Telegram App Kya hai, What is Telegram App in hindi, Telegram Account kaise banaye, टेलीग्राम क्या है, टेलीग्राम ग्रुप क्या है, Telegram Kya hai
दोस्तो इस लेख में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Telegram App Kya hai (What is Telegram App in hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे की टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं, टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ओर टेलीग्राम के संस्थापक कौन है, से जुड़े हुए सभी सवालो के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो वर्तमान समय मे Internet का उपयोग हर जगह हर फील्ड में हो रहा है, क्योकि internet के द्वारा ही हम सोशल मीडिया इस्तेमाल कर पाते है, आजकल Social Media का उपयोग सभी लोग करते है।
क्योकि social media माध्यम से हमे दुनियाभर की सारी जानकारी मिल जाती है, न्यूज़ से लेकर तो तमाम देश और दुनिया की छोटी से लेकर बड़ी सभी जानकारी हमें सोशल मीडिया के द्वारा ही प्राप्त होती है।
आपमे से कई लोग Social Media प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram ओर Whatsapp का इस्तेमाल करते ही होंगे, यह सभी Social Media पॉपुलर एप्प्स है, जिन्हें करोड़ो लोग यूज़ करते है।
लेकिन इन सभी के अलावा भी एक एप्प्स ऐसा है जिसमे कई सारे फ़ीचर्स है, लेकिन जिसका उपयोग बहुत ही कम लोग करते है, वह Telegram App दोस्तो टेलीग्राम एक सोशल मीडिया एप्प्स है। जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप्प की तरह मैसेज, वीडियो, ओडियो, भेज सकते है, ओर प्राप्त भी कर सकते है, इसके अलावा भी इसमें कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, आइए दोस्तो अब बिना किसी देरी के जानते है, की टेलीग्राम क्या है।
टेलीग्राम क्या है – Telegram App kya Hai
टेलीग्राम एक क्लाउड आधारित Messaging ऐप है, जिसका उपयोग आप व्हाट्सएप्प की तरह कर सकते है, टेलीग्राम का उपयोग मैसेज, वीडियो, ओडियो भेजने के लिए किया जाता है, टेलीग्राम एक क्लाउड आधारित एप है।
अर्थात इस एप का डेटा आपके डिवाइस की जगह Telegram के किसी सर्वर पर स्टोर होता है, दोस्तो टेलीग्राम को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, गूगल प्लेस्टोर पर इसके 1 बिलियन से ऊपर डाउनलोड है।
ओर लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.3 रिव्यु रेटिंग दी गई है, इस मेस्सगिंग ऐप में दूसरे ऐप के मुकाबले कई सारे फ़ीचर्स एडवांस दिए गए है, बस यही कारण है, की लोग व्हाट्सएप्प को छोड़कर टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर रहे है।
टेलीग्राम ऐप में व्हाट्सएप्प की तरह टेलीग्राम ग्रुप बना सकते है, यदि आप एक बिज़नेस मैन है, या फिर आप एक यूट्यूबर या ब्लॉगर है, तो टेलीग्राम ग्रुप communities बिल्ड करने के लिए के एक बेहतरीन ऐप है,
जहाँ आप एक साथ 2 लाख मेंबर्स को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ सकते हैं. ओर अपने बिज़नेस को टेलीग्राम ग्रुप की सहायता से ग्रो कर सकते है, टेलीग्राम ऐप में टेलीग्राम ग्रुप के अलावा, टेलीग्राम चैनल, सीक्रेट चैट,
स्लो मोड, एडिट सेंड मेसेज, टेलीग्राम स्टिकर्स, ओर कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स टेलीग्राम ऐप में देखने को मिल जाते हैं, अब तक आपने जाना की टेलीग्राम क्या है, आइये अब जानते है की टेलीग्राम की शुरुआत कब हुई थी।
टेलीग्राम की शुरुआत कब हुई ?
टेलीग्राम के बारे में सबसे पहले यह जानते है कि टेलीग्राम के संस्थापक कौन है, दोस्तो टेलीग्राम के संस्थापक दो भाई निकोलाई ओर पावेल दुओरोव इसके संस्थापक थे, इन्होंने अगस्त 2013 में टेलीग्राम को IOS के लिए लांच किया।
ओर अक्टूबर 2013 को यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन मैं लांच हो गया। तबसे लेकर आजतक टेलीग्राम में नए – नए फीचर्स आये हैं। दोस्तों बहुत से लोग टेलीग्राम के बारे में यह जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम कोनसे देश का ऐप हैं, तो दोस्तो में आपको बात दूं कि टेलीग्राम कोई इंडियन ऐप नही है।
इसको बनाया तो रूस में था लेकिन कुछ कारण वश इसे, जर्मनी और लंदन में ले जाना पड़ा, फिलहाल इसका मुख्यालय दुबई में स्थित है। दोस्तो टेलीग्राम के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, आइये अब जानते है, की टेलीग्राम का इतिहास क्या है।
टेलीग्राम का इतिहास (History of Telegram in Hindi)
दोस्तो टेलीग्राम के इतिहास की बात करें तो टेलीग्राम का अविष्कार सबसे पहले दो भाइयों Nikolai और Pavel ने मिलकर 2013 में किया था, टेलीग्राम के अविष्कार के पीछे का कारण लोगों को आपस में सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से जोड़ा जा सके।
दोस्तो टेलीग्राम के अविष्कार के बाद पहली बार इसे IOS पर 14 August 2013 में लॉन्च किया गया, वहीं Android Phone पर 20 October 2013 को इसे लॉन्च किया गया, वर्तमान समय में टेलीग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेंजर ऐप है, इसके गूगल प्लेस्टोर पर 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।
Telegram App किस देश का है?
दोस्तो बहुत से लोगो के मन में हमेशा यह सवाल जरूर रहता है की Telegram App किस देश का है, हम आपको बताना चाहेंगे की आज से कुछ साल पहले एक प्रोपोजेंडा चलाया गया था की व्हाट्सएप एक विदेशी ऐप और जबकि टेलीग्राम एक भारतीय ऐप है,
ऐसे में सभी को व्हाट्सएप ऐप को डिलीट कर देना चाहिए, और इसकी जगह पर टेलीग्राम मैसेंजर ऐप डाउनलोड करना चाहिए जोकि एक भारतीय ऐप है, दरसल यह झूठा प्रोपोजेंडा चलाया गया था व्हाट्सएप ऐप को बर्बाद करने के लिए, जिसके बाद कुछ समय में टेलीग्राम की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा बढ़ गई थी,
लेकिन अब हम आपको बता दे की टेलीग्राम एक Russian App है, लेकिन Telegram की टीम (Office) अभी दुबई में स्थित हैं, टेलीग्राम जोकि नॉन प्रॉफिट कंपनी है, जिसे जर्मनी ने रहकर बनाया गया था, ऐसे में यह एक German Company भी है।
Telegram ka Use kaise kare ?
दोस्तो टेलीग्राम का यूज़ करना बहुत ही आसान है, क्योकि टेलीग्राम ऐप में एक सिंपल इंटरफेस देखने को मिलता है, जिससे इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है, आप निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते है-
- दोस्तो टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको टेलीग्राम ऐप को गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना होगा।
- टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल करने के बाद अब आपको टेलीग्राम ऐप में अपना एकाउंट बनाना है।
- एकाउंट बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, जिसके माध्यम से आप टेलीग्राम एकाउंट बना सकते है।
- टेलीग्राम एकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने टेलीग्राम का होम पेज दिखाई देगा, जहाँ पर चैट्स दिखाई देगी।
- टेलीग्राम के होम पेज के राइट साइड में ऊपर की ओर थ्री लाइन दिखाई देगी, जहां पर New Group, Contact, Location ओर Telegram Share बटन दिखाई देगा।
- आपको राइट साइड में ही ऊपर की ओर प्रोफाइल का भी ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ से आप अपना नाम बदल सकते है, प्रोफाइल चेंज कर सकते है।
- दोस्तो टेलीग्राम के होम पेज पर एक पैन के आधार का लोगो दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने New Group, New Secret Chats ओर New Channel के रूप में ऑप्शन दिखाई देते है।
- New Group पर क्लिक करके आप एक नया ग्रुप बना सकते है, New Channel पर क्लिक करके चैनल बना सकते है, ओर New Secret Chats पर क्लिक करके सीक्रेट चैट्स का लाभ उठा सकते है।
दोस्तो इस तरह से आप टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, वैसे देखा जाए तो टेलीग्राम का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान है, आइये अब जानते है, की टेलीग्राम ऐप की विशेषताएं क्या है।
टेलीग्राम ऐप की विशेषताएं
दोस्तो टेलीग्राम में कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इस प्रकार है-
New Group Features :
दोस्तो Telegram में आपको New Group का एक फ़ीचर्स मिल जाता है, जिसके द्वारा आप आपका ग्रुप बनाकर उसमें अपनी जानकारी शेयर कर सकते हो, इस फ़ीचर्स के द्वारा आप अपना यूट्यूब प्रोमोशन कर सकते हो।
New Channel Option :
दोस्तो Telegram में आपको एक ओर New Channel का फ़ीचर्स मिल जाता है, जो कि काफी कमाल का फ़ीचर्स है, इसमे भी आप Message, Video, Photo को एक से दूसरे के पास साझा कर सकते है।
Secret Chates Features :
टेलीग्राम एप्प्स में आपको Secret Chates का बहुत ही कमाल का फ़ीचर्स मिल जाता है, जिसके द्वारा आप किसी से भी अपनी प्राइवेट चैट कर सकते है।
Multi Number Account:
दोस्तो व्हाट्सएप्प में आप एक नम्बर से एक एकाउंट बना सकते हो, लेकिन टेलीग्राम में आप एक समय पर दो या दो से ज्यादा मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाकर यूज़ कर सकते है।
Message Saved Option:
आप टेलीग्राम में अपने जरूरी मैसेज को टेलीग्राम क्लाउड में सेव कर सकते है। यह मैसेज आपके क्लाउड पर हमेसा के लिए सेव हो जाते है।
दोस्तो यह टेलीग्राम ऐप के फीचर्स थे जो हमने आपको बताये अब बात करते है, कि टेलीग्राम एकाउंट कैसे बनाते है।
टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तो टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित Step फॉलो करने होंगे –
- Step- 1: Telegram Account Create करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Telegram App को इनस्टॉल करना है।
- Step- 2: Telegram Install करने के बाद आपको आपको Telegram ओपन करना है।
- Step- 3: अब आपके पास एक पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अपने Mobile डालने होंगे।
- दोस्तो यहाँ आपको अपने नंबर डालकर अपने नंबर वेरीफाई करना होंगे।
- Step- 4: अब आपके पास एक ओर पेज ओपन होगा।
- अब आपको अपना First Name ओर Last Name डालना होगा, उसके साथ आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी डाल सकते है।
दोस्तो इस प्रकार आप अपना Telegram Account बना सकते है, आइये अब जानते है, की Telegram Group क्या है।
टेलीग्राम ग्रुप क्या है ?
दोस्तो फेसबुक ग्रुप ओर व्हाट्सएप्प ग्रुप की तरह टेलीग्राम ऐप में भी टेलीग्राम ग्रुप का एक ऑप्शन मिलता है, यह टेलीग्राम ऐप के सबसे बेहतरीन फ़ीचर्स में से एक है, टेलीग्राम ग्रुप बड़ी – बड़ी Communities के लिए,
एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है, टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर्स एक – दूसरे के साथ योजनाएं शेयर कर सकते है, टेलीग्राम ग्रुप में आप एक साथ 2 लाख तक मेंबर जोड़ सकते है।
टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आप अपनी फैमिली ओर ऑडियंस के बीच फोटोज, वीडियो, इमोजी, कंटेंट ओर लिंक आसानी से साझा कर सकते है, आइये अब जानते है, की टेलीग्राम ग्रुप कितने प्रकार के होते है।
टेलीग्राम ग्रुप कितने प्रकार के होते है ?
दोस्तो दो प्रमुख प्रकार के टेलीग्राम ग्रुप होते है, आइये दोनों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है-
Super Group
दोस्तो सुपर ग्रुप बड़ी-बड़ी कम्युनिटीज के उपयोग में आये जाते है, बड़ी – बड़ी कम्युनिटी के अलावा एक यूटूबर, ब्लॉगर ओर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुपर ग्रुप का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल या बिज़नेस को बड़ी ही आसानी से ग्रो कर सकता है, सुपर ग्रुप में 2 लाख मेंबर को जोड़ा जा सकता है।
Basic Group
दोस्तो Basic Group को प्राइवेट ग्रुप भी कह सकते है, दोस्तो बेसिक ग्रुप का उपयोग फैमिली या दोस्तो के बीच किया जा सकता है, इसके अलावा प्राइवेट मेंबर मीटिंग के लिए भी बेसिक ग्रुप काफी उपयोगी साबित हो सकती है, बेसिक ग्रुप में सिर्फ 200 मेंबर को ही जोड़ा जा सकता है।
दोस्तो यह 2 प्रमुख प्रकार के टेलीग्राम ग्रुप होते है, जिनके बारे में अब आप जान गए है, आइये अब जानते है, की टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाएं।
टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाए ?
Telegram Group बनाने के लिए आपको निम्नलिखित Step Follow करने होंगे-
- दोस्तो सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप को ओपन करना होगा।
- अब आपको टेलीग्राम के होम पेज पर एक पैन का आइकॉन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको New Group के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद अब आपको जितने लोगो को Group में जोड़ना है, जोड़े जिसके के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना ग्रुप का नाम डालना है, ओर ग्रुप फ़ोटो डालना है, अब आपका ग्रूप बनकर तैयार हो गया है।
दोस्तो इस तरीके से आप अपना टेलीग्राम ग्रूप बना सकते है। अब बात करते है, की Telegram Channel क्या होता है।
टेलीग्राम चैनल क्या है ?
दोस्तो जिस प्रकार से फेसबुक में फेसबुक पेज बनाने का ऑप्शन मिलता है, उसी प्रकार से टेलीग्राम में टेलीग्राम चैनल का एक ऑप्शन दिया जाता है, टेलीग्राम चैनल टेलीग्राम का एक बहुत ही शानदार ओर मजेदार फ़ीचर्स है।
टेलीग्राम चैनल में टेलीग्राम ग्रुप की तुलना में अनलिमिटेड यूज़र्स को जोड़ा जा सकता है, टेलीग्राम चैनल का उपयोग बड़े – बड़े यूटूबर ओर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ही करते है, टेलीग्राम चैनल में सिर्फ एडमिन ही मैसेज कर सकता है।
टेलीग्राम चैनल में अनलिमिटेड मेंबर को ऐड कर सकते है, टेलीग्राम चैनल भी दो प्रकार के होते है, पब्लिक चैनल और प्राइवेट चैनल, आइये अब जानते है, की Telegram Account Delete kaise kare.
टेलीग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें ?
दोस्तो यदि आप किसी कारणवश टेलीग्राम एकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है, तो ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि आप डायरेक्ट टेलीग्राम ऐप के द्वारा टेलीग्राम एकाउंट को डिलीट नही कर सकते है,
इसके लिए आपको ब्राउज़र की मदद लेनी पड़ती है, आइये जानते है, की टेलीग्राम एकाउंट को पर्मानेंटली डिलीट कैसे कर सकते है।
Step – 1: टेलीग्राम अकॉउंट को पर्मानेंटली डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन करना होगा।
Step – 2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर Telegram Deactivation टाइप करके सर्च करना है।
Step – 3: सर्च करने के बाद आपके सामने टेलीग्राम की एक लिंक ओपन होगी, यदि आपको सर्च करने में प्रॉब्लम आ रही है, तो आप https://my.telegram.org/auth इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट टेलीग्राम एकाउंट डिलीट करने के ऑप्शन पर पहुँच जाएंगे।
Step – 4: टेलीग्राम की इस लिंक पर पहुँचने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है, जिसके साथ कंट्री कोड डालना ना भूले, इंडिया का कंट्री कोड +91 है, पहले कंट्री कोड डाले उसके बाद नंबर दर्ज करें, नंबर दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step – 5: Next पर क्लिक करने के बाद आपके Telegram App पर एक Confirmation Code आयेगा, जिसे आपको Copy करके Confirmation Code की जगह डालना है, ऐसे में ध्यान रहे, की जिस Telegram Account को डिलीट करना है, उसे अपने फ़ोन में लॉगिन करके रखे।
Step – 6: Telegram Account Login करने के बाद आपके सामने ब्राउज़र पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, API Development Tools, Delete Account ओर Log Out जिसमे से आपको Delete Account पर क्लिक करना है।
Step – 7: Delete Account पर क्लिक करने के बाद आपको Telegram Account Delete करने का कारण दर्ज करना है, उसके बाद Delete Account पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको लाल रंग में Yes, Delete Account पर क्लिक करना है, जिसके बाद पर्मानेंटली कुछ दिनों के लिए आपका टेलीग्राम एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
यह भी पढ़े :
दोस्तो इस तरीके से आप टेलीग्राम एकाउंट को डिलीट कर पाएंगे, अब तक आपने जाना कि टेलीग्राम क्या है आइये अब बात करते है, की टेलीग्राम के फायदे क्या है।
टेलीग्राम के फायदे – Telegram Benefits In Hindi
दोस्तो टेलीग्राम के बहुत सारे फायदे है, जो इस प्रकार है –
- दोस्तो टेलीग्राम को आप व्हाट्सएप्प के रूप में यूज़ कर सकते है।
- टेलीग्राम में आपको Group, Channel, Message Save, Multi Account, Secret Chats के फ़ीचर्स मिल जाते है।
- टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आप 2लाख टेलीग्राम मेंबर को ऐड कर सकते है।
- टेलीग्राम के माध्यम से आप अपने यूट्यूब वीडियो का प्रोमोशन कर सकते है।
- टेलीग्राम के माध्यम से आप अपने किसी बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।
दोस्तों यह टेलीग्राम के महत्वपूर्ण फायदे थे, जो कि हमने आपको बताये, दोस्तो आशा करते हैं कि आपको टेलीग्राम क्या है (What Is Telegram App In Hindi) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी।
Telegram App Kya hai से संबंधित FAQ
दोस्तो Telegram App Kya hai से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
टेलीग्राम के संस्थापक कौन है ?
टेलीग्राम के संस्थापक दो भाई निकोलाई ओर पावेल दुओरोव है।
टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें
दोस्तो गूगल प्लेस्टोर की सहायता से टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड किया जाता सकता है, या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक की सहायता से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
Download Now
टेलीग्राम कहा कि कंपनी है ?
दोस्तो टेलीग्राम एक Russian Compnay है, जोकि रूस की सबसे बडी मेस्सगिंग कंपनी
टेलीग्राम का मालिक कौन है?
टेलीग्राम के मालिक निकोलाई ओर पावेल दुओरोव है।
टेलीग्राम कितना सुरक्षित है?
दोस्तो टेलीग्राम एक सुरक्षित ऐप है, आज के समय मे 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है, ऐसे में आप भी इस पर भरोसा कर सकते है।
टेलीग्राम क्या है ?
दोस्तो टेलीग्राम फेसबुक मैसेंजर ओर व्हाट्सएप्प की तरह एक मैसेंजर ऐप है, टेलीग्राम की सहायता से आप किसी भी मैसेज भेज सकते है, ग्रुप बना सकते है, ओर टेलीग्राम चैनल बना सकते है।
टेलीग्राम की शुरुआत कब हुई ?
टेलीग्राम की शुरुआत सन 2013 में हुई है।
telegram or whatsapp which is better
दोस्तो व्हाट्सअप एक शानदार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, उसी प्रकार टेलीग्राम भी एक क्लाउड आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, लेकिन व्हाट्सअप की तुलना में टेलीग्राम ऐप में ज्यादा फीचर्स दिए गए है, इतना ही नही टेलीग्राम व्हाट्सअप की तुलना में ज्यादा सेफ है।
निष्कर्ष: टेलीग्राम क्या है
दोस्तो आसा करते है, की आपको टेलीग्राम क्या है (Telegram App kya hai) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is Telegram App in Hindi ओर टेलीग्राम ऐप क्या है से संबंधित सभी जानकारी दी है,
दोस्तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, ओर अगर आपके मन में टेलीग्राम क्या है, से रिलेटेड कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।
Related