यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है, UTR Full Form In Hindi, यूटीआर का मतलब क्या है, UTR Number kya hota hai, यूटीआर नंबर क्या होता है, Bank UTR Number kaise Pata kare

UTR Full Form In Hindi – यूटीआर नंबर क्या होता है और कैसे पता करें ?

यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है, UTR Full Form In Hindi, यूटीआर का मतलब क्या है, UTR Number kya hota hai, यूटीआर नंबर क्या होता है, Bank UTR Number kaise Pata kare
 

आप सभी दोस्तो का Infos Hindi में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है (UTR Full Form In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे की UTR Number kya hota hai, यूटीआर का मतलब क्या है, Bank UTR Number kaise Pata kare, यूटीआर का उपयोग क्या है और UTR Ka Full Form क्या है से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो वर्तमान समय में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे तरीके आ चुके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, आप ऑनलाइन चाहे किसी भी माध्यम से ट्रांज़ैक्शन करें (RTGS, IMPS, NEFT, या फिर UPI) इन सभी ट्रांज़ैक्शन का एक UTR Number होता है,
 
जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है, आपने से कहीं सारे लोगों को यूटीआर नंबर से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी तो होगी, परंतु अगर आप यू पी आर नंबर से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं,
यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है, UTR Full Form In Hindi, यूटीआर का मतलब क्या है, UTR Number kya hota hai, यूटीआर नंबर क्या होता है, Bank UTR Number kaise Pata kare
तो हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको यूटीआर नंबर क्या है से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, आइए पहले जानते है की यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है।
 

यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है? (UTR Full Form In Hindi

दोस्तो यूटीआर का फुल फॉर्म ‘Unique Transaction Reference’ होता है, जिसको हिंदी में अद्वितीय लेन-देन संदर्भ कहते है, यूटीआर नंबर को रेफरेंस नंबर‘ के नाम से भी जाना जाता है, UTR एक यूनिक नंबर होता है, 
 
जोकि आपके द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन पर प्राप्त होता है, UTR नंबर जोकि एक रेफरेंस नंबर होता है, यह रेफरेंस नंबर आपको बैंक पासबुक में भी देखने को मिल जायेगा, आइए UTR Number kya hota hai के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

यूटीआर नंबर क्या होता है? (UTR Number kya hota hai)

दोस्तो जैसा की ऊपर आपको बताया गया है, की यूटीआर का पूरा नाम ‘Unique Transaction Reference’ होता है, जिसको हिंदी में अद्वितीय लेन-देन संदर्भ कहते है, दोस्तो UTR नंबर एक रेफरेंस नंबर होता है,
 
दोस्तो यूटीआर नंबर एक यूनिक नंबर होता है, जोकि आपके द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन पर प्राप्त होता है, UTR के नाम से ही आप समझ सकते है, की यह एक प्रकार का यूनिक नंबर होता है, जोकि आपको बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट में देखने को मिल जायेगा।
 
दोस्तो UTR नंबर 16 या 22 अंकों का होता है, और यह आपके हर ट्रांजेक्शन के बाद जेनरेट होता है, और UTR एक कंप्यूटराइज्ड जनरेटेड अद्वितीय संख्या होती है, जोकि हर ट्रांजेक्शन की डिटेल चेक करने में हमारी मदद करती है।
 
दोस्तो अगर आपको का कभी अपने पुराने ट्रांजेक्शन की डिटेल निकालनी हो या चेक करनी हो तो आप UTR Number की मदद से आसानी से सभी ट्रांज़ैक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आइए अब जानते है की Bank UTR Number kaise Pata kare.
 

यूटीआर नंबर कैसे पता करें ? (UTR Number kaise Pata kare)

दोस्तो यूटीआर नंबर पता करना इतना मुस्किल कार्य नही है, आप आसानी से यूटीआर नंबर पता कर सकते है, यूटीआर नंबर पता करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –
 
  • दोस्तो आप आपने बैंक पासबुक या बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट में यूटीआर नंबर देख सकते है, आपको अपने बैंक स्टेटमेंट में Ref. No. के नीचे UTR नंबर देखने को मिल जाएंगे।
  • यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, तो आप ऑनलाइन भी यूटीआर नंबर पता कर सकते है, इसके लिए आपको Net Banking वेबसाइट पर जाने के बाद Login करना है और Account Passbook या Mini Statement के नाम से एक ऑप्शन मिल मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद यूटीआर नंबर देख सकते है।
  • अगर आप UPI App का इस्तेमाल करते है, और UPI के माध्यम से ज्यादातर ट्रांज़ैक्शन करते है, तो वहां पर भी आपको यूटीआर नंबर देखने को मिल जाएगा, इसके लिए आपको ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में जाना होगा, और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में जाने के बाद आपको यूटीआर नंबर मिल जाएगा।
  • दोस्तो अगर आप ऊपर बताए गए इन तरीको से यूटीआर नंबर पता करने में असफल है, तो आप बैंक कस्टमर केयर पर कॉल करके भी यूटीआर नंबर पता कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बैंक कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी पहचान बतानी होगी।
दोस्तो आप इन प्रमुख तरीको से आसानी से यूटीआर नंबर के बारे में पता लगा सकते है, इसके अलावा आप ट्रांजेक्शन आईडी के द्वारा भी यूटीआर नंबर पता कर सकते है, आइए अब जानते है की योनो एसबीआई(SBI) में यूटीआर नंबर कैसे पता करें।
 
यह भी पढ़े :
 

योनो एसबीआई(SBI) में यूटीआर नंबर कैसे पता करें?

दोस्तो अगर आपके पास एसबीआई बैंक का अकाउंट है, और आप जानना चाहते है, की योनो एसबीआई बैंक में यूटीआर नंबर पता करते हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे की सभी बैंक में यूटीआर नंबर पता करने का तरीका एक जैसा ही है,
 
आप ऑनलाइन UPI ऐप का इस्तेमाल करके यूटीआर नंबर का पता कर सकते है, इसके अलावा आप एसबीआई बैंक के स्टेटमेंट या पासबुक, नेट बैंकिंग, या फिर कस्टमर केयर से बात करके यूटीआर नंबर का पता लगा सकते हैं।
 
दोस्तो अगर आप कस्टमर केयर से बात करके एसबीआई बैंक में यूटीआर नंबर पता करना चाहते है, तो आप SBI बैंक 1800112211, 18004253800 या 080-26599990 पर कॉल करके UTR नंबर पता कर सकते हैं।
 

यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है? (Bank UTR Number Kitne Digit Ka Hota Hai)

दोस्तो अगर आपको यह नहीं पता है की यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है, तो हम आपको यह बताना चाहेंगे की UTR नंबर NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग होता है – 
 
  • NEFT यूटीआर नंबर 20 डिजिट का होता है।
  • RTGS यूटीआर नंबर 16 डिजिट का होता है।
  • IMPS यूटीआर नंबर 28 डिजिट का होता है।
दोस्तो यूटीआर नंबर से संबंधित जानकारी अब आपको मिल गई होगी, आइए अब जानते है, की UTR नंबर का उपयोग क्या है।
 

UTR नंबर का उपयोग क्या है?

दोस्तो UTR नंबर का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है, जोकि इस प्रकार है –
  • युटीआर नंबर से आप सभी तरह के ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं।
  • आप NEFT और RTGS दोनों में यूटीआर नंबर का इस्तेमाल देख सकते हैं।
  • यूटीआर नंबर की मदद से आप मॉनिटर फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन को ट्रैक कर सकते हैं।
  • दोस्तो अगर आपका NRI खाता डेबिट हो गया है, परंतु सफलतापूर्वक ट्रांज़ैक्शन नहीं हुआ है, तो आप UTR नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप ट्रांजैक्शन संबंधित समस्याओं के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, इसके लिए भी UTR नंबर की आवश्यकता होती है।
  • अगर आपका कोई ट्रांजैक्शन अधूरा रह गया है और उस ट्रांजैक्शन के बारे में आपको जानकारी चाहिए तो आप यह जानकारी यूटीआर नंबर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो UTR नंबर के यह प्रमुख उपयोग है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, अगर देखा जाए तो UTR नंबर से संबंधित जानकारी आपको पता होनी चाहिए, आसा करते है की यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है (UTR Full Form In Hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

UTR Full Form In Hindi से संबंधित FAQS

UTR का पूरा नाम क्या होता है?

यूटीआर का पूरा नाम ‘Unique Transaction Reference’ होता है, जिसको हिंदी में अद्वितीय लेन-देन संदर्भ कहते है।

यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है?

दोस्तो यूटीआर नंबर 16 या 22 अंकों का होता है।

क्या यूटीआर नंबर शेयर करना सुरक्षित है?

जी नहीं दोस्तो आपको कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ में अपना UTR नंबर शेयर नही करना चाहिए,

क्या ट्रांजैक्शन आईडी और यूटीआर नंबर एक ही होता है?

दोस्तो ट्रांजैक्शन आईडी, ट्रांजैक्शन नंबर, और यूपीआई रेफेरेंस आईडी यह सभी यूटीआर का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

यूटीआर नंबर कैसे जनरेट होता है?

दोस्तो UTR एक यूनिक नंबर होता है, जोकि आपके द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन पर प्राप्त होता है।

यूटीआर नंबर का मतलब क्या होता है?

दोस्तो यूटीआर का पूरा नाम ‘Unique Transaction Reference’ होता है, UTR एक यूनिक नंबर या रेफरल नंबर होता है, जोकि 16 से 22 अंको का होता है, UTR नंबर आपके द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन पर प्राप्त होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है (UTR Full Form In Hindi) से संबंधित जानकारी दी गई है, इसके अलावा हमारे द्वारा UTR Number kya hota hai और यूटीआर नंबर क्या होता है से संबंधित और भी जानकारी दी गई है,
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक अवश्य शेयर करें, और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए Infos Hindi के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!