आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है, RTGS Kya hai, आरटीजीएस का मतलब क्या होता है, RTGS Meaning In Hindi, RTGS Full Form In Hindi, RTGS Kaise kare, What is RTGS in Hindi, आरटीजीएस का पूरा नाम क्या है
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉक में आपका एक बार फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम RTGS Kya hai (RTGS Meaning In Hindi) के बारे में बात करने वाले हैं।
साथ में जानेंगे कि आरटीजीएस का मतलब क्या होता है, RTGS Full Form In Hindi, RTGS Kaise kare, आरटीजीएस करने का तरीका क्या है ओर RTGS Me kitna Time lagta Hai से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आज से कुछ साल पहले तक पैसो की लेन-देन ओर पैमेंट ट्रांसफर के लिए बैंक जाना पड़ता था, लेकिन आज के डिजिटल युग मे आप घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते है, इसमें इंटरनेट का भी बहुत बड़ा योगदान है।
फ़ोन पे ओर गूगल पे ने लोगो के लिए पैसे भेजना बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है, अब वो दिन चले गए कि लोगो को बैंकिंग कार्यो हेतु बैंको की लंबी – लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।
क्योकि आज के इस मॉडर्न युग मे कई सारे ऐसे तरीके आ गए है, जिससे ना सिर्फ आप हजारो रुपये बल्कि करोड़ो रूपये भी एक सुरक्षित तरीके से भेज सकते है।
इनमें प्रमुख तरीको में NEFT ओर RTGS का नाम सबसे पहले आता है, जिसमे से हम आज RTGS से जुड़ी हुई जानकारी आपको देने वाले है, सबसे पहले हम यह जानेंगे कि RTGS क्या है,
(What is RTGS in Hindi) ओर साथ में जानेंगे कि RTGS Ka Full क्या होता है, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है।
आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है ?(RTGS full Form In Hindi)
दोस्तो RTGS एक Modern Payment Transfer System है, आरटीगीएस का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement है, जिसे हिंदी में भी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कहते है।
RTGS का उपयोग बहु – मूल्य राशि एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए किया जाता है, RTGS का मुख्यतः उपयोग एक वास्तविक समय पर एक बैंक से दूसरी बैंक में,
पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, यह एक ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर सिस्टम है, आइये अब RTGS Kya hai के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।
RTGS kya hai | RTGS Meaning in Hindi:
दोस्तो जैसा की आपको बताया कि आरटीजीएस का मतलब Real Time Gross Settlement होता है, RTGS एक ऐसा तरीका है, जिससे रियल टाइम में पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह बहुत ही सुरक्षित और फ़ास्ट माना जाता है, क्योकि RTGS की शुरुआत RBI के द्वारा की गई है, 26 मार्च सन 2004 को RTGS Service की शुरुआत हुई है. पहले RTGS की सुविधा सिर्फ 4 बैंकों में थी।
अब इससे 250 बैंक्स, वित्तीय संस्थान जुड़े हुए हैं. RTGS का उपयोग सबसे ज्यादा बैंको ओर व्यापार में होता है, RTGS Service की मदद से मिनिमम 2 लाख तक पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है।
ओर मैक्सिम इसकी कोई लिमिट नही है, इसका सीधा मतलब यह है, की RTGS का उपयोग बड़े Fund Transfer के लिए किया जाता है, RTGS Service के माध्यम से 2 लाख से 5 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर करने में,
मात्र 15 से 20 मिनेट तक समय लगता है, जबकि 30 रुपये का चार्ज देना पड़ता है, RTGS सर्विस के माध्यम से रोजाना 4.50 लाख करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन होता है, बड़े व्यापारियों के लिए RTGS सर्विस सबसे ज्यादा फ़ायदेमंद मानी जाती है।
क्योकि बड़े व्यापारियों को एक साथ 2 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करना पड़ता है, RTGS सर्विस के माध्यम से एक बार पेमेंट ट्रांसफर करने के बाद उसे परिवर्तित नही किया जा सकता है।
क्योकि यह RBI के द्वारा मैनेज्ड होता है, इसके अलावा RTGS का सबसे महत्वपूर्ण एडवांटेज यह है, की RTGS सभी interbank transfers की settlement risks को eliminate कर देता है।
ओर RBI के द्वारा संचालित होने के कारण यह बहुत सिक्योर भी माना जाता है, अब आप जान चुके होंगे कि RTGS Kya hai, आइये अब जानते है, की RTGS Me Kitna Time Lagta hai.
RTGS Me Kitna Time Lagta hai ?
वैसे तो RTGS सर्विस बहुत फ़ास्ट मानी जाती है, क्योकि यह एक रियल टाइम पेमेंट सर्विस है, मगर RTGS का उपयोग हमेसा ज्यादा बड़ी राशि भेजने के लिए किया जाता है।
अगर देखा जाए तो RTGS सर्विस के माध्यम से पैसे भेजने में मिनिमम 30 मिनेट से लेकर मैक्सिमम 2 घंटे तक का समय लगता है, अगर दो घंटे में पेमेंट किसी टेक्नीकल प्रॉब्लम की वजह से ट्रांसफर नही होता है।
तो पूरा Amount 2 घंटे में आपके Account में वापस आ जाता है, आइये सब जानते है, की RTGS kaise kare.
आरटीगीएस कैसे करे ? (RTGS Kaise kare)
Online RTGS kaise kare ?
- दोस्तो सबसे पहले जिस बैंक में एकाउंट है, उस बैंक का Internet Banking App इंस्टाल करें, ओर उसमे लॉगिन करे।
- अब आपको जिस व्यक्ति को फण्ड ट्रांसफर करना है, उसे Payee अथवा Beneficiary Customer के रूप में अपने एकाउंट में ऐड करें।
- जिस व्यक्ति को आप Beneficiary Customer के रूप में ऐड कर रहे है, उसके बारे में आपको सारी जानकारी प्रदान करनी होगी, उसके बाद बैंक उस Beneficiary की Details को चेक करेगी।
- बैंक को Beneficiary की Details चेक करने में 12 से 24 घंटे का समय लगता है, Checking Process कंप्लेट होने के बाद बैंक उस व्यक्ति को Beneficiary Customer के रूप में Activate कर देती है।
- जिसके बाद आप उस Beneficiary Customer को फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, आरटीजीएस के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर करने में 30 मिनट से लेकर 2 घंटे का समय लगता है।
- किसी भी व्यक्ति को अपने एकाउंट में Beneficiary Customer के रूप में ऐड करने के लिए आपको उस व्यक्ति के बैंक एकाउंट से संबंधित निम्नलिखित जानकारी चाहिए होगी।
- बैंक नाम, बैंक ब्रांच नाम, बैंक ब्रांच आईएफसी कोड, बैंक एकाउंट नंबर ओर बैंक एकाउंट होल्डर नाम की जरूरत होगी, साथ मे उस व्यक्ति का बैंक रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर भी चाहिए होगा।
Offline RTGS Kaise kare ?
- दोस्तों ऑफलाइन आरटीजीएस करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक जाना होगा।
- बैंक जाने के बाद आपको उसी तरह स्लीप भरनी होगी जिस तरह आप Cheque Deposit या NEFT करते समय Form भरते हैं।
- दोस्तो जैसे ही आप Instruction Slip फील करके डिपॉजिट करते है, तो पेमेंट सेंडिंग बैंक Instruction Slip में भरी गई इन्फॉर्मेशन को अपने प्रोसेसिंग सिस्टम में सेव कर लेती है।
- इन्फॉर्मेशन सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम पर सेव होने के बाद बैंक उस इन्फॉर्मेशन को RBI को भेज देती है।
- इसके पश्चात RBI Bank उस ट्रांजेक्शन को चेक करती है, ट्रांजेक्शन चेक करने पश्चात RBI उस ट्रांजेक्शन को कंप्लेट करता है।
- ओर सेंडिंग बैंक के एकाउंट से Amount (फण्ड) को डेबिट करके जिस बैंक को RTGS किया जाता है, उस बैंक के एकाउंट में Credit कर देता है।
- इस पुरी प्रोसेस के बाद Unique Transection Number (UTN) Generate होता है, जिसे RBI अमाउंट सेंड करने वाली बैंक को भेज देता है, UTN Number प्राप्त होने के बाद सेंडिंग बैंक को यह पता कि आपका पेमेंट ट्रांसफर हो गया है।
- जैसे ही सेंडिंग बैंक को UTN Number प्राप्त होता है, उसके तुरंत बाद सेंडिंग बैंक इसकी जानकारी रिसीवर बैंक को देती है, जिसके पश्चात रिसीवर बैंक उस Amount को Account Holder के Account में Credit कर देती है।
RTGS Service के Features
- RTGS एक Real Time Payment System है, अर्थात आप बहुत ही कम समय मे RTGS के माध्यम से पैसे भेज सकते है।
- RTGS Service की मदद से आप High Amount transactions कर सकते है, एक बार में लाखों रुपये ट्रांसफर कर सकते है।
- RTGS Service के द्वारा 2 लाख से 5 लाख तक transactions पर मात्र 30 रुपये तक चार्ज लगता है, जोकि बेहद ही कम है।
- RTGS बहूत ही ज्यादा Reliable है, क्योकि इसको RBI मैनेज करती है।
- इसमें transaction को Individual ओर Gross Basis में Execute किया जा सकता है।
- RTGS बहुत ही Safe ओर Secure माना जाता है, क्योकि RTGS की स्थापना RBI के द्वारा की गई है।
RTGS Transaction की Fees ओर Charges क्या है ?
NEFT and RTGS में क्या अंतर है ?
RTGS kya hai से संबंधित FAQ
आरटीजीएस का पूरा नाम क्या है?
आरटीजीएस का पूरा नाम रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट है। यह एक हाई वैल्यू रियल टाइम पेमेंट ट्रांसफर सर्विस है।
आरटीजीएस कब स्टार्ट हुआ?
आरटीजीएस की शुरुआत 26 मार्च सन 2004 को हुई है।
RTGS की अधिकतम लिमिट क्या है?
RTGS के द्वारा मिनिमम 2 लाख तक पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है, वही मैक्सिमम लिमिट नही है, बैंक के ऊपर डिफेंड करता है, की उनकी मैक्सिमम लिमिट क्या है, देखा जाए तो 2 लाख से ऊपर चाहे जितने पैसे भेज सकते है।
एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं?
RTGS ओर NEFT दोनों एक ऐसी सर्विसेज है, जिनके माध्यम से आप एक बैंक से दूसरी बैंक में फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, दोनों ही बहुत ही बढ़िया माने जाते है।
RTGS full form in gujarati ?
RTGS का फुल फॉर्म गुजराती भाषा मे રીઅલ ટાઇમ ગ્રોસ સેટલમેન્ટ होता है।
आरटीजीएस का मतलब क्या होता है?
आरटीजीएस का मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है। यह एक हाई वैल्यू रियल टाइम पेमेंट ट्रांसफर सर्विस है, यह बहुत ही सुरक्षित और फ़ास्ट माना जाता है।
आरटीजीएस ट्रांसफर में कितना समय लगता है?
आरटीजीएस बहुत फास्ट पेमेंट मैथड है, RTGS सर्विस के माध्यम से पैसे भेजने में मिनिमम 30 मिनेट से लेकर मैक्सिमम 2 घंटे तक का समय लगता है।
क्या RTGS transfers को bank holidays और Sundays में किया जा सकता है?
नही, आरटीजीएस की सेवा सिर्फ Working Days में उपलब्ध होती है, बैंक वर्किंग डे के दौरान ही आरटीजीएस किया जा सकता है, बैंक हॉलीडे को आरटीजीएस सेवा बंद होती है।
आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है?
आरटीगीएस का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement है, जिसे हिंदी में भी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कहते है, आरटीजीएस एक मॉडर्न पेमेंट ट्रांसफर सर्विस है।