व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें, GB WhatsApp Me Hide Chat kaise dekhe, Hide Chat ko Unhide kaise kare

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए ( इन 2 तरीको से अपनी व्हाट्सएप चैट हाइड करें)

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें, GB WhatsApp Me Hide Chat kaise dekhe, Hide Chat ko Unhide kaise kare

हेलो दोस्तो आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है, आज हम आपको व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए (Whatsapp Chat Hide Kaise kare) के बारे में बताएंगे, साथ में हम आपको How To Hide WhatsApp Chat Without Archive और व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें से सबंधित जानकारी देने वाले है।

हेलो दोस्तों, व्हाट्सएप एक बहुत इस्तेमाल किये जाने वाले एप्प्स में से एक है। बहुत सारे लोगो के द्वारा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सएप आपको बहुत सारे फायदे प्रदान करता है। व्हाट्सएप एक मुफ्त क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सेवा है। 

प्राप्तकर्ता के डिवाइस के बावजूद, यह आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ-साथ मैक और विंडोज पीसी के उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और दुनिया में कहीं भी लोगों को मुफ्त टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो और वीडियो संदेश भेजने में सक्षम बनाता है।

180 से अधिक देशों में व्हाट्सएप उपलब्ध है, और 60 भाषाएं हैं जिनमें यह उपलब्ध है। दोस्तों, अगर सुरक्षा की बात की जाये तो व्हाट्सएप में कई उन्नत फीचर पाए जाते हैं। सुरक्षा में Apple के iMessage और Apple के सिग्नल की तरह ही उपयोगकर्ताओं के बीच संचार शुरू से अंत तक एन्क्रिप्ट किया गया है।

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें, GB WhatsApp Me Hide Chat kaise dekhe, Hide Chat ko Unhide kaise kare

प्लेटफ़ॉर्म उन सभी संदेशों को एन्क्रिप्ट करता है जो इसके माध्यम से प्रवाहित होते हैं ताकि संदेश भेजने वाले और प्राप्त करने वाले केवल यह देख सकें कि प्लेटफ़ॉर्म पर क्या भेजा और प्राप्त किया जा रहा है। अगर वॉट्सऐप आपके मैसेज को पढ़ना चाहे, तो भी वह ऐसा नहीं कर पाएगा। 

दोस्तों आज की इस पोस्ट की मदद से हम आपको व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए बतायेगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने सारे व्हाट्सएप चैट्स को बिना अर्चिव किये व्हाट्सएप चैट्स को हाईड करने में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। तो चलिए बिना देरी किये जानते है Whatsapp Chat Hide Kaise kare.

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए ? (Whatsapp Chat Hide Kaise kare)

दोस्तों यदि आप भी अपनी व्हाट्सएप चैट किसी से छुपाना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की व्हाट्सएप चैट को छुपाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप सिर्फ 2 मिनट में व्हाट्सएप चैट को छुपा सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा –

स्टेप 1- अपने एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सएप चैट को छुपाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में व्हाट्सएप एप्प को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 2- दोस्तों, अपने एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सएप एप्प को ओपन कर लेने के बाद दूसरे चरण में आप जो चैट्स या कॉन्टेक्ट को हाइड करना चाहते है, उसे चूस लीजिये।

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें

स्टेप 3- दोस्तों, चैट्स या कॉन्टेक्ट नंबर को चुन लेने के बाद अब आपको व्हाट्सएप ऐप पर सबसे ऊपर Archive Chat का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है। (चित्र में देखे)

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें

स्टेप 4- दोस्तो जैसे ही आप Archive पर क्लिक करेंगे, आपने जो Chat Select की थी, वह Whatsapp Chat में सबसे नीचे चली जायेगी, और किसी को दिखाई नही देगी, इस प्रकार से आप Android में Whatsapp Chat Hide कर सकते है।

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए, Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive, व्हाट्सएप चैट हाइड कैसे करें

दोस्तो इन स्टेप को फॉलो करके आप व्हाट्सएप चैट को कर सकते हो आइए दोस्तों जानते हैं कि Iphone में Whatsapp Chat Hide Kaise kare. 

Whatsapp Chat Hide Kaise kare (How To Hide WhatsApp Chat in iPhone )

दोस्तो यदि आप iPhone में व्हाट्सएप चैट छुपाना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप बड़ी ही आसानी से iPhone में व्हाट्सएप चैट हाइड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

स्टेप 1- दोस्तों सब पहले आप अपने फोन पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लीजिये।

स्टेप 2- फोन पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर लेने के बाद दोस्तों अब ऊपरी दाएं कोने पर ‘3-डॉट मेनू’ चुनें और ‘सेटिंग’ चुन लीजिये।

स्टेप 3- दोस्तों ऊपर के स्टेप्स को पूरा कर लेने के बाद सेटिंग्स के साथ ‘account’ चुन लीजिये।

स्टेप 4- दोस्तों, सेटिंग्स के साथ ‘account’ चुन लेने के बाद अब ‘privacy’ के विकल्प को चुन लीजिये।

स्टेप 5- ‘privacy’ के विकल्प को चुन लेने के बाद ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ सेटिंग खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। और ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ पर क्लिक कर लीजिये।

स्टेप 6- ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ पर क्लिक कर लेने के बाद अब आप अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट’ पर टॉगल करें और अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग्स को समायोजित करें।

राजस्थान सरकार से आप आईफोन में व्हाट्सएप चेक को हैक कर सकते हैं आइए दोस्तों आप जानते हैं कि GB Whatsapp में Whatsapp Chat Hide Kaise kare.

इन्हें भी पढ़े :- 

Whatsapp Chat Hide Kaise kare ? (How To Hide WhatsApp Chat Without Archive)

दोस्तो Without Archive के Whatsapp Chat Hide करने के लिए आपको GB Whatsapp App डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद ही आप Without Archive के Whatsapp Chat Hide कर पाएंगे, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है –

स्टेप 1) सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2) जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लेना है, अगर आपने व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है, तो व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।

स्टेप 3) व्हाट्सएप ऐप ओपन करने के बाद अब आप जिस व्हाट्सएप चैट या कांटेक्ट को हाइड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

Whatsapp chat hide kaise Kare

स्टेप 4) व्हाट्सएप चैट या कांटेक्ट सेलेक्ट करने के बाद अब आपको व्हाट्सएप में ऊपर की और दिखाई दे रहे, 3 डॉट्स पर क्लिक करना है। (ऊपर चित्र में देखे)

स्टेप 5) व्हाट्सएप में ऊपर दिख रहे, 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद अब आपको Hide Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Hide Chat पर क्लिक करेंगे, आपसे आपका फिंगर प्रिंट लॉक या पासवर्ड लॉक पूछा जायेगा।

Whatsapp chat hide kaise Kare

स्टेप 6) फिंगर प्रिंट लॉक या पासवर्ड लॉक डालने के बाद आपने जिस चैट या कांटेक्ट को सेलेक्ट किया है, वह चैट हाइड हो जायेगी, और यह हाइड चैट या कांटेक्ट आपको सबसे ऊपर दिख रहे Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिखाई देगी।

Whatsapp chat hide kaise Kare

स्टेप 7) आप ऊपर की तरफ दिख रहे, whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करके हाइड चैट को देख सकते हैं, हाइड चैट देखने से पहले आपको आपका फिंगर प्रिंट लॉक या पासवर्ड लॉक डालना होगा, जिसके बाद ही आप यह चैट देख पाएंगे।

दोस्तो इस प्रकार से आप बिना Archive के व्हाट्सएप चैट को हाइड कर सकते है, या यूं कहे की लॉक कर सकते है, आइए अब जानते है, की GB WhatsApp me hide chat kaise dekhe.

GB WhatsApp Me Hide Chat kaise dekhe ?

दोस्तो WhatsApp में Hide Chat देखना बहुत ही ज्यादा आसान है, यदि आप Whatsapp में Hide Chat को देखना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp App Open करना है, 

Whatsapp chat hide kaise Kare

जिसके बाद आपको Whatsapp के होम पेज पर सबसे ऊपर की और Whatsapp लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपसे Password या Finger Print पूछा जायेगा, Password या Finger Print डालने के बाद आप GB WhatsApp में हाइड चैट देख सकते है, 

यदि आपको password पता नही है, तो ऐसे में आपको Contact App में जाना है, जिसके बाद आप जिस Contact Number की चैट देखना चाहते है, उसपर क्लिक करें, अब आप मैसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हाइड चैट को आसानी से देख सकते है, आइए अब जानते है, की Hide Chat ko Unhide kaise kare.

Hide Chat ko Unhide kaise kare ?

दोस्तो यदि आप Hide Chat को Unhide करना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप बड़ी ही आसानी से हाइड चैट को अनहाइड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

1) इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp App Open करना है, Whatsapp App Open करने के बाद ऊपर की और दिख रहे Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करें, 

Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive

2) अब आप अपना Pettern, Pin या Finger Print डाले, जिसके बाद आपने जिस Chat को हाइड किया है, वह आपको दिखाई देगी।

Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive

3) अब आपने जिस Contact अर्थात Chat को हाइड किया है, उसपर टैप करें और ऊपर दिखाई दे रहे, 3 डॉट्स पर क्लिक करे।

Whatsapp chat hide kaise Kare

4) जिसके बाद Unhide Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, Unhide Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Pettern, Pin या Finger Print डालना है।

Whatsapp Chat Hide Kaise kare, How To Hide WhatsApp Chat Without Archive

5) जेसे ही आप Password डालेंगे, Hide Chat Unhide हो जायेगी, इस प्रकार से आप Hide Chat को Unhide कर सकते है।

दोस्तो आसा करते है, की आपको व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए (Whatsapp Chat Hide Kaise kare) से संबंधित यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी।

यह भी पढ़े :-

व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए से संबंधित FAQS

बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाएं?

बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट छुपाने के लिए सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें, अपना अकाउंट बनाए, जिसके बाद चैट या कांटेक्ट का चुनाव करें, ऊपर दिख रहे, 3डॉट्स पर क्लिक करें, Hide Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, Pettern या Finger Print Lock डाले और जिसके बाद बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट हाइड हो जायेगी।

क्या व्हाट्सएप पर चैट को पूरी तरह से छुपा सकते हैं?

व्हाट्सएप खोलें और उस चैट को देखें जिसे आप छिपाना चाहते हैं। अब चैट पर राइट स्वाइप करें और ‘आर्काइव’ बटन पर क्लिक करें। चैट अब संग्रहीत है और अब आपकी चैट सूची में दिखाई नहीं दे रही

व्हाट्सएप को बिना ब्लॉक किए कैसे छिपा सकते है?

● सबसे पहले, व्हाट्सएप ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें।
● चरण दो में व्हाट्सएप एप खोलें।
● तय करें कि आप किस अप्रिय व्यक्ति या समूह को संग्रहित करना चाहते हैं।
● एंड्रॉइड उपयोगकर्ता स्क्रीन के शीर्ष पर नीचे की ओर इशारा करते हुए तीर वाले आइकन पर क्लिक करते हुए संपर्क आइकन को दबाए रख सकते हैं।

क्या आप एक व्यक्ति से व्हाट्सएप छुपा सकते हैं?

आप यह तय कर सकते हैं कि अपने स्टेटस अपडेट को अपने सभी संपर्कों के साथ साझा करना है या कुछ के साथ। डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके स्टेटस अपडेट आपके सभी संपर्कों के साथ साझा किए जाते हैं। स्थिति टैप करें। Android: अधिक विकल्प > स्थिति privacy टैप करें।

निष्कर्ष : व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए ?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए ? Whatsapp Chat Hide Kaise kare (How To Hide WhatsApp Chat Without Archive) बताया है। उम्मीद है आपको व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाए से जुडी ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर यह पोस्ट पसंद आयी है,

तो इस पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमे कमैंट्स में बता सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!