TDS Full Form in hindi, TDS ka Full form, Full Form Of TDS in Hindi, TDS Kya Hota hai, What is TDS in hindi, टीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है

TDS Full Form in hindi – टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

TDS Full Form in hindi, टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है, Full Form Of TDS in Hindi, TDS Kya Hota hai, 

दोस्तो InfosHindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर आर्टिकल लेकर आये है, जिसमे हम टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है (TDS Full Form in hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे कि टीडीएस क्या है, टीडीएस कैसे कटता है और टीडीएस क्यों कटता है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है। 

दोस्तो टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा है, ऐसे में टीडीएस के बारे में हमारे लिए जानना बहुत जरूरी है, यदि आप इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में हो, या फिर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में जॉब करना चाहते हो,

TDS Full Form in hindi, TDS ka Full form, Full Form Of TDS in Hindi, TDS Kya Hota hai, What is TDS in hindi, टीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है

तो ऐसे में पहले आपको टीडीएस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, आज के समय मे बहुत सी एग्जाम में टीडीएस से संबंधित सवाल आते रहते है, ऐसे में जनरल नॉलेज के हिसाब से भी हमें टीडीएस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, 

आज के इस लेख में हम आपको टीडीएस का फुल फॉर्म ओर टीडीएस क्या है, से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है, आइये अब पहले जानते है, की टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है।

टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है? (TDS Full Form in hindi)

दोस्तो टीडीएस का फुल फॉर्म Tax Deducted at Source होता है, जिसको हिंदी भाषा मे स्त्रोत पर टैक्स कटौती कहते है, जब कोई भी व्यक्ति तय सीमा से ऊपर का Payment करते है।

तो Tex Department के द्वारा निर्धारित दरों पर किये जाने वाले पेमेंट में से TDS काट कर पेमेंट किया जाता है, आम तौर पर देखा जाए तो टीडीएस को सैलरी से जोड़कर देखा जाता है, 

क्योकि जिन लोगो को अच्छी सैलरी मिलती है, उनका ही TDS काटा जाता है, लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है, की कभी – कभी टेक्स सैलरी के बिना भी काटा जाता है, ओर काटे हुए टीडीएस को आप वापस भी ले सकते है।

इसके अलावा आप चाहे तो TDS कटौती को आप कम भी कर सकते हैं, आइये दोस्तो टीडीएस क्या है के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

TDS kya hota hai ? (What Is TDS in Hindi) 

दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की टीडीएस इनकम टैक्स का हिस्सा है, यह इनकम टेक्स को मापने का एक तरीका है,इनकम टैक्स से TDS ज्यादा होने पर रिफंड क्लेम किया जाता है।

और कम होने पर Advance Tex या Self Assment Tex जमा करना होता है, दोस्तो दरसल टीडीएस Pay as and When You Earn अर्थात कमाते जाओ और भुगतान करते जाओ के सिद्धांत पर काम करता है।

इस तरीके से सरकार को टैक्स मिलता है, यह जो पैसा सरकार को जाता है, इसका उपयोग सरकार देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में करती है, दोस्तो टीडीएस सैलरी, किसी निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन आदि पर कटता है।

टीडीएस हर आय और हर लेन-देन पर लागू नहीं होता है, उदाहरण के लिए आप एक भारतीय है, ओर आपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है, अब आपको जो म्यूच्यूअल फण्ड से प्रॉफिट प्राप्त होगा, 

उसके लिए आपको टीडीएस देने की बिल्कुल जरूरत नही है, लेकिन अगर आप भारतीय नही है, तो इस कंडिकेशन मे आपकी आय पर कुछ % का टीडीएस कटेगा, दोस्तो टीडीएस अर्थात टेक्स का सभी पैसा सरकार खाते में जाता है, टीडीएस काटने वाले को डिडेक्टर कहा जाता है।

वहीं जिसे Tex काट के Payment मिलता है उसे डिडक्टी कहते हैं। दोस्तो फार्म 26AS एक टैक्स स्टेटमेंट है, जिसमे क्लियर दिखाया जाता है, की काटा गया टेक्स कितना है, व्यक्ति का नाम क्या है,ओर उस व्यक्ति का पैन नंबर क्या है।

दोस्तो हर डिडेक्टर को सर्टिफिकेट जारी करके यह बताना जरूरी है, की उसने कितने टीडीएस काटा है, ओर सरकार के खाते में जमा किया है, दोस्तो अब आप समझ गए होंगे, की TDS Kya hai, आइये अब जानते हैं, की टीडीएस कहा कहा कटता है।

टीडीएस कहा कहा कटता है ?

दोस्तो टीडीएस सिर्फ सैलरी पर ही नही कटता है, बल्कि सैलरी के अलावा भी कई सारे स्त्रोत पर टीडीएस काटा जाता है, जोकि निम्नलिखित है-

Salaries :

दोस्तो आप सभी को हम पहले ही बता चुके है, की सबसे ज्यादा टीडीएस सैलरी के ऊपर कटता है, यदि आप किसी संस्थान या कंपनी में कर्मचारी है, ओर आपकी सैलरी सालाना 2.5 लाख से ऊपर है, तो ऐसे में आपका टीडीएस जरूर कटता है।

Interest Payment :

दोस्तो यदि आपने बैंक में पैसे जमा किये है, ओर आपको 10 हजार से अधिक का इंटरेस्ट मिलता है, तो ऐसे में बैंक आपका TDS काटता है।

Commission Payment :

दोस्तो अगर आप किसी बड़ी कंपनी या संस्थान में कार्य करते है, ओर आप एक प्रॉपर्टी डीलर है, ओर आपको बड़ी मात्रा में कमीशन मिलता है, तो ऐसे में बैंक आपका टीडीएस काटता है।

Rent Payment : 

यदि आप एक बड़े मकान मालिक है, ओर आपने अपने पूरे घर को रेंट पर दिया है, ओर आपको एक महीने में 50 हजार से अधिक का रेंट मिलता है, तो ऐसे में किराएदार को टीडीएस काटना होता है।

दोस्तो इन प्रमुख स्रोतों पर टीडीएस कटौती होती है, अब आप समझ गए होंगे, की टीडीएस कहा-कहा कटता है, आइये अब जानते है, की टीडीएस कैसे कटता है।

टीडीएस कैसे कटता है ?

दोस्तो कोई भी संस्थान जोकि टीडीएस के दायरे में आता है, ओर जो भुगतान कर रहा है, वह एक निश्चित रकम टीडीएस के रूप में काटता है, ओर टीडीएस के रूप में जो रकम प्राप्त होती है, उसे वह संस्थान सरकार खाते में डालता है, दोस्तो अगर आपसे टेक्स लिया जाता है।

तो ऐसे में आपको टीडीएस कटने का सर्टिफिकेट जरूर लेना चाहिए, ताकि आप चुकाए गए टेक्स का टीडीएस क्लेम कर पाए, हालांकि आपको उसी फाइनेंसियल ईयर में क्लेम करना होगा, आइये अब जानते है, की टीडीएस क्यों कटता है।

टीडीएस क्यों कटता है ? 

दोस्तो अब तक आपने जाना कि टीडीएस क्या होता है और टीडीएस कैसे कटता है और कहा कहा कटता है, अब हम जानने वाले है, की टीडीएस क्यों कटता है, दोस्तो टीडीएस देश चलाने एवं देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए काटा जाता है।

हमारे देश मे करोड़ो लोग अमीर जिनके पास बहुत सारा पैसा है, ऐसे में सरकार उनकी आय पर टीडीएस काटकर उस पैसे से देश की अर्थव्यवस्था सुधारती है, एवं देश मे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रहने, खाने और पीने की सुविधाएं देती है।

आज के समय में हमारे देश मे जितनी भी सुविधाएं सरकार की तरफ से मिल रही है, उसके लिए भारी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति सरकार टेक्स के रूप में करती है।

वो चाहे जीएसटी टेक्स हो या इनकम टैक्स हो, अब आप समझ गए होंगे, की टीडीएस क्यों कटता है, आइये अब जानते है, की कितनी सैलरी पर टीडीएस कटता है।

कितनी सैलरी पर टीडीएस कटता है ?

अगर आपके मन मे अभी भी कन्फ्यूजन है, और आपको समझ नही आ रहा है, की कितनी सैलरी पर टीडीएस कटता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की भारत सरकार के मुताबिक, अगर किसी की सैलरी 5 लाख रुपए या उससे अधिक है, तो उसका टीडीएस कटेगा, 
 
टीडीएस उन्ही लोगो का कटता है, जिनकी सैलरी 5 लाख से ऊपर तो है और सरकार की नजर में भी है, लेकिन जिनकी सैलरी 5 लाख से ऊपर है परंतु सरकार की नजर में है, तो टीडीएस नही कटता है।
 

टीडीएस किसके द्वारा, कितना ओर कब काटा जाता है ?

दोस्तो आयकर अधिनियम के अनुसार भुगतान करने वाले व्यक्ति को भुगतान करने के समय पर TDS काटा जाता है। दोस्तो यदि कोई व्यक्ति जिसे पुस्तकों का ऑडिट करवाने की जरूरत नहीं होती है उनका TDS नहीं काटा जाता है.

हालांकि यदि व्यक्ति किराए के रूप में किसी को 50 हजार से अधिक का पेमेंट करता है तो उसे 5% TDS की कटौती करना आवश्यक है, इसके साथ ही जो व्यक्ति TAN के लिए आवेदन नहीं करते हैं, ऐसे में उस पर 5% की एक्स्ट्रा कटौती की जाती है। 

दोस्तो आपको भुगतान करने वाला आपकी Income पर 10% TDS काटता है, और यदि आपके Pancard की जानकारी नहीं होने पर 20% TDS काटता है। TDS की दरों का निर्धारण अधिकांश आयकर अधिनियम में निर्धारित होती है और TDS का भुगतान इन्हीं दरों के आधार पर होता है। 

ऑनलाइन टीडीएस कैसे जमा करें ?

दोस्तो अब तक आप टीडीएस से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर चुके है, अब बात आती है, की ऑनलाइन टीडीएस कैसे जमा करें, दोस्तो ऑनलाइन टीडीएस जमा करने के लिए आपके पास टेक्स कटौती खाता संख्या TAN का होना आवश्यक है, तभी आप ऑनलाइन टीडीएस जमा कर सकते है, 

  • दोस्तो सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है।
  • आयकर विभाग की इस वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना TAN नंबर, यूजर आईडी ओर पासवर्ड डालना है।
  • आयकर विभाग की इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अब आपको Upload TDS पर जाना है।
  • जहाँ पर अब आपको सही जानकारी भरनी है, ओर मान्य पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद अब आपको टीडीएस कथन ओर डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करना है।
  • दोस्तो अब एक बार जब आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देंगे तो आपके स्क्रीन लेनदेन आईडी पर एक संदेश दिखाई देगा जो आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।

दोस्तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन टीडीएस जमा कर सकते है, यह टीडीएस जमा करने का एक बहुत ही आसान तरीका है, दोस्तो अब आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन टीडीएस कैसे जमा करते है, दोस्तो आसा करते है, की टीडीएस का फुल फॉर्म (TDS full form in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

TDS Full form In Hindi से संबंधित FAQ

दोस्तो टीडीएस क्या होता है से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे- 

TDS कितना प्रतिशत कटता है?

images 5

दोस्तो TDS अलग-अलग सैलरी ओर स्त्रोत पर अलग-अलग प्रकार से कटता है, हम आपको TDS Chart शेयर कर रहे है, जिसमे आप देख सकते है,

Tds full form in marathi

दोस्तो मराठी में TDS का फुल फॉर्म स्रोतावर कर कपात होता है।

TDS full Form in banking

दोस्तो बैंकिंग सेक्टर में TDS का फुल फॉर्म Tax Deducted at Source होता है।

TDS का क्या अर्थ है?

दोस्तो TDS का अर्थ हिंदी भाषा मे Tax Deducted at Source होता है।

टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तो टीडीएस फुल फॉर्म Tax Deducted at Source होता है, जिसको हिंदी में स्त्रोत पर टैक्स कटौती कहा जाता है।

Custom duty tax क्या होता है?

Custom duty tax को सीमा शुल्क कहा जाता है जो सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्री सीमाओं पर लगाया जाता है, जब एक देश से दूसरे के बीच व्यापार होते है, तो आयात निर्यात पर लगने वाले शुल्क को ही अंतराष्ट्रीय सीमा शुल्क कहा जाता है।

सैलरी पर कितना टीडीएस काटा जाता है?

2022 – 23 के नियमानुसार 5 लाख से कम सैलरी पैकेज पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाता है, लेकिन 5 लाख से 7.5 लाख पर 10% टीडीएस काटा जाता है, लेकिन टीडीएस काटने से पहले कई नियम से होकर सरकार गुजरती है।

निष्कर्ष: टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है 

दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको टीडीएस का फुल फॉर्म क्या है (TDS Full Form in hindi) से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने टीडीएस क्या है के बारे में भी जानकारी साझा की है,

अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप बेझिझक सवाल कर सकते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!