हेलो दोस्तो आप सभी का Infos Hindi पर स्वागत है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं (SBI ATM Pin Kaise Banaye) से संबंधित जानकारी देने वाले है।
साथ में जानने वाले हैं, की SBI ATM Pin Generate kaise Kare, एसबीआई एटीएम का पिन कैसे बनाएं और एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें से संबंधित तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तों आज के समय में लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है जो भी ग्राहक बैंक में अकाउंट खुलावाता है, उसको बैंक एटीएम कार्ड भी प्रोवाइड करती है, इस स्थिति में दोस्तों बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि एटीएम कार्ड का पिन कहां से प्राप्त होता है।
दोस्तों पहले के समय में बैंक अपने ग्राहक को एटीएम के साथ-साथ एटीएम पिन भी साथ में देती थी परंतु अब बैंक के कुछ नियम बदल चुके हैं अब हमें एटीएम कार्ड के पिन एटीएम में ही बनाने पड़ते हैं या बैंकिंग के द्वारा भी बना सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि एसबीआई एटीएम का पिन कैसे बनाते हैं, दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में एटीएम की जरूरत तू हर किसी को होती है क्योंकि एटीएम कार्ड के द्वारा आप कहीं पर भी किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
दोस्तों ऐसे में क्या होता है कि बहुत सारे लोगों का एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है या कहीं पर गुम हो जाता है तो उन्हें नए पिन जनरेट करना नहीं आता है तो आज हम आपको यही जानकारी फुल डिटेल्स में बताएंगे कि एसबीआई एटीएम का पिन जनरेट कैसे करते हैं।
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में आपको हर चीज की जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि सभी चीज की जरूरत आपको आपके दैनिक जीवन में अवश्य ही पड़ती है दोस्तों वेसी ही एक चीज है ATM card ka pin generate karna.
दोस्तो एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना आपको आना चाहिए क्योंकि आपका एटीएम कहीं खो जाता है या एक्सपायर हो जाता है तो आप जब नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका एटीएम आ जाता है फिर आपको उसमें पिन जनरेट करने की आवश्यकता होती है।
अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि एटीएम कार्ड का पिन आप किन-किन तरीकों से बना सकते हैं।
1. ATM Machine के द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना
2. Net Banking के द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना
3. SMS के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करे
तो दोस्तो सबसे पहले हम जानेंगे कि एटीएम मशीन के द्वारा एसबीआई एटीएम का पिन जनरेट कैसे करते हैं क्योंकि एटीएम मशीन में आपको पिन जनरेट में कोई परेशानी नहीं होने वाली है, पिन जनरेट करने का सबसे आसान तरीका यही है।
ATM Machine से SBI ATM Pin Kaise Banaye
दोस्तो एटीएम मशीन से पिन जेनरेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI ATM Machine पर जाना होगा, दोस्तो वैसे हम आपको बता दे कि SMS, IVRS एवं Net Banking की Proses में आपको 4 अंकों का OTP दिया जाता है, जो की केवल 24 घंटो के लिए मान्य होता है।
पर दोस्तो अंत में आपको नए पिन जनरेशन के लिए एटीएम मशीन पर जाना ही होता है, ऐसे में अगर आप सबसे पहले ही एटीएम मशीन पर ही जाते हैं तो आपको IVRS, SMS और Netbanking की proses फॉलो करने की जरुरत नहीं है।
आप direct ATM machine से पिन Genrate कर सकते हैं, तो इसका क्या तरीका है और एटीएम मशीन से पिन कैसे बनाये चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड को SBI ATM machine में स्वाइप करना है, कार्ड स्वाइप करने के बाद आपको लैंग्वेज चूस करना है उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
जिसमें आपको पिन जनरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और दोस्तों अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको Quick Cash पर क्लिक करके Pin Generation का ऑप्शन प्राप्त हो जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 2 – दोस्तों इसके बाद आपसे आपका अकाउंट नंबर इंटर करने को कहा जाएगा आपको अपना अकाउंट नंबर इंटर करना है और उसके बाद confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 – इसके बाद दोस्तों आपको आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करने को कहा जाएगा आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना है, और conform के आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 – इसके बाद दोस्तों एटीएम मशीन पर एक मैसेज सो होगा जिसमें बताया जाएगा कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड होगा जो अगले 24 घंटे तक मान्य रहेगा, यह मैसेज पढ़ने के बाद आपको कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 – इसके बाद दोस्तों एक प्रोसेस होगी और एटीएम मशीन से एक स्लीप बाहर आएगी, और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक OTP पहुंच जाएगा, इसके बाद दोस्त आपको एटीएम कार्ड फिर से मशीन में स्वाइप करना है।
कार्ड स्वाइप करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे उसके बाद आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 – इसके बाद दोस्तों आपको पिन इंटर करने के लिए कहा जाएगा, इसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे इंटर करना है।
Step 7 – इसके बाद दोस्तों आपको PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यह आपको अपना नया 4 अंको का एटीएम पिन इंटर करना है, उसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा आपको अपना पिन फिर से डालना है।
उसके बाद दोस्तों एटीएम मशीन में कुछ प्रोसेस होगी और एक स्लिप बहार आएगी जिसमें लिखा होगा कि Pin has been changed मतलब आप का पिन बदल दिया गया है इस तरह से आपका नया पिन बन जायेगा।
तोतो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि एटीएम मशीन से एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कैसे करते हैं अब दोस्तों मे आपको बताएंगे कि नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं।
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में आप सब काम इंटरनेट की सहायता से कर सकते हैं दोस्तों आज के समय में आप एटीएम के पिन भी इंटरनेट की सहायता से नेट बैंकिंग के द्वारा जनरेट कर सकते हैं,
दोस्तों अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाते हैं।
Step 1 – दोस्तो सबसे पहले State Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ open करना है।
Step 2 – वेबसाइट ओपन कारने के बार Home Page पर Personal Banking के option पर क्लिक करके login करे।
Step 3 – इसके बाद दोस्तो आपको ई-सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद दोस्तो ATM card सेवाएं का विकल्प चुनना होगा।
Step 4 – इसके बाद Next Page पर आपको ATM Pin Generation का विकल्प चुनना होगा, उसके बाद दोस्तो OTP या प्रोफाइल पासवर्ड के ऑप्शन में विकल्प चुन ले।
Step 5 – इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड उपयोग के चयन के पश्चात assosiate bank का चयन करके जमा करने का विकल्प चुने। इसके बाद debit card का चयन करके ATM Pin Generation के ऑप्शन पर कोई भी 2 अंक दर्ज करें।
Step 6 – अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से 2 अंक भेजे जायेंगे, दोस्तोआप स्वयं के द्वारा चुने गए 2 अंक और SMS से प्राप्त 2 अंको के माध्यम से अपना New Pin Generate कर सकते है।
Step 7 – इसके बाद दोस्तो confirm के ऑप्शन पर क्लिक करके पिन जनरेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
उसके बाद दोस्तों आपको ध्यान रखना है कि अपना एटीएम कार्ड से आपको एक बार ट्रांजैक्शन करना है तभी जाकर आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट होगा, आइए अब जानते है, की एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं।
SMS से SBI ATM Pin Kaise Banaye
दोस्तों अगर आपको एटीएम मशीन के द्वारा या नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन जनरेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप s.m.s. के द्वारा भी atm.pin बना सकते हैं।
इसके लिए दोस्तों आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस करना है हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आपको किस नंबर पर एसएमएस करना है और क्या डीटेल्स फिल अप करनी है।
Step 1- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां पर New टाइप करना है, इसके बाद दोस्तो PIN<SPACE>XXX <SPACE>ZZZ टाइप करे।
Step 2 – आपको इस मैसेज को बैंक द्वारा जारी किए गए नंबर 567676 पर सेंड करना है।
Step 3 – दोस्तों मैसेज में कैपिटल लेटर में PIN टाइप करने के बाद आपको XXX के स्थान पर अपने डेबिट कार्ड के लास्ट के 4 अंक टाइप करने है, इसके अलावा दोस्तो ZZZ के स्थान पर आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 डिजिट दर्ज करने हैं।
Step 4 – इसके बाद इस मैसेज को बैंक द्वारा बताए दिए गए नंबर 567676 पर सेंड कर देना है, इसके बाद दोस्तों आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा जो अगले 24 घंटे के लिए मान्य रहेगा।
Step 5 – उसके बाद दोस्तों आपको 24 घंटे के अंदर अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर पिन चेंज के ऑप्शन में जाकर अपना न्यू पिन जनरेट कर सकते हैं।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि s.m.s. के जरिए एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाते हैं, एक बात का हमेशा ध्यान रखे, की अपना एटीएम पिन किसी के साथ साझा ना करें, दोस्तों हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए 3 तरीके बताए हैं,
उनके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं। दोस्तो आसा करते है, की आपको SBI ATM Pin Generate kaise Kare से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
दोस्तो SBI ATM Pin Generate kaise Kare से संबंधित सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे –
एटीएम पिन कितने अंक का होता है?
किसी भी बैंक का एटीएम पिन सिर्फ 4 अंको का होता है, 4 अंको से ज्यादा का एटीएम पिन नही होता है।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाए?
दोस्तो मोबाइल से आप दो तरह से अपना एसबीआई एटीएम पिन बना सकते है, नेट बैंकिंग और एसएमएस के द्वारा इन दोनो तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है।
मैं अपना एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं?
हां, आप अपना SBI एटीएम पिन जनरेट कर सकते है, आप एसएमएस भेजकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते है, इसके लिए आपको <एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक><खाता संख्या के अंतिम 4 अंक> को 567676 पर भेजकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। आप पिन बदलने के लिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जा सकते हैं।
क्या एटीएम कार्ड बिना पिन के इस्तेमाल किया जा सकता है?
एटीएम कार्ड का इस्तेमाल बिना पिन के नही किया जा सकता है, एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है, और एटीएम पिन आपको पता होने चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
SBI एटीएम पिन जनरेशन SMS से कैसे करें?
आप एसएमएस भेजकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते है, इसके लिए आपको <एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक><खाता संख्या के अंतिम 4 अंक> को 567676 पर भेजना होगा, जिसके बाद अपना एटीएम पिन जनरेट हो जायेगा।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI
मोबाइल से आप दो तरह से अपना एसबीआई बैंक का एटीएम पिन बना सकते है, नेट बैंकिंग के द्वारा और एसएमएस के द्वारा इन दोनो तरीके से एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है।
निष्कर्ष :
दोस्तो आशा करते हैं कि आपको एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं (SBI Atm Pin kaise Banaye) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा इस लेख में हमारे द्वारा SBI ATM Pin Generate Kaise kare से संबंधित और भी जानकारी दी गई है,
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए INFOS HINDI के साथ जुड़े रहे।