Reet Ki Full Form, Full Form of Reet, Reet Full Form, Reet Exam Full Form, रीट की फुल फॉर्म क्या है, Reet Exam Kya Hai
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आएं है, जिसमे आज हम बात करने वाले है,
Reet Ki Full Form क्या है ( Full Form of Reet in Hindi ) के बारे में साथ मे जानेंगे, की Reet Full Form क्या है, Reet Exam Full Form क्या है, ओर Reet Exam Ki Full Form क्या है जैसे तमाम विषय के ऊपर आज हम बात करने वाले है।

दोस्तो यदि आप राजस्थान मे रहते है, तो आपको रीट का फुल फॉर्म के बारे में तो पता होगा, ओर आप Reet Exam के बारे में भी अच्छी तरह से जानते होंगे।
यदि नही भी जानते है, तो कोई बात नही आज हम आपको Reet Exam के full Form एवं Reet Exam kya hai के बारे में भी आपको जानकारी देने वाले है।
Reet Ki Full Form | Reet Full Form क्या है ?
रीट की फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है, जिसको RTET के नाम से भी जाना जाता है, RTET का अर्थ Rajasthan Teacher Eligibility Test होता है।
Reet की हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कहते है, इस Reet एक एग्जाम होतीं है, Reet Exam के माध्यम से राजस्थान में Teacher की नियुक्ति होती है।
इसलिए हर साल इस परीक्षा का बहुत जोरो शोरो से आयोजन होता है, जिसमे लाखो बच्चे इस परीक्षा के लिए आवेदन देते है, आइये Reet Exam के बारे में ओर अधिक विस्तार से बात करते है।
Reet Exam क्या है | Reet Exam kya hai:
दोस्तो Reet Exam का फूल फॉर्म तो अब आप जान ही चुके हो, Reet Exam का आयोजन (BSER) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा हर साल करवाया जाता है।
यह एक राज्यस्तरीय टीचर्स नियुक्ति एग्जाम होती है, Reet Exam दो अलग-अलग भागों में होती है, जिसमें Level – I एग्जाम प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए होती है।
तथा Level -II उच्च प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए होती है, Reet Examination में Level-I की परीक्षा में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होती है।
तथा Level-II में परीक्षा में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होती है, जो स्टूडेंट इन Exam को क्लियर करते है, वह कक्षा 1 से 5 तक ओर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य होते है।
यह एग्जाम साल में एक बार होती है, पिछले 2 से 3 सालो से राजस्थान सरकार कोविड-19 के कारण इसका आयोजन नही करवा पाई थी, आइये अब जानते है, की Reet Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
Reet Exam के लिए योग्यता | Eligibility for Reet Exam :
Reet Exam के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही की गई है, ऐसे में आपको इस बात से तो निश्चिंत होना है, की यदि आप 35 साल के भी होंगे तो भी आप इस एग्जाम के लिए आवेदन दे सकते है।
प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है, Level – I ओर Level -II दोनों एग्जाम के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है, जोकि कुछ इस प्रकार है-
प्राथमिक टीचर योग्यता (1 To 5)
कक्षा 1 से लेकर 5 तक के शिक्षकों के लिए निम्नलिखित योग्यता रखी गई है-
- उम्मीदवार करने वाला उच्च माध्यमिक शिक्षा में कम से कम 50% अंको से पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार करने वाले का डिप्लोमा में 2 साल कंप्लेट होना चाहिए अर्थात उसका डिप्लोमा कंप्लेट भी नही है, तो वह Last Year में जरूर होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन कंप्लेट हो या फिर ग्रेजुएशन की प्रारंभिक शिक्षा के 2 साल पूरे होने चाहिए, अर्थात आवेदन करने वाला अंतिम वर्ष में भी होगा तो भी वह आवेदन कर सकता है।
- मिनिमम 18 साल से कम उम्र का उम्मीद्वारकर्ता इस एग्जाम के लिए आवेदन नही दे सकता है, जबकि ऊपरी सिमा निर्धारित नही की गई है।
Note :- NCTE के अनुसार B.ed Pass उम्मदीवार Reet Level -I की एग्जाम के 1लिए योग्य नही है।
उच्च प्राथमिक टीचर योग्यता (6 To 8)
कक्षा 6 से लेकर 8 तक के शिक्षकों के लिए निम्नलिखित योग्यता रखी गई है-
- स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए, या फिर स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
- उम्मीदवार करने वाले के B.ed में मिनिमम 50% अंक होना जरूरी है।
- B.ed कोर्स कंप्लेट होना चाहिए या फिर B.ed के अंतिम वर्ष में उसका प्रवेश होना चाहिए।
- मिनिमम 18 साल से कम उम्र का उम्मीद्वारकर्ता इस एग्जाम के लिए आवेदन नही दे सकता है, जबकि ऊपरी सिमा निर्धारित नही की गई है।
उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए, तभी आप इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है, आइये अब बात करते है, की Reet Exam Pettern क्या है।
Reet Exam का Pettern ?
Reet की Exam दो सत्रों में होती है, Level-I ओर Level-II दोनों ही सत्रों में Exam का Pettern अलग-अलग होता है।
महत्वपूर्ण जानकारी –
- 1. दोनों ही परीक्षा का समय 150 घंटा रहेगा, अर्थात 1 सवाल के लिए 1 मिनेट का समय दिया जायेगा।
- 2. दोनों ही परीक्षा में माइनस मार्केइंग नही होगी, अर्थात सवाल का जवाब गलत होने पर आपके अंक नही कटेंगे।
यह दो प्रमुख याद रखने योग्य बाते थी, जो आपके काम आने वाली है, आइये सबसे पहले प्राथमिक शिक्षक एग्जाम के Pettern के बारे में बात करते है।
(1-5) प्राथमिक शिक्षक परीक्षा पैटर्न –
RTET विषय प्रश्नों की संख्या अंक
भाषा -I 30 30
भाषा -I 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
गणित 30 30
बाल विकाश & शिक्षा 30 30
Total 150 150
(6-8) उच्च प्राथमिक शिक्षक परीक्षा पैटर्न –
RTET विषय प्रश्नों की संख्या अंक
भाषा -I 30 30
भाषा -I 30 30
गणित 30 30
बाल विकाश & शिक्षा 30 30
विज्ञान या समाजशास्त्र 30 30
Total 150 150
Reet Exam कब होगा ?
राजस्थान सरकार Reet Exam का आयोजन कोरोना के कारण पिछले 2 से 3 सालो से नही करवा पाई है, क्योकि कोविड के कारण बच्चों को संक्रमण का खतरा हो सकता था।
ऐसे में इसका आयोजन रद्द किया गया, लेकिन 26 सितंबर 2021 दिन रविवार को Reet की परीक्षा आयोजित की गई, अब आने वाले 2022 में इसका आयोजन कोनसी तारीख को होगा।
इसके बारे में कोई विशेष जानकारी हमारे पास नही है, अगर कोई जानकारी आती है, तो आपको सबसे पहले इंफार्मेशन दी जाएगी।
इसके अलावा Reet Exam के बारे में अधिक जानने के लिए आप Reet की वेबसाइट पर जा सकते है। आइये अब बात करते है, की Reet Exam इतनी फेमस क्यो है।
Reet Exam इतनी फेमस क्यों है ?
हमारे देश मे सभी राज्यो में टीचर्स नियुक्ति के लिए इस प्रकार की एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है, लेकिन हर राज्य के मुकाबले राजस्थान में Reet Exam ज्यादा फेमस है।
इस एग्जाम के पॉपुलर होने के दो महत्वपूर्ण कारण है, पहला कारण तो यह है, की इस एग्जाम में हर साल 30000 हजार से ज्यादा वेकैंसी निकलती है, ओर दूसरा बड़ा कारण यह है।
की इस एग्जाम का आयोजन राजस्थान सरकार के द्वारा हर साल करवाया जाता है, ऐसे मैं राजस्थान में रहने विद्यार्थियों को Reet की Exam से बड़ी उमीदें रहती है।
Reet Exam Full Form से संबंधित FAQ
Reet Full Form से संबंधित आपके मन में ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से नीचे दिए गए है –
Reet Full form क्या है ?
Reet का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है, जिसे हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कहा जाता है।
Reet का पूरा नाम क्या है ?
Reet का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होता है, जिसको हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कहते है।
रीट में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है ?
रीट एग्जाम में लैंग्वेज -1, लैंग्वेज -2, बाल विकाश ओर शिक्षा, गणित, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान या समाजशास्त्र जैसे यह प्रमुख विषय होते है।
रीट में नेगेटिव मार्केइंग है क्या ?
दोस्तो रीट एग्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्केइंग नही होती है, यदि आपके द्वारा किसी सवाल का जवाब गलत हो भी जाता है, तो आपके अंक नही काटे जायेंगे।
रीट एग्जाम कितने नंबर की होती है ?
रीट एग्जाम में सभी विषय को मिलाकर 150 प्रश्न होते है, जिनके 150 अंक होते है, जबकि रीट एग्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
रीट की योग्यता क्या है?
रीट एग्जाम आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का डिप्लोमा में 2 साल कंप्लेट होना चाहिए अर्थात उसका डिप्लोमा कंप्लेट नही भी है, तो वह Last Year में जरूर होना चाहिए। तथा 12वी में 50 से ज्यादा अंक होने चाहिए।
रीट में कितने पेपर होते है ?
Reet Exam में 2 पेपर होते है, जहाँ पेपर – 1 प्राथमिक शिक्षक कक्षा (1 से 5) तक के लिए ओर पेपर – 2 उच्च प्राथमिक शिक्षक कक्षा (6 से 8) तक के लिए होता है।
रीट परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित की जाती है ?
दोस्तो रीट परीक्षा राजस्थान में हिंदी और इंग्लिश इन दो भाषाओं में आयोजित की जाती है।
रीट एग्जाम के बाद करियर कैसे बनाए?
दोस्तो यदि आप रीट एग्जाम में पास हो जाते है, तो आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, जोकि 3 वर्षो के लिए वैध होता है, ऐसे में आप इन 3 वर्षो में किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के लिए आवेदन दे सकते है।