Whatsapp Multi Device, Whatsapp Multi Device Beta Apk, Whatsapp Multi Devcie Beta
दोस्तो हमारे इस ब्लॉग INFO HINDI में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Whatsapp Multi Device के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेगे की Whatsapp Multi Devcie Beta क्या है, Whatsapp Multi Device कब लॉन्च हुआ है, ओर इसके अलावा आज हम आपको इन प्रमुख विषय के बारे में जानकारी देने वाले है-
- Whatsapp Multi Device क्या है ?
- Whatsapp Apk में मल्टी डिवाइस कैसे जोड़े ?
- Whatsapp Multi डिवाइस कैसे हटाये ?
- मल्टी डिवाइस का इस्तेमाल कोंन कर सकता है ?
- Whatsapp Apk में के दूसरे नए फीचर्स आने वाले है?
दोस्तो आज हम इन सभी विषय के बारे में आज विस्तार से जानकारी देने वाले है, कृपया करके आर्टिकल ध्यान से एवं पूरा पढ़े, दोस्तो आपको पता है।
की आजकल हर एक एप्प्स अपने आप को बेहतर बनाने की होड़ में लगे रहते है, चाहे वो Facebook हो या फिर Instagram हो अपने आप को ओर बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ऐड कर रहे है,
Whatsapp Multi Device क्या है | What is Whatsapp Multi Device ?
Whatsapp App ने अपने Users के लिए एक नया फीचर्स लॉन्च किया है, जिसका नाम है, व्हाट्सएप्प मल्टी डिवाइस जिसकी मदद से आप अपने एक व्हाट्सएप्प एकाउंट को 4 अलग अलग डिवाइस में यूज़ कर पाएंगे।
फिलहाल यह सेवा एक सीमित Public Bita Test के तौर पर शुरु करदी है। नए मल्टी डिवाइस सपोर्ट की खास बात यह है, की Whatsapp User अपने फ़ोन की बैटरी खत्म होने,
के बावजूद किसी दूसरे डिवाइस में अपने व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ सकेंगे, अब तक एक व्हाट्सएप्प एकाउंट सिर्फ, एक ही डिवाइस में चलता था।
लेकिन नए पब्लिक बिटा के साथ आप 5 डिवाइस में अपना एक एकाउंट लॉगिन कर पाएंगे, कंपनी ने कहा कि अब नए मल्टी डिवाइस,
आपके व्हाट्सएप्प से स्वतंत्र रूप से कनेक्ट कर पायेगा। दोस्तो अब बात आती है, की Whatsap Multi Device Beta कैसे जोड़े ओर कैसे हटाएं।
Whatsapp मल्टी डिवाइस कैसे जोड़े ?
फ्रेंड्स आपको Android ओर IOS के लिए Whatsapp मल्टी डिवाइस जोड़ने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है। जो कुछ इस प्रकार है-
Android में ऐसे करे मल्टी डिवाइस जॉइन :
- सबसे पहले Whatsapp App ओपन करें।
- अन्य ऑप्शन में जाकर आपको डॉट पर क्लिक करें।
- लिंक किये गए Device पर क्लिक करें।
- Multi Device बिटा पर क्लिक करें।
- Bita Program पर शामिल हो पर क्लिक करें।
IPHONE में ऐसे करे मल्टी डिवाइस जॉइन :
- सबसे पहले Whatsapp Setting में जाएं
- Link किये गए Device पर क्लिक करें।
- मल्टी डिवाइस बिटा पर Click करें।
- Bita Program मैं शामिल हो पर टैप करें।
Whatsapp मल्टी डिवाइस कैसे हटाये ?
Android में मल्टी डिवाइस ऐसे हटाये :
- Whatsapp ओपन करें।
- अन्य ऑप्शन में जाकर आपको 3 डॉट पर क्लिक करें।
- लिंक किये गए Device पर क्लिक करें।
- Multi Device बिटा पर क्लिक करें।
- Bita Program छोड़े पर क्लिक करें।
IPHONE में मल्टी डिवाइस ऐसे हटाएं :
- सबसे पहले Whatsapp Setting में जाएं
- अब आपको Link किये गए Device पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद मल्टी डिवाइस बिटा पर Click करें।
- अब आप Bita Program छोड़े पर टैप करके मल्टी डिवाइस हटा सकते है।
Whatsapp Multi Device का इस्तेमाल कोन कर सकता है ?
Whatsapp ओर Whatsapp Business Apps के वह Bita Users जो IPHONE ओर Android पर Whatsapp Bita का नया वर्जन इस्तेमाल कर रहे है,
कुछ चुनिंदा देशों में रह रहे Whatsapp ओर Whatsapp Business के यूज़र्स ही इसका उपयोग कर सकते है, क्योकि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है, जैसे जैसे यह फीचर्स कारगार होंगे, वैसे – वैसे इस फीचर्स का लाभ सभी Whatsapp Users उठा पाएंगे,
वैसे अगर देखा जाए तो मात्र 1 से 2 महीने में Whatsapp Multi Device में ओर भी अपडेट आने वाले है, जिनकी जानकारी आपको इंफोस हिंदी के माध्यम से मिलती रहेगी।
Whatsapp के दूसरे नए फीचर्स आने वाले है ?
दोस्तो इस फीचर्स के अलावा भी Whatsapp Webinfo के अनुसार कुछ और Whatsapp के फीचर्स मार्केट में आने वाले है, जैसे Video Calling में ओर इम्रोवमेन्ट होने वाला है।
Whatsapp User की सेक्युरिटी बढ़ाने पर भी काम चल रहा, इसके अलावा Whatsapp पर आपको कई सारे अन्य फ़ीचर्स कुछ ही दिनों में देखने को मिल सकते है, व्हाट्सएप्प के सभी नए फीचर्स की जानकारी आपको हमारे द्वारा मिल जाएगी।
दोस्तो आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूँ कि आपको मेंरे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई हो, आज हमने आपको Whatsapp Multi Device के बारे में जानकारी दी है, अगर यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें।
यह भी पढ़े :-
Whatsapp Multi Device से संबंधित FAQ
Multi Device बेटा का मतलब क्या होता है?
मल्टी–डिवाइस बीटा एक Opt-in Program है जो आपको Web, Dasktop और Portal के लिए WhatsApp के नए वर्जन को आजमाने के लिए अर्ली एक्सेस उपलब्ध कराता है। यह सर्विस व्हाट्सएप्प बीटा यूजर्स को अपने Account में 4 Device तक लिंक करने की अनुमति देता है।
Multi device beta WhatsApp meaning ?
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। उन्हें इस सुविधा का उपयोग करने के लिए फोन को इंटरनेट से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Conclusion
आशा करते है, की कि दोस्तो आपको Whatsapp Multi Device कैसे जोड़े ओर कैसे हटाये के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Whatsapp Multi Device क्या है,
ओर What Is Whatsapp Multi Device in Hindi के बारे में भी जानकारी दी है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।
हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिस करेंगे, ओर ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए ब्लॉग पर Next Time जरूर visit करे। आप चाहे तो गूगल पर infoshindi.com सर्च करके हमारे वेबसाइट तक पहुँच सकते है।