Prepaid Meaning In Hindi, प्रीपेड का मतलब क्या होता है, Postpaid Meaning In Hindi, पोस्टपेड का मतलब क्या होता है, Prepaid And Postpaid Meaning in hindi
हेलो फ्रेंड्स INFO HINDI में आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आएं है, जिसमे हम प्रीपेड का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning In Hindi) के बारे में बात करने वाले हैं।
साथ मे जानेंगे कि Postpaid Meaning In Hindi, पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ओर Prepaid And Postpaid Meaning in hindi से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो मोबाइल फ़ोन से अपना या किसी ओर का रिचार्ज करते समय बहुत सारे लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल तो जरूर आता होगा, की Prepaid ओर Postpaid दोनो में क्या अंतर होता है,
ओर प्रीपेड (Prepaid Meaning in hindi) ओर पोस्टपेड (Postpaid meaning in hindi) के बारे में बहुत सारे लोग जानने की कोशिश करते है, क्योकि यदि आपको Prepaid ओर Postpaid दोनो के बारे में जानकारी नही है,
तो आपके लिए मोबाइल फोन के रिचार्ज करने में कई सारी कठिनाई आ सकती है, क्योकि Prepaid ओर Postpaid दोनो का ही अपना अलग-अलग मतलब ओर महत्व होता है, लेकिन दोस्तो अधिकांश लोग प्रीपेड रिचार्ज ज्यादा करते है।
पोस्टपेड के मुकाबले, क्योकि मोबाइल में अधिकतर लोग प्रीपेड रिचार्ज ही करते है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिए Prepaid ओर Postpaid के बारे जानना बहुत जरूरी होता है,
इसलिए आपके इन्ही सवालों के जवाब आजके इस लेख में मिलने वाले है, तो चलिए दोस्तो जानते है, की Prepaid Meaning in hindi क्या है और Postpaid Meaning in hindi क्या है, ओर दोनो में क्या अंतर है।
Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi | प्रीपेड पोस्टपेड का क्या मतलब है
दोस्तो आजकल इंटरनेट का जमाना है और इंटरनेट का हर कोई यूज़ करना चाहता है इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल की जरूरत होती है मोबाइल फोन में ही आप ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए मोबाइल डाटा की जरूरत होती है।
आप जिओ एयरटेल या फिर आइडिया की सिम यूज करते होंगे, हर टेलीकॉम कंपनी की सिम के दो प्रकार Prepaid ओर Postpaid जहाँ पर दोनों का ही अपना अलग-अलग महत्व होता है, आइये पहले जानते है, की Prepaid Meaning in hindi क्या है।
Prepaid Meaning In Hindi | प्रीपेड का मतलब क्या होता है ?
दोस्तो Prepaid को हिंदी में प्रीपेड ही कहते है, Prepaid दो सब्दो से मिलकर बना होता है Pre + Paid, जहाँ पर
- Pre = का मतलब ‘पहले’
- Paid = का मतलब ‘Pay’ करना,
अर्थात आपको अपनी सिम का रिचार्ज करने के लिए पैसे पहले देने होते है, उसके बाद ही आपको रिचार्ज प्लान मिलते है, प्रीपेड रिचार्ज का उपयोग पूरे इंडिया में किया जाता है, ओर अधिकतर लोग प्रीपेड रिचार्ज को ही चुनते हैं।
क्योकि प्रीपेड रिचार्ज के प्लान पोस्टपेड रिचार्ज की तुलना में ज्यादा सस्ते होते है। आइये अब जानते है, की Postpaid Meaning in hindi क्या है।
Postpaid Meaning In Hindi | पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ?
दोस्तो Postpaid को हिंदी में पोस्टपेड ही कहते है, दो सब्दो से मिलकर बना होता है Post + Paid, जहाँ पर
- Post = का मतलब ‘बाद’ में,
- Paid = का मतलब ‘Pay’ करना,
Prepaid Sim के फायदे | Benefits of Prepaid Sim :
- Prepaid Plan में आपको एक निच्छित अमाउंट पे करना होता है।
- Prepaid Sim में आपको कई तरह के Recharge Plan मिल जाते है, जैसे Calling, Data, SMS.
- Prepaid में भी आपको अनलिमिटेड कालिंग ओर डेटा प्लान मिल जाते है।
- प्रीपेड सिम के प्लान पोस्टपेड की तुलना में सस्ते होते है।
- Prepaid Sim का इस्तेमाल Postpaid Sim की तुलना में अधिक होता है।
Postpaid Sim के फायदे | Benefits Of Postpaid Sim :
- Postpaid Sim में एक निच्छित अमाउंट नही देना होता है, क्योकि यह आपके इस्तेमाल पर डिफेंड करता है।
- Postpaid Sim भी आपको Data, Calling ओर SMS के प्लान मिल जाते है।
- Postpaid Sim की सर्विस Prepaid Sim की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है।
- पोस्टपेड सिम के प्लान महेंगे तो है, लेकिन सर्विस ज्यादा बेहतर मिलती है।
- यदि आप एक बिज़नेस मैन होतो आपके लिए Postpaid Sim एक विकल्प हो सकता है।
Prepaid ओर Postpaid में अंतर | Difference Between Prepaid and Postpaid :
Prepaid ओर Postpaid मे कोन बेहतर है ?
यह भी पढ़े:
Prepaid Meaning in Hindi से संबंधित अन्य सवाल
Prepaid meaning in Punjabi
दोस्तो पंजाबी भाषा मे प्रीपेड का मतलब ਪ੍ਰੀਪੇਡ होता है, जबकि हिंदी में इसे प्रीपेड अर्थात पहले पे करना कहा जाता है।
Prepaid meaning in Marathi
दोस्तो मराठी भाषा मे प्रीपेड का मतलब प्रीपेड ही होता है।
प्रीपेड का मतलब क्या होता है?
दोस्तो प्रीपेड का मतलब सिम कार्ड से जुड़ा हुआ है, आप दो तरह की सिम इस्तेमाल कर सकते है, प्रीपेड ओर पोस्टपेड, जहाँ पर प्रीपेड का मतलब पहले पेमेंट करना होता है, अर्थात पहले रिचार्ज करे, उसके बाद उस रिचार्ज का इस्तेमाल करें।
प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या होता है?
दोस्तो जब आप कोई सिम में पहले रिचार्ज करते हो उसे प्रीपेड कहते है, ओर जब आप पहले रिचार्ज का उपयोग करके बाद में रिचार्ज का बिल भरते हो उसे पोस्टपेड कहते है। प्रीपेड आप जितना रिचार्ज करवाते हो, उतना ही उसका इस्तेमाल कर सकते हो, तथा पोस्टपेड में आप अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन बाद में आपको प्रीपेड की तुलना में पोस्टपेड में बहुत ज्यादा बिल भुगतान करना होगा।
पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ?
दोस्तो पोस्टपेड शब्द भी Sim Card से जुड़ा हुआ है, जहा पोस्टपेड का मतलब आप पोस्टपेड सिम के डाटा, कॉलिंग का इस्तेमाल पहले कर सकते है, एवं बाद में रिचार्ज का भुगतान कर सकते है।
पोस्टपेड महंगा क्यों है?
दोस्तो पोस्टपेड सिम प्रीपेड सिम की तुलना में अधिक महंगी होती है, क्योंकि पोस्टपेड सिम आपको अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग के लिए Allow करती है, अर्थात पोस्टपेड सिम के अंतर्गत आप मनचाहे डाटा का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यह प्रीपेड की तुलना में अधिक महंगी होती है, ज्यादातर वीआईपी लोग ही पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते है।
पोस्टपेड सिम कौन सी होती है?
दोस्तो पोस्टपेड सिम वह सिम होती है, जोकि टेलीकॉम कंपनी के द्वारा आपको प्रोवाइड की जाती है, पोस्टपेड सिम के डाटा और कॉलिंग का इस्तेमाल आप पहले कर सकते है, जबकि हर महीने के अंत में आप इस्तेमाल किए गए डाटा और कॉलिंग का भुगतान कर सकते है, अक्सर वीआईपी लोग ही पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते है।