प्रोमो कोड क्या होता है, Promo Code Kya Hota hai, प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है, मेरा प्रोमो कोड क्या है, What Is Promo Code In Hindi

Promo Code Kya Hota hai – प्रोमो कोड क्या है, प्रोमो कोड पैसे कैसे कमाए ?

प्रोमो कोड क्या होता है, Promo Code Kya Hota hai, प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है, मेरा प्रोमो कोड क्या है, What Is Promo Code In Hindi

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और नई जानकारी लेकर आए है, जिसमें हम प्रोमो कोड क्या होता है (Promo Code Kya Hota hai) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानने वाले है, की प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है, मेरा प्रोमो कोड क्या है, प्रोमो कोड कैसे मिलेगा, और What Is Promo Code In Hindi से संबंधित तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो आज का जो युग है वहां आधुनिक युग है, इस आधुनिक युग में हर व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है, ऑनलाइन शॉपिंग के भी बहुत सारे फायदे हैं इसमें आपको बहुत सारे कूपन कोड क्या Promo code मिल जाते हैं।

प्रोमो कोड क्या होता है, Promo Code Kya Hota hai, प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है, मेरा प्रोमो कोड क्या है, What Is Promo Code In Hindi

जिसकी वजह से आपको वहां प्रोडक्ट खरीदने में थोड़ी छूट मिल जाती है, दोस्तों जो प्रोमो कोड होते हैं वहां अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से होते हैं केटेगरी का प्रोमो कोड आपको मिलता है उसी प्रोडक्ट में आपको छूट मिलती है, इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन होती है,

जो आपको रेफर करने के पैसे देती है जिसमें आप अपने प्रोमो कोड से अपने फ्रेंड को वहां वेबसाइट रेफर करेंगे तो आपको उसमें बोनस या कूपन कोड मिलेगा, तो दोस्तों अब हम जानते है, की प्रोमो कोड क्या होता है और प्रोमो कोड कैसे मिलेगा। 

Table of Contents

प्रोमो कोड क्या होता है ? (Promo code kya hota hai)

प्रोमो कोड एक तरह का नंबर और लेटर से बना कोड होता है, इसे कूपन या कूपन कोड भी कहते हैं, बहुत सारी सेलिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कूपन कोड या प्रोमो कोड का सहारा लेती है जिससे विक्रेता को प्रोडक्ट को खरीदने में थोड़ी छूट मिल जाती है इस प्रकार के कोड को कूपन कोड या Promo Code कहते है।

दोस्तो Promo code के द्वारा हम बड़ी ही आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं, बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन या वेबसाइट होती है जो रेफर एंड अर्न के पैसे देती है आप उन एप्लिकेशन और वेबसाइट को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

Application को डाउनलोड करने एवं Website पर Account बनाने के लिए हम जिस लिंक का उपयोग करते है उस लिंक को Referral Link कहते है. कुछ प्रसिद्ध application केवल Referral Link का इस्तेमाल करते है,
 
लेकिन ज्यादातर apps में promo Code और promo Link दोनों का इस्तेमाल किया जाता है, तो दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे कि प्रोमो कोड क्या होता (Promo Code kya hota hai) है, अब हम जानेंगे प्रोमो कोड मीनिंग इन हिंदी क्या होता है।
 

प्रोमो कोड का मतलब क्या है ? (Promo Code Meaning in hindi)

दोस्तो प्रोमो कोड एक तरह का ट्रैकिंग कोड होता है जिससे यह पता चल जाता है की हमने एप्लिकशन को कितने लोगो को रेफर किया है प्रोमो कोड का इस्तेमाल किसी कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट, एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर व सर्विस आदि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है, 
 
जोकि एक प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है, promo code के माध्यम से किसी एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर को प्रमोट करने वाले व्यक्ति को कमीशन प्रदान किया जाते हैं जिसके कारण वह उस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को अधिक से अधिक व्यक्ती तक पहुंचाने का काम करता है औऱ इसकी मदद से पैसे कमाता है।
 
दोस्तो इसीलिए promo Code promote करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक नया code दिया जाता हैं, जिसको रेफरल लिंक व इनवाइट कोड भी कहा जाता हैं जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति ने अपने प्रोमो कोड के द्वारा कितने व्यक्तियों को जोड़ा है उसको आसानी से track किया जाता है 
 
तथा उसी अनुसार उसको commision मिलता है, लेकिन बहुत सारी application होती है जो पहले ही बता देती है की इस app को रेफर करने पर इतने रुपए का वाउचर मिलेगा,  इसलिए बहुत सारी कंपनियां Reffer & Earn प्रोग्राम चलाती है।
 
जिसके माध्यम से वह अपने Application व सॉफ्टवेयर इत्यादि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने user का सहारा लेती है, और उन्हें एक unique code यानी कि Promo Code  प्रदान करके घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है।
 

प्रोमो कोड कैसे काम करता है ?

दोस्तो प्रोमो कोड के काम करने का तरीका बहुत ही आसान है, इलेट्रॉनिक प्रोमो कोड हमेशा इलेट्रॉनिक तरीके से कार्य करता है, इलेट्रोनिक प्रोमो कोड एक सिस्टम जेनरेट कोड होता है, जोकि बहुत ही सिंपल तरीके से कार्य करता है।
 
दोस्तो अगर आपके पास Clothing का प्रोमो कोड है, तो उस प्रोमो कोड का इस्तेमाल आप सिर्फ कपड़े खरीदते समय ही कर सकते है, प्रोमो कोड अलग अलग मूल्य के होते है, कोई प्रोमो कोड 100 रुपए का होता है और कोई प्रोमो कोड 1000 रुपए का होता है।
 

प्रोमो कोड के प्रकार 

दोस्तों प्रोमो कोड के प्रकार की बात करें तो यहां मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, इन तीनों प्रकार के प्रोमो कोड को अलग-अलग यूजर उपयोग में ला सकते है, दोस्तों अब हम प्रमोकोड के प्रकार के बारे में विस्तार से जानते है।
 

Public Promo Code (सार्वजनिक प्रोमो कोड)

 दोस्तों पब्लिक प्रमोकोड का उपयोग कोई भी कर सकता है, बहुत सारी कंपनियां और एप्लीकेशन नए यूजर को लुभाने के लिए पब्लिक प्रोमो कोड देती है, जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति कर सकता है इस तरह के प्रोमो कोड को Public promo codes कहते है।

Private Promo Code (निजी प्रोमो कोड) 

दोस्तों कुछ कंपनियां और एप्लीकेशन प्राइवेट प्रोमो कोड का इस्तेमाल भी करती है, private promo code सीमित लोगों के लिए ही होते हैं, इस प्रकार के प्रोमो कोड का इस्तेमाल अक्सर किस लिए किया जाता है।
 
ताकि कंपनी अपने पुराने यूजर को उनके साथ जोड़कर रखें जो कि उनके पास से लंबे समय से शॉपिंग कर रहे हैं या उनसे जुड़े हुए हैं, दोस्तों इस प्रकार के प्रोमो कोड को private promo codes कहते है।
 

Restricted code (प्रतिबंधित प्रोमो कोड)

दोस्तो restricted code एक या दो व्यक्तियों के लिए ही होते है, दरसल दोस्तो यह promo code कंपनी तब देती है जब किसी यूजर का प्रोडक्ट कंपनी डिलीवर करने में देरी कर देती है, या कोई व्यक्ति किसी कंपनी से अधिक प्रोडक्ट खरीद रहा हो, इस तरह के प्रोमो कोड को restricted code कहते है।
 
दोस्तो यह तीन प्रमुख प्रकार के प्रोमो कोड होते है, आइए अब जानते है, की प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमाए। 
 

प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप प्रोमो कोड की सहायता से बड़ी ही आसानी से पैसे भी कमा सकते है, बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जो रेफर एंड अर्न के पैसे देती है, जैसे एंजल वन, ड्रीम 11, फोन पे, गूगल पे आदि, दोस्तो अगर आप इन ऐप में अपना एकाउंट बनाते है,
 
और उसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते है तो आपको उसके पैसे मिलते है, दोस्तो अब हम आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के नाम एवं उनकी लिंक बता रहे जिन्हे आप डाउनलोड करके अपने फ्रेंड्स को रेफर करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से पैसे एवं कूपन कमा सकते है।
 
AppReffer LinkPromo Code
Angel OneDownload NowS376978
Grow AppDownload NowNot Yet
My11CircleDownload Now

PRAD1128

Dream 11Download NowGOPALT227RS
Google PayDownload Nowhw24a9t
Paytm Download Now7067522948
GroMoDownload NowJDEQ2948

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तो प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है, उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपके पास patym का कूपन कोड है, आप उस कूपन कोड रिचार्ज, बिल पेमेंट, या कोई प्रॉडक्ट को खरीद रहे है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
 
जिससे आपको रिचार्ज करने या प्रोडक्ट को खरीदने में डिस्काउंट मिल जायेगा, इसके अलावा भी दोस्तो जैसे कोई शॉपिंग वेबसाइट है जैसे अमेजन या फ्लिपकार्ट उस पर सेल चलती है तो आपको उस सेल में भी प्रोमो मिल जाता है, जैसे आपको प्रोमो कोड ब्यूटी प्रोडक्ट पर मिला है तो आप उन वेबसाइट से कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट buy करेंगे तो आपको उसमे छूट मिल जायेगी।
 
इसी तरह से दोस्तो अलग अलग प्रकार के प्रोमो कोड होते है, जिनका इस्तेमाल करके कुछ पैसे सेव कर सकते है, तो दोस्तो हमे आशा है कि अब आप समझ ही गए होंगे की promo code का इस्तेमाल कैसे करते है।
 

प्रोमो कोड कैसे मिलेगा ? 

दोस्तो अगर आपको कंपनी द्वारा प्रोमो कोड प्राप्त नहीं हुआ है तो हम आपको प्रोमो कोड ढूंढने का बहुत ही आसान तरीका बता रहे है जिससे आपको बड़ी ही आसानी से किसी भी एप्लिकेशन या अन्य प्रोमो कोड मिल जायेगा दोस्तो करना ये है की सबसे पहले आपको गूगल पर जिस भी application का promo code चाहिए उसका नाम लिखना है।
 
और उसके आगे प्रोमो कोड लिखना है तो आपके पास रिजल्ट में बहुत सारी वेबसाइट आयेगी उसमे आपको किसी भी वेबसाइट में जाकर देखना है आपको वह पर उस एप्लीकेशन का प्रोमो कोड प्राप्त हो जायेगा, इसके अलावा भी दोस्तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते है।
 
यूट्यूब पर आपको उस वेबसाइट या application के नाम के साथ प्रोमो कोड सर्च करना है, आपको यूट्यूब पर भी उसका प्रोमो कोड प्राप्त हो जायेगा।
 

प्रोमो कोड का फायदे 

दोस्तों प्रोमो कोड के बहुत सारे फायदे हैं, अब हम promo code के फायदे को विस्तार से जानेंगे
 
  • दोस्तों प्रोमो कोड का सबसे पहला फायदा यह है कि आप प्रमोकोड के द्वारा किसी भी प्रॉडक्ट पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
  • दोस्तों अगर आपको रिचार्ज या बिल पेमेंट वाला प्रोमो कोड प्राप्त होता है तो आप जब भी बिल पेमेंट या रिचार्ज करते है तो आपको डिस्काउंट या कैश बोनस प्राप्त हो जाता है जिससे आप की बचत हो जाती है।
  • दोस्तो प्रोमो कोड के माध्यम से आप पार्ट टाइम काम करके पैसे भी कमा सकते है।
दोस्तो प्रोमो कोड के यह प्रमुख फायदे है, आसा करते है, की प्रोमो कोड क्या होता है से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

Promo Code Kya Hota hai से संबंधित सवाल जवाब

दोस्तो प्रोमो क्या होता है से जुड़े हुए आपके मन में और भी कई सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे –

Active और Non-Active Promo Codes क्या होते हैं?

दोस्तो एक्टिव प्रोमो कोड उन्हें कहते हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, जोकि वर्तमान में एक्टिव है, और नॉन एक्टिव प्रोमो कोड उन्हें कहते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है जोकि एक्सपायर हो चुके हैं।

Promo Code कहाँ इस्तेमाल किया जाता है?

दोस्तों किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन खरीदते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल किया जाता है, प्रोमो कोड के इस्तेमाल की मदद से हमें कुछ कैशबैक मिल जाता है।

प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करे ?

दोस्तो प्रोमो कोड प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप कुछ वेबसाइटों और यूट्यूब की मदद से प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते है, या फिर आप जिस जगह प्रोमो कोड डालना चाहते है, उसी प्लेटफार्म से आपको प्रोमो कोड मिल जाएगा।

प्रोमो कोड का अर्थ क्या होता है?

प्रोमो कोड एक तरह का नंबर और विशिष्ठ अक्षरों से बना कोड होता है, इसे कूपन या कूपन कोड भी कहते हैं, प्रोमो कोड का इस्तेमाल किसी वस्तु को ऑनलाइन खरीदते समय किया जाता है। जिसके बाद खरीदकर को कुछ कैशबैक मिल जाता है।

प्रोमो कोड कितने अक्षर का होता है?

दोस्तो प्रोमो कोड 5 से 8 अक्षरों का बना एक विशेष कोड होता है, सभी एप्लिकेशन और वेबसाइट पर अलग-अलग प्रोमो कोड प्राप्त होता है।

प्रोमो कोड का क्या फायदा है ?

दोस्तो प्रोमो कोड का फायदा खरीदकर और विक्रेता दोनो को होता है, प्रोमो कोड की वजह से विक्रेता की सेल बड़ जाती है, और खरीददार को कुछ छूट मिल जाती है।

प्रोमो कोड कितने समय तक चलना चाहिए?

दोस्तो आमतौर पर प्रोमो कोड 2 से 4 दिनों तक एक्टिव रहता है, कभी कभी कोई प्रोमो कोड सिर्फ 24 घंटे एक्टिव रहता है, जिसके बाद वह प्रोमो कोड एक्सपायर हो जाता है।

Promo Code कैसे मिलता है?

Promo code या तो आपको brand से मिलता है या फिर कुछ ऐसी websites हैं जो की promo code उपलब्ध कराती हैं जैसे – coupondunia.in, grabon.in आदि। इसके अलावा कुछ यूटयूबर भी प्रोमो कोड उपलब्ध कराते है।

निष्कर्ष: प्रोमो कोड क्या होता है

दोस्तो आसा करते है, की प्रोमो कोड क्या होता है (Promo Code Kya Hota hai) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है, मेरा प्रोमो कोड क्या है और What Is Promo Code In Hindi से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है।

दोस्तो आसा करते है, की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें, और ऐसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!