ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi - Prepaid ओर Postpaid क्या है ?  -
1653128094279

Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi – Prepaid ओर Postpaid क्या है ? 

Prepaid Meaning In Hindi, प्रीपेड का मतलब क्या होता है, Postpaid Meaning In Hindi, पोस्टपेड का मतलब क्या होता है, Prepaid And Postpaid Meaning in hindi

हेलो फ्रेंड्स INFO HINDI में आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आएं है, जिसमे हम प्रीपेड का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning In Hindi) के बारे में बात करने वाले हैं। 

साथ मे जानेंगे कि Postpaid Meaning In Hindi, पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ओर Prepaid And Postpaid Meaning in hindi से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो मोबाइल फ़ोन से अपना या किसी ओर का रिचार्ज करते समय बहुत सारे लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल तो जरूर आता होगा, की Prepaid ओर Postpaid  दोनो में क्या अंतर होता है, 

ओर प्रीपेड (Prepaid Meaning in hindi) ओर पोस्टपेड (Postpaid meaning in hindi) के बारे में बहुत सारे लोग जानने की कोशिश करते है, क्योकि यदि आपको Prepaid ओर Postpaid दोनो के बारे में जानकारी नही है,

तो आपके लिए मोबाइल फोन के रिचार्ज करने में कई सारी कठिनाई आ सकती है, क्योकि Prepaid ओर Postpaid दोनो का ही अपना अलग-अलग मतलब ओर महत्व होता है, लेकिन दोस्तो अधिकांश लोग प्रीपेड रिचार्ज ज्यादा करते है। 

Prepaid Meaning In Hindi, Prepaid क्या है, prepaid kya Hai, Postpaid Kya Hai, Postpaid Meaning In Hindi, Postpaid क्या है, Prepaid Sim ke Fayde क्या है, Postpaid Sim ke fayde क्या है, Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi, Prepaid ओर Postpaid क्या होता है

पोस्टपेड के मुकाबले, क्योकि मोबाइल में अधिकतर लोग प्रीपेड रिचार्ज ही करते है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिए Prepaid ओर Postpaid के बारे जानना बहुत जरूरी होता है, 

इसलिए आपके इन्ही सवालों के जवाब आजके इस लेख में मिलने वाले है, तो चलिए दोस्तो जानते है, की Prepaid Meaning in hindi क्या है और Postpaid Meaning in hindi क्या है, ओर दोनो में क्या अंतर है।

प्रीपेड पोस्टपेड का क्या मतलब है ? (Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi)

दोस्तो आजकल इंटरनेट का जमाना है और इंटरनेट का हर कोई यूज़ करना चाहता है इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल की जरूरत होती है मोबाइल फोन में ही आप ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए मोबाइल डाटा की जरूरत होती है।

आप जिओ एयरटेल या फिर आइडिया की सिम यूज करते होंगे, हर टेलीकॉम कंपनी की सिम के दो प्रकार Prepaid ओर Postpaid जहाँ पर दोनों का ही अपना अलग-अलग महत्व होता है, आइये पहले जानते है, की Prepaid Meaning in hindi क्या है।

प्रीपेड का मतलब क्या होता है ?(Prepaid Meaning In Hindi)

दोस्तो Prepaid को हिंदी में प्रीपेड ही कहते है, Prepaid दो सब्दो से मिलकर बना होता है Pre + Paid, जहाँ पर 

  • Pre = का मतलब ‘पहले’
  • Paid = का मतलब ‘Pay’ करना,

अर्थात आपको अपनी सिम का रिचार्ज करने के लिए पैसे पहले देने होते है, उसके बाद ही आपको रिचार्ज प्लान मिलते है, प्रीपेड रिचार्ज का उपयोग पूरे इंडिया में किया जाता है, ओर अधिकतर लोग प्रीपेड रिचार्ज को ही चुनते हैं।

क्योकि प्रीपेड रिचार्ज के प्लान पोस्टपेड रिचार्ज की तुलना में ज्यादा सस्ते होते है। आइये अब जानते है, की Postpaid Meaning in hindi क्या है।

पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ? (Postpaid Meaning In Hindi)

दोस्तो Postpaid को हिंदी में पोस्टपेड ही कहते है,  दो सब्दो से मिलकर बना होता है Post + Paid, जहाँ पर 

  • Post = का मतलब ‘बाद’ में,
  • Paid = का मतलब ‘Pay’ करना,
अर्थात Postpaid रिचार्ज में आप पेमेंट बाद में भी दे सकते है, इसके लिए टेलीकॉम कंपनी से आपको पोस्टपेड रिचार्ज को लेकर पहले बात करनी होती है, उसके बाद कोई भी टेलीकॉम कंपनी वह प्लान ऐक्टिवेट करती है।
 
पोस्टपेड प्लान प्रीपेड प्लान की तुलना में ज्यादा महेंगे होते है, क्योकि पोस्टपेड प्लान में आपको प्रीपेड के मुकाबले ज्यादा फ़ीचर्स मिल जाते है। इंडिया में पोस्टपेड प्लान का उपयोग गांवों के मुकाबले शहरों में अधिक होता है,
.
क्योकि शहरों में बहुत से पैसे वाले लोग पोस्टपेड रिचार्ज का उपयोग WiFi की तरह करते है। इसलिए Postpaid Plan ऐक्टिवेट करवाते है। लेकिन प्रीपेड ज्यादा लोकप्रिय है। 
 

Prepaid Sim के फायदे 

दोस्तों यदि आप प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई सारे फायदे भी हैं जो निम्नलिखित है – 
.
  • Prepaid Plan में आपको एक निच्छित अमाउंट पे करना होता है।
  • Prepaid Sim में आपको कई तरह के Recharge Plan मिल जाते है, जैसे Calling, Data, SMS.
  • Prepaid में भी आपको अनलिमिटेड कालिंग ओर डेटा प्लान मिल जाते है।
  • प्रीपेड सिम के प्लान पोस्टपेड की तुलना में सस्ते होते है।
  • Prepaid Sim का इस्तेमाल Postpaid Sim की तुलना में अधिक होता है। 

Postpaid Sim के फायदे 

दोस्तों यदि आप पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई सारे फायदे भी हैं जो निम्नलिखित है – 
.
  • Postpaid Sim में एक निच्छित अमाउंट नही देना होता है, क्योकि यह आपके इस्तेमाल पर डिफेंड करता है।
  • Postpaid Sim भी आपको Data, Calling ओर SMS के प्लान मिल जाते है।
  • Postpaid Sim की सर्विस Prepaid Sim की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है।
  • पोस्टपेड सिम के प्लान महेंगे तो है, लेकिन सर्विस ज्यादा बेहतर मिलती है।
  • यदि आप एक बिज़नेस मैन होतो आपके लिए Postpaid Sim एक विकल्प हो सकता है।

Prepaid ओर Postpaid में अंतर – Difference Between Prepaid and Postpaid

दोस्तो अब तक आपको प्रीपेड ओर Postpaid सिम के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होंगी, दोनो सिम में एक बात तो कॉमन है, की दोनो में ही आपको Calling ओर Data फ्री मिल जाता है, लेकिन Prepaid Sim थोड़ी ज्यादा सस्ती है।
 
ओर Postpaid Sim थोड़ी ज्यादा मेहेंगी है, पर्सनल यूज़ के Prepaid Sim ज्यादा बेहतर विकल्प है, अतः हम आपको यही सलाह देंगे कि आपको Prepaid Sim का इस्तेमाल करना चाहिए। और इंडिया में ज्यादातर लोग Prepaid Sim का ही इस्तेमाल करते है।

 

Prepaid ओर Postpaid मे कोन बेहतर है ?

दोस्तो आपने Prepaid ओर Postpaid के फायदे तो ध्यान से अवश्य पढ़ें होंगे, क्योकि यदि आपको अब यह चुनना है, की कोनसी सिम लेनी चाहिए, प्रीपेड या पोस्टपेड तो यह दोनों सिम के फ़ीचर्स ओर प्राइस पर डिफेंड करता है, यदि आप एक नार्मल पर्सन है, तो आपको प्रीपेड का चुनाव ही करना चाहिए।
 
ओर यदि आप एक बिज़नेसमेन है, तो आपके लिए पोस्टपेड सिम भी एक विकल्प हो सकता है, क्योकि पोस्टपेड सिम के प्लान तो महेंगे होते है, लेकिन पोस्टपेड सिम में ज्यादा बेहतर सर्विस मिलेगी। दोनो के ही अपने अलग-अलग महत्व है, अब यह आपके ऊपर डिफेंड करता है, की आपको कोनसी सिम लेनी चाहिए।
 
दोस्तो Postpaid Meaning in hindi से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे इस लेख में मिल जाएंगे-
 

Prepaid meaning in Punjabi

दोस्तो पंजाबी भाषा मे प्रीपेड का मतलब ਪ੍ਰੀਪੇਡ होता है, जबकि हिंदी में इसे प्रीपेड अर्थात पहले पे करना कहा जाता है।

Prepaid meaning in Marathi

दोस्तो मराठी भाषा मे प्रीपेड का मतलब प्रीपेड ही होता है।

प्रीपेड का मतलब क्या होता है?

दोस्तो प्रीपेड का मतलब सिम कार्ड से जुड़ा हुआ है, आप दो तरह की सिम इस्तेमाल कर सकते है, प्रीपेड ओर पोस्टपेड, जहाँ पर प्रीपेड का मतलब पहले पेमेंट करना होता है, अर्थात पहले रिचार्ज करे, उसके बाद उस रिचार्ज का इस्तेमाल करें।

प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या होता है?

दोस्तो जब आप कोई सिम में पहले रिचार्ज करते हो उसे प्रीपेड कहते है, ओर जब आप पहले रिचार्ज का उपयोग करके बाद में रिचार्ज का बिल भरते हो उसे पोस्टपेड कहते है। प्रीपेड आप जितना रिचार्ज करवाते हो, उतना ही उसका इस्तेमाल कर सकते हो, तथा पोस्टपेड में आप अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन बाद में आपको प्रीपेड की तुलना में पोस्टपेड में बहुत ज्यादा बिल भुगतान करना होगा।

पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ?

दोस्तो पोस्टपेड शब्द भी Sim Card से जुड़ा हुआ है, जहा पोस्टपेड का मतलब आप पोस्टपेड सिम के डाटा, कॉलिंग का इस्तेमाल पहले कर सकते है, एवं बाद में रिचार्ज का भुगतान कर सकते है।

पोस्टपेड महंगा क्यों है?

दोस्तो पोस्टपेड सिम प्रीपेड सिम की तुलना में अधिक महंगी होती है, क्योंकि पोस्टपेड सिम आपको अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग के लिए Allow करती है, अर्थात पोस्टपेड सिम के अंतर्गत आप मनचाहे डाटा का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यह प्रीपेड की तुलना में अधिक महंगी होती है, ज्यादातर वीआईपी लोग ही पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते है।

पोस्टपेड सिम कौन सी होती है?

दोस्तो पोस्टपेड सिम वह सिम होती है, जोकि टेलीकॉम कंपनी के द्वारा आपको प्रोवाइड की जाती है, पोस्टपेड सिम के डाटा और कॉलिंग का इस्तेमाल आप पहले कर सकते है, जबकि हर महीने के अंत में आप इस्तेमाल किए गए डाटा और कॉलिंग का भुगतान कर सकते है, अक्सर वीआईपी लोग ही पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते है।

निष्कर्ष: 

दोस्तो आसा करते है, की आपको Prepaid Sim Meaning In Hindi | प्रीपेड का मतलब क्या होता है से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमने आपको  Postpaid Sim Meaning In Hindi,
 
संबंधित सारी जानकारी दी है, अगर यह आर्टीकल आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तो जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 
 
इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!