सरकारी वकील कैसे बने, वकील कैसे बने, Government Vakil kaise bane, इंडिया में वकील कैसे बने, 12वीं के बाद वकील कैसे बने, Vakil Kaise Bane, प्राइवेट वकील कैसे बने
दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम वकील कैसे बने (Vakil Kaise Bane) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेगे की lawyer Kaise Bane, Government Vakil Kaise Bane, भारत में वकील कैसे बने, वकील की सैलरी कितनी होती है, ओर 12वीं के बाद वकील कैसे बने से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो सभी स्टूडेंट 10 वी पास करने के बाद अपने – अपने गोल सेट कर लेते है, जिसमे से ज्यादातर छात्र पुलिस, टीचर, डॉक्टर और इंजीनियर बनना पसंद करते है, क्योकि इन सभी नोकरियों में बहुत ज्यादा स्कोप है, ओर सैलरी भी अच्छी मिलती है।
लेकिन दोस्तो इन सभी के अलावा कुछ स्टूडेंट ऐसे भी है, जो वकील ( Lawyer ) बनना चाहतें है, क्योकि Lawyer एक प्रॉफेसनल जॉब होती है, लॉयर बनने के बाद मार्किट में आपकी वैल्यू बढ़ जाती है, ओर इस फील्ड में स्कोप भी बहुत अच्छा है,
.
.
ओर इस फील्ड में इनकम भी बहुत ही अच्छी है, यदि आपका भी सपना लॉयर बनने का है, ओर आप अपनी लाइफ में लॉयर बनकर नाम कमाना चाहते है, तो पहले आपको Lawyer kaise Bane,
से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी, तभी आप वकील अर्थात लॉयर बन सकते है, आइये अब बिना किसी टाइम जाया करें, जानते है की वकील क्या होता है और वकील कैसे बने।
वकील क्या होता है ?
वकील को Lawyer ओर Advocate के नाम से भी जानते है, वकील एक ऐसा पेशेवर व्यक्ति होता है, जोकि लोगो के मुद्दों को न्यायतंत्र के सामने सार्वजनिक रूप से रखता है,
वकील अपनी वकालत की पढ़ाई की बदौलत कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल करते हुए लोगों को न्याय दिलाने में उनकी कानूनी रूप से मदद करता है, वकील अपनी तर्क, समझ-बुझ
ओर ईमानदारी की बदौलत पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ दिलाने में उनकी सहायता करता है, वकील न्यायालय में एक अधिकारी की तरह कार्य करते है, वकील का प्रमुख कार्य दोषी को सजा दिलवाना ओर निर्दोष को सजा से बचाना होता है,
लेकिन यह सभी कार्य वकील क़ानून के दायरे में रहकर करता है, वकील किसी भी देश मे कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है, आइये अब जानते है, की वकील कितने प्रकार के होते है।
वकील कितने प्रकार के होते है ?
दोस्तो वैसे तो प्राथमिक रूप से तो वकील दो प्रकार के होते है, एक सरकारी वकील ओर दूसरा प्राइवेट वकील, लेकिन इसके अलावा भी वकील को कई प्रकार के होते है, जैसे –
- सरकारी वकील
- प्राइवेट वकील
- जूनियर वकील
- सीनियर वकील
- निजी वकील
- वरिष्ठ वकील
- हाईकोर्ट का वकील
- फैमिली वकील
- सुप्रीम कोर्ट का वकील
दोस्तो वकील को इन प्रमुख भागो में बांटा गया है, आइये अब जानते है, की वकील बनने के लिए योग्यता क्या है।
वकील बनने के लिए योग्यता क्या है ?
दोस्तो वकील बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता भी निर्धारित की गई है, जोकि निम्नलिखित है-
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु मिनिमम 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार 12वी में 50% से ज्यादा अंको से पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कोर्स कंप्लेट होना चाहिए।
- उम्मीदवार की हिंदी और इंग्लिश भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
सरकारी वकील कैसे बने ? (Vakil Kaise Bane)
वकील बनना इतना आसान नही है, वकील बनने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी, भारत मे वकील बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को कानून की पढ़ाई में स्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी, आमतौर पर इस डिग्री को B.A. L.L.B के नाम से जाना जाता है।
एक बार यदि आप इस लॉ की डिग्री को हासिल कर लेते है, तो आप वकील बन सकते है, पढ़ाई करने के अलावा आपको आपके माइंडसेट में बदलाव लाना पड़ता है, क्योकि एक लॉयर की सोच बाकी लोगो से बहुत ही अलग होती है, आइये स्टेप बाइ स्टेप जानते है, की वकील कैसे बने –
12वी पास करें
दोस्तो लॉयर हो, या ओर कोई सा पद हो, सभी के लिए सबसे पहले आपको 12वी कक्षा अच्छे नंबरों से पास करनी होगी, 12वी में मिनिमम आपको 50 % अंको से अधिक अंक आने चाहिए, आप किसी भी विषय से 12वी पास कर सकते है,
लेकिन यदि आप आर्ट सब्जेक्ट से 12वी पास करते है, तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योकि लॉ के बारे में कही ना कही इस विषय मे पढ़ाया जाता है।
लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेन्स एग्जाम दे
दोस्तो यदि आपने 12वी क्लास अच्छे से अंको से पास करली है, तो अब आपको वकील बनने के लिए पढ़ाई करनी है, जिसके लिए आपको एक टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT Exam देनी होगी, जोकि बहुत ही पॉपुलर एग्जाम है।
CLAT का पूरा नाम Common Law Admission Test है, इस एग्जाम में अगर आप पास हो जाते है, तो आपको इंडिया के टॉप लेवल कॉलेजेस में स्थान मिल जाता है, लेकिन CLAT Exam काफी मुश्किल एग्जाम मानी जाती है।
जितने भी छात्र वकील बनना चाहते हैं, उन सभी के लिए यह एग्जाम देना अनिवार्य है, CLAT एग्जाम देने के लिए आप कम से कम 12वी में 50% से ज्यादा अंको से पास होने चाहिए, इसके अलावा आपकी आयु 20 वर्ष से कम होनी चाहिए,
तभी आप यह एग्जाम दे सकते है। यदि आप इस एग्जाम को नही देना चाहते है, तो इसके अलावा भी कई सारे कॉलेज है, जिनसे आप डायरेक्ट BA LLB कर सकते है।
BA LLB कोर्स करें
दोस्तो यह आपके कैरियर का बहुत ही मुश्किल दौर होता है, यदि आप CLAT एग्जाम में पास हो जाते है, तो अब आपको लॉ की पढ़ाई करनी होगी, BA LLB कोर्स 3 साल का ओर 5 साल का होता है –
5 साल का BA LLB कोर्स करें
जिसके लिए यदि आपने 12वी के बाद सीधा CLAT Exam दी है, तो आपको 5 वर्षीय LLB Course करना होगा, CLAT नामक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप किसी बड़े लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है, यदि आपको किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, तो आपको वकील बनने से कोई नही रोक सकता है।
3 साल का BA LLB कोर्स करें
दोस्तो यदि आपने 12वी पास करने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लेट कर लिया है, ओर आपने ग्रेजुएशन कोर्स कम से कम 50% से ज्यादा अंको से पास किया है, तो आप 3 साल का BA LLB कोर्स कर सकते है, इस दौरान आपको 5 साल का LLB कोर्स करने की कोई जरूरत नही है।
लॉ की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप करें
दोस्तो लॉ की पढ़ाई करने के बाद भी बहुत से लोग वकील नही बन पाते है, क्योकि आज के समय मे कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, ऐसे में डायरेक्ट लॉ की पढ़ाई करने के बाद आप वकालत नही कर सकते है, वकालत करने के लिए पहले आपको 1 से 2 साल की इंटर्नशिप करनी होगी।
इंटर्नशिप में आपको वकालत करने के बारे में सारी जानकारी दी जाती है, कैसे दो वकील आपस मे वकालत करते है, ओर के कैसे वकील हायर होते है, आप चाहे तो इंटर्नशिप की जगह पर किसी वरिष्ठ वकील के असिस्टेंट बनकर भी कार्य कर सकते है।
यह भी पढ़े :-
जिससे आपको थोड़ी बहुत सैलरी तो मिलेगी ही, साथ मे आप वकालत करना अच्छे से सिख जाएंगे, लॉ की पढ़ाई करने के बाद या तो आप इंटर्नशिप करिये या फिर किसी वकील के साथ मिलकर कार्य करिये।
स्टेट बार काउंसिल के लिए एनरोल करें
वकील बनने या यह कहे कि वकालत करने की प्रक्रिया में यह काफी अहम माना जाता है, इसके लिए आपको देश के किसी भी स्टेट बार कॉउन्सिल में अपना नामांकन करवाना पड़ेगा। ये बार कॉउन्सिल Advocate Act 1961 के तहत विनियम होती है।
प्रत्येक राज्य की अपनी एक अलग नामांकन प्रक्रिया होती है। एक बार इसमे नामांकन मिल जाने के बाद आपको एक नई परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार करना पड़ता है, जिसे All India Bar Examination के नाम से जाना जाता है।
इस परीक्षा में आपकी बौद्धिक क्षमता, कानून और वकालत से जुड़ी हुई क्षमताओं का आकलन किया जाता है। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते है, तो आपको वकालत करने के लिए सर्टिफिकेट मिल जाता है, जिसके बाद आप वकील बन जाते है, ओर किसी के लिए भी केश लड़ सकते है।
दोस्तो इस तरह से आप एक वकील बनते है, अब आप जान ही गये होंगे, की वकील कैसे बने, आइये अब जानते है, की प्राइवेट वकील कैसे बने।
प्राइवेट वकील कैसे बने ?
दोस्तो सरकारी वकील की तुलना में प्राइवेट वकील बनना थोड़ा आसान होता है, प्राइवेट वकील बनने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़ता है –
- 10वी कक्षा पास करें।
- 12वी कक्षा पास करें।
- लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेन्स एग्जाम दे।
- 3 या 5 साल का BA LLB कोर्स करें।
- लॉ की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप करें।
- स्टेट बार काउंसिल के लिए एनरोल करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप प्राइवेट वकील बन सकते है, आसा करते है, की अब आपको समझ आ गया होगा, की वकील कैसे बनते हैं, आइए अब जानते हैं, की भारत में टॉप लॉ कॉलेज कौन से है।
Top Law College in India
दोस्तो इंडिया में वैसे तो लॉ की पढ़ाई के लिए कई सारे कॉलेज है, जिनमे से टॉप लॉ कॉलेज के नाम हमने नीचे दिए है-
.
- Aligarh Muslim University
- Amity Law School, Delhi, Noida
- Symbiosis Law School, Pune
- Army Institute of Law, Mohali
- K.L.E. Society Law College, Bangalore
- Gujarat National Law University, Gandhinagar
- School of Law Christ University (SLCU, Bangalore)
- National Law School of India University, Bangalore
- West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
- New Law College, Bharati Vidyapeeth Deemed University, Pune
दोस्तो यह प्रमुख बेस्ट कॉलेज है, जिनसे आप लॉ की पढ़ाई कर सकते है, आइये जानते है, की वकील बनने के लिए प्रवेश परीक्षा कौनसी है।
वकील बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
दोस्तो वकील बनने के लिए पहले आपको BA LLB कोर्स करना पड़ता है, जिसके लिए आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है, ऐसे में वकील बनने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित है –
- NLSIU – Bangalore
- MNLU – Mumbai
- Nalasar – Hyderabad
- WBNUJs – Kolkata
- GNLU – Gandhinagar
- NLU – Jodhpur
- HNLU – Raipur
- RGnUl – Patiala
- RMLNLU – Lucknow
- CNLU – Patna
- NLUJAA – Guwahati
- DSNLU – Visakhapatnam
- TN.NLS-Tiruchirappalli
- NLUO – Cuttack
वकील की सैलरी कितनी होती है ?
वकील की सैलरी उसकी वकालत के ऊपर निर्भर करती है, इंडिया में सरकारी वकील की सैलरी 25 से लेकर 50 हजार रुपये महीना के बीच होती है, यदि वकील अच्छी वकालत करता है, तो उसके पास बड़े-बड़े केस आने लगते है,
जिसके बाद वकील की सैलरी बढ़कर 1 लाख रुपये महीना तक भी हो जाती है, इसके अलावा अगर बात की जाए प्राइवेट लॉयर की सैलरी की तो प्राइवेट लॉयर की सैलरी उसकी वकालत ओर स्टैंडर्ड पर डिफेंड करती है,
अगर हाई लेवल का वकील है, तो उसकी सैलरी 1 लाख रूपये महीने के करीब होती है, शुरुआती दिनों में एक प्राइवेट लॉयर की सैलरी 15 से 30 हजार रुपये महीने के करीब हो सकती है, दोस्तो आसा करते है, की सरकारी वकील कैसे बने से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई हो।
भारत के टॉप 10 वकील
दोस्तो भारत के टॉप 10 वकील के नाम कुछ इस प्रकार है –
- राम जेठमलानी
- हरीश साल्वे
- कपिल सिब्बल
- फाली साम नरीमन
- उज्ज्वल निकम
- अभिषेक मनु सिंघवी
- सोली जहांगीर सोराबजी
- केशव परासरण
- मुकुल रोहतगी
- गोपाल सुब्रमण्यम
यह भी पढ़े :-
Vakil Kaise Bane से संबंधित FAQ
दोस्तो वकील कैसे बने से संबंधित आपके मन मे कई और भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
12वीं के बाद वकील कैसे बने?
दोस्तो यदि अपने 12वी पास कर ली है, ओर आपका सपना वकील बनने का है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको 12वी के बाद CLAT Exam करनी होगी, CLAT बहुत लोकप्रिय एंट्रेन्स एग्जाम है,
अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते है, उसके बाद आपको भारत के चुनिंदा लॉ कॉलेज में एड्मिसन मिल जाता है, जहाँ से आप BA LLB कर सकते है, यह 5 साल का कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के बाद आप वकील बन सकते है।
सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?
इंडिया में सरकारी वकील की सैलरी 25 से लेकर 50 हजार रुपये महीने तक है, प्रोमोशन के बाद कुछ लॉयर को मंथली 1 लाख रुपये भी दिए जाते है।
वकील क्या काम करता है?
वकील का काम अपने क्लाइंट के लिए आवाज उठाकर उसे न्याय दिलाना होता है, वकील अपनी समझ बुझ से अपराधी को सजा दिलवाता है, ओर निर्दोष को सजा से बचाता है।
वकील बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
वकील बनने के लिए आप कोई सा भी सब्जेक्ट ले सकते है, साइंस, मैथ्स या आर्ट किसी भी सब्जेक्ट से आप 12वी पास कर सकते है, लेकिन हम आपको आर्ट सब्जेक्ट लेने की सलाह देते है, क्योकि आर्ट सब्जेक्ट में लॉयर बनने के बारे में कुछ जानकारी आपको मिल जाएगी।
वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
वकील बनने के लिए मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, ओर मैक्सिमम 35 साल होनी चाहिए।
वकील बनने के लिए कितना पैसा लगता है?
वकील बनने के लिए आपको BA LLB Course करना पड़ता है, जोकि 3 और 5 सालों का होता है, जिसके बाद आपको किसी अच्छे वकील के पास इंटर्नशिप करनी पड़ती है, ऐसे में अगर देखा जाए तो वकील बनने के लिए 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए सालाना का खर्च हो सकता है।
वकील बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
सरकारी या प्राइवेट वकील बनने के लिए आपको 12वी के बाद BA LLB Course करना पड़ता है, जोकि 3 और 5 साल का होता है।
निष्कर्ष :
दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको Vakil kaise bane (सरकारी वकील कैसे बने) से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने Lawyer Kaise Bane, 12वीं के बाद वकील कैसे बने के बारे में भी जानकारी साझा की है,
इसके अलावा हमने Advocate kaise Bane के बारे में भी बताया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हमसे पूछना है,
तो आप बिना किसी परेशानी के सवाल कर सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Infos hindi को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।
Related