Upi full form in hindi, upi kya hai

UPI Full Form In Hindi – यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है ?

UPI Full Form In hindi, यूपीआई का फुल फॉर्म, U P I Ka Full Form,  Bhim UPI Full Form in hindi, What Is UPI in Hindi

दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम UPI Full Form In hindi (यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है) के बारे में चर्चा करने वाले है।

साथ में जानेंगे की UPI Kya Hai, यूपीआई का पूरा नाम क्या है, UPI Id kaise Banaye ओर Bhim UPI Full Form in hindi से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम देने वाले है।

दोस्तो जबसे इंडिया में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Digital India का सपना देखा है, तभी से इंडिया में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर का चलन बड़ गया है।

Upi full form in hindi, upi kya hai

आज से कुछ सालों पहले तक लोगो को पैसे की लेन-देन को लेकर अनेको प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, अर्थात आज से कुछ समय पहले तक इंडिया में पैसों को जमा करने, और निकालने के लिए लोगो को बैंकों में लंबी-लंबी लाइनो का सामना करना पड़ता था, 

क्योकि भारत की बैंको में पैसे जमा करने और निकालने के लिए कोई ऐसी तकनीक नही है, जोकि लोगो का समय बचा सके, ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 नवंबर 2016 को एक ऐसा फैसला लिया जिससे लोगो के होश उड़ गए।

अचानक रात नरेंद्र मोदी जी ने 500 ओर 1000 हजार के नोट बंद कर दिए, जिसके बाद से ही इंडिया में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर का उपयोग बहुत अधिक होने लगा, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए एप्पलीकेशन की जरूरत होती है।

पेमेंट ट्रांसफर के लिए सबसे अधिक UPI की आवश्यकता होती है, बिना Bhim UPI के ऑनलाइन तरीके से पेमेंट ट्रांसफर नही किया जा सकता है, ऐसे में बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की UPI kya Hai ओर यह कैसे काम करती है, आइये दोस्तो जानते है, की UPI ka Full Form क्या है।

यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है ?(UPI Full Form in Hindi)

दोस्तो यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है, जिसको हिंदी में अर्थ एकीकृत भुगतान इंटरनेट होता है, इंडिया में UPI Payment Transfer की स्थापना सन 2016 में हुई थी।

तभी से इंडिया में पेमेंट भेजने के लिए UPI Mode का उपयोग किया जाता है, यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में किसी भी समय पर पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है।

 यूपीआई की मदद से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर और अधिक आसान बन गया है, UPI के द्वारा पेमेंट ट्रांसफर करने पर या फिर पेमेंट रिसीव करने पर दोनों में ही बहूत ही आसानी होती है।

आइये दोस्तो UPI Kya hai ओर इसका उपयोग कैसे करें इसके बारे में ओर अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Bhim UPI क्या है ? (UPI kya hai)

दोस्तो जैसा कि आप ऊपर जान ही चुके है, की UPI की मदद से एक बैंक से दूसरी बैंक में सरलता से पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है, दोस्तो ध्यान देने की बात तो यह है, की UPI Payment Transfer ना सिर्फ पेमेंट ट्रांसफर का कार्य करता है।

बल्कि इसकी मदद से आप पेमेंट रिसीव भी कर सकते है, जैसे कि आपसे किसी ने पैसे ड़ालने के लिए बैंक एकाउंट ओर IFSC कोड मांगे तो, आप उसे अपनी Bhim UPI ID देकर भी काम चला सकते हो, ओर यह बहुत आसान भी है।

Bhim UPI की मदद से आप Train Ticket के पैसे, Taxi का भाड़ा, Water Bill, Mobile Recharge, DTH Recharge, Movie Ticket के पैसे, जैसे तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

UPI की खास बात तो यह है, की यह बहुत ही सिक्योर ओर फ़ास्ट काम करती है, जोकि इसकी बहुत ही खास बात है, UPI Id आपको Payment Transfer App जैसे Phone Pe, Google Pay, Amazon, Paytm में आसानी से मिल जाती है।

UPI ID की मदद से आप 1 ही सेकंड में एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में फाटक से पैसे भेज सकते है, जिससे आपको बैंको के बाहर लाइनो में नही लगना पड़ेगा, ओर ना ही कभी जेब मे ज्यादा पैसे रखने की जरूरत पड़ेगी, 

सबसे पहले UPI को शुरू करने के लिए NPCI ने पहल की थी, NPCI का फुल्लफॉर्म National Payment Corporation of India होता है, NPCl इंडिया में सभी बैंक के ATM के बीच हो रहे, Interbank Transaction पर नजर रखती है।

उदहारण के लिए आपके पास ICICI बैंक का ATM Card है, ओर आपको SBI के ATM से पैसे निकालने है, तो इसकी जानकारी NPCI रखती है। आइये अब बात करते है, की Bhim UPI कैसे काम करती है।

BHIM UPI कैसे काम करती है ?

UPI IMPS अर्थात ( Immediate Payments Service Systeam ) पर आधारित होती है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन में किसी पेमेंट ट्रांसफर ऐप के इस्तेमाल करने के बाद किया जाता है, यह पेमेंट सिस्टम हर टाइम पर कार्य करता है।

छुटियों के टाइम में भी यह पेमेंट सिस्टम एक्टिवेट रहता है, UPI की एक खास विशेषता यह है, की मान के चलिए,  आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहा है, तो ऐसे में अगर उसके पास आपकी Bank UPI की डिटेल्स नही होगी,

तो वह आपसे सबसे पहले आपका बैंक एकाउंट नंबर पूछेगा, उसके बाद IFSC Code पूछेगा, एकाउंट होल्डर नाम की भी आवश्यकता होगी, जिसके कारण उसे ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने में बहुत टाइम लग सकता है।

जबकि UPI इसके बिल्कुल विपरीत काम करती है, आप जिस बैंक से ऑनलाइन पेमेंट एक्टिवेट करते है, उसकी एक Bhim UPI ID बनती है, वह UPI Id आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार को बतानी है, ओर आपका काम कुछ ही सेकंड में हो जाएगा, आइये अब बात करते है, की UPI Id कैसे बनती है। 

यह भी पढ़े : 

UPI Id कैसे बनाएं ? 

UPI Id बनाना बहुत ही आसान काम है, अपनी UPI Id बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप आसानी अपनी Bhim UPI ID बना सकते है- 

Step -1 Bhim UPI बनाने के लिए आपको सबसे अपने फ़ोन में पेमेंट ट्रांसफर ऐप जैसे- Phone Pe ओर Google Pay डाउनलोड करना है।

Step -2 Phone Pe या Google Pay डाउनलोड करने के बाद आपको इन दोनों ऐप में से किसी पर अपना एकाउंट बनाना है, जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

Step -3 ध्यान देने की बात तो यह है, आपको अपने उसी मोबाइल नंबर से सिग्नउप करना है, जिस मोबाइल नंबर से आपका बैंक एकाउंट लिंक हो, ओर उसका एटीएम कार्ड बना हुआ हो।

Step -4 मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद आपको Phone Pe या Google Pay में Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step -5 Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक एकाउंट Choose करना है, जिस बैंक में आपका एकाउंट बना हुआ है, वह चुने, चुनने के बाद आपको आपका एटीएम कार्ड नंबर और Cvv नंबर डालना है।

Step -6 ATM Card Number ओर CVV Number डालने के बाद आपको बैंक एकाउंट को वेरीफाई करना है।

Step -7 अपना बैंक एकाउंट वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपना 4 अंको का कोई UPI Pin बनाना है, ऐसा UPI Pin बनाये, जो आपको हमेसा याद रहे, ओर ध्यान देने की बात तो यह है, की आपको कभी भी अपना UPI Pin किसी को बताना नही है।

Step -8 UPI Pin बनाने के बाद आपकी UPI Id बन जाती है, जिसे आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके नीचे देख सकते है, आप Phone Pe पर एकाउंट बनाकर पेमेंट ट्रांसफर भी कर सकते हो।

दोस्तो इस तरह आप अपनी UPI Id बना सकते हो, आइये अब बात करते है, की इंडिया में कितनी बैंक UPI Id को सपोर्ट करती है।

UPI Enabled Banks List :

दोस्तो अब तक आपने जाना कि UPI Full Form In Hindi क्या है, अब हम भारत मे UPI Enabled Banks के बारे में बात करने वाले है – 

  1. State Bank Of India 
  2. Central Bank Of India
  3. Axis Bank Of India 
  4. ICICI Bank
  5. HDFC Bank
  6. Andhra Bank 
  7. Canara Bank
  8. Karnataka Bank KBL 
  9. Federal Bank
  10. Yes Bank
  11. Union Bank of India 
  12. Vijaya Bank
  13. Punjab Nation Bank 
  14. IDFC Bank 
  15. Allahabad Bank
  16. RBL Bank.
  17. Indusland Bank
  18. Bank of Baroda 
  19. UCO Bank
  20. United Bank of India 

दोस्तो इंडिया में यह सारी बैंक है, जोकि UPI Accpte करती है, इन सभी बैंक में यदि आपका एकाउंट है, तो आप UPI Id के द्वारा पेमेंट ट्रांसफर ओर रिसीव कर सकते है। आइये अब बात करते है, की UPI के फायदे क्या है। 

UPI ID के फायदे 

दोस्तो अब तक आपने जाना कि UPI Full form in Hindi क्या है, आइये दोस्तो अब जानते है, की UPI के फायदे क्या है, दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे कि UPI ID के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है- 

  • UPI ID की मदद से हम कुछ ही सेकंड में एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट पैसे भेज सकते है।
  • UPI id से पेमेंट ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नही लगता है, आप फ्री में UPI की मदद से पैसे भेज सकते है।
  • UPI Id की मदद से पैसे ट्रांसकर करना बहुत ही आसान है, किसी को पेमेंट भेजने या रिसीव करने के लिए सिर्फ UPI id की जरूरत होती है।
  • UPI id का उपयोग आप कभी भी किसी भी समय कर सकते है 24 घण्टे आपकी सेवा में रहती है।
  • UPI id का उपयोग करने पर आपको कैशबैक ओर ऑफ़र भी मिलते है।

दोस्तो यूपीआई के यह प्रमुख फायदे है, अगर देखा जाए तो यूपीआई हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है, आसा करते है की यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है (UPI Full form in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

यह भी पढ़े : 

UPI से संबंधित FAQs

1. UPI क्या है ?

UPI को Unified Payments Interface कहते है, जिसे NPCI ने बनाया है, UPI की मदद ऑनलाइन किसी एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है, यह मात्र कुछ ही सेकंड में एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे भेज देता है।

2. UPI पिन कैसे बनाएं ?

UPI Pin बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर ऐप जैसे गूगल पे या फोन पे को डाउनलोड करना है, उसके बाद आपको किसी एक ऐप पर अपना एकाउंट बनाना है।

जिसके लिए आपके पास एक ऐसा मोबाइल नंबर होना चाहिए, जोकि आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो, उसके बाद आपको उस नंबर से अपना एकाउंट बनाना है।

एकाउंट बनाने के बाद आपको फोन पे या गूगल पे में बैंक एकाउंट को एड करना है, जैसे ही आप बैंक एड करेंगे, आपके सामने UPI Pin बनाने का ऑप्शन आ जायेगा।

3. UPI Full Form क्या है

UPI का फुल फॉर्म Unifield Payments Interface होता है।

4. यूपीआई की स्थापना कब हुई ?

UPI की स्थापना हमारे देश मे 11 अप्रैल 2016 को हुई थी, 2016 में NPCI ने UPI को एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर के लिए बनाया था।

5. UPI Transaction limit कितनी होती है ?

UPI की मदद से आप एक दिन एक बैंक से दूसरी बैंक में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है, इससे ज्यादा रुपये ट्रांसफर करने पर आपको थोड़ा बहुत चार्ज लगता है। लेकिन यह चार्ज बेहद ही कम है।

6. फ़ोन पे में यूपीआई पिन कैसे चेंज करें ?

फ़ोन में UPI Pin चेंज करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले फोन पे ऐप ओपन करें।

2. फ़ोन पे ऐप ओपन करने के बाद आपको My Money पर क्लिक करना है, My Money आपको History के बगल में दिख जाएगा।

3. My Money पर क्लिक करने के बाद आपको Bank Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. Bank Accounts पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी बैंक दिखने लगेगी, जहाँ पर आपको Bank Account पर क्लिक करना है।

5. Bank Account पर क्लिक करने के बाद आपको UPI Pin Change ओर Reset करने का ऑप्शन दिख जाता है, जहां पर आपको Change वाले पर क्लिक करना है।

6. Change पर क्लिक करने के बाद अपना पुराना पिन डालना है, नीचे आपको नया पिन डालना है, इसके बाद आपको राइट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, ओर एक बार फिर कन्फर्म पिन डालना है।

इस तरिके से आप अपना यूपीआई पिन चेंज कर पाएंगे।

7. यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ?

दोस्तो यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है, जिसको हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है, इंडिया में यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर की स्थापना सन 2016 में की गई है।

8. UPI का मतलब क्या होता है?

दोस्तो यूपीआई एक ऑनलाइन पेमेंट मैथड है, यूपीआई की मदद ऑनलाइन किसी एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है, इसकी मदद से मात्र कुछ ही सेकंड में एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे भेज देता है।

9.यूपीआई का उपयोग कितने देश करते हैं?

यूपीआई आधारित भुगतान सिस्टम का इस्तेमाल 10 देशों में किया जाता है, इन 10 देशों में भारत नंबर एक पर है, क्योंकि भारत में यूपीआई की मदद से सबसे ज्यादा पैसे भेजे जाते है।

10. यूपीआई का दूसरा नाम क्या है?

यूपीआई का दूसरा नाम Unified Payments Interface होता है, जिसको हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है।

निष्कर्ष : 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको UPI Kya hai | UPI Full Form In hindi से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है, UPI कैसे काम करती है ओर यूपीआई का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी गई है,

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इसके अलावा ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग Infos Hindi को गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!