RPF Ka Full Form, RPF Full Form In Hindi, RPF Kya Hai, आरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है, RPF Full Form
नमस्ते फ्रेंड्स हमारे इस ब्लॉग में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम RPF Ka Full Form क्या है ( RPF Full Form In Hindi ) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे कि RPF Kya Hai, RPF का कार्य क्या है, RPF की योग्यता क्या है, RPF की सैलरी कितनी है, ओर आरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है।

दोस्तो क्या आपको भी RPF के बारें में भी जानकारी नही है, यदि वाकई ही आपको RPF के संबंध में जानकारी नही है, तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योकि इस लेख में हम आपके लिए RPF से जुड़ी हुई सभी जानकारी लेकर आये है।
जैसे RPF Ka Full Form क्या है, ओर RPF क्या है, दोस्तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि आप RPF के बारे में अच्छे से समझ पाए, आइये अब बिना किसी वक्त जाया करे, जानते है, की आरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है।
RPF Ka Full Form क्या है ? ( RPF Full Form In Hindi )
दोस्तो इंग्लिश में आरपीएफ का फुल फॉर्म RAILWAY PROTECTION FORCE है, जिसे हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल कहा जाता है, RPF एक भारतीय रेलवे का सुरक्षा बल है, रेलवे सुरक्षा बल को भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
भारतीय रेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी RPF फ़ोर्स पर होती है, इसके अलावा भी रेलवे सुरक्षा बल पर कई प्रकार की जिम्मेदारियां होती है, आइये RPF Kya Hai के बारे में थोड़ी ओर जानकारी प्राप्त करते है।
RPF Kya hai ?
दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की RPF का पूरा नाम RAILWAY PROTECTION FORCE है, जिसे हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल कहते है, RPF एक पुलिस अधिकारी की तरह होता है।
रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी का उद्देश्य रेलवे यात्रियों सुरक्षा करना, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना, ओर रेलवे क्षेत्र की सुरक्षा होता है, आरपीएफ को सशस्त्र पुलिस बल की तरह माना जाता है।
रेलवे सुरक्षा बल को भारतीय संसद के द्वारा रेलवे सुविधा को बेहतर करने के लिए वर्ष 1957 में स्थापित किया गया है, हर एक देश मे रेलवे सिस्टम ही देश की जान होती है, क्योकि रेलवे के द्वारा ही एक जगह से दूसरी जगह सामान ले जाया जा सकता है।
इतना ही नही यात्रियों को कम समय में ओर कम किराए में एक जगह से दूरी जगह ले जाने का कार्य भी रेलवे ही करता है, ऐसे में रेलवे विभाग में भी सशस्त्र बलों की जरूरत होती है, इसी को देखकर वर्ष 1957 में रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की स्थापना की गई।
1 जनवरी 2014 में रेलवे सुरक्षा बलों की संख्या 65,000 हजार से अधिक होने का अनुमान है, रेलवे सुरक्षा बल देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में से एक है, जोकि रेलवे विभाग के अंतर्गत आता है, रेलवे सुरक्षा बलों का नेतृत्व डायरेक्ट जनरल करता है।
रेलवे विभाग की सुरक्षा की जिम्मेदारी RPF के ऊपर होती है, RPF ही रेलवे विभाग में आने वाले चुनोतियाँ का सामना करता है, ओर रेलवे सिस्टम को मजबूत बनाने के पीछे भी RPF का बहुत बड़ा योगदान है, आइये दोस्तो अब जानते है, की आरपीएफ के कार्य क्या होते है।
आरपीएफ के कार्य
दोस्तो आरपीएफ एक रेलवे सुरक्षा अधिकारी होता है, जिसके कई सारे कार्य करने पड़ते हैं जो कि निम्नलिखित है-
- आरपीएफ अधिकारी का सर्वप्रथम कार्य होता है, की वह रेलवे विभाग की सुरक्षा करें, ओर रेलवे उपकरण की सुरक्षा करें।
- रेलवे के द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आरपीएफ के ऊपर होती है।
- आरपीएफ के ऊपर रेलवे विभाग की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होती है।
- आरपीएफ ऐसे लोगो पर हमेसा नजर बनाए रखता है, जोकि रेलवे विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुँचाना चाहता है।
- आरपीएफ खतरे वाले क्षेत्रों में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
- आरपीएफ रेलवे यातायात को सुरक्षित तरीके से चलाने में सहायता प्रदान करता है।
- जिस प्रकार एक एक देश की आर्मी उस देश की रक्षा करती है, उसी प्रकार आरपीएफ भी पूरे रेलवे विभाग की देख-रेख करते है।
- आरपीएफ हमेसा रेलवे विभाग में होने वाले कार्यो पर विशेष नजर बनाए रखते है।
दोस्तो रेलवे सुरक्षा बल को निम्नलिखित कार्य करने पड़ते है, यह प्रमुख जिम्मेदारियां रेलवे सुरक्षा बल के ऊपर होती है, आइये अब जानते है, की आरपीएफ के लिए योग्यता क्या है।
RPF के लिए योग्यता क्या है ?
दोस्तो RPF बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता की जरूरत होती है –
- RPF के लिए आवेदक कम से कम 10वी कक्षा में पास होना चाहिए।
- RPF उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए, ST/SC के लिए 5 साल की छूट ओर OBC के लिए 3 साल की छूट मान्य है।
- RPF आवेदक की ऊँचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर से लेकर 165 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए, वही महिलाओं की ऊँचाई 152 सेंटीमीटर से लेकर 157 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए।
- RPF आवेदक का सीना 80 सेंटीमीटर का होना चाहिए, वही सीना फुलाने पर आवेदक का सीना 85 सेंटीमीटर का होना चाहिए।
- RPF उम्मीदवार को फीजिकल एक्टिविटी के लिए रनिंग करनी पड़ती है, जिसके लिए पुरुष उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनिट 45 सेकंड में कंप्लेट करनी पड़ती है, वही महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनिट 40 सेकंड में पूरी करनी होती है।
- RPF आवेदक को 4 फिट का हाई जम्प मारना पड़ता है, वही महिलाओं को 3 फिट की हाई जम्प मारनी पड़ती है।
- RPF आवेदक को 14 फिट की लांग जम्प मारनी पड़ती है, वही महिलाओं को 9 फिट की लांग जम्प मारनी पड़ती है।
- RPF आवेदक को किसी भी प्रकार की मानशिक ओर शारीरिक बीमारी नही होनी चाहिए।
- RPF आवेदक की आँखों की क्षमता 6/6 होनी चाहिए, ओर आँखों से सभी रंग पहचानने की क्षमता भी होनी चाहिए।
दोस्तो RPF आवेदक के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए, आइये अब जानतें है, की RPF कैसे जॉइन करें।
RPF जॉइन कैसे करें ?
दोस्तो अब हम जानने वाले है, की RPF कैसे जॉइन करें, RPF जॉइन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
- RPF जॉइन करने के लिए आपको कई तरह की परीक्षाएं देनी होती है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म आप रेलवे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है, या फिर आप चाहे तो किसी ऑनलाइन दुकान पर जाकर फॉर्म डाल सकते है।
- फॉर्म डालने के बाद अब आपको RPF जॉइन करने के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर से लिखित एग्जाम देनी होगीं, ओर उस ऑनलाइन एग्जाम में आपको पास होना होगा।
- यदि आप ऑनलाइन लिखित एग्जाम में पास हो जाते है, तो अब आपको पीआईटी यानिकि फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- अब यदि आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हो, तो अब आपको फीजिकल मैनेजमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- दोस्तो फीजिकल टेस्ट पूरी तरह से क्लियर करने के बाद अब आपका आरपीएफ में सेलेक्शन हो जाएगा,
- आरपीएफ में सेलेक्शन होने के बाद अब आपको आरपीएफ में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- आरपीएफ कैम्प में ट्रेनिंग कंप्लेट करने के बाद अब आप फाइनली आरपीएफ अधिकारी बन जाते हो।
दोस्तो इस प्रकार से आप RPF जॉइन कर सकते है, दोस्तो आइये अब जानते है, की आरपीएफ की सैलरी कितनी होती है।
आरपीएफ की सैलरी कितनी होती है ?
दोस्तो अब तक आपने जाना कि RPF Ka Full Form क्या है, ओर RPF कैसे जॉइन करें, अब हम आपको आरपीएफ की सैलरी के बारे में बात करते है, दोस्तो RPF की सैलरी 25,000 रुपये से लेकर 56,000 के बीच है।
इसके अलावा RPF को कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है, जिसमे जॉब के बाद पेंशन ओर लाइफ बीमा जैसी सुविधाएं भी शामिल है, दोस्तो आसा करते है, की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, आइये अब जानते है, की RPF के अन्य फुल फॉर्म क्या है।
RPF के अन्य फुल फॉर्म
दोस्तो RPF के कई सारे अन्य फुल फॉर्म भी है, जोकि निम्नलिखित है-
- RPF- REAL PERSON FICTION
- RPF- REVERSE PATH FORWARDING
- RPF- REVERSE POWER FEEDING
- RPF- RICH PIXEL FORMAT
- RPF- RENAL PLASMA FLOW
- RPF- RASTER PRODUCT FORMAT
- RPF- REPLICA PROPS FORUM
- RPF- REVERSE PATH FORWARDING
- RPF- REGISTERED PROFESSIONAL FORESTER
- RPF- RASPBERRY PI FOUNDATION
RPF Ka Full Form से संबंधित FAQ
दोस्तो RPF Ka Full Form से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
RPF का काम क्या है ?
दोस्तो RPF एक रेलवे सुरक्षा बल होता है, RPF का काम पूरे रेलवे विभाग की सुरक्षा करना और रेलवे के द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा करना है, इसके अलावा भी RPF के कई सारे दायित्व है और जिम्मेदारी है।
आरपीएफ का सैलरी कितना है ?
दोस्तो आरपीएफ की सैलरी 25,000 से लेकर 50,000 रुपये महीना तक है, इसके अलावा भी RPF को कई सारे अतिरिक्त भट्टे मिलते है।
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन है ?
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक राजीव रंजन वर्मा है।
आरपीएफ दिवस कब मनाया जाता है ?
आरपीएफ दिवस 20Th सिंतबर को मनाया जाता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तो उमीद करते है, की आपको RPF Full Form in Hindi ( RPF Ka full Form क्या है ) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा RPF Kya hai से जुड़ी हुई जानकारी भी दी गई है।
यदि यह जानकारी आपको पसंद आती है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें, दोस्तो RPF कोड से जुड़ी तमाम जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिली है, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल हो,
तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।