव कर सकते है, पोस्टर को सेव करने के बाद आपको पोस्टर डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा,
जिसपर क्लिक करके आप पोस्टर को PNG या JPEG फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा आप चाहे तो पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
Step -7 दोस्तो इस प्रकार से आप पोस्टर या बैनर बना सकते है, अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते हुए, भी पोस्टर बनाने में समस्या आ रही है, तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखकर पोस्टर बना सकते है।
दोस्तो आसा करते है, को पोस्टर कैसे बनाएं का जवाब आपको मिल गया होगा, आइये अब जानते है, की Poster Banane Wala App कोनसा है।
दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया था, आप Poster Banane ka App की मदद से आसानी से किसी भी प्रकार का पोस्टर बना सकते है, नीचे हम आपको 6 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है, जोकि निम्नलिखित है-
1) Canva – Poster Banane Wala App
दोस्तो Canva एक सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से पोस्टर बना सकते है, इस ऐप की मदद से आप किसी भी प्रकार का पोस्टर आसानी से बना पाएंगे, Canva App की मदद से आप पोस्टर के अलावा Logo,
Thumbnail, Facebook Story, Photos, Invitation Card, Business Card, Resume ओर Certificate भी बना सकते है, गूगल प्लेस्टोर पर Canva App के 100M से भी ज्यादा डाउनलोड है,
ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 रिव्यु रेटिंग दी गई है, यदि इस Poster Banane Wala App को आप डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए, लिंक की मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो Banner Maker भी एक शानदार पोस्टर बनाने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से पोस्टर बना सकते है, इस ऐप में आप अपने हिसाब से पोस्टर को डिज़ाइन भी कर सकते है,
इस ऐप की मदद से आप अनेको प्रकार के पोस्टर फ्री में बना सकते है, इस ऐप में आपको 1000 से ज्यादा यूनिक बैनर टेम्पलेट देखने को मिल जाएगी, गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 5 मिलियन से भी ज्यादा डाऊनलोड है,
लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 रिव्यु रेटिंग दी गई है, यदि आप इस ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए, लिंक की मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो पोस्टर मेकर भी एक बेहतरीन बैनर ओर पोस्टर बनाने वाला ऐप है, पोस्टर मेकर ऐप की मदद से भी आप किसी भी प्रकार का पोस्टर मुफ्त में बना सकते हो, पोस्टर मेकर ऐप की मदद से आप बेनर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है,
डिज़ाइन कर सकते है, ओर पोस्टर में टेक्स्ट ऐड एवं रिमूव बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, इस ऐप में आपको बहुत ही सिंपल इंटरफेस देखने को मिलता है, इसके अलावा भी इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे,
यदि इस Poster Banane Wala App को आप डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए, डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो सर्वश्रेष्ठ Poster Banane Wala App की लिस्ट में इस ऐप का नाम चौथे नंबर पर आता है, यह एक शानदार पोस्टर मेकर ऐप है, इस ऐप की मदद से भी आप किसी भी प्रकार का पोस्टर मुफ्त में बना सकते है, एवं पोस्टर को अपने अनुसार कस्टमाइज, डिज़ाइन एवं एडिट कर सकते है,
इसके अलावा भी इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, इस ऐप में आपको हजारों पोस्टर टेम्पलेट देखने को मिल जाएंगे, गुगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 रिव्यु रेटिंग दी गई है।
यदि आप इस बेहतरीन Poster Banane Wala App को डाउनलोड करने की सोच रहे है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो यह भी एक बेहतरीन पोस्टर बनाने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप अमेजिंग एवं यूनिक बैनर & पोस्टर बना सकते है, दोस्तो इस ऐप में पोस्टर बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ परेशान होने की जरूरत नही है, इस ऐप में आपको ऑटो टेम्पलेट मिल जाएंगे,
मतलब आपको सिर्फ थोड़ा बहुत चेंजेस करने की जरूरत होगी, जिसके बाद आपका पोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आप PNG एवं JPEG फॉर्मेट में पोस्टर को अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे, इस ऐप की खास बात यह है,
की इस ऐप पर 50,000 हजार से ज्यादा पोस्टर टेम्पलेट मौजूद है, यदि आप इस Poster Banane Wala App को डाउनलोड करने की सोच रहे है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
सर्वश्रेष्ठ Poster Banane Wala App की लिस्ट में इस ऐप का नाम छठे नंबर पर आता है, यह एक बेहतरीन पोस्टर मेकर ऐप है, इस ऐप की मदद से भी आप बेनर & पोस्टर बना सकते है, एवं अपने अनुसार सभी बेनर को कस्टमाइज भी कर सकते है।
इस ऐप पर आपको 1000 से ज्यादा पोस्टर टेम्पलेट मिल जाएंगे, इसके अलावा इस ऐप में आपको हर कैटगरी में टेम्पलेट मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से डिज़ाइन एवं एडिट कर सकते है, गुगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है,
लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 रिव्यु रेटिंग दी गई है, यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से आप इस ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो यह 6 Best Poster Banane ka App है, इन ऐप की मदद से आप फ्री में पोस्टर बना सकते है, ओर उन्हें डाउनलोड कर सकते है, आप इन ऐप की मदद से हर प्रकार के पोस्टर बना सकते है।
Poster Kaise Banaye Video
दोस्तो यदि आपको ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद भी पोस्टर बनाने में प्रॉब्लम आ रही है, तो आप इस यूट्यूब वीडियो को देखकर पोस्टर बना सकते है।
दोस्तो Poster Kaise Banaye से संबंधित आपके मन में और भी गए सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे-
फ्री में पोस्टर कैसे बनाएं?
दोस्तो फ्री में पोस्टर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, फ्री में पोस्टर बनाने के लिए आप Canva ओर Poster Maker App का सहारा ले सकते है।
बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स
दोस्तो गूगल प्लेस्टोर पर कई सारे पोस्टर बनाने वाले ऐप मौजूद है, जोकि निम्नलिखित है- 1 Canva, 2 Poster Maker – Banner Maker, 3 Banner Maker, 4 Flyers Poster Maker & Design, 5 Poster Maker – Flyers Designer
रक्षाबंधन का पोस्टर कैसे बनाएं ?
दोस्तो यदि आप रक्षाबंधन का पोस्टर बनाना चाहते है, तो आप Canva App एवं Poster Maker App की मदद से आसानी से रक्षाबंधन का पोस्टर बना सकते है।
15 अगस्त का पोस्टर कैसे बनाएं ?
दोस्तो 15 Agust Photo Editor, Canva App एवं Poster Maker App की मदद से आप आसानी से 15 अगस्त का पोस्टर बना सकते है।
चुनावी पोस्टर कैसे बनाएं app
दोस्तो यदि चुनावी पोस्टर बैनर बनाना चाहते हैं तो आप BJP Poster Maker, BJP & Congress Banner Maker ओर Politics Banner App की मदद से बड़ी ही आसानी से चुनावी पोस्टर बना सकते है
Computer Me Poster Kaise Banaye ?
दोस्तों कंप्यूटर की मदद से पोस्टर बनाने के लिए आपको पोस्टर बनाने वाला सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से कंप्यूटर में पोस्टर बना सकते हैं।
Poster Kaise Banaye Mobile se ?
दोस्तों आज के समय में मोबाइल से पोस्टर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है आप पोस्टर बनाने वाला ऐप जैसे – 1 Canva, 2 Poster Maker – Banner Maker, 3 Banner Maker ओर 4 Flyers Poster Maker & Design App कि मदद से बड़ी ही आसानी से मोबाइल में पोस्टर बना सकते है।
अंतिम शब्द –
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको Poster Kaise Banaye से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Poster Banane Wala App ओर बैनर पोस्टर कैसे बनाएं 2022 से संबंधित भी जानकारी साझा की गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है,
तो इसे अपने दोस्तों तक साझा करना ना भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं इसके अलावा ऐसी ही और भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर Infos Hindi सर्च कर सकते हैं।