ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Web Hosting kya hai - What Is Web Hosting in Hindi ? -
1640770707615 2

Web Hosting kya hai – What Is Web Hosting in Hindi ?

Web hosting kya hai, वेब होस्टिंग क्या है, What is Web Hosting in Hindi, होस्टिंग के प्रकार, वेब होस्टिंग कैसे काम करती है

हेलो फ्रेंड्स INFOS HINDI में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है, वेब होस्टिंग क्या है | Web Hosting kya hai के बारे में साथ मे जानेंगे कि, वेब होस्टिंग के प्रकार, वेब होस्टिंग कैसे काम करती है, 

What is Web Hosting in Hindi, डोमेन ओर होस्टिंग में अंतर क्या है, सबसे बेहतर होस्टिंग कौन सी है ओर Best WordPress Hosting Company india से जुड़े हुए सभी सवालो के जवाब आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है।

दोस्तो क्या आपको पता है कि एक सक्सेसफुल वेबसाइट के लिए एक Web Hosting का कितना बड़ा महत्व होता है, यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए Web Hosting सोच समझकर लेते हैं तो आपको कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता है।

क्योकि आपकी Website पर कभी ज्यादा विजिटर आ जाते है, तो आपकी Website कभी भी डाउनटाइम में नही जाती है, इतना ही नही आपकी Website पर कभी भी स्लो लोड की समस्या नही आती है, ओर आपकी वेबसाइट गूगल पर जल्दी रेंक करती है।

इसलिए आपको हमेसा बेहतर Web Hosting लेना बहुत जरूरी है, अगर आप Best Web Hosting Provider से  Hosting लेते है, तो यह आपके business में चार चांद लगा देती है।

आज हम आपको 6 Best Web Hosting Company के बारे में बताने वाले है, लेकिन दोस्तो वेब होस्टिंग लेने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि वेब होस्टिंग क्या है और यह कैसे काम करती है।

Web Hosting kya hai | what is web hosting in Hindi:

जब आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो उस वक्त ब्लॉग के सारे Content, Photos, Video, Files को Internet पर Access करना होता है, ताकि दूसरे यूजर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के सारे कंटेंट को आसानी से देख पाए।

इसके लिए हमें Web Hosting की जरूरत होती है, इन सारे Content, Photos ओर Pages को हम इंटरनेट सर्वर पर नहीं डाल सकते है, क्योंकि इन सभी को इंटरनेट सर्वर पर डालने के लिए हमें पावरफुल सरवर की जरूरत होती है।

जो कि हमारे पास नहीं है, ओर इसका मेंटनेस चार्ज भी बहुत अधिक होता है, ऐसे में हमे Web Hosting Provider Company का सहारा लेना पड़ता है, जिनके पास Power full internet Server, Staff, Technology होती है।

जो हमारी Website को Internet पर Access देती है, इसके बदले में Web Hosting कंपनी हमसे Monthly या Annualy तोर पर पैसे लेती है, इसके बदले में हमे होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है।

जिससे कि 24/7 Hour हमारी वेबसाइट या ब्लॉग Internet पर Active हो, ताकि कोई भी Users हमारी Website को कभी भी Internet पर सर्च करके हमारे Content को पढ़ या देख पाए।

दोस्तो अब आप जान गए होंगे, की वेब होस्टिंग क्या है, आइये अब बात करते है, की वेब होस्टिंग के प्रकार की होती है।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है | types of web hosting in hindi :

वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती है, जब हम एक वेबसाइट बनाते है, तो हम एक वेब होस्टिंग खरीदते है, वेब होस्टिंग मुख्यतः 4 प्रकार की होती है, आइये वेब होस्टिंग के प्रकार के बारे में थोड़ी विस्तार से बात करते है।

1- Shared Hosting 

Shared Hosting एक ऐसी होस्टिंग होती है, जिसमे कई सारी वेबसाइट एक ही सर्वर का उपयोग कर सकती है, चूंकि एक साथ कई सारी वेबसाइट के लिए एक ही सर्वर के स्पेस, रेम ओर सीपीयू का इस्तेमाल करना हमारे लिए आसान रहता है।

ओर इस होस्टिंग में हमारे काफी पैसे भी बच जाते है, क्योकि हमे अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग-अलग होस्टिंग खरीदने की जरूरत नही पड़ती है। लेकिन आप अत्यधिक वेबसाइट एक ही सर्वर पर रन करवाएंगे।

तो कभी कभी आपको थोड़ी बहुत मुश्किलें सामने आ सकती है, जैसे कि आपकी किसी वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आ रहा है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो सकती है।

Shared Hosting किसके लिए बेहतर है ?

यदि आप एक छोटे बिज़नेस मेन है, या फिर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है, तो आप Shared Hosting का इस्तेमाल कर सकते है, Shared Hosting में आप कई सारी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है, ओर Shared hosting में वेबसाइट होस्ट करना आसान रहता है।

2- Dedicated Hosting 

इस प्रकार की वेब होस्टिंग में पूरा आपका ही अधिकार रहता है, क्योकि इस प्रकार की होस्टिंग के सर्वर पर सिर्फ आपकी वेबसाइट होस्ट रहती है, इसलिए इस प्रकार की वेब होस्टिंग पूरे आपके कंट्रोल में रहती है, आप चाहे तो इसके Operating System की Setting में फेरबदल कर सकते है।

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है, की आपकी वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक होने के बावजूद आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत नही आने वाली है, लेकिन यह होस्टिंग दूसरी होस्टिंग के मुकाबले ज्यादा महँगी होती है।

Dedicated Hosting किसके लिए बेहतर है?

यदि आप एक बड़े बिज़नेस मेन है, ओर वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक आता हो, या फिर आपकी कोई E-Commerce की बड़ी वेबसाइट है, तो यह होस्टिंग आपके लिए बहुत बेहतर हो सकती है।

3- VPS (Virtual Private Server) Hosting

VPS hosting को हम Dedicated ओर Shared होस्टिंग का मिश्रण समझ सकते है, इस प्रकार की होस्टिंग में आपके पास एक Dedicated Server तो होता है, लेकिन यह एक Virtual Server होता है, ना कि Physical Server होता है।

इस होस्टिंग में एक सर्वर को अलग-अलग वर्चुअल सर्वर में बांट दिया जाता है, जिसपर सिर्फ एक ही वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है इस होस्टिंग पर शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले एक वेबसाइट को अधिक Space, Computing Power, 

ओर Bandwidith मिल जाता है, इसलिए VPS Hosting में Shared Hosting के मुकाबले पेज लोड टाइम अधिक फ़ास्ट होता है। यह होस्टिंग डेडिकेटेड होस्टिंग से तो बेहतर नही है, लेकिन शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले VPS होस्टिंग ज्यादा बेहतर होती है।

VPS Hosting किसके लिए बेहतर है ?

यदि आप एक नए ब्लॉगर है, ओर आपकी सिर्फ एक ही वेबसाइट है, जिसपर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, तो VPS Hosting आपके लिए बेहतर हो सकती है, क्योकि इसमें वेबसाइट का पेज लोड टाइम भी फ़ास्ट रहता है।

4- Cloud Hosting 

Dedicated ओर VPS Hosting के साथ समस्या यह है, की इन दोनों में आपके पास Resources कम होते है, लेकिन क्लाउड होस्टिंग में Storage ओर Capacity की एक लिमिट होती है, हालांकि सभी वेबसाइट इस लिमिटेशन तक नही पहुँच पाती है।

लेकिन कभी-कभी किसी कंटेंट के वायरल होने की वजह से वेबसाइट पर लाखों ट्रैफिक एक साथ आ जाता है, जिसका सोलुशन इस होस्टिंग में मिल जाता है, लाखो लोगो के एक साथ आने के बावजूद आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड,

ओर वेबसाइट स्पीड बिल्कुल कम नही होती है, क्लाउड होस्टिंग में कई सारे सर्वर मिलकर आपकी वेबसाइट को होस्ट करते है, जिससे वेबसाइट को कभी भी नुकसान नही पहुँचता है, क्लाउड होस्टिंग पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई है, 

Cloud Hosting किसके लिए बेहतर है ?

क्लाउड होस्टिंग बहुत ही फ्लैक्सिबल होस्टिंग सोलुशन है, आप इस होस्टिंग में अपने हिसाब से डिस्क स्पेस ओर मेमोरी बड़ा सकते है, यह होस्टिंग आर्गेनाइजेशन वेबसाइट के लिए परफेक्ट है।

इसके अलावा बहुत ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट भी इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकती है। आइये अब बात करते है, की वेब हॉस्टिंग कैसे काम करती है।

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है ?

इंटरनेट पर वेब होस्टिंग की कई सारी कंपनियां है, जो जो आपको आपकी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग प्रदान करती हैं ओर इसके बदले में हर महीने वेब होस्टिंग की सर्विस के लिए पैसे लेती है।

वेब होस्टिंग खरीदने के बाद आप आपकी वेबसाइट के सारे HTML Pages, Content, Images, ओर Videos को होस्टिंग के सर्वर पर अपलोड कर सकते हो, सारे पेजेज ओर कंटेंट को सर्वर पर अपलोड करने के बाद उन पेजेज,

ओर कंटेंट को कभी भी इंटरनेट के माध्यम से डोमेन नाम सर्च करके देखा जा सकता है, जब भी कोई यूजर आपके कंटेंट या वेब एड्रेस को सर्च करता है, तो उसका ऑपरेटिंग सिस्टम आपके सर्वर से कनेक्ट हो जाता है।

जिसके बाद उस यूजर को आपके सारे कंटेंट, इमेजेज, ओर वीडियोस दिखाई देने लगते है, वेब होस्टिंग को वेबसाइट से कनेक्ट करने के पहले वेब होस्टिंग को खरीदना पड़ता है, आपको इंटरनेट पर कई सारी वेब होस्टिंग कंपनी आपको मिल जाएगी।

डोमेन ओर होस्टिंग में क्या अंतर है ?

बहुत सारे लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की डोमेन क्या होता है, ओर डोमेन ओर होस्टिंग में क्या अंतर होता है, हम आपको बताना चाहेंगे कि डोमेन नाम और वेब होस्टिंग दोनों अलग-अलग चीजें है।

लेकिन इंटरनेट पर आपको कहीं सारी ऐसे कंपनी मिल जाएगी, जोकि वेब होस्टिंग ओर डोमेन दोनों बेचती हो, उदहारण के लिए GoDaddy एक ऐसी कंपनी है, जोकि डोमेन ओर होस्टिंग दोनों बेचती है, एक वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन ओर होस्टिंग दोनों की आवश्यकता होती है। 

अगर आसान शब्दो मे कहा जाए तो, डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का URL होता है, जबकि होस्टिंग आपकी वेबसाइट को होस्ट करने का कार्य करती है, जोकि गूगल सर्च में आपकी वेबसाइट को प्लेस देती है, आइये अब बात करते है, की वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें।

6 बेस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग कंपनी की लिस्ट | Best WordPress Hosting Company : 

दोस्तो वेसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी Web Hosting कंपनी है, जोकि अपनी होस्टिंग को अच्छा बताती है, लेकिन यह आपको उस प्रकार की Web Hosting Service नही देती है।

लेकिन दोस्तो आज हम आपको 6 Best Hosting Service Provider के बारे में बताते है, जिन्हें खरीदकर आप अपने Business को Imbrove कर सकते है, आइये जानते है, की सबसे बेहतर होस्टिंग कौन सी है।

1- Bluehost 

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो Bluehost कंपनी आपको बेस्ट वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करवाती है, यह WordPress के द्वारा Best hosting for WordPress में से एक है, यह होस्टिंग कंपनी आपको 1 वर्ष के लिए फ्री डोमेन देती है।

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है, तो Bluehost आपके लिए सबसे बढ़िया High-Quality Web Hosting में से एक है।

इस होस्टिंग के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 1-Website
  • Free Domain For 1 Year
  • 50 GB SSD Storage
  • Unlimited Database
  • Free SSL Certificate
  • 100+ WordPress Themes
  • Free Speed Boosting CDN
  • Email Marketing Tools
  • Free Domain Security 
  • 24/7 Call, Chat, Email Support
  • 30 Days Money-Back Guaranty 

दोस्तो यह Bluehost का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक Features मिलने वाले है, सारे प्लान आप ब्लूएहोस्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHERS PLAN

Bluehost में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, E-commerce Hosting, Dedicated Hosting मिल जाती है,

सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप Bluehost पर चेक कर सकते है।

2- Hostgator

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो Hostgator कंपनी भी आपको Top Class वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करवाती है, यह भी WordPress के द्वारा Top Recommend Web Hosting में से एक है।

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है, तो Hostgator आपके लिए Cheapest Web Hosting में से एक है।

इस Web Hosting के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 1-Website
  • 20 GB SSD Storage
  • Unlimited Database
  • Free SSL Certificate
  • 5 Gmail Account
  • Free CDN 
  • Free Domain Security 
  • Free WebSite Migration
  • 24/7 Call, Chat, Email Support
  • 45 Days Money-Back Guaranty 

दोस्तो यह Hostgator का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक फ़ीचर्स मिलने वाले है, सारे प्लान आप Hostgator वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHERS PLAN

Hostgator में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, E-commerce Hosting,

मिल जाती है, सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप Hostgator पर चेक कर सकते है।

3- InMotion Hosting

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो InMotion Hosting कंपनी भी आपको Top Class की WordPress Web Hosting Provid करवाती है, यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है।

तो InMotion Hosting आपके लिए Cheapest Web Hosting में से एक है। इस Web Hosting के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 2-Website
  • Free Domain 
  • Free SSL Certificate
  • 50 GB SSD Storage
  • Unlimited Bandwith
  • Unlimited Database
  • 10 Gmail Account
  • Free Domain Security 
  • 24/7 Call, Chat, Email Support
  • Best hosting for wordpress

दोस्तो यह का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक Features मिलने वाले है, सारे प्लान आप InMotion वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHER PLAN

InMotion Hosting में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, E-commerce Hosting मिल जाती है।

सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप InMotion Hosting पर चेक कर सकते है।

4- A2 Hosting

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो A2 Hosting कंपनी भी आपको Best Web Hosting सर्विस प्रोवाइड करवाती है, यह भी WordPress के द्वारा Top Recommend Web Hosting में से एक है।

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है, तो A2 Hosting आपके लिए Best Web Hosting में से एक है।

इस Web Hosting के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 1-Website
  • 100 GB SSD Storage
  • Unlimited Database
  • Free SSL Certificate
  • Unlimited Gmail Account
  • Free Speed Boosting Tools 
  • Free Domain Security 
  • Free Website Builder
  • Free Site Migration
  • 24/7/365 Call, Chat, Email Support
  • Best Hosting for WordPress

दोस्तो यह A2 Hosting का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक फ़ीचर्स मिलने वाले है, सारे प्लान आप A2 Hosting  वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHERS PLAN

A2 Hosting में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Reseller Hosting मिल जाती है।

सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप A2 Hosting पर चेक कर सकते है।

5- Hostinger

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो Hostinger कंपनी भी आपको Best Web Hosting सर्विस प्रोवाइड करवाती है, यदि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है, तो Hostinger आपके लिए Best Web Hosting में से एक है।

इस Web Hosting के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 1-Website
  • 30 GB SSD Storage
  • 2 Database
  • Free SSL Certificate
  • 1 Gmail Account
  • 100 Bandwith
  • Security Patch
  • 24/7 Call, Chat, Email Support
  • 1 Month Money-Back Guaranty 
  • Best hosting for wordpress

दोस्तो यह Hostinger का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक फ़ीचर्स मिलने वाले है, सारे प्लान आप Hostinger वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHERS PLAN

Hostinger में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Reseller Hosting, मिल जाती है, सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप Hostinger पर चेक कर सकते है।

6- SiteGround

Web hosting kya hai, What is Web hosting, Best Hosting konsi hai, Best Hosting for WordPress india, Web Hosting in Godday, web hosting india Cheapest, best Hosting for wordpress, web Hosting company, web hosting sites, web hosting cheaps

दोस्तो SiteGround कंपनी भी आपको Best Web Hosting सर्विस प्रोवाइड करवाती है, यदि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए वर्डप्रैस होस्टिंग की तलाश में है।

तो SiteGround आपके लिए Best Web Hosting में से एक है। इस Web Hosting के basic Plan में ही आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • 1-Website
  • 20 GB SSD Storage
  • 10 GB Web Space
  • Free Database
  • Daily Backup
  • Free CDN
  • Free SSL Certificate
  • Free Gmail Account
  • Security 
  • 24/7 Call, Chat, Email Support
  • 30 Days Money-Back Guaranty 
  • Best Hosting for WordPress

दोस्तो यह SiteGround का Basic-Plan था इसके Premium Plan मे आपको ओर अधिक Features मिलने वाले है, सारे प्लान आप SiteGround वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हों।

OTHERS PLAN

SiteGround में आपको Online Business स्टार्ट करने के लिए Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Reseller Hosting, मिल जाती है, सभी होस्टिंग की प्राइस ओर सर्विस आप SiteGround पर चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े :

दोस्तो यह 6 बेस्ट वेब होस्टिंग है, इनमे से आप कोई भी Hosting ले सकते है, में आपको 1 साल के लिए hosting लेने की सलाह देता हूं, ताकि आपको कम पैसों में एक बढ़िया Web Hosting मिल जाए।

Web Hosting Kya Hai से संबंधित FAQ 

वेब होस्टिंग क्या है, से संबंधित आपके मन मे कई और भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-

वेब होस्टिंग क्या है ?

जब आप एक वेबसाइट बनाते हैं तो उस वक्त वेबसाइट के सारे Content, Photos, Video, Files को Internet पर Access करना होता है, ताकि दूसरे यूजर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के सारे कंटेंट को आसानी से देख पाए, इसके लिए हमें Web Hosting की जरूरत होती है, जोकि हमे वेब होस्टिंग कंपनी से मिलती है।

हमें किस प्रकार की वेब होस्टिंग लेनी चाहिए अपने साइट के लिए?

यह डिफेंड करता है, की आपकी वेबसाइट कैसी है, अगर आपकी वेबसाइट नई है, तो आप shared Hosting ले सकते है, ओर यदि आपकी कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट है, तो आपको डेडिकेटेड होस्टिंग खरीदनी चाहिए।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?

वेब होस्टिंग 4 प्रमुख प्रकार की होती है – Shared, Dedicated, VPS Hosting ओर Cloud Hosting यह चार प्रमुख प्रकार की वेब होस्टिंग होती है।

निष्कर्ष : 

दोस्तो उमीद करता हूँ कि आपको वेब होस्टिंग क्या है | Web Hosting kya hai के बारे में इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, इस लेख में हमने What is Web Hosting in hindi, best WordPress Hosting Company, 
 
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है, वेब होस्टिंग के प्रकार के बारे में भी हमने जानकारी दी है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आया होतो अपने दोस्तों को जरूर शेयर ओर कमेंट करे, दोस्तो हमारी हमेसा यही कोशिश रहती है।
 
की हमारे Readers को हम ज्यादा से ज्यादा वैल्यू दे पाए, और यदि आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई सवाल होतो, आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। अगर आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करनी है, तो हमारे इस ब्लॉग को फॉलो ओर शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!