Tea Shop business plan in hindi

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें ? (6 आसान स्टेप में चाय का बिजनेस शुरू करें)

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, Tea Shop business plan in hindi, चाय की दुकान का बिजनेस कैसे करें, chai ka business kaise kare, tea business ideas in hindi, चाय का धंधा कैसे शुरू करें, chai ki dukan kaise khole, tea business plan in hindi

दोस्तो आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, जहां पर आज हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें (Tea Shop business plan in hindi) से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है।

इसके साथ जानेंगे की चाय की दुकान का बिजनेस के लिए आवश्यकताएँ, चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होता है, चाय बेचकर कितना कमा सकते हैं और चाय की दुकान का बिजनेस कैसे करें से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।

दोस्तो वर्तमान समय में अगर आप नौकरी को छोड़कर कोई अच्छा बिजनेस करने की सोच रहे है, तो चाय का बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि चाय की दुकान पर प्रत्येक दिन नियिमत रूप से कस्टमर आते है।

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, Tea Shop business plan in hindi, चाय की दुकान का बिजनेस कैसे करें, chai ka business kaise kare, tea business ideas in hindi, चाय का धंधा कैसे शुरू करें, chai ki dukan kaise khole, tea business plan in hindi,

ऐसे में कोई भी व्यक्ति चाय का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकता है क्योंकि चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है, कोई भी व्यक्ति कम लागत में अच्छा बिजनेस शुरू कर सकता है, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है।

Table of Contents

आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें जानकारी

बिजनेस नामटी शॉप बिजनेस
बिजनेस इन्वेस्टमेंट20 से 30 हजार
 आवश्यकताएंचाय बर्तन, बैठने के लिए स्थान, कुर्सी, चाय सामग्री, 
स्थानस्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, बाजार, रेलवे/बस स्टेशन आदि के सामने
बिजनेस लाभ 30 से 40 हजार महीना

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें ? (Tea Shop business plan in hindi)

दोस्तो चाय का बिजनेस शुरू करना काफी ज्यादा आसान है कोई भी व्यक्ति चाय का बिजनेस अपने आसपास के क्षेत्र में शुरू कर सकता है, लेकिन चाय का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले बहुत सी बातों को ध्यान में रखकर चलना पड़ता है, जोकि निम्नलिखित हैं –

1) मार्केट रिसर्च करें 

दोस्तो चाय का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना होगा, अर्थात आपको मार्केट में जाकर यह देखना होगा की कहां पर पब्लिक ज्यादा है और किस एरिया में आपको चाय की दुकान खोलनी चाहिए, ताकि आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो, 

चाय यह बिजनेस को शुरू करने के पहले इसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, जैसे एक चाय में खर्च कितना है और उसकी कीमत कितनी ताकि प्रॉफिट का अंदाजा लगाया जा सके, ऐसे में मार्केट रिसर्च सबसे ज्यादा जरूरी है।

2) टी शॉप के लिए स्थान का चयन 

दोस्तो मार्केट रिसर्च करने के बाद अब आपको टी शॉप के लिए स्थान का चयन करना होगा, हमेशा उसी स्थान का चयन करें, जहां पर अधिक से अधिक पब्लिक हो जैसे, बाजार, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, रेलवे जंक्शन, बस स्टेशन, हॉस्पिटल आदि के सामने आप अपनी जान की शॉप खोल सकते है।

दोस्तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें आप जहां पर भी टी शॉप खोल रहे हैं, वहां पर बैठने की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि ग्राहकों को बैठने उठने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, ऐसे में आप चाहे तो एक कमरा किराए पर ले सकते है या फिर कुछ कुर्सी और स्टूल लगाकर ठेला भी लगा सकते है।

3) चाय की दूकान के लिए बेहतर बिजनेस प्लान बनाए

दोस्तो मार्केट रिसर्च स्थान का चयन करने के बाद अब आपको चाय की दुकान के लिए खर्च संबंधी विश्लेषण करना है, आमतौर पर चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ ज्यादा सामानों की जरूरत नही होती है, और ना ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है।

दोस्तो चाय की दुकान के लिए अगर खर्च देखा जाए तो एक गैस सिलेंडर, स्टेन, टपेला, चम्मच और कुछ डिस्कोजल की आवश्यकता पड़ती है, इसके अलावा आपको चाय बनाना नही आता है, तो आप किसी को सैलरी बेस पर रख सकते है।

दोस्तो अगर आप चाहे तो चाय के अलावा समोसा, कचोरी और किराना स्टोर का सामान भी अपनी दुकान में ऐड कर सकते है, एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आप की चाय की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, तभी लोग आपकी शॉप पर आएंगे, चाय के साथ आप कॉफी भी बना सकते है।

1 कप चाय की कीमत आप कप के आकार के अनुसार रख सकते है, आमतौर पर एक चाय की कीमत 5 रुपए से लेकर 10 रुपए होती है, आपको हमेशा एक चाय की वैल्यू 10 रुपए रखनी है, ताकि आप एक चाय में हमेशा 2 चाय बेच सके, आप चाहे तो चाय की विभिन्न प्रकार की क्वालिटी बेच सकते है।

4) चाय की दुकान के लिए पैसो का प्रबंध करें 

दोस्तो चाय की दुकान के लिए सब कुछ प्लान करने के बाद अब आपको दुकान के लिए पैसो का प्रबंध करना है, अगर देखा जाए तो एक कंपलेट चाय की दुकान शुरू करने के लिए मिनिमम 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का इन्वेस्टमेंट लगता है, जिसके बाद आप एक अच्छी वीआईपी चाय की दुकान शुरू कर सकते है।

5) टी शॉप के लिए जरूरी सामान खरीदें

दोस्तो पैसों का प्रबंध करने के बाद अब आपको टी शॉप के लिए जरूरी सामान खरीदना है, जैसे –

  • गैस सिलेंडर/चुला
  • चाय बनाने के लिए बर्तन 
  • गैस चूला रखने के लिए स्टेन
  • चाय बनाने के लिए आवश्यक सामग्री 
  • चाय बेचने के लिए डिस्कोजल 
  • बैठने के लिए स्टूल या कुर्सी 
  • कमरा किराए पर ले या ठेला 

6) चाय का बिजनेस शुरू करें 

दोस्तो चाय की दुकान के लिए स्थान और सामान खरीदने के बाद अब आप चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, शुरुआती समय में चाय का बिजनेस शुरू करते समय आपको हमेशा एक बात का ध्यान जरूर देना है कि आपके द्वारा बनाई गई चाय की क्वालिटी अच्छे होने चाहिए।

 ताकि ग्राहकों को आपके यहां की चाय पसंद आए और ग्राहक बार-बार आपके यहां पर चाय पीने आए, अगर आप प्रॉपर तरीके से कार्य करते हैं तो बहुत ही जल्द आप अपने बिजनेस को काफी ऊपर तक ले जा सकते हैं वह इस चाय के बिजनेस के माध्यम से प्रतिदिन के 1000 से 1500 आसानी से कमा सकते हैं।

और इस प्रकार से आप चाय का बिजनेस करके काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं चाय का बिजनेस शुरू करते समय आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना पड़ता है जिसके बारे में आगे हम चर्चा करने वाले आइए आप जानते हैं कि चाय की दुकान का बिजनेस के लिए आवश्यकताएँ क्या है।

यह भी पढ़े:- 

चाय की दुकान का बिजनेस के लिए आवश्यकताएँ

दोस्तो चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकताएँ पड़ सकती है –

  1. 20 से 30 हजार इन्वेस्टमेंट
  2. चाय के लिए अच्छा स्थान
  3. गैस सिलेंडर/चुला
  4. चाय बनाने के लिए बर्तन 
  5. चाय बनाने के लिए आवश्यक सामग्री 
  6. चाय बेचने के लिए डिस्कोजल 
  7. बैठने के लिए स्टूल या कुर्सी  

चाय का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होता है ?

दोस्तो चाय का बिजनेस शुरू करने में बहुत ही कम खर्च आता है, कोई भी व्यक्ति बहुत ही कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकता है, अगर कोई चाय को दुकान को बहुत ही सिंपल रखना चाहता है, तो वह सिर्फ 10 से 15 हजार रुपए में चाय का बिजनेस शुरू कर सकता है।

इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर चाय के साथ कुछ चीजों को एड करना चाहता है, या फिर अपनी चाय की दुकान में थोड़े फीचर्स एड करना चाहता है, तो वह 30 से 50 हजार रुपए के निवेश में एक अच्छी वीआईपी चाय की दुकान खोल सकता है।

टी शॉप का बिजनेस कहाँ खोले ?

दोस्तो अगर किसी बिजनेस में कामयाब होना है, तो उसके लिए पहले प्लानिंग अच्छी बनानी पड़ती है, उसी प्रकार चाय के बिजनेस में कामयाब होने के लिए सही जगह का चुनाव करना आवश्यक है, अगर देखा जाए तो चाय का बिजनेस निम्निलिखित जगह पर शुरू किया जा सकता है –

  • चौराहा/मार्केट 
  • स्कूल/कॉलेज
  • हॉस्पिटल 
  • अदालत/सरकारी कार्यालय 
  • रेलवे/बस स्टेशन 
  • सिनेमा के पास 
  • ऑफिस/कंपनी

चाय बेचकर कितना कमा सकते हैं ?

दोस्तो चाय का बिजनेस करने से पहले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि चाय बेचकर कितना पैसा कमाया जा सकता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि चाय बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, चाय की दुकान मैं अनलिमिटेड प्रॉफिट है जितनी अधिक आपके चाय बिकेगी, उतना ही अधिक आपको प्रॉफिट मिलने वाला है, 
 
अगर चाय की दुकान के लिए एक अनुमानित प्रॉफिट देखा जाए तो आप लगभग चाय की दुकान से प्रतिदिन 1000 से लेकर 1500 रुपए आसानी से कमा सकते है, शुरुआती समय में आपकी कमाई थोड़ी कम हो सकती लेकिन धीरे धीरे आपके संबंध को देखकर लोग आपकी दुकान पर आने लगेंगे, 
 
और आपका प्रॉफिट बढ़ता चला जाएगा, आप में से बहुत से लोग एमबीए चायवाला के बारे में जरूर जानते होंगे, जिन्होंने एक छोटी से चाय की दुकान से एक बड़ी कंपनी बना दी, आज के समय में हर शहरों में उनके चाय के आउटलेट है, और वह अच्छी खासी कमाई कर रहे।
 

चाय की दुकान के लिए टिप्स 

दोस्तो चाय के बिजनेस में जल्दी कामयाब होने के लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित टिप्स को फॉलो कर सकते हैं –
  • हमेशा स्वादिष्ट चाय बनाएं और चाय की क्वालिटी उच्चतम रखे, ताकि आपके ग्राहकों को आपके द्वारा बनाई गई चाय पसंद आए।
  • आपके टी शॉप में साफ सफाई का हमेशा ध्यान रखे, और ग्राहकों को भी स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए बोले।
  • चाय की कीमत हमेशा एक जैसी रखे, और मार्केट में कंपटीशन के अनुसार एक चाय की कीमत रखे।
  • अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखे, और हमेशा कोशिश करें की ग्राहक आपकी दुकान पर ही चाय पीने आए।
  • समय समय पर ग्राहकों को कुछ लाभ और ऑफर के तहत चाय पिलाए, ताकि ग्राहक बार बार आपकी ही दुकान पर आए।
  • टी स्टॉल पर बैठने की उत्तम व्यवस्था होनी, ताकि ग्राहकों को बैठने उठने में परेशानी ना हो।
दोस्तो अगर आप चाय की दुकान खोलने के बाद इन बातों का ध्यान रखते है, तो यकीन मानिए आप बहुत ही जल्द अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते है, आसा करते है की चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें (Tea Shop business plan in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

चाय की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

दोस्तो कम से कम 10 हजार से लेकर 20 हजार के निवेश में कोई भी व्यक्ति चाय की दुकान खोल सकता है।

चाय बेचकर कितना कमा सकते हैं?

दोस्तो चाय का बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, कोई भी व्यक्ति चाय का बिजनेस करके 40 से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकता है।

चाय की दुकान का क्या नाम रखना चाहिए?

दोस्तो चाय की दुकान का नाम आप इस प्रकार से रख सकते है, चाय अड्डा, मिंट टी, चाय स्टेशन, टी टाइम, रामा टी, जॉय टी, आयुर्वेदा टी, टी कॉर्नर, टी स्टोर, चाचा की चाय, चाय चस्का, चटक चाय, चाय कोना, मिस्टर चाय, उमंग चाय

क्या मैं अपनी चाय खुद बनाकर बेच सकता हूं?

जी हां दोस्तो अगर आपको चाय बनाना पसंद है, और आप अच्छे तरह से चाय बना सकते है, तो आपको जरूर खुद चाय बनाकर बेचनी चाहिए।

निष्कर्ष: चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें

दोस्तो आसा करते है की आपको चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें (Tea Shop business plan in hindi) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा चाय की दुकान का बिजनेस कैसे करें और Tea Business Plan In Hindi

से जुड़ी हुई तमाम जानकारी दी गई है अगर यह आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें और अगर आपके पास इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!