UAN Number Kya Hota hai, UAN Number क्या होता है, UAN Number Meaning In Hindi, यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें, UAN Number Kaise Pata Kare, यूएएन का फुल फॉर्म क्या है

UAN Number क्या होता है – UAN Number कैसे पता करें ?

UAN Number Kya Hota hai, UAN Number क्या होता है, UAN Number Meaning In Hindi, यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें, UAN Number Kaise Pata Kare, यूएएन का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तो स्वागत है, आपका इस ब्लॉग पोस्ट में जहां पर हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको UAN Number क्या होता है (UAN Number Kya Hota hai) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे की UAN Number Meaning In Hindi, यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें, यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट करें और UAN Number Kaise Pata Kare से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।

दोस्तो नौकरी करने वाले हर कर्मचारी को PF मिलती है, और PF ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी होती है, लेकिन PF निकालने में हर कर्मचारी को सबसे ज्यादा मुस्किलों का सामना करना पड़ता है, जैसे PF का पैसा ट्रांसफर करने में, PF का पैसा चेक करने में या फिर PF का पैसा निकालने में, 

पीएफ से जुड़ी हुई इन सभी समस्याओं से निपटने का सिर्फ एक ही तरीका है, वो UAN Number है, दोस्तो आप UAN Number की मदद से ही अपना पीएफ चेक कर सकते है, या फिर निकाल सकते है, दोस्तो जब भी कोई व्यक्ति एक नोकरी को छोड़कर किसी दूसरी कंपनी में जॉब के लिए जाता है, 

UAN Number Kya Hota hai, UAN Number क्या होता है, UAN Number Meaning In Hindi, यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें, UAN Number Kaise Pata Kare, यूएएन का फुल फॉर्म क्या है

तो इन सभी के बीच उस व्यक्ति को पीएफ ही सबसे ज्यादा परेशान करती है, लेकिन UAN Number की सुविधा आने के बाद पीएफ का पैसा निकालना काफी ज्यादा आसान हो गया है, लेकिन बहुत से लोगो को UAN Number से जुड़ी हुई बिलकुल भी जानकारी नहीं है, 

अगर आपको भी नही पता है, की UAN Number क्या होता है और UAN Number Kaise Pata Kare, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, आइए अब बिना किसी देरी के पहले जानते है की UAN Full Form in Hindi क्या है।

UAN Number क्या होता है ? (UAN Number Kya Hota hai) 

दोस्तो जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की यूएएन का पूरा नाम Universal Account Number होता है, यह नंबर 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता है, जोकि पीएफ खाता धारकों को दिया जाता है, कोई भी कर्मचारी अपने UAN Number की मदद से पीएफ चेक कर सकता है, या पीएफ निकाल सकता है।

दोस्तो UAN Number पीएफ खाताधारकों को EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा प्रदान किया जाता है, दोस्तो यूएएन नंबर हर उस कर्मचारी के पास होना जरूरी है, जोकि PF या EPF (Employee Provident Fund) की सुविधा प्राप्त करता है।

जब भी कोई व्यक्ति पहली बार किसी कंपनी में कार्य करता है, उसे उस कंपनी के द्वारा UAN Number दिया जाता है, इस UAN Number की मदद से ही कर्मचारी अपनी पीएफ को निकाल सकता है, एक बार आपको जिस कंपनी के द्वारा UAN नंबर दिया जाता है, वह पूरी ज़िंदगी के लिए एक ही रहता है।

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति किसी कंपनी को छोड़कर किसी अन्य कंपनी में जॉब करता है, तो उसके UAN नंबर के साथ नई member (id) लिंक करनी पड़ती है, जिसके बाद आपको नोकरी बदलने की स्थिति में भी पीएफ मिलता है, और आप आसानी से अपने पीएफ को चेक कर सकते है और ट्रांसफर या निकाल सकते है।

यूएएन का फुल फॉर्म क्या है ? (UAN Full form In Hindi) 

दोस्तो यूएएन का फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होता है, यह नंबर 12 अंको का होता है, जोकि पीएफ खाता धारकों को दिया जाता है, UAN Number की मदद से ही पीएफ खाताधारक अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकरा है।

UAN Number की शुरुआत कब हुई ?

दोस्तो आज से कुछ साल पहले तक एक कर्मचारी को अपना पीएफ निकालने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसकी शुरुआत की गई, 

इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2014 को हुई, जब से लेकर आज तक हर कंपनी अपने वर्कर को पीएफ अकाउंट चेक करने या पीएफ निकालने के लिए एक यूएएन नंबर देती है, जिसके बाद कोई भी कर्मचारी इन यूएएन नंबर की मदद से अपनी पीएफ निकाल सकता है।

UAN Number कैसे पता करें ? (UAN Number kaise Pata Kare)

दोस्तो UAN Number पता करने के दो तरीके है, जिनकी मदद से आप अपना UAN नंबर पता कर सकते है, हम आपको इन दोनो तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है, आइए जानते है की पहले तरीके से यूएएन नंबर कैसे पता करें –

पहला तरीका: 

दोस्तो यूएएन नंबर पता करने के लिए आप अपनी कंपनी या ऑफिस के HR DEPARTMENT से संपर्क कर सकते है, आप जिस कंपनी में कार्यरत है, वहां के HR आपको आपके यूएएन नंबर पता करने में आपकी मदद कर सकते है, या फिर अपनी सैलेरी स्लिप पर अपने UAN Number को चैक करें।

क्योंकि आमतौर पर सैलरी स्लिप में UAN Number लिखे होते है, इस तरीके से आप आसानी से अपने यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते है, परन्तु अगर आपको इस तरीके से भी यूएएन नंबर नही मिलता है, तो फ़िर ऐसे में आपको यूएएन नंबर जेनरेट करना पड़ता है तो चलिए जानते है।

दूसरा तरीका: 

दोस्तो इस तरीके से UAN Number प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे – 

स्टेप -1 दोस्तो यूएएन नंबर जेनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) की वेसबाइट पर जाना होगा, इसके लिए आप Member E-Seva पर क्लिक करें।

स्टेप -2 यूएएन की ऑफशियल वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर आपको important Link सेक्शन में “Know Your UAN Status” के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें।

स्टेप -3 दोस्तो इतना करने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुलता है, जिसमें आपको Aadhar Card, Pan Card, Mobile Number और PF Member I’d आदि सबमिट करें और केप्चा कोड डालने के बाद Get Authorisation Pin पर क्लिक करें।

स्टेप -4 दोस्तो अब आपके PF खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP जायेगा,

स्टेप -5 जिसे आपको वेबसाइट पर डालकर Check Status पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको UAN नंबर से जुड़ी हुई जानकारी दिखाई देगी, जिसमें आपको आपका यूएएन नंबर भी दिखाई देगा।

दोस्तो इस प्रकार से आप UAN Number Generate कर सकते है, आइए अब जानते हैं कि UAN Number पता करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।

यह भी पढ़े :

UAN Number पता करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तो UAN Number पता करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • -Aadhar Number
  • -PAN Card
  • -PF Registered Mobile Number
  • -PF member ID
  • – Email ID

UAN Number Activate कैसे करें?

दोस्तो जब आपको यूएएन नंबर प्राप्त हो जाता है, तो उसके बाद आपको यूएएन नंबर एक्टिवेट करना होता है, आप यूएएन नंबर दो तरह से एक्टिवेट कर सकते है, ईपीएफओ पोर्टल और मोबाइल एसएमएस, इन दोनो तरीकों से आप यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते है, आइए जानते है, की EPFO Portal के द्वारा UAN Number Activate कैसे करें – 

EPFO Portal के द्वारा UAN Number Activate कैसे करें ?

दोस्तो EPFO Portal के द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे – 

  • दोस्तो EPFO Portal के द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले UAN पोर्टल Member E-Seva इस पर क्लिक करें।
  • दोस्तो यूएएन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे नीचे important Link सेक्शन में “Active UAN” के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें।
  • दोस्तो Active UAN के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको UNA Number, email, Aadhar Number, Pan card, mobile number, PF member ID और कैप्चा कोड भरकर Get Authorisation पर क्लिक करें।
  • दोस्तो अब आपके पीएफ से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करें और “Validate OTP and Activate UAN “पर क्लिक करें।
  • आप जैसे ही ओटीपी डालेंगे, आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जायेगा, इस प्रकार से आप इस तरीके से यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते है।
दोस्तो यह यूएएन नंबर एक्टिवेट करने का पहला तरीका है, जिसके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आइए अब जानते है की मोबाइल एसएमएस के द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें।
 

Mobile SMS के द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?

दोस्तो अगर आपको यूएएन नंबर एक्टिवेट करने का पहला तरीका थोड़ा मुस्किल लगता है, तो आप मोबाइल मैसेज के जरिए भी अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
 
दोस्तो मोबाइल मैसेज के जरिए यूएएन नंबर एक्टिवेट करना काफी ज्यादा आसान है, इस तरीके यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए आपको आपके पीएफ खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा,
आपको मैसेज के रूप में EPFOHO UAN टाइप करना है, 
 
जिसके बाद इस मैसेज को 7738299899 पर भेजे, अब अगर आप चाहते है, की आपके द्वारा भेजे गए मैसेज का जवाब हिंदी में आए तो मैसेज के अंत में HIN टाइप करें, और अगर आप भेजे गए मैसेज का जवाब इंग्लिश में पाना चाहते है, तो मैसेज के अंत में ENG टाइप करें। 
 
उदहारण : 
  • EPFOHO UAN HIN
  • EPFOHO UAN ENG
दोस्तो इस प्रकार से आपको मैसेज टाइप करके ऊपर दिए गए नंबर पर भेजना है, मैसेज भेजने के बाद इसका सामान्य चार्ज लगता है, जिसके बाद यूएएन नंबर एक्टिवेट होने की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाती है।
 
दोस्तो इस प्रकार से आप मोबाइल मैसेज के माध्यम से आसानी से अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते है, आइए अब जानते है की यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।
 

यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • -PF member ID
  • -UAN Number
  • -Date of Birth
  • -Aadhar Number
  • -PAN Card 
  • -Email Id
  • -PF Registered Mobile Number

यूएएन नंबर के फायदे 

दोस्तो यूएएन नंबर के कई सारे फायदे है, जोकि इस प्रकार है – 
  • UAN Number की मदद से अपने PF Balance को चेक कर सकते है।
  • UAN Number की मदद से अपने PF Balance को निकाल सकते है।
  • PF Transfer आसानी से कर सकते हो।
  • एक साथ PF Account को आसानी से जोड़ सकते है।
  • मोबाइल मैसेज के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
  • PF Account से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • EPF Passbook को डाउनलोड कर सकते है।
  • यूएएन नंबर की मदद से पीएफ अकाउंट के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दोस्तो यूएएन नंबर के यह प्रमुख फायदे है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आसा करते है, की आपको UAN Number क्या होता है (UAN Number Kya Hota hai) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

UAN Number क्या होता है से संबंधित FAQS

 

यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें?

दोस्तो यूएएन नंबर प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा आसान है, अगर आप यूएएन नंबर पता करना चाहते है, तो इस लेख में हमारे द्वारा यूएएन नंबर प्राप्त करने और यूएएन नंबर एक्टिवेट करने से संबंधित जानकारी दी गई है।

यूएएन नंबर क्या होता है?

दोस्तो जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी में कार्य करता है, तो कर्मचारी को अपने पीएफ बैलेंस निकालने या पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाता है, जोकि 12 अंको का होता है, इसे ही यूएएन नंबर कहा जाता है।

यूएएन का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तो UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होता है।

UAN नंबर की आवश्यकता क्यों है?

दोस्तो पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने, पीएफ बैलेंस निकालने और पीएफ ट्रांसफर करने के लिए यूएएन नंबर की आवश्यकता पड़ती है, बिना यूएएन नंबर के पीएफ खाते से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी प्राप्त नही कर सकते है।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको UAN Number क्या होता है (UAN Number Kya Hota hai) से संबंधित जानकारी दी गई है, इसके अलावा UAN Number Kaise Pata Kare से जुड़ी भी जानकारी साझा की गई है, उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी, 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कीजिए और अगर आपके मन में कोई प्र्शन है तो आप हमसे कमेंट्स के द्वारा पूछ सकते है, इसके अलावा ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!