Upstox क्या है, Upstox kya hai, Upstox kya hai In Hindi, Upstox क्या है in Hindi, What is Upstox In Hindi, Upstox Refer And Earn
नमस्कार दोस्तो INFO HINDI में आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Upstox kya hai | What is Upstox In Hindi क्या है,
के बारे में बात करने वाले है, साथ मे जानेगे की Upstox App Me Account kaise Banaye, Upstox क्या है, ओर Upstox Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए।
जैसे इन सभी विषय के बारे में आज हम बात करने वाले है, दोस्तो यदि आप भी बेहद ही कम समय मे अच्छी Earning करना चाहते है, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है।

जिससे आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये कमा सकते है, Stock Market के बारे में तो आपने सुना ही होगा, यदि आप भी Stock Market, Mutual Fund SIP में Intrest रखते है।
ओर Stock Market में Trading करके पैसा कमाना चाहते है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है, इस लेख में हम आपको Upstox के जरिये Trading से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले है।
साथ में Upstox Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी आज हम जानकारी देने वाले है, दोस्तो यदि आप एक Business Mindset वाले आदमी है, तो यह चीज तो पता होगी कि Stock Market Trading ओर investment एक ऐसा माध्यम है।
जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, Stock Market में Trading ओर Investment करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना सबसे जरूरी होता है, इंडिया में ऐसी बहुत ही कम ऐसी कंपनी है।
जोकि Demat Account Free में ओपन करती हो, ऐसे में Upstox एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो आपको फ्री में डिमैट एकाउंट ओर एक रेफर के 500 से लेकर हजार रुपये देता है, आइये Upstox kya hai इसके बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
Upstox kya hai | What is Upstox in hindi :
दोस्तो Upstox एक Online Stock Market Trading ओर Investment App है, इसे Demat Account App भी कहते है, आप Upstox की मदद से Stock Market, SIP Mutual Funds,
में बड़ी ही आसानी से निवेश, ओर ट्रेडिंग कर सकते हैं,उपस्तोक्स एक उच्चस्तरीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, इंडिया में इसके 50 लाख से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स है, जो इस एप्स की मदद से ट्रेडिंग करते है।
Upstox App का Interface बहुत ही सिंपल है, ऐसे में आपको इस ऐप के माध्यम से Trading ओर Investment करने में बहुत मजा आने वाला है, Upstox App की खास बात यह है।
की गूगल प्लेस्टोर पर इस एप के 10M से ज्यादा डाउनलोड है, ओर इस एप को प्लेस्टोर पर यूज़र्स के द्वारा 4.6 रेटिंग दी गई हैं, 4,40,000 से ज्यादा लोगो के द्वारा प्लेस्टोर पर उपस्तोक्स एप पर टिप्पणी की गई है।
जिसे आप पढ़ सकते है, ओर अगर बात की जाए पैसे कमाने की तो इस एप से आप 2 तरह से पैसा कमा सकते है, पहला – इस एप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ओर इन्वेस्टमेंट करके,
ओर दूसरा – इस एप के रेफेर एंड एअर्निंग प्रोग्राम के द्वारा Upstox App Refer And earn के माध्यम से एक Refer के ही 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक देती है, जोकि वाकई कमाल की बात है, आइये अब जानते है, की Upstox Ka malik kon hai
Upstox ka Malik Kon hai
दोस्तो Upstox एक प्राइवेट कंपनी है, जिसके Co-Founder रवि कुमार और रघु कुमार है, इनका मकसद इंडिया के हर एक वयक्ति तक इस ऐप को पहुंचना है।
Upstox टॉप 10 Broker Company में से एक है, प्लेस्टोर पर हाई रेटिंग ऐप में इसे गिना जाता है, आइये अब बात करते है, की Upstox Se Paise kaise kamaye.
Upstox से पैसे कैसे कमाएं | Upstox Se Paise Kaise Kamaye :
दोस्तो वैसे तो Upstox एक Stock Trading Apps है, इस हिसाब से तो आप Upstox App का उपयोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ओर इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते है, यदि आप Stock Market में रुचि रखते है।
ओर आप Stock Market में Investment करके पैसा कमाना चाहते है, तो ऐसे में आप Upstox App का इस्तेमाल कर सकते है, Upstox से Trading ओर Investment करके पैसे कमाने,
के अलावा आप Upstox App का Reffer And Earn प्रोग्राम के जॉइन करके भी लाखों रुपये कमा सकते है, दोस्तो अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, ओर आप Trading करना भी नही जानते है।
तो दोस्तो आप इस ऐप के Reffer and Earn प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, दोस्तो यह कंपनी खुद के प्रोमोशन के लिए ही Reffer and Earn का बहुत ज्यादा पैसा दे रही है।
आप जितना अधिक इस एप्प्स को रेफेर करते हो, आप उतना ही अधिक उपस्तोक्स के पैसा कमा सकते हैं, आइये जानते हैं, की Upstox Refer and earn क्या है।
Upstox Refer end Earn hindi के कितने पैसे मिलते है:
दोस्तो वैसे तो दोस्तो Upstox Refer end Earn के 500 रुपये देती है, लेकिन कभी यह पैसे कम भी कर देती है, कभी बड़ा भी देती है, फिलहाल यह कंपनी 1,000 दे रही है,
दोस्तो यह बहुत बड़ी रकम है, यदि आप एक दिन में 1 लोग को भी Upstox App को रेफर करते होतो आप डेली के ₹1000/- रुपये रोज कमा सकते हों, जो कि एक प्रोफेशनल जॉब के बराबर होते हैं।
यदि आप इस तरीके से दिन में 5 लोगो को भी यह रेफर करते है, तो आप डेली का 4 से 5 हजार रुपये कमा सकते है, आपको इसमे कुछ करने की जरूरत नही है। सिर्फ Upstox में अपना एकाउंट बनाना है।
ओर एकाउंट बनाने के बाद Upstox App के Refer and Earn ऑप्शन पर जाना है, ओर वहाँ से आप Upstox App को Refer कर सकते है, आइये जानते है की Upstox App को Refer कैसे करें।
Upstox Refer kaise kare | How to Upstox refer and earn hindi :
दोस्तो आपको Upstox को Refer करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है, वहाँ नीचे आपको Refer And Earn का Option दिखेगा उसपे क्लिक करना है,
दोस्तो इस तरीके का पेज ओपन होगा उसपर क्लिक करके आप next पेज पर पहुच जाओगे, जहा से आप Whatsapp, Message, Gmail, ओर Share ऑप्शन के माध्यम से आप इसे Refer कर सकते है।
इस तरीके से आप Upstox को रेफर करके पैसा कमा सकते हो। दोस्तो आपका पैसा आपके Upstox के account में क्रेडिट हो जाता है, जिसे आप अपने बैंक में Withdraw कर सकते है।
Upstox Account बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 1 – Aadhar Card
- 2 – Pancard
- 3 – Bank Details
- 4 – Gmail ID
- 5 – Mobile Number
- 6 – 1 Selfie
Upstox App Me Account kaise banaye | How to Create an Upstax Account :
Step –1 दोस्तो सबसे पहले आपको Upstox App Download करना है, आप Upstox को प्लेस्टोर से या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए हुए लिंक से Upstox को Upstox को डाउनलोड कर सकते है।
Upstox App Me Invest Kaise kare | How to invest in Upstox App :
Upstox App में Invest करना बहुत ही आसान है, क्योकि इस एप का Interface बहुत ही सरल है, ओर आप 1 से 2 दिनों में ही इस एप को पूरी तरह से समझ जाएंगे, Upstox App में invest करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Upstox App में Invest करने के लिए सबसे पहले उपस्तोक्स एप को ओपन कर लीजिए।
- Upstox App को ओपन करने के बाद Upstox के Home Page पर आपको Stock Watchlist, Partfolio, Fund, Orders, ओर Research जैसे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इन सभी ऑप्शन में से आपको Stock Watchlist पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको Nifty ओर Sensex दिखाई देगा,
- ओर ऊपर की तरफ Stock Search का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ से आप जिस भी Share/Stock को खरीदना चाहते है, उसे सर्च कर लीजिए।
- Stock अर्थात Share सर्च करने के बाद आपके सामने उस Share का Price दिखाई देगा, जैसे ही आप उस Stock पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Buy ओर Sell करके दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अब आपको यदि उस Share को खरीदना है, तो Buy पर क्लिक करें ओर यदि आपको उस Share को बेचना है, तो Sell पर क्लिक करें।
- दोनों ऑप्शन में से एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस Share की Quantity सेलेक्ट करनी है, अर्थात आप कितने शेयर खरीदना चाहते है, वो सेलेक्ट करें।
- अब आपको Intraday ओर Delivery में से किसी एक को सेलेक्ट करना है, जहां पर Intraday का अर्थ होता है, आज ही किसी Stock को खरीदना ओर आज ही किसी भी हालत में उस stock को बेचना पड़ेगा, चाहे Profit हो या फिर Lose हो।
- ओर Delivery का अर्थ होता है, की आप आज उस Stock को खरीद के कभी भी बेच सकते है, कल, परसो, 1 महीने बाद, 6 महीने बाद, या फिर 1साल के बाद जब आपको लगता है, तब आप उस शेयर को बेच सकते है।
- Intraday ओर Delivery में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपको Buy Now या Sell Now पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आप उस Share को Buy या Sell कर सकते हो।
Upstox Charges कितना लगता है
Upstox सुरक्षित है या नही
Upstox Kya Hai से संबंधित FAQ
Upstox क्या है ?
Upstox एक उच्चस्तरीय Trading ओर Investment प्लेटफॉर्म है, यह एप बहुत ही ट्रस्टेड एप में से एक माना जाता है, इस एप के माध्यम से हम Stock Market में Trading, Investment, ओर Mutual Fund, IPO में निवेश कर सकते है।
Upstox App की स्थापना कब हुई ?
Upstox App की स्थापना RKSV Securities के द्वारा सन 2009 में की गई थी।
अपस्तोक्स का मालिक कौन है ?
Upstox App की शुरुआत रवि कुमार रघु कुमार, ओर श्रीनिवास विस्वानाथ है, इन तीनो ने मिलकर सन 2009 में इस एप की स्थापना की थी।
उपस्तोक्स में एकाउंट कैसे बनाएं ?
उपस्तोक्स में एकाउंट बनाना बेहद ही आसान है, आप हमारे इस लेख को फॉलो करके Upstox में Account बना सकते है।
Upstox से पैसे कैसे कमाएं ?
Upstox से दो तरह से पैसे कमा सकते हो, Upstox App के द्वारा ट्रेडिंग ओर इन्वेस्टमेंट करके ओर दूसरा Upstox Refer And Earn करके आप पैसा कमा सकते हो, यह दो बेहतरीन तरीके है, उपस्तोक्स से पैसे कमाने के।
Upstox Charges क्या है ?
Upstox में एकाउंट ओपेनिंग का कोई चार्ज नही लगता है, ओर 1 महीने तक उपस्तोक्स एप के द्वारा ट्रेडिंग करने का भी कोई पैसा नहीं लगता है, लेकिन एक महीने बाद उपस्तोक्स एप में 1 Trade का 20 रुपया लगता है।
Upstox Refer And Earn का कितना पैसा मिलता है ?
Upstox Refer And Earn के 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिलते है, यह कभी कम या ज्यादा हो सकता है।
Bahut Badhiya post Hai. Full Jankari ke sath.
Thanks for sharing good information with us
Welcome and Plz Follow kare blog ko or apne mitro tak share jarur kare।
Bhai airf refer karne se paise milenge ki jisko refer karenge usko bhi download sign in karna hoga
Bhai agar aap refer karte hai, or koi aapke link se Upstox download karke uska account create karta hai, to aapko refer karne ke paise milte hai, agar ese aap daily ke 2 logo ko refer karke unka account open karwa dete hoto aapko daily ke 1000 rupye mil jayenge, kripya article thik se pade