Truecaller Kya hai, What is Truecaller in Hindi, Truecaller Id Kaise banaye, ट्रूकॉलर क्या है
नमस्ते दोस्तो INFOS HINDI में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की Truecaller Kya hai (What is Truecaller in Hindi) के बारे में,
साथ में जानेंगे की Truecaller kaise Use karen, Truecaller Id Kaise banaye, Truecaller kaise Download kare ओर Truecaller Id Delete kaise kare से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है।
दोस्तो आपके पास बहुत से ऐसे Call आते होंगे, जिनका कोई मतलब नही होता है, ऐसे Unwanted Call लड़कियों को पास ज्यादा आते है, क्योकि ऐसे लोग लड़कियों को बिना मतलब के परेसान करते है, इन कॉल्स का कोई मतलब नही होता,
ऐसे में आप इन नंबर के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करना चाहते होंगे, ताकि आप ऐसे कॉल्स से बच सके, ओर सामने वाले को पहचान सके कि वह कौन है, ओर कहाँ से बात कर रहा है,
ऐसे ही कॉल्स की जानकारी आपको सिर्फ Truecaller App पर मिल सकती है, Truecaller एक ऐसा ऐप है, जो आपके पास आने वाले Unwanted Calls की जानकारी देता है, जैसे जिस नंबर से कॉल आ रहा है, वह किस नाम से है, ओर उस नंबर की लोकेशन क्या है,
Truecaller ऐसे नंबर को Identify करके सारी जानकारी आप तक पहुँचा देता है, इसके अलावा भी Truecaller Apk के कई सारे फायदे है, जिनका लाभ आप उठा सकते है, क्या दोस्तो आपको भी ट्रूकॉलर पर नंबर चेक करना है,
यदि आपका जवाब हां है, तो कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योकि इस लेख में हम Truecaller Kya Hai, Truecaller Id kaise Banaye, ओर Truecaller App Download kaise kare, आइये अब बिना किसी टाइम नष्ट करे, जानते है, की Truecaller kya hai.
Truecaller kya hai | What is Truecaller In Hindi:
दोस्तो Truecaller एक Caller Identify App है, Truecaller ऐप आपके पास आने वाले सभी कॉल्स को इन्फॉर्मेशन आपको प्रोवाइड करवाता है, आपके पास आने वाले Incoming Call के बारे में आपको सही सही जानकारी देता है।
Truecaller App आपको इन्फॉर्मेशन देता है, जैसे कि Mobile Number किस नाम से Adentify है, ओर जिस Number से Call आ रहा है। उसकी करंट लोकेशन कोनसी है, इसके अलावा सिम कार्ड कोनसी टेलिकॉम कंपनी की है।
यही Truecaller App का प्रमुख कार्य होता है, दोस्तो Truecaller के इतिहास की बात करे तो, Truecaller App की स्थापना सन 2009 मे स्वीडेन में हुई थी, तबसे यह कंपनी लगातार काम कर रही है।
करीब इस वक्त Truecaller 70 से ज्यादा देश मे यूज़ किया जाता है, 2009 से ही यह कंपनी अपने यूज़र्स को फ्री में Caller Information दे रही है। Truecaller App को Google Playstore डाउनलोड किया जा सकता है।
जबकि गूगल प्लेस्टोर पर इसके करीब 500M से ज्यादा Download है, ओर उपयोगकर्ताओं के द्वारा इस ऐप को 4.3 रिव्यु रेटिंग दी गई है, अगर देखा जाए तो यह ऐप एक स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है।
अगर आप किसी Unknown Calls से परेशान ओर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको Truecaller Apk Download जरूर करना चाहिए, अब तक आपने जाना कि ट्रूकॉलर क्या है, आइये अब बात करते है की Truecller कैसे काम करता है।
Truecaller कैसे काम करता है ?
दोस्तो Truecaller kya hai के बारे में अब तक आप जान गए हो, आइये अब जानते करते है, की Truecaller कैसे काम करता है, दोस्तो Truecaller एक Caller Identify ओर Information App है।
ऐसे में जब भी कोई यूज़र्स Truecaller App को Install करता है, तो Truecaller App install करने के बाद जब आप इसे ओपन करते है, तो Truecaller App कुछ परमिशन को Allow करने के लिए कहता है।
जब आप इन परमिशन को Allow कर देते हो तो आपके फोन के सारे नंबर यह अपने Server में Access कर लेता है, जिसके बाद यदि किसी नंबर से कॉल आता है, या फिर आप कॉल लगाते होतो,
आपकी होम स्क्रीन पर उस कॉलर का नाम और टेलीकॉम कंपनी का नाम दिखने लग जाता है, ऐसा इसलिए होता है, की इसके Server पर करोड़ो नंबर की एक लिस्ट पड़ी हुई है, जिसे Truecaller के द्वारा ही Access किया है।
अब यदि उस लिस्ट में से किसी नंबर से कॉल आता है, तो Truecaller आपको Automatically उस नंबर की इन्फॉर्मेशन दे देता है, अब तक आपने जाना कि ट्रूकॉलर क्या है और यह कैसे काम करता है, आइये अब जानते है, की ट्रूकॉलर से नाम कैसे चेक करें।
.
Truecaller kaise Use karen | ट्रूकॉलर पर नंबर चेक करना है
Truecaller App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, अगर आपको भी ट्रूकॉलर पर नंबर चेक करना है ओर आप नही जानते है, की तृकालर पर नंबर कैसे चेक करते है, तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते है-
.
- दोस्तो Truecaller से नंबर चेक करने से पहले आपको Truecaller App Download करना होगा,
- Truecaller Apk Download करने के बाद अब आपको Truecaller Apk Open करना हैम
- दोस्तो अब आपको सबसे पहले Truecaller App में अपनी ID बनानी है, इसके लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP जाएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है,
- दोस्तो OTP वेरीफाई होने के बाद Truecaller में आपका एकाउंट बन जाएगा, अब आपके सामने Truecaller का होम पेज दिखाई देगा।
- Truecaller के होम पेज पर ऊपर की ओर एक Search का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद जिस नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, वह नंबर दर्ज करें।
- अब आपके सामने उस नंबर का रेजिस्ट्रेड नाम, लोकेशन ओर टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम आ जाएगा।
दोस्तो इस तरह से आप Truecaller App का इस्तेमाल कर सकते है, ओर किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इतना ही नही truecaller में ओर भी कई सारे ऑप्शन दिए जाते है, जिनका लाभ आप उठा सकते है।
जैसे आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते है, Truecaller से मैसेज कर सकते है, किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते है, ओर भी कई सारे ऑप्शन Truecaller App में देखने को मिल जाते है, आइये अब जानते है, की Truecaller App Features क्या है।
Truecaller की विशेषताएं क्या है | Truecaller Features in Hindi :
दोस्तो यह तो आप जान ही चुके होंगे की Truecaller से Caller Information निकाली जा सकती हैं, लेकिन क्या आपको पता है, की Truecaller में ओर भी कई फ़ीचर्स है, जिनका लाभ आप उठा सकते है, आइये जानते कि Truecaller के फ़ीचर्स क्या-क्या है।
Caller Identified :
दोस्तो Truecaller में आपको Unwanted Number को identified करने का ऑप्शन मिल जाता है, जो कि बहुत ही कमाल का ऑप्शन है।
Manage Blocking :
Truecaller की एक खास बात यह भी है, की इसमे आपको Number Blocking का भी एक फ़ीचर्स मिल जाता है, यदि दोस्तो आपको कोई अनजान व्यक्ति परेसान कर रहा है, तो Truecaller उसे Detected करके उसे ब्लॉक करने की भी परमीशन देता है।
Discover New Friends :
दोस्तो Truecaller में आपको Discover New Friends का भी एक फ़ीचर्स मिल जाता है, जिसके द्वारा आप नए फ़्रेंड्स बना सकते हो, ओर उनसे बात कर सकते हो।
New Group Chat features :
दोस्तो Truecaller में आप Group Chat भी कर सकते हो, इसमे आप अपने Contact list के लोगो को ऐडकर के उनके साथ Chat भी कर सकते हो।
Call Recording :
दोस्तो Truecaller App में एक नया फ़ीचर्स ऐड हुआ है, अब आप Truecaller की मदद से Call Recording भी कर सकते है, Truecaller ने यह फ़ीचर्स हाल ही में लांच किया है, अब आपको किसी दूसरे Call Recording App की आवश्यकता नही होगी।
यह भी पढ़े :
दोस्तो यह Truecaller के बेस्ट फ़ीचर्स थे, जिनके बारे में अब आप जान गए हो, आइये अब जानते है, की Truecaller id Kaise banaye.
Truecaller Id kaise banaye | How to Create Truecaller id :
दोस्तो Truecaller Id बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे जिनके द्वारा आप एक हाई लेवल की Truecaller ईडी बना सकते हो।
.
- Step – 1: सबसे पहले आपको Truecaller App Install करना है, Truecaller Download karne ka Tarika बहुत ही सिंपल है।
- Step – 2: आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Truecaller सर्च करना है, जिसके बाद आपको Truecaller दिखाई देगा जिसे आप downlaod कर सकते है।
- Step – 3: Truecaller Install करने के बाद आपके पास कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
- अब आपको Get Started पर क्लिक करना है।
- Step – 4: दोस्तो अब आपको अपना Mobile Number डालकर Verify करना है,
- Number Verify करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा जिसे डालकर आपका वेरिफिकेशन Complete करना है।
- Step – 5: दोस्तो अब आपको अपना नाम डालना है।
- आपका First Name ओर Last Name डालकर Next पर क्लिक करना है, आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप Truecaller id बना सकते हो, आइये अब जानते है, की Truecaller Download kaise kare.
Truecaller Download kaise kare ?
दोस्तो Truecaller App Download करना बहुत ही आसान है, आप गूगल प्लेस्टोर की सहायता से Truecaller Apk को डाउनलोड कर सकते हो, या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की सहायता से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Now
Truecaller id Delete kaise kare | How to Delete Truecaller id :
दोस्तो Truecaller id Delete करना बहुत ही आसान है, Truecaller आईडी डिलीट करने के लिए आपको निम्नलिखित Step फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले Truecaller की Home Sreen पर जाएं।
- Truecaller होम स्क्रीन पर जाने के बाद अब आपको ऊपर की ओर ददिख रही Three Line पर क्लिक करना।
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल नजर आएगी, इसके अलावा और भी कई ऑप्शन नजर आएंगे जैसे Call Recording, Notificaion, Dark Mode ओर Setting.
- अब आपको इनमे से Setting पर क्लिक करना है।
- Setting पर Click करने के बाद Privacy Center पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन नज़र आएंगे इनमे से सबसे नीचे आपको Deactivate का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लीक करे।
- दोबारा से Deactivate पर Yes क्लिक करें, अब आपका Account Deactivate या Delete हो गया है।
दोस्तो अब आप समझ गए होंगे कि Truecaller की id Delete कैसे करना है, आइये अब जानते है, की तृकालर के फायदे क्या है।
.
Truecaller के फायदे | Truecaller Benefits in Hindi :
Truecaller App के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है-
- Truecaller के द्वारा हम आसानी से किसी भी Caller को Identified कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम किसी की भी लोकेशन चेक कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम बिना इंटरनेट के Caller Information निकाल सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम Personal ओर Home Loan के लिए Apply कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम नए-नए दोस्त बना सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम किसी को भी Block कर सकते है।
दोस्तो Truecaller के यह प्रमुख फायदे थे, जिनके बारे में अब आप जान गए होंगे।
.
Truecaller kya hai से संबंधित FAQ
दोस्तो Truecaller kya hai से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
ट्रूकॉलर किस देश का ऐप है ?
ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking ऐप है, यह ऐप स्वीडन की कंपनी है।
ट्रूकॉलर का मालिक कौन है ?
Truecaller App का मालिक Alan Mamedi और Nami Zarringhalam हैं।
ट्रूकॉलर की वेबसाइट क्या है?
ट्रूकॉलर से क्या क्या पता चलता है?
ट्रूकॉलर एक कॉलर आईडी ऐप है, ट्रूकालर ऐप की मदद से आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम, एड्रेस और टेलीकॉम कंपनी का नाम पता कर सकते है।
क्या मैं truecaller पर नंबर सर्च कर सकती हूं?
जी हां आप Truecaller App की मदद से नंबर सर्च कर सकती है, और नंबर के मालिक का नाम एंव लोकेशन बड़ी ही आसानी से पता कर सकती है।
ट्रूकॉलर पर किसी का नंबर कैसे पता करें?
ट्रूकॉलर पर किसी भी नंबर के बारे में जानकारी पता करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद ट्रूकॉलर ऐप म अकाउंट बनाना होगा अब आप बड़ी ही आसानी से नंबर सर्च कर सकते हैं।
My truecaller प्रोफाइल कौन देख सकता है?
दोस्तो जिसके पास आप कॉल करते हैं या फिर जिसके पास आपका मोबाइल। नंबर है वह सभी लोग आपकी ट्रूकॉलर प्रोफाइल देख सकते है।
Truecaller में नीले टिक का अर्थ क्या है?
Truecaller में नीले टिक का अर्थ है, की जिसके भी नंबर पर वेरिफाई नाम एवं ब्लू टिक दिखाई देता है, वह सभी नंबर रियल है, अर्थात वह कोई स्केमर नंबर या व्यक्ति नही है। और ना ही आपको उन नंबर से घबराने की जरूरत है।
Truecaller meaning in Hindi
TrueCaller एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए इसके यूजर्स को कॉलर आईडी पता चलती है, इसके अलावा ट्रूकॉलर ऐप की मदद से आप मोबाइल नंबर से लोकेशन भी जान सकते हैं।
ट्रूकॉलर पर नंबर चेक करना है?
दोस्तों यदि आपको ट्रूकॉलर एप्प नंबर चेक करना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद अब आपको ट्रूकॉलर ऐप में अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आप ट्रूकॉलर ऐप में नंबर चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
उमीद करता हूं कि दोस्तो आपको Truecaller kya hai (What is Truecaller in hindi) से संबंधित जानकारी दी है, इसके अलावा इस लेख में हमारे द्वारा Truecaller Id Kaise banaye, Truecaller Id Delete kaise kare
से संबंधित जानकारी दी है, अगर आपको ट्रूकॉलर क्या है जानकारी पसंद आई होतो अपने दोस्तों को जरूर Share करें। ओर अगर आपको इस Article से रिलेटेड कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।
हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालो के।जवाब दे पाए, इसके अलावा ऐसी ही ओर बजी महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे ब्लॉग Infos hindi.com को Google पर सर्च कर सकते है।
Related
I’m often to blogging and i in actual fact respect your content. The piece has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your content and preserve checking for brand new information.